मोदी और योगी सरकार की विफलताएं पहाड़ जैसी होती जा रही हैं. पर विपक्ष के बड़े दल के रूप में कांग्रेस कोई वैकल्पिक मंच खड़ा करने में पूरी तरह विफल दिख रही है.
मोदी और योगी सरकार की विफलताएं पहाड़ जैसी होती जा रही हैं. पर विपक्ष के बड़े दल के रूप में कांग्रेस कोई वैकल्पिक मंच खड़ा करने में पूरी तरह विफल दिख रही है. पंजाब में अपनी सरकार होने के बावजूद वह अंतर्कलह से मुक्त नहीं हो पा रही. यूपी में प्रियंका खी कोशिशें कारगर नहीं दिख रहीं. विपक्ष के एक दिग्गज शरद पवार प्रधानमंत्री मोदी से मिले हैं. क्या है, ऐसी मुलाकात का मतलब? करगिल के चार युवाओं की जमानत और मशहूर फ़ोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की शहादत पर #HafteKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh का विचारोत्तेजक विश्लेषण:
VIDEO