NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
चुनाव 2022
विधानसभा चुनाव
भारत
राजनीति
पंजाब चुनावः परदे के पीछे के खेल पर चर्चा
पंजाब में जिस तरह से चुनावी लड़ाई फंसी है वह अपने-आप में कई ज़ाहिर और गुप्त समझौतों की आशंका को बलवती कर रही है। पंजाब विधानसभा चुनावों में इतने दांव चले जाएंगे, इसका अंदाजा—कॉरपोरेट मीडिया घरानों सहित राज्य के तापमान की भविष्यवाणी करने वाले राजनीतिक विश्लेषकों को भी नहीं हो पाया था।
भाषा सिंह
19 Feb 2022
punjab

देश के पांच विधानसभाओं का चुनावी समर बड़े पैमाने पर इन राज्यों के मतदाताओं की अवधारणा (perception) पर कब्जा करने, विकल्प को कुछ तुरंत के फायदों (फ्री देने की होड़) को ही राज्य की कल्याणकारी भूमिका में तब्दील करने का एक नये नरेटिव को जन्म देता दिख रहा है। पांच विधानसभाओं में ख़ासतौर से उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में लोकतंत्र की इस परिघटना को समझने की कोशिश होनी चाहिए। इसकी कड़ी निश्चित तौर पर 2014 के आम चुनावों में भाजपा और नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय राजनीति में आसीन होने से जुड़ती है, जहां कुछ जुमलों ने, विकास के झुनझुने की चाश्नी में लिपटे हिंदुत्व ने लोगों की अवधारणा पर कब्जा जमाया। इसके बाद से जितने भी चुनाव हुए—चाहे वे विधान सभाओं के चुनाव हों या फिर 2019 का आम चुनाव—पैटर्न तकरीबन यही रहा है।

बुनियादी मुद्दों-समस्याओं-बड़े परिर्वतन की सत्ता में परिर्वतन के जरिये चाह को चुनाव मैनेजमेंट, बूथ मैनेजमेंट और बाद में विधायकों के मैनेजमेंट में तब्दील कर दिया गया। लोकतंत्र का पूरी तरह से माखौल उड़ाने वाले, चुनावी प्रक्रिया को नष्ट-भ्रष्ट करने वाले तमाम व्यवहारों को नये नॉर्मल के रूप में स्थापित कर दिया गया—चुनाव आयोग का होना-ना होना, सत्ता पक्ष के लिए बेमानी हो चुका है। प्रधानमंत्री प्रचार खत्म होने के बाद खुलकर इंटरव्यू देते हैं, देश भर में उसका प्रसारण होता है, पूरी बेहियाई से सांप्रदायिक भाषण मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री देते हैं, प्रधानमंत्री दंगों को याद रखने की दुहाई करते हैं—लेकिन कहीं कोई चूं-चपड़ तक नहीं होती। यह लोकतंत्र का नया नार्मल है।

इस फ्रेमवर्क में ये पांच विधानसभा चुनाव बेहद अहम हैं। इनसे ही बड़े पैमाने पर 2024 का (आम चुनावों) एजेंडा सेट होना है। उत्तर प्रदेश में पहले दो चरणों के चुनावों में बदलाव की आहट मिली है। बात अगर पंजाब विधानसभा के चुनावों की जाए, तो जिस तरह से यहां चुनावी लड़ाई फंसी है वह अपने-आप में कई जाहिर और गुप्त समझौतों की आशंका को बलवती कर रही है। पंजाब विधानसभा चुनावों में इतने दांव चले जाएंगे, इसका अंदाजा—कॉरपोरेट मीडिया घरानों सहित राज्य के तापमान की भविष्यवाणी करने वाले राजनीतिक विश्लेषकों को भी नहीं हो पाया था।

पंजाब के कुछ हिस्सों में सफर करने के बाद मेरा यह मानना है कि जिस तरह से तकरीबन हर सीट पर कई कोणीय टक्कर है, उसने एक हद तक मतदाताओं को भ्रम की स्थिति में डाला है। हालांकि, बड़े पैमाने पर नौजवान और कामगार तबका आम आदमी पार्टी के पक्ष में बोलता नज़र आता है। आम आदमी पार्टी के पक्ष में जो सबसे तगड़ा नरेटिव है, वह तकरीबन एक ही ढंग हर जगह सुनाई दिया, ‘पिछले 70 सालों से दो पार्टियों के बीच झूल रहे हैं, अब हम बदलाव चाहते हैं’, ‘दिल्ली में इन्होंने इतना किया है, अब पंजाब में भी करेंगे’। लोगों का एक बड़ा हिस्सा, परंपरागत राजनीतिक दलों के तौर-तरीकों से उकता गया है—अक्सर ही यह कहता मिलता है—इनसे कुछ मिलता तो है नहीं। ऐसे में आम आदमी पार्टी अपनी राह बनाती है।

लेकिन पंजाब में मामला सिर्फ इतना ही नहीं है। भीतर ही भीतर, एक दलित विरोधी बैटिंग भी चल रही है। कांग्रेस के भीतर जो खेमा चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने और चुनाव उनके चेहरे के साथ लड़ने के विरोध में था और अभी भी है, वह कई स्तरों पर काम कर रहा है। लेकिन यह मुद्दा कांग्रेस का अंदरूनी मामला नहीं है। अकाली दल से लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा सबने इसे भीतर ही भीतर गैर-दलित समीकरणों को जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया है। इन पार्टियों के बहुत से कार्यकर्ता यह कहते हुए मिल गए, अब ये लोग पंजाब पर राज करेंगे, तो पंजाबी प्राइड (सम्मान) का क्या होगा, यह लड़ाका कौम का प्रदेश है...आदि-इत्यादि।

हालांकि इन तमाम पार्टियों के लिए खुलकर इसे बोलना संभव नहीं हैं, क्योंकि पंजाब में करीब 35 फीसदी दलित वोटों की मौजूदगी है। दलित-विरोधी भाव के सबसे तीखे स्वर उन इलाकों में सुनने को मिले, जहां लोगों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का काम है। ऐसे ही एक समूह में मैं टकराई अमृतसर में। महिला और पुरुष—दोनों ही धीरे-धीरे अपने कांग्रेस विरोध की परतों को खोलते हुए, जाति तक पहुंचे। पहले उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दलित कार्ड एक ढोंग है और फिर कहा, दरअसल यह पंजाब के गौरव का अपमान भी है। इन लोगों में मोदी भक्ति तो भरपूर थी, उसमें कोई रत्ती भर अंतर नहीं आया था, लेकिन सबने एक स्वर में कहा कि इस बार वे झाडू को ही वोट देंगी। महिलाएं, जो संघ से जुड़े परिवारों से थी, उन्होंने बताया, सरकार खिचड़ी बनेगी—अकाली और आप की, बाकी पीछे से मोदी जी संभाल लेंगे।

यहां मैं इस बात का जिक्र इसलिए कर रही हूं कि जमीन पर जिस तरह के समीकरण, मतदान के होने-होने तक बनाए जा रहे हैं—जिस तरह से राधा स्वामी प्रमुख के साथ मोदी तस्वीर खिंचवातें हें, तमाम तथाकथित सिख संतों-नामचीन लोगों से मिलते हैं, आपराधिक—बलात्कार-हत्या के सजायाफ्ता गुरमीत (राम-रहीम-डेरा सच्चा सौदा) को पंजाब चुनाव से पहले पेरौल पर छोड़ना—सब के सब चुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा द्वारा चले गये दांव का हिस्सा है। सब कुछ करने के बावजूद—भाजपा अपने दम पर कुछ भी हासिल करने की स्थिति में नहीं, लेकिन वह इन चुनावों में पीछे से खेल रही है। और, उसका खेल बड़ा है।

इस बीच, पंजाब में दलित वोटों की चोट पड़ेगी और इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि इसी से कांग्रेस वापस रेस में आई है। वरना कैप्टन अमरिंदर ने पार्टी को कहीं का नहीं छोड़ा था। कांग्रेस की पंजाब सरकार चार साल से अधिक समय तक अमेरिंदर सिंह के नेतृत्व में भाजपा की बी-टीम के तौर पर ही काम करती रही। हॉकी (कैप्टन अमरिंदर का चुनाव निशान) खेल रहे अमरिंदर पंजाब से ज्यादा दूसरे जुगाड़ पानी में लगे हैं, जिसके बारे में पंजाब में चर्चा आम है।

जहां तक संयुक्त समाज मोर्चा के बैनर तले कुछ किसान जत्थेबंदियों (यूनियनों) के चुनाव लड़ने से चुनाव में असर पड़ने की बात है, तो चेहरों (चन्नी-मान-सुखबीर) पर केंद्रित हुए पंजाब के प्रचार में किसानी के मुद्दे गायब हो गये हैं। यह मोर्चा इन चुनावों में अपनी न तो वैचारिक और ना ही चुनावी उपस्थिति दर्ज करा पाने की स्थिति में पहुंचा है। इनकी तुलना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान अपनी राजनीतिक उपस्थिति ज्यादा मजबूती से दर्ज करा पाएं हैं। वैसे किसान आंदोलन से जो ऊर्जा पैदा हुई, जो नौजवान राजनीति में सक्रिय हुए, उन्होंने कम ही समय में चुनावी रणनीति की उठा-पटक का भी स्वाद चखा।

प्रो. जगमोहन सिंह, जो भगत सिंह के भांजे हैं और लुधियाना में अपनी मां बीबी अमर कौर के नाम पर लाइब्रेरी चलाते हैं, उनका मानना है कि पंजाब की राजनीति में किसान आंदोलन बड़ा नीतिगत हस्तक्षेप कर सकता था, जिसमें वह चूक गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दलितों में एक सकारात्मक दावेदारी पैदा हुई है और इसका असर दिखेगा। साथ ही, नई पार्टी के लिए हवा भी बनी है, जो बहुत वोकल है—बड़े पैमाने पर उसकी आवाज सुनी जा रही है। दिक्कत यही है कि पंजाब की मूल समस्याएं एक बार फिर नेपथ्य में  चली गई हैं।    

(भाषा सिंह वरिष्ठ पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

सभी फ़ोटो कामरान यूसुफ़

punjab
Punjab Assembly Elections 2022
BJP
Congress
Dalit Politics
Samyukt Kisan Morcha
ground report

Related Stories

यूपी : आज़मगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की साख़ बचेगी या बीजेपी सेंध मारेगी?

त्रिपुरा: सीपीआई(एम) उपचुनाव की तैयारियों में लगी, भाजपा को विश्वास सीएम बदलने से नहीं होगा नुकसान

भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की

ख़बरों के आगे-पीछे: केजरीवाल मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस से लेकर पंजाब के नए राजनीतिक युग तक

यूपीः किसान आंदोलन और गठबंधन के गढ़ में भी भाजपा को महज़ 18 सीटों का हुआ नुक़सान

जनादेश-2022: रोटी बनाम स्वाधीनता या रोटी और स्वाधीनता

पंजाब : कांग्रेस की हार और ‘आप’ की जीत के मायने

यूपी चुनाव : पूर्वांचल में हर दांव रहा नाकाम, न गठबंधन-न गोलबंदी आया काम !

उत्तराखंड में भाजपा को पूर्ण बहुमत के बीच कुछ ज़रूरी सवाल

गोवा में फिर से भाजपा सरकार


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License