NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
“2022 तक सबको मिलेगा पक्का घर” वायदे की पड़ताल: ठगा हुआ महसूस कर रहे गरीब परिवार
उत्तर प्रदेश और केंद्र, दोनों सरकारों ने अपने पांच साल के कार्यकाल के भीतर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सभी शहरी और ग्रामीण गरीबों को पक्का घर देने का वादा किया था। सरकार दावे कुछ भी करे लेकिन तस्वीर  साफ है कि अभी भी बहुतेरे गरीब परिवारों को एक पक्की छत का इंतजार है।
सरोजिनी बिष्ट
25 Jan 2022
Pradhan mantri awas yojna

वर्ष 2015 में जब केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की थी तो लक्ष्य रखा था कि 2022 तक देश के हर गरीब परिवार के पास एक पक्का घर होगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य था- कच्चे, जर्जर घरों और झुग्गी झोपड़ी से देश को मुक्त बनाना। योगी सरकार मानती है कि इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने और गरीबों को घर देने में उनका उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। हालांकि प्रदेश सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल के भीतर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के सभी शहरी और ग्रामीण गरीबों को पक्का घर देने का वादा किया था। राज्य सरकार दावे कुछ भी करे लेकिन तस्वीर यह साफ है कि अभी भी बहुतेरे गरीब परिवारों को एक पक्की छत का इंतजार है।

लखनऊ और लखनऊ के इर्द गिर्द बसे गांवों का दौरा करने पर हमने पाया कि लंबे समय से कई गरीब परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली धनराशि का इंतज़ार कर रहे हैं। बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनको एक भी किस्त का भुगतान नहीं हुआ है जबकि वे सारी औपचारिकताएं पूरी कर चुके हैं। ऐसे ही कुछ जरूरतमंद परिवारों ने हमसे बात की......

राजधानी लखनऊ से सटे बक्शी का तलाब (बी के टी) क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले चांदपुर गांव के रहने वाले अर्जुन रावत को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, इस सर्दी से पहले उनको एक पक्का घर मिल जाएगा लेकिन इस हाड़ मांस गला देने वाली ठंड में भी उनके परिवार को बेहद जर्जर (कभी भी गिर जाने की स्थिति) मकान में ही दिन गुजारने पड़ रहे हैं। मकान की हालत ऐसी है कि कभी भी धाराशायी हो जाए, इस डर से सुभाष ने बगल में ही  पुआल की छोटी सी झोपड़ी बना ली अब पूरा परिवार उसी झोपड़ी में रहता है। अर्जुन कहते हैं एक पक्की छत पाने के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर चुके हैं, लिस्ट में नाम भी आ गया बावजूद इसके उनको अभी तक धनराशि की एक भी किस्त नहीं मिली। वे कहते हैं कि उन्हें और उनके गांव के उन तमाम गरीब परिवारों को उम्मीद थी कि चूंकि प्रदेश में चुनाव हैं तो अपने वादे के मुताबिक सरकार अपने लक्ष्य को पूरा करने की ओर बढ़ेगी और उन्हें पक्का घर मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अर्जुन खीज कर कहते हैं “अब पेट भरने के लिए सारा दिन मजदूरी करें या कार्यालयों और अधिकारियों के चक्कर काटें”

चांदपुर गांव में ममता से भी मुलाकात हुई। ममता का आग्रह था कि उसके घर को भी एक बार देख लिया जाए। अपना घर दिखाते हुए, रुआंसी सी होकर वह कहती हैं- इसको कहीं से घर कहा जाएगा.... छत के नाम पर बरसाती बंधी है, मौसम की मार से बचने के लिए बस किसी तरह गुजारा कर रहे हैं। ममता ने बताया कि उसके पति को पथरी है, अक्सर बीमार रहते हैं ज्यादा काम नहीं कर पाते, किसी तरह से बस गुजर बसर कर रहे हैं तो पक्की छत कैसे बनाएँ। ममता कहती हैं- कई सालों से सुन रहे हैं कि हम जैसे गरीब लोगों को प्रधानमन्त्री जी और मुख्यमंत्री योगी जी पक्का घर बनाने के लिए पैसा दे रहे हैं तो हमें क्यूं नहीं मिल रहा। यह पूछने पर कि क्या उन्होंने आवेदन की सारी औपचारकताएं पूरी की हैं तो वह बताती हैं कि पिछले साल हुए प्रधानी के चुनाव से पहले ही फॉर्म भर दिया था लेकिन अब तो विधानसभा का भी चुनाव आ गया, अभी तक उनको घर बनाने का पैसा नहीं मिला। अभी ममता से हमारी बातचीत चल ही रही थी कि तभी इसी गांव के रहने वाले पेशे से मजदूर सिपाही लाल आ जाते हैं। उन्होंने बताया कि उन लोगों के पास वह लिस्ट भी मौजूद है जिसमें सबका नाम दर्ज है लेकिन लिस्ट में नाम आने के बाद भी उनको पक्का घर बनाने के लिए एक भी किस्त नहीं मिली। पूछने पर बस प्रधान से लेकर अधिकारी सब यही आश्वासन देते हैं कि पैसा मिल जाएगा चिंता नहीं करो लेकिन ठोस जवाब किसी के पास नहीं।

लिस्ट में नाम दिखाते चाँदपुर गाँव के ग्रामीण

सिपाही लाल कहते हैं- फॉर्म में कभी कुछ तो कभी कुछ गलती बताकर फॉर्म निरस्त कर दिया जाता है, बार-बार फॉर्म भरा जाता है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता। इसी गांव के विकास और पूनम, जो कि पति पत्नी हैं, कहते हैं- अब तो उन लोगों ने आवास मिलने की उम्मीद भी छोड़ दी। विकास जो कि पेशे से मजदूर हैं, कहते हैं जब उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनी (2017) तो सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के हर शहरी और ग्रामीण गरीब परिवारों से वादा किया था कि उनकी सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल के भीतर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब के सर पर पक्की छत देगी। हर गरीब के पास सर ढकने को अपना घर होगा, कोई मजदूर फुटपाथ पर सोने को मजबूर नहीं होगा। उसे अपने मकान में सम्मान के साथ भोजन मिलेगा, लेकिन उनके जैसे कई गरीब परिवार आज भी कच्चे घर में दिन गुजार रहे हैं जबकि ठंड चरम पर है।

चांदपुर गांव से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित डेरवां गांव जाने पर पता चला कि यहां भी कई ऐसे गरीब परिवार हैं जिन्हें अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर नहीं मिला है। आवेदन भी किया गया, सारी औपचरिकताएं पूरी करने के बावजूद ग्रामीणों को समझ नहीं आ रहा कि आख़िर उन तक धनराशि पहुंच क्यों नहीं रही। डेरवां के रहने वाले बुजुर्ग रामस्वरूप कहते हैं उनके घर की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि कभी भी गिर जाए। इस डर से उनके बेटे अपने परिवार के साथ रहने के लिए दूसरी जगह चले गए। वे कहते हैं- टूटा-फूटा ही सही, फुटपाथ पर दिन गुजारने से तो अच्छा है कि इसी घर में रहा जाए। अभी वे और उनकी पत्नी इसी घर में रह रहे हैं। डेरंवा गांव की शांति देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धनराशि दिलाने के नाम पर करीब दो साल पहले उनके गांव में कुछ लोग आकर उनसे 1200 रुपए भी ले गए और आज तक न तो उनका कुछ पता है और न ही योजना का लाभ मिला। शांति की तरह ही डेरंवा गांव के अन्य कई लोगों ने भी यही बात बताई कि आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 1200 रुपए उनसे लिए गए।

रामस्वरूप कहते हैं- चूंकि वे गरीब हैं, अशिक्षित हैं इसलिए ठगे जाते हैं, तो वहीं मामपुर बाना गांव के रमेश गौतम पिछले छह साल से इस बात से परेशान हैं कि आवास योजना के लाभार्थी के तौर पर लिस्ट में नाम आने के बाद आख़िर उनका नाम लिस्ट से क्यूं काट दिया गया। उनका नाम 2016 में ही लिस्ट में आया था। रमेश कहते हैं तब उन्हें लगा था कि जल्दी ही उन्हें एक पक्की छत मिल जाएगी लेकिन छह साल बीत गए अभी तक लाभ से वंचित हैं। रमेश ने बताया कि दोबारा आवेदन करने के बाद, दो साल पहले एक बार फिर उनका लिस्ट में नाम आ गया है, लेकिन पिछले अनुभव की वजह से वे अभी भी आश्वस्त नहीं हैं कि पक्का घर बनाने के लिए उनको धनराशि मिल ही जाएगी। लखनऊ स्थित मलेशिय मऊ गांव की रहने वाली सुनीता कहती हैं- प्रधानी का चुनाव भी हो गया और अब तो विधानसभा चुनाव भी आ गया जो काम पिछले पांच वर्षों में नहीं हुआ अब कुछ महीनों के अंदर क्या होगा। वे कहती हैं- सुनते आ रहे थे कि प्रधानमंत्री जी 2022 तक सब गरीबों को पक्का मकान दे देंगे, योगी जी भी कहते हैं उन्होंने लाखों गरीबों को पक्का घर दिया है और जिनको नहीं मिला उनको भी मिल जाएगा। सुनीता कहती हैं- सिवाय उम्मीद और इंतजार के हम लोग कर ही क्या सकते हैं। सुनीता एक घरेलू कामगार हैं। कुछ साल पहले पति की मृत्यु हो गई। दो बेटियों की जिम्मेदारी अब सुनीता के कंधों पर है। वे बताती है पक्के आवास के लिए फॉर्म तो कब का भर दिया था लेकिन कुछ होता दिख नहीं रहा।

अब इन लोगों को इंतजार है तो बस चुनाव खत्म होने का, क्यूंकि इन्हें उम्मीद है कि शायद चुनाव बाद इनकी सुध ले ली जाए और आने वाले बरसात और सर्दी के मौसम तक इनको एक पक्की छत मिल जाए। फिलहाल इंतजार और उम्मीद के सिवाय इन गरीबों के पास और कोई विकल्प भी नहीं।

(लेखिका सरोजिनी बिष्ट स्वतंत्र पत्रकार हैं)

ये भी पढ़ें: सभी के लिए घर : एक बुनियादी जरूरत, लेकिन ग्रामीण भारत में ज़्यादातर लोगों के लिए दूर की कौड़ी

Uttar pradesh
Pradhan mantri awas yojna
Modi government
Narendra modi
poverty
unemployment
UP Assembly Elections 2022
Yogi Adityanath

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव

डरावना आर्थिक संकट: न तो ख़रीदने की ताक़त, न कोई नौकरी, और उस पर बढ़ती कीमतें

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !


बाकी खबरें

  • sedition
    भाषा
    सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह मामलों की कार्यवाही पर लगाई रोक, नई FIR दर्ज नहीं करने का आदेश
    11 May 2022
    पीठ ने कहा कि राजद्रोह के आरोप से संबंधित सभी लंबित मामले, अपील और कार्यवाही को स्थगित रखा जाना चाहिए। अदालतों द्वारा आरोपियों को दी गई राहत जारी रहेगी। उसने आगे कहा कि प्रावधान की वैधता को चुनौती…
  • बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    एम.ओबैद
    बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    11 May 2022
    "ख़ासकर बिहार में बड़ी संख्या में वैसे बच्चे जाते हैं जिनके घरों में खाना उपलब्ध नहीं होता है। उनके लिए कम से कम एक वक्त के खाने का स्कूल ही आसरा है। लेकिन उन्हें ये भी न मिलना बिहार सरकार की विफलता…
  • मार्को फ़र्नांडीज़
    लैटिन अमेरिका को क्यों एक नई विश्व व्यवस्था की ज़रूरत है?
    11 May 2022
    दुनिया यूक्रेन में युद्ध का अंत देखना चाहती है। हालाँकि, नाटो देश यूक्रेन को हथियारों की खेप बढ़ाकर युद्ध को लम्बा खींचना चाहते हैं और इस घोषणा के साथ कि वे "रूस को कमजोर" बनाना चाहते हैं। यूक्रेन
  • assad
    एम. के. भद्रकुमार
    असद ने फिर सीरिया के ईरान से रिश्तों की नई शुरुआत की
    11 May 2022
    राष्ट्रपति बशर अल-असद का यह तेहरान दौरा इस बात का संकेत है कि ईरान, सीरिया की भविष्य की रणनीति का मुख्य आधार बना हुआ है।
  • रवि शंकर दुबे
    इप्टा की सांस्कृतिक यात्रा यूपी में: कबीर और भारतेंदु से लेकर बिस्मिल्लाह तक के आंगन से इकट्ठा की मिट्टी
    11 May 2022
    इप्टा की ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी है। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में गीतों, नाटकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया जा रहा है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License