NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
फिल्में
समाज
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
Squid Game : पूंजीवाद का क्रूर खेल
कुछ लोगों के पास इतना ज़्यादा है कि वे बोर होकर एक विद्रूप रचते हैं। दूसरे वो आम लोग हैं जो अपनी ज़िंदगी जीने के लिए क़र्ज़ के जाल में फंस गए हैं और उससे बाहर निकलने के लिए पूंजीवाद के हाथ के खिलौने और हथियार और फिर हत्यारा तक बनने को भी मजबूर हैं।
मुकुल सरल
10 Oct 2021
Squid Game

पूंजीवाद के क्रूर खेल को आसान भाषा में देखना और समझना हो तो स्क्विड गेम #SquidGame देखिए। नेटफ्लिक्स पर आई कोरियन भाषा की ये वेब सीरीज़ हिंदी और अंग्रेज़ी में भी उपलब्ध है। मैंने एक पूरी रात जागकर इसे देखा। 9 एपिसोड की क्या शानदार सीरीज़ है, क्या कहानी रची है, देखते ही बनता है। बच्चों के खेल के बहाने बड़ों के दिमाग़ की धज्जियां उड़ाती कहानी।

वास्तव में इस कहानी का आधार है हमारा यह पूंजीवाद जिसके शैदाई इसे एक लोकतांत्रिक व्यवस्था, व्यक्तिगत स्वतंत्रता, निर्णय लेना का अधिकार, बराबरी के अवसर और न जाने किन-किन नामों से नवाज़ते हैं। लेकिन हक़ीक़त में जिसमें पैसा ही सबकुछ है, सर्वोपरी है। पैसे के लिए जिसमें कोई अपना नहीं। कोई सगा नहीं। सब दुश्मन हैं। एक दूसरे की जान के दुश्मन।

मैं आपको सिलसिलेवार इसकी कहानी नहीं सुनाउंगा। क्या हुआ, कैसे हुआ, कैसे घटा नहीं बताउंगा। किरदारों पर भी अलग-अलग बात नहीं करुंगा। और क्लाइमेक्स के बारे में तो कोई स्पॉइलर (Spoiler) नहीं दूंगा। कुल मिलाकर मैं आपकी वेब सीरीज़ देखने की इच्छा को बर्बाद नहीं करुंगा, रंग में भंग नहीं डालूंगा। बल्कि मैं सिर्फ़ इशारों में बात करुंगा, कुछ सुराग लेकर उनका विश्लेषण करुंगा और वो भी उस बड़े खेल के बारे में जो हमारे ईर्द-गिर्द देश-दुनिया, हमारी ज़िंदगी के मैदान या मोर्चे पर रात-दिन चल रहा है, खेला जा रहा है।

इस खेल में कुछ कारिंदे यानी कर्मचारी हैं कुछ खिलाड़ी लेकिन सब मोहरे हैं। पूंजीवाद की शतरंज के मोहरे। जी हां, यहां लकड़ी के घोड़े नहीं, जीते-जागते घाड़े हैं और वो घोड़े हैं आम इंसान। हम और आप। जिनपर पूरा दांव है, जिनका सबकुछ दांव पर है।

इस सीरीज़ में एक विद्रूप रचा गया है। जी हां, अंग्रेज़ी में Squid का भी यही अर्थ मिलता है। एक अर्थ मिलता है मछली फंसाने का चारा, चारा लगाकर मछली मारना। बिल्कुल यही है यह खेल, Squid Game.

कुछ लोगों के पास इतना ज़्यादा है कि वे बोर होकर एक विद्रूप रचते हैं। दूसरे वो आम लोग हैं जो अपनी ज़िंदगी जीने के लिए क़र्ज़ के जाल में फंस गए हैं और उससे बाहर निकलने के लिए फिर पूंजीवाद के हाथ के खिलौने और हथियार और फिर हत्यारा बनने को भी मजबूर हैं। जी हां हत्यारा। जिसमें भाई, भाई को मार देता है, दोस्त, दोस्त को, पति-पत्नी को। हालांकि पहले वे क़र्ज़ के अलावा ऐसे ही किसी अपने के लिए इस खेल में शामिल होते हैं।

इस खेल में बच्चे, बूढ़े, महिला किसी की कोई क़ीमत नहीं।

जी हां, जीते जी कोई क़ीमत नहीं, मरने के बाद क़ीमत है तो सिर्फ़ मुआवज़ा। जो जीतने वाले को भी मिल सकता है।

यह ऐसा रहस्य नहीं है जो बाद में जाकर आपके सामने खुलेगा और आप कहेंगे कि मैंने आपकी कहानी बर्बाद कर दी। बल्कि यह कहानी पहले ही एपिसोड से आपके सामने आ जाएगी।

पहले ख़्वाहिश को मेरी पंख लगाए उसने

और फिर क़ैद तिजोरी में ज़िंदगी कर ली

लगता है जैसे अपने भारत की ही कहानी है। अपनी ही कहानी है। बस जातिवाद और सांप्रदायिकता का ज़हर नहीं है। अगर होता तो यह कहानी और ख़ूंखार (फ्रंट मैन के मास्टर और उसके वीआईपी, जो हमेशा मुखौटों (जानवरों के मुखौटों) के पीछे रहते हैं, के लिए और भी मज़ेदार) हो जाती। हां, एक किरदार के माध्यम से धर्म का पाखंड बखूबी दिखाया गया है। महिला-पुरुष का भेद भी खुलकर रखा गया है। उत्तर कोरिया-दक्षिण कोरिया का भेद है तो साझा दर्द भी है। एक पाकिस्तानी किरदार भी है।

कुल मिलाकर यह कहानी बताती है कि कैसे मामूली इच्छाओं या सामान्य जीवन जीने की ख़्वाहिश या मजबूरी भी शोषण का आधार बनती जा रही है। जहां मध्य वर्ग से लेकर किसान तक क़र्ज़ के जाल में फंसता जा रहा है। जहां किसी जीवन की कोई क़ीमत नहीं। जहां हरेक को एक दूसरे से लड़ने और मरने के लिए छोड़ दिया गया है और मरने के बाद है सिर्फ़ कुछ पैसा, एक मुआवज़े का ऐलान।

अगर आप अपने जुर्म को छिपा ले गए...नहीं, नहीं, कोई वैसा छिपाव नहीं है, सबको पता है किसने किसे मारा है, यानी खुला खेल फर्रुख़ाबादी है...सॉरी नए शब्दों में लखीमपुरबादी है। मतलब सिर्फ़ यह है कि आप खेल में बने रहे तो वो मुआवज़ा भी आपका, यानी आपके इनाम की रकम हर मौत, हर हत्या के साथ बढ़ती जाती है। जैसे अपने यहां आपको सिर्फ़ पैसा ही नहीं, टिकट और मंत्रीपद भी मिल सकता है।

आप अच्छे खिलाड़ी यानी हत्यारे नहीं हुए, रोने लगे, अफ़सोस करने लगे, खेल छोड़ने लगे तो फिर आपके हिस्से में कुछ नहीं आएगा। इनाम की रकम मजबूरी में आपसे पहले या आपके द्वारा मारे गए लोगों के परिवारों में भी बांट दी जाएगी ताकि खेल का नियम बना रहे, ताकि इंसाफ़ का भ्रम होता रहे। ताकि ज़िल्ले इलाही की जय-जयकार होती रहे।

किसी भी अपराध चाहे वो बाबरी मस्जिद का ध्वंस हो, चाहे गुजरात नरसंहार या फिर मुज़फ़्फ़रनगर दंगे। निर्भया बलात्कार और हत्याकांड हो, चाहे हाथरस बलात्कार और हत्याकांड। चाहे उन्नाव हो या फिर लखीमपुर। चाहे अख़लाक़ की मॉब लिंचिंग हो या इंस्पेक्टर सुबोध की। असम के मोइनुल हक़ हों या फिर गोरखपुर में मारे गए कानपुर के मनीष गुप्ता। किसी भी कांड, किसी भी नाइंसाफ़ी, किसी भी हादसे को सामने रख कर देख लीजिए। हर मौत सिर्फ़ एक नंबर है, जिसमें सिर्फ़ कुछ मुआवज़ा देकर मामला रफा-दफा किया जा सकता है।

और यह मौतें सिर्फ़ अपराध या हादसा ही नहीं, सत्ता के लिए एक मौका भी है, जिसमें वह आपको भूखा रखकर भी लड़वाने लगी है, मरवाने लगी है और बाद में  कुछ मदद करके पोस्टर-बैनर भी लगवाने लगी है। चुनाव में भुनाने लगी है।

यहां‘आपदा भी अवसर’ है, जिसमें वह कोविड की मौतों को भुलाकर मुफ़्त वैक्सीन का गुणगान करने लगती है। जिसमें ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी के बावजूद,‘थैंक्यू...जी’के पोस्टर लगाए जाने लगते हैं।

वे बार-बार आपको आभास दिलाते हैं कि वे ही सही हैं। आपके साथ हैं। आपके भले के बारे में सोचते हैं।

जैसे चार श्रम कोड या फिर तीन कृषि क़ानूनों को ही ले लीजिए, जिसमें बार-बार यह दोहराया जा रहा है कि यह क़ानून तो किसानों के भले के लिए लाए गए हैं। लेकिन किसान जान रहे हैं कि यह मौत के फंदे या जाल के सिवा कुछ नहीं। यह उनके लिए नहीं बल्कि सरकार के दोस्त पूंजीपतियों के लिए लाए गए हैं।

लेकिन वादे और दावे हमेशा बड़े-बड़े अच्छे शब्दों में पेश किए जाते हैं। वाकई इस व्यवस्था में अच्छे-अच्छे शब्द सिर्फ़ एक छल ही तो हैं।

जैसे उदारीकरण

जैसे आर्थिक सुधार

जैसे सबका साथ

जैसे सबका विकास

जैसे सबका विश्वास

जैसे सबका प्रयास

 

आज़ादी औ’इंसाफ़, तरक़्क़ी, बराबरी

हैं लफ़्ज़ वही आज भी मतलब बदल गए 

 

बदला नहीं है आज भी हुक्काम का चलन

बस नाम के ही रहनुमा औ’ रब बदल गए

 

कुल मिलाकर यह नाटक, सीरियल या वेब सीरीज़ बच्चों के खेल और बड़ों की चालाकियां और क्रूरता के जरिये पूंजी और बाज़ार के खेल को परत-दर-परत हमारे सामने खोलती चली जाती है।

व्यापक अर्थों में जहां सत्ता की पीठ पर पूंजीपति का हाथ होता है, जहां सत्ताधीश, सरमायेदार के सामने हाथ बांधकर खड़ा होता है।

जिसमें आपकी वास्तविक आज़ादी, आपकी मानवीय संवेदनाएं, सामूहिकता और सामाजिकता छीनकर आपको एक रोबोट में बदल दिया जाता है। एक गला काट प्रतियोगिता में झोंककर आपको अपनों के साथ खुद अपना दुश्मन बना दिया जाता है। आपके लिए रिश्ते-नाते, प्यार-मोहब्बत, यारी-दोस्ती और इंसानियत की क़ीमत सिर्फ़ तब तक होती है जब तक आपका फ़ायदा हो। या फिर नुकसान न हो रहा हो। अगर आपको अपने या दूसरे में चुनना हो तो फिर आप खुद को ही चुनते हैं दूसरे की जान लेने की क़ीमत पर भी। कुल मिलाकर आप उन्हीं के जैसे हो जाते हैं, जो आपके शोषण और बर्बादी का कारण होते हैं।

लेकिन हर कहानी की तरह यह सीरीज़ भी बीच-बीच में कुछ गुंजाइशें छोड़ती है, उम्मीद जगाती है, कि अभी सबकुछ ख़त्म नहीं हुआ है। यह सबकुछ काफ़ी अलग ढंग से कहा गया है। इसलिए देखना तो बनता है। हां कमज़ोर दिल वाले या ख़ून-ख़राबे से घबराने वाले इसे न देखें तो अच्छा है, लेकिन इस “Squid Game” को समझना उनके लिए भी ज़रूरी है।

कितने तारों का ख़ून करता है

सबको दिखता है चमकता सूरज

Squid Game
Squid Game review
Netflix
Web Series
capitalism
Capitalism Crisis
World Capitalism
Cruel game of capitalism

Related Stories

जब सामाजिक समरसता पर लग जाता है साम्प्रादायिकता का ‘ग्रहण’

स्केटर गर्ल : दलित लड़की की अपने सपनों को पूरा करने की कहानी

‘महारानी’ : राजनीति में संतुलन का खेल!

‘महारानी’: गांव की साधारण गृहणी का ताक़तवर महिला बनने का सफ़र

‘तांडव’ से कुछ दृश्य हटाये गए, पर वेब सीरीज़ का संकट गहराया

‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ सेना में महिलाओं के संघर्ष की कहानी!

इंडियन मैचमेकिंग पर सवाल कीजिए लेकिन अपने गिरेबान में भी झांक लीजिए!

फिल्म रिव्यू: हॉरर ड्रामा 'बुलबुल' में चुड़ैल से नहीं, नारी की प्रताड़ना से डर लगता है

चमन बहार रिव्यु: मर्दों के नज़रिये से बनी फ़िल्म में सेक्सिज़्म के अलावा कुछ नहीं है


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License