NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
संस्कृति
भारत
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान
प्रकाश पर्व : भारत-पाक के टूटे संबंधों को जोड़ती गुरुनानक देव जी की ज़िंदगी
अगर गुरुनानक देव जी के पूरे जीवन को देखें तो इसमें कुछ जगहों का खास महत्व नज़र आता है जो आज भारत-पाकिस्तान की सरहदों में बंट चुकी हैं।
सोनिया यादव
12 Nov 2019
kartarpur

राम और रहीम दोनों के ख़ास सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी की 550 वीं जयंती मंगलवार, 12 नवंबर 2019 को दुनियाभर में मनाई जा रही है। प्रेम और भाईचारे का संदेश देने वाले गुरुनानक देव जी के इस जयंती पर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच भी एक नई पहल हुई है। एक लंबे अरसे के बाद करतारपुर गलियारा और ऐतिहासिक दरबार साहिब गुरुद्वारा (करतारपुर साहिब गुरुद्वारा) भारतीय सिख समुदाय के लोगों के लिए खोल दिया गया है।

लंबे समय से भारत-पाकिस्तान समेत दुनिया भर के सिख संगठन पाकिस्तान सरकार से करतारपुर साहिब के पवित्र स्थल के जीर्णोद्धार की मांग कर रहे थे। बीते शनिवार 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन हुआ। इसे दोनों तरफ के पंजाबी भारत और पाकिस्तान के बीच नए दौर के रिश्तों की शुरुआत मानते हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस कदम से दोनों देशों के संबंध सुधरेंगे और आपसी कड़वाहट दूर होगी।

इस संबंध में अगर गुरुनानक देव जी के पूरे जीवन को देखें तो इसमें कुछ जगहों का खास महत्व नज़र आता है जो आज भारत-पाकिस्तान की सरहदों में बंट चुकी हैं। गुरुनानक देव जी का जन्मस्थान ननकानासहिब अब पाकिस्तान में है, तो वहीं उनकी कर्मस्थली सुल्तानपुर लोधी भारत के पंजाब प्रांत में स्थित है। बाबा नानक ने अपना अंतिम समय करतारपुर में बिताया और वहीं अपने जीवन अंतिम सांस ली। यूं तो करतार साहिब अब पाकिस्तान में है मगर ये स्थान भारत के गुरदासपुर से केवल साढ़े चार घंटे की दूरी पर स्थित है।

प्रकाश पर्व के मौके पर हम आपको भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच एक पुल का काम करती गुरुनानक देव जी की कहानी उनके अनुयायियों के माध्यम से अवगत करवा रहे हैं...

कई साल ननकाना सहिब में गुजार चुके डेरा बाबा नानक के खुशहाल सिंह बताते हैं, 'ननकाना साहिब में गुरुनानक देव जी का जन्म हुआ था। यह जगह आज पाकिस्तान में है और वहां हर साल प्रकाश पर्व धूम-धाम से मनाया जाता है। लेकिन इस बार इसकी रंगत अलग ही है। करतारपुर कॉरिडोर के खुलने से निश्चित ही संगत की संख्या में इज़ाफा होगा'।

खुशहाल सिंह के मुताबिक लाहौर से लगभग डेढ़ घंटे की दूरी पर स्थित इस जगह पर कई गुरुद्वारे स्थित है। गुरुद्वारे गुरुनानक देव जी के बचपन की खास यादों और संदेशों को याद करते हुए बनाए गए हैं।

गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के हरविंदर सिंह का कहना है, 'पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में बाबा गुरुनानक देव जी ने अपने जीवन का एक लंबा समय बिताया था। यहीं उन्होंने 'ना हिंदू-ना मुस्लिम' का संदेश दिया था। बेबे नानकी उनकी बहन थी, जो ब्याह कर तिलवंडी से सुल्तानपुर आईं थी। बाबा नानक की शादी के बाद वे भी काम की तलाश में यहीं आ गए थे। गुरुनानक देव ने यहां नवाब दौलत लोधी के यहां काम भी किया था और उनके एक बेटे का जन्म भी यहीं हुआ था। बाबा जी की यादों से जुड़ी यहां कई ख़ास जगहें हैं'।

हरविंदर सिंह का आगे कहना है कि यहां आज भी बेबे नानकी के घर की पहली मंजिल पर गुरु ग्रंथ साहिब प्रकाशित है। यहां बाबा नानक से जुड़ी कई यादें हैं। कुआं, संग्रहालय और कई गुरुद्वारे हैं जो उनकी अलग-अलग महत्व है। जैसे सुल्तानपुर लोधी के जिस गुरुद्वारे में गुरु नानक देव जी को नियुक्त किया था उस स्थान पर आज गुरुद्वारा हट साहिब मौजूद है। इसी तरह जिस बेर के पेड़ के निचे बाबा नानक जी ध्यान लगाया करते थे, वहां गुरुद्वारा बेर साहिब स्थित है।

'गुरुनानक देव जी ने अपनी ज़िंदगी के आख़िरी 18 साल करतारपुर में गुज़ारे थे। जो आज पाकिस्तान के हिस्से में है। यहां जिस जगह बाबा गुरु नानक देव की मौत हुई थी वहां पर गुरुद्वारा बनाया गया था। अंदर बाबा जी का समाधी स्थल भी है और खास बात ये है कि यहां सेवा करने वालों में सिख और मुसलमान दोनों शामिल होते हैं'। ये शब्द हैं अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के सेवक हरप्रीत सिंह के।

हरप्रीत ने आगे प्रकाश पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि गुरुनानक देव जी ने उत्तम और सहज जीवन जीने की सीख दी और अंधकार से प्रकाश का मार्ग प्रशस्त किया। इसलिए उनका जन्मदिन प्रकाश पर्व के नाम से मनाया जाता है। बाबा नानक देव जी का कहना था कि ‘किरत करो, नाम जपो और वंड छको।’ इसका मतलब है की मेहनत करो, कर्म करो, परम शक्ति का नाम जपो और मिल-बांट कर भोजन ग्रहण करो। बाबा के सभी अनुयायी इसका पालन करते हैं।

संगत की सदस्य अर्शदीप कौर कहती हैं कि महिलाओं के साथ शोषण के सख्त खिलाफ थे बाबा नानक देव जी। उनका कहना था कि ‘सो क्यों मंदा आखिये जित जमहि राजान’। जिसका मतलब है कि उसे दुख क्यों देते हो, जिसने राजा-महाराजाओं तक को जन्म दिया। बाबा नानक जी महिलाओं अधिकारों के पुरजोर समर्थक थे।

Kartarpur Corridor
india-pakistan
प्रकाश पर्व
Prakash Parv
Sikhism
Guru gurunanak dev
Nankana Sahib
Kartarpur Sahib

Related Stories

चलो मैं हाथ बढ़ाता हूँ दोस्ती के लिए...


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License