NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
रुड़की : हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा, पुलिस ने मुस्लिम बहुल गांव में खड़े किए बुलडोज़र
भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में शोभायात्रा में मस्जिद के बाहर गाली भरे गाने चलाने के बाद हिंसा भड़की जिसके बाद पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के 11 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया। मुसलमानों के शुद्धिकरण की बात कर चुके प्रबोधानन्द गिरी ने मुसलमानों के घर न तोड़े जाने पर दी ‘धर्म संसद’ की धमकी।
सत्यम् तिवारी
18 Apr 2022
communal hate

16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा में जहाँ एक तरफ़ दिल्ली के जहाँगीरपुरी में हिंसा भड़क रही थी वहीं उत्तराखंड के रुड़की में भी इसी तरह के पैटर्न के साथ हिंसा भड़की। 16 अप्रैल की देर शाम रुड़की के भगवानपुर इलाके के गाँव डाडा जलालपुर में शोभायात्रा में मस्जिद के सामने मुस्लिम विरोधी नारेबाज़ी के बाद हिन्दू और मुस्लिम समुदायों में हिंसा शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया। गाँव में इस वक़्त पुलिस ने मुस्लिम समुदाय को धमकाते हुए बुलडोज़र खड़े कर दिए हैं और कहा है कि सरेंडर नहीं किया तो कथित आरोपियों के घर तोड़ दिए जाएंगे। 

क्या है पूरा मामला?

डाडा इलाके में 3 गाँव हैं- डाडा पट्टी, डाडा हसनपुर और डाडा जलालपुर। शोभायात्रा तीनों गांवों के लोगों ने और हिन्दू संगठनों ने मिल कर निकाली थी। जब यात्रा डाडा जलालपुर पहुंची तब यह विवाद हुआ। न्यूज़क्लिक ने एक स्थानीय पत्रकार से बात की, नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने बताया, “जब यह लोग डाडा जलालपुर में मस्जिद के सामने पहुंचे तो “जय श्री राम” “हिंदुस्तान में रहना है, तो जय श्री राम कहना है” जैसे नारे लगाने शुरू कर दिया। तेज़ आवाज़ में गाने भी चला रहे थे। जैसा जहांगीरपुरी दिल्ली में हुआ वैसे ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनसे आगे जाने को कहा क्योंकि रोज़ा खोलने का समय था, पर वह नहीं गए नारेबाज़ी करते रहे और उसके बाद बहस बढ़ कर हिंसा में तब्दील हो गई।”

हिंसा में दोनों तरफ़ से पत्थरबाज़ी होने के साथ ही गाड़ियों को आग भी लगाई गई है। हिंसा में क़रीब 10 लोगों के घायल होने की ख़बर है। इसके बाद एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल सहित भारी पुलिस बल की तैनाती हुई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने के लिए एम्बुलेंस मँगवाई, और मुस्लिम समुदाय के 6 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया। हिन्दू संगठनों की भीड़ बीजेपी नेता जय भगवान सैनी सहित यात्रा को पूरा करवाने की ज़िद कर रही थी। न्यूज़क्लिक से बात करते हुए ज़िला पंचायत सदस्य अनिल सैनी ने बताया, “हमने पुलिस पर दबाव बनाया और डीएम, डीआईजी की मौजूदगी में हमने रात 1 बजे यात्रा निकाली।”

image

गाँव में तनाव का माहौल बना हुआ है जिसकी वजह से मुस्लिम समुदाय के लोग बात करने से भी कतरा रहे हैं। न्यूज़क्लिक मुस्लिम समुदाय के किसी सदस्य से सीधा संपर्क नहीं कर पाया। बात होने पर स्टोरी अपडेट की जाएगी।

image

रात को निकली यात्रा के विडिओ में भी डीजे पर मुसलमानों को पाकिस्तानी बताने वाले, उन्हें भद्दी गालियां देने वाले गाने चल रहे हैं और भीड़ के हाथ में बड़े बड़े डंडे और भगवा झंडे हैं। बीजेपी नेता जय भगवान सैनी भी वहाँ मौजूद थे। गाँव में अभी भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। डीआईजी गढ़वाल ने कहा है कि वह और लोगों की तलाश कर रहे हैं।

At 2AM, they took the hanuman jayanti shobhayatra in the presence of DM, DIG and heavy police force present. Swords, lathis, slogans and songs like "Mulla Pakistani" were being played. pic.twitter.com/FNundn0n26

— Satyam Tiwari (@BBauuaa) April 17, 2022

पुलिस क्यों लेकर आई ‘बुलडोज़र’?

रविवार 17 अप्रैल की सुबह पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और 12 नामज़द और 40 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया। उसके बाद खरगोन हिंसा के पैटर्न के तहत पुलिस ने वह किया जो कानून की किसी भी किताब में दर्ज नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस रविवार सुबह गाँव में 4 बुलडोज़र लेकर पहुंची और मुस्लिम समुदाय के लोगों को धमकाया कि अगर पत्थर फेंकने वाले सरेंडर नहीं करेंगे तो उनके घरों को बुलडोज़र से गिर दिया जाएगा।

एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि बवाल में 12 नामजद और 40 अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। छह लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। उन्होंने बताया, “खुर्शीद, शहनवाज, हुसैन, पैगाम, निवाजिश, रियाज, रहीस और इसरार समेत 12 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।”

न्यूजक्लिक ने सुप्रीम कोर्ट वकील अनस तनवीर से जानने की कोशिश की कि पुलिस-प्रशासन किस क़ानून के तहत बुलडोज़र का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने बताया, “ऐसा एक भी क़ानून नहीं है जो सरकार को आरोपी व्यक्ति के घर को तोड़ने की ताक़त देता है। किसी भी राज्य में ऐसा कोई क़ानून नहीं है। यह पूरी तरह से क़ानून का नाजायज़ इस्तेमाल है, सरकार उस ताक़त को लगा रही है जो उसके पास है ही नहीं।”

image

अनस तनवीर ने कहा कि क़ानून व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा, “यह एक असंवैधानिक कृत्य है जो सिर्फ़ अल्पसंख्यकों को डराने के लिए किया जा रहा है, यह पूरी तरह से गुंडागर्दी है।”

यह भी पढ़ें : देश भर में निकाली गई हनुमान जयंती की शोभायात्रा, रामनवमी जुलूस में झुलसे घरों की किसी को नहीं याद?

रामनवमी के जुलूसों से शूरू हुई हिंसा अब हनुमान जयंती तक देश के कई हिस्सों तक फैल गई है। इस हिंसा का पैटर्न समझने की ज़रूरत है। जहांगीरपुरी हो, खारगोन हो या भगवानपुर; पैटर्न एक ही है कि यात्राओ में मुसलमानों को गाली देने वाले गाने और नारे चलते हैं, मस्जिदों और मुस्लिम बहुल इलाकों में यात्रा रुकती है और बहसबाज़ी शुरू होती है जो हिंसा में तब्दील हो जाती है। और जब पुलिस कार्रवाई करती है तो मुस्लिम समुदाय के लोगों को गिरफ़्तार किया जाता है, उनपर एफआईआर दर्ज की जाती है, यहाँ तक कि उनके घर भी तोड़ दिए जाते हैं।

बुलडोज़र का इस्तेमाल खारगोन, मध्य प्रदेश में हुआ था जब गृह राज्य मंत्री नरोत्तम मिश्र के आदेश पर प्रशासन ने मुसलमानों के घरों, दुकानों को तोड़ दिया था।  

image

इस बीच रविवार को हरिद्वार से 'संत' भगवानपुर पहुँच गए जिन्हें पुलिस ने गाँव में जाने से रोक दिया। संत यतींद्रानंद गिरि ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी उन लोगों के साथ मिलकर पार्टियां करते हैं। उन्होंने कहा, “डाडा जलालपुर में पुलिस द्वारा बुलडोजर की नुमाइश लगाई गई है और तमाशा बनाया जा रहा है।  पुलिस द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस मामले में केवल गिरफ्तारी कर खानापूर्ति की गई है।  उन्होंने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई करती तो पत्थरबाजी करने वालों के घरों पर अब तक बुलडोजर चलना चाहिए था।” 

BIG BREAKING : Communal violence broke out in #Roorkee during #hanumanJayanti #shobhayatra. Hindu Raksha Vahini threatens Dharm Sansad in 2 days, if muslim homes are not destroyed by Bulldozer. @Newsclick pic.twitter.com/EH6QJl26Or

— Satyam Tiwari (@BBauuaa) April 17, 2022

इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुसलमानों के ‘शुद्धिकरण’ की बात कर चुके हिन्दू रक्षा वाहिनी के प्रबोधानंद गिरि ने यह तक कह दिया, “पूरा प्रदेश इस्लाम की गिरफ्त में आ चुका है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन वहां जिहादियों को संरक्षण देने का काम कर रहा है, वहां बुलडोजर की नुमाइश लगाई गई है। उसकी नुमाइश न लगाई जाए बल्कि उसे आरोपियों के घर पर चलाना चाहिए। अगर दो दिन में बुलडोजर नहीं चला तो धर्म संसद होगी और देशभर के संत वहां जुटेंगे।”

यह भी पढ़ें : जहांगीरपुरी हिंसा में अभी तक एकतरफ़ा कार्रवाई: 14 लोग गिरफ़्तार

Hanuman Jayanti
hanuman jayanti shobhayatra
communal violence
Communal Hate
UTTARAKHAND
Roorkee
jahangirpuri
minorities
Bulldozer Politics
Ram Navami rally

Related Stories

वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!

तिरछी नज़र: ये कहां आ गए हम! यूं ही सिर फिराते फिराते

विचार: सांप्रदायिकता से संघर्ष को स्थगित रखना घातक

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

मोदी के आठ साल: सांप्रदायिक नफ़रत और हिंसा पर क्यों नहीं टूटती चुप्पी?

हिंदुत्व सपाट है और बुलडोज़र इसका प्रतीक है

बच्चों को कौन बता रहा है दलित और सवर्ण में अंतर?

उत्तराखंड के ग्राम विकास पर भ्रष्टाचार, सरकारी उदासीनता के बादल

मनासा में "जागे हिन्दू" ने एक जैन हमेशा के लिए सुलाया

‘’तेरा नाम मोहम्मद है’’?... फिर पीट-पीटकर मार डाला!


बाकी खबरें

  • सोनिया यादव
    इतनी औरतों की जान लेने वाला दहेज, नर्सिंग की किताब में फायदेमंद कैसे हो सकता है?
    06 Apr 2022
    हमारे देश में दहेज लेना या देना कानूनन अपराध है, बावजूद इसके दहेज के लिए हिंसा के मामले हमारे देश में कम नहीं हैं। लालच में अंधे लोग कई बार शोषण-उत्पीड़न से आगे बढ़कर लड़की की जान तक ले लेते हैं।
  • पटनाः डीजल-पेट्रोल से चलने वाले ऑटो पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ ऑटो चालकों की हड़ताल
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    पटनाः डीजल-पेट्रोल से चलने वाले ऑटो पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ ऑटो चालकों की हड़ताल
    06 Apr 2022
    डीजल और पेट्रोल से चलने वाले ऑटो पर प्रतिबंध के बाद ऑटो चालकों ने दो दिनों की हड़ताल शुरु कर दी है। वे बिहार सरकार से फिलहाल प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे हैं।
  • medicine
    ऋचा चिंतन
    दवा के दामों में वृद्धि लोगों को बुरी तरह आहत करेगी – दवा मूल्य निर्धारण एवं उत्पादन नीति को पुनर्निर्देशित करने की आवश्यता है
    06 Apr 2022
    आवश्यक दवाओं के अधिकतम मूल्य में 10.8% की वृद्धि आम लोगों पर प्रतिकूल असर डालेगी। कार्यकर्ताओं ने इन बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने और सार्वजनिक क्षेत्र के दवा उद्योग को सुदृढ़ बनाने और एक तर्कसंगत मूल्य…
  • wildfire
    स्टुअर्ट ब्राउन
    आईपीसीसी: 2030 तक दुनिया को उत्सर्जन को कम करना होगा
    06 Apr 2022
    संयुक्त राष्ट्र की नवीनतम जलवायु रिपोर्ट कहती है कि यदि​ ​हम​​ विनाशकारी ग्लोबल वार्मिंग को टालना चाहते हैं, तो हमें स्थायी रूप से कम कार्बन का उत्सर्जन करने वाले ऊर्जा-विकल्पों की तरफ तेजी से बढ़ना…
  • Irfan
    आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक में भाजपा का इतिहास: मीठा-मीठा मोदी का, खारा-खारा मुग़लों का..
    06 Apr 2022
    भाजपा ने भाजपा को जानिए प्रोग्राम शुरू किया है। लेकिन भाजपा के इतिहास को कैसे जानना है उसकी टेक्निक थोड़ी अलग है गुरु..
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License