NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
कटाक्ष: थैंक यू तालिबान जी
सस्ता तेल चाहिए, अफ़ग़ानिस्तान चला जा! मोदी जी नये इंडिया में पब्लिक के लिए हर चीज में च्वाइस है। बेकारी और तालिबान में से कोई एक चुन लो। चुनावी तानाशाही और तालिबान में से कोई एक चुन लो।
राजेंद्र शर्मा
23 Aug 2021
Modi
Image courtesy : India Today

थैंक यू तालिबान जी। बहुत-बहुत शुक्रिया। आपने एकदम मौके पर काबुल की गद्दी संभाली है। अफगानिस्तान की तो हम नहीं कहते, पर यहां नये इंडिया में ईज ऑफ डुइंग बिजनस से लेकर ईज ऑफ लिविंग तक सब इतना बढ़ गया है कि पूछिए ही मत। अब न कोई पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस के बढ़ते दाम को रोने वाला है, न सरसों के तेल के बढ़ते दाम को। न कोई महंगे राशन की कांय-कांय कर रहा है, न महंगे फल-तरकारी की। सब समझ गए हैं कि जब तक सब कुछ महंगा-महंगा है, तभी तक बाकी सब चंगा है। वर्ना महंगाई हटी कि अफगानिस्तान वाली दुर्घटना घटी। देखा नहीं, वहां तेल, राशन, सब सस्ता था, सो तालिबान आ गए कि नहीं। सिंपल है--सस्ता तेल चाहिए, अफगानिस्तान चला जा! मोदी जी नये इंडिया में पब्लिक के लिए हर चीज में च्वाइस है। बेकारी और तालिबान में से कोई एक चुन लो।

चुनावी तानाशाही और तालिबान में से कोई एक चुन लो। बहुसंख्यकवाद और तालिबान में से, कोरोना के टीके और तालिबान में से, महंगाई और तालिबान में से, कोई एक चुन लो। फिर भी महंगाई वगैरह की हाय-हाय मचाना चुनने वालों के लिए भी दो ऑप्शन हैं। या तो अफगानिस्तान चले जाओ या फिर यूएपीए, सिडीशन वगैरह-वगैरह में नये इंडिया में जेल जाओ, जैसे यूपी से असम तक परंपरागत मीडिया तो मीडिया, सोशल मीडिया तक में तालिबान का नाम लेने वालों के ठट्ठ के ठट्ठ भेजे जा रहे हैं।

और यूपी में अभी तो शुरूआत है। आगे-आगे देखिए, तालिबान-हमदर्द के नाम पर जेल जाता है, कौन-कौन? यूपी में योगी जी को चुनाव भी तो जिताना है। मंदिर-वंदिर खास चल नहीं रहे, फिर लव जेहाद से लेकर पॉपूलेशन पॉलिसी तक के इशारों की तो बात ही क्या है। मीडिया में पहले वाली बात नहीं रही, न आइटी सैल के झूठ में, न टीवी वाली पेड न्यूज में। ऊपर से किसानों का मिशन यूपी-उत्तराखंड और। तालिबान जी की एंट्री की इससे अच्छी टाइमिंग हो नहीं सकती थी। सच पूछिए तो योगी जी की तरफ से तो स्पेशल थैंक यू बनता है! प्रचार युद्ध के लिए, वह चाहे चुनाव के लिए हो या शांतिकाल के लिए, प्रिय शत्रु से ज्यादा प्रिय कोई नहीं होता है। पर, सीधे थैंक यू नहीं कह सकते। पर तालिबान जी की काबुल में एंट्री की टाइमिंग के लिए, ऑफीशियली अमरीका का तो थैंक यू कर ही सकते हैं। न अमरीकी, अफगानिस्तान से हटने के अपने शेड्यूल पर कायम रहते और न तालिबान जी इसी टैम पर काबुल की गद्दी पर पहुंचते। फिर योगी जी किस पर तलवार चलाने का स्वांग रचकर, सांसद बर्क से लेकर शायर राणा तक पर मुकद्दमे करते। अफगानिस्तान में तालिबान तो पहले भी थे, तब तो तालिबान-हमदर्द होने के शक में किसी पर मुकद्दमा नहीं किया, खुद योगी जी ने भी नहीं। टाइमिंग असली चीज है। उधर, योगी जी के पंचायती राज मंत्री ने किसानों की हरी टोपी का तो तालिबानी बताए जाने के लिए नंबर भी लगा दिया है। पहले पढ़ा-लिखा मुसलमान, फिर किसान; तालिबानी कहलाने के लिए अगला नंबर किस का होगा।

वैसे तालिबान जी के आने से, योगी जी समेत जी लोगों के चुनाव के बिजनस की डुइंग में ही ईज नहीं आयी है। पूरी भगवा पलटन के ईज ऑफ डुइंग पालिटिक्स में भी भारी विकास हुआ है। अब नये इंडिया में जिसने भी ज्यादा चूं-चपड़ की, उसे भेजने के लिए एक नया ठिकाना खुल गया है--अफगानिस्तान। मोदी जी के राज के सात साल में बेचारे विरोधियों/आलोचकों/ आंदोलनजीवियों को पाकिस्तान भेज-भेजकर बोर हो गए थे। लोगों ने भी मजाक बनाना शुरू कर दिया था कि भगवाइयों को पाकिस्तान से खास प्यार है--जिसे देखो, उसे पाकिस्तान भेजते रहते हैं! ऐसा भी नहीं है कि भगवाइयों ने अपने ‘भारत छुड़ाओ’ मिशन में वैराइटी लाने की कोशिश ही नहीं की। बांग्लादेश, चीन वगैरह को भी ट्राई किया, पर बात नहीं बनी। लेकिन, अब और नहीं। सिर्फ पाकिस्तान ही पाकिस्तान और नहीं। अब भेजने के लिए अफगानिस्तान भी है। यानी अब भारत छुड़ाओ मिशन के ठिकानों में भी सिर्फ नाम को ही नहीं, सचमुच वैराइटी है। विरोधी/आलोचक/ आंदोलनजीवियों को भी च्वाइस मिलेगी--पाकिस्तान जाना है या अफगानिस्तान। इसके  लिए मोदी जी का एक थैंक यू तो बनता है। पर विरोधी/आलोचक, मोदी जी को थैंक यू कहेंगे, हमें नहीं लगता है। खैर! आलोचक मानें न मानें, मोदी जी उनके लिए भी नयी-नयी च्वाइसें पैदा करते रहेंगे। मोदी जी दिल से हैं ही इतने डेमोक्रेटिक । वह तो दिल से अभी तक प्रज्ञा ठाकुर को माफ तक नहीं कर पाए हैं। तभी तो बेचारी पिछले मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भी कोरी एमपी की एमपी ही बनी रही हैं, जबकि मोदी जी जानते थे कि गृह मंत्रालय में कम से कम आतंकवाद से लडऩे के लिए, उनके अनुभव तथा विशेषज्ञता का बखूबी इस्तेमाल हो सकता है।

तालिबान के आने से, भगवा पलटन का ईज ऑफ डुइंग बिजनस इसलिए भी बढ़ गया है कि तालिबान ने अपनी बड़ी रेखा खींचकर, उनके बिना कुछ किए ही उनकी रेखा छोटी कर दी है। अब हमारे देसी तालिबान अपनी भीड़ लिंचिंग को भी दयालुतापूर्ण सिद्ध कर सकते हैं। हमारी देसी भीड़ लिंचिंग में हाथों-लातों और ज्यादा से ज्यादा डंडों-पत्थरों के उपयोग में जो पर्सनल टच है, जो सामूहिकता तथा एकता की भावना है, एके-47 धारी अफगानी तालिबानों की निर्मम भीड़ लिंचिंग में कहां? और औरतों के मामले में तो हमारे देसी तालिबान की उदारता के कहने ही क्या? जीवित-दाह कर देना या पर्दे की संस्कृति की रखवाली करने के लिए तेजाब-वेजाब डाल देना तो फिर भी चल जाता है, पर हमारे यहां पत्थरों से मार-मार कर मारने की हर्गिज इजाजत नहीं है। बाकी जीवित-दाह की भी इजाजत अपवाद स्वरूप ही दी जाती है, जैसे औरत दलित-वलित हो तभी। वर्ना देसी तालिबान, चार-छ: डंडे लगाने या बहुत हुआ तो नंगा कर के घुमाने से आगे नहीं जाते हैं। सेकुलरिज्म का तो खैर देसी तालिबान पूरा ही पालन करते हैं। मस्जिद-वस्जिद पर कब्जा करते भी हैं तो, दूसरी जगह मस्जिद बनाने के लिए जमीन दे भी जाए तो उसका विरोध तक नहीं करते हैं। और डैमोक्रेसी में तो हमारे देसी तालिबान का इतना विश्वास है कि पूछो ही मत। विरोधियों को डराना हो, जबर्दस्ती सरकार बनाना हो, सारी संस्थाओं को ढहाना हो, संसद को बेकार बनाना हो, सब काम पूरे कायदे-कानून से सरकार के बल पर करते हैं, अफगानिस्तान वालों की तरह बंदूक के बल पर नहीं। सो थैंक यू तालिबान जी, हमारे देसी तालिबान को तालिबान-लाइट कहलवाने के लिए।

इस व्यंग्य आलेख के लेखक वरिष्ठ पत्रकार और लोक लहर के संपादक हैं।

sarcasm
Satire
TALIBAN
Narendra modi
BJP

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बिहार : गेहूं की धीमी सरकारी ख़रीद से किसान परेशान, कम क़ीमत में बिचौलियों को बेचने पर मजबूर
    30 Apr 2022
    मुज़फ़्फ़रपुर में सरकारी केंद्रों पर गेहूं ख़रीद शुरू हुए दस दिन होने को हैं लेकिन अब तक सिर्फ़ चार किसानों से ही उपज की ख़रीद हुई है। ऐसे में बिचौलिये किसानों की मजबूरी का फ़ायदा उठा रहे है।
  • श्रुति एमडी
    तमिलनाडु: ग्राम सभाओं को अब साल में 6 बार करनी होंगी बैठकें, कार्यकर्ताओं ने की जागरूकता की मांग 
    30 Apr 2022
    प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 22 अप्रैल 2022 को विधानसभा में घोषणा की कि ग्रामसभाओं की बैठक गणतंत्र दिवस, श्रम दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती के अलावा, विश्व जल दिवस और स्थानीय शासन…
  • समीना खान
    लखनऊ: महंगाई और बेरोज़गारी से ईद का रंग फीका, बाज़ार में भीड़ लेकिन ख़रीदारी कम
    30 Apr 2022
    बेरोज़गारी से लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमज़ोर हुई है। ऐसे में ज़्यादातर लोग चाहते हैं कि ईद के मौक़े से कम से कम वे अपने बच्चों को कम कीमत का ही सही नया कपड़ा दिला सकें और खाने पीने की चीज़ ख़रीद…
  • अजय कुमार
    पाम ऑयल पर प्रतिबंध की वजह से महंगाई का बवंडर आने वाला है
    30 Apr 2022
    पाम ऑयल की क़ीमतें आसमान छू रही हैं। मार्च 2021 में ब्रांडेड पाम ऑयल की क़ीमत 14 हजार इंडोनेशियन रुपये प्रति लीटर पाम ऑयल से क़ीमतें बढ़कर मार्च 2022 में 22 हजार रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गईं।
  • रौनक छाबड़ा
    LIC के कर्मचारी 4 मई को एलआईसी-आईपीओ के ख़िलाफ़ करेंगे विरोध प्रदर्शन, बंद रखेंगे 2 घंटे काम
    30 Apr 2022
    कर्मचारियों के संगठन ने एलआईसी के मूल्य को कम करने पर भी चिंता ज़ाहिर की। उनके मुताबिक़ यह एलआईसी के पॉलिसी धारकों और देश के नागरिकों के भरोसे का गंभीर उल्लंघन है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License