NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
उत्पीड़न
भारत
राजनीति
सिवनी : 2 आदिवासियों के हत्या में 9 गिरफ़्तार, विपक्ष ने कहा—राजनीतिक दबाव में मुख्य आरोपी अभी तक हैं बाहर
माकपा और कांग्रेस ने इस घटना पर शोक और रोष जाहिर किया है। माकपा ने कहा है कि बजरंग दल के इस आतंक और हत्यारी मुहिम के खिलाफ आदिवासी समुदाय एकजुट होकर विरोध कर रहा है, मगर इसके बाद भी पुलिस मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
04 May 2022
सिवनी : 2 आदिवासियों के हत्या में 9 गिरफ़्तार, विपक्ष ने कहा—राजनीतिक दबाव में मुख्य आरोपी अभी तक हैं बाहर
image courtesy:NDTV

सोमवार रात मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कुरई पुलिस थाने की बादल पार पुलिस चौकी के अंर्तगत गांव सिमरिया में दो आदिवासियों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। इस मामले में छह नामजद हत्यारों के साथ दस अज्ञात हमलावरों की रिपोर्ट भी पुलिस थाने में दर्ज है। इस मामले पर विपक्षी दलों का कहना है कि राजनीतिक दबाव में पुलिस मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है, क्योंकि उनका संबंध सत्ताधारी पार्टी से जुड़े संगठनों से है। जबकि पुलिस ने बताया है कि इस पूरे मामले में नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्‍य आरोपितों की तलाश में टीमें अलग अलग स्‍थानों पर दबिश दे रही हैं। अन्‍य आरोपियों को भी जल्‍द गिरफ्तार किया जाएगा।

आपको बता दें कि सोमवार रात लगभग तीन बजे करीब 15-20 दक्षिणपंथी कथित गौ रक्षकों ने गोकशी के शक पर सिमरिया गांव निवासी 52 वर्षीय धनसा इनवाती, 35 वर्षीय सागरगांव निवासी संपत बट्टी और ब्रजेश को घेर लिया। कथित गौ रक्षकों ने इन तीनों पर गोमांस ले जाने का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया और बेरहमी से पीटा ,जिससे दो आदिवासियों धनसा व संपत की मौत हो गई और बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गए है।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह जबलपुर-नागपुर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया और देर शाम प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया उसके बाद लोग सड़कों से हटे। प्रशासन ने मृतकों के परिवार को साढ़े आठ लाख मुआवज़ा भी देने का आश्वासन दिया है।

इस बीच भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इस हमले में घायल एक अन्य आदिवासी बृजेश ने पुलिस थाने में घटना की पूरी जानकारी देते हुए कहा है कि बजरंग दल से संबंधित शेर सिंह राठौर, अजय साहू, वेदांत चौहान, दीपक अवधिया, बसंत रघुवंशी और रघुनंदन रघुवंशी दस-बारह अन्य लोगों के साथ उसके घर के पीछे आदिवासी धानसा और सम्पत के साथ मारपीट कर रहे थे और उन पर गाय काटने का आरोप लगा रहे थे। घटना स्थल पर पहुंचते ही बृजेश की भी पिटाई की गई, जिससे उसके हाथ में चोट आई। बाद में पुलिस के आने पर तीनों को कुरई के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां सुबह 5.30 बजे धानसा और उसके आधे घंटे बाद सम्पत की मौत हो गई।

माकपा नेता ने कहा है कि बजरंग दल के इस आतंक और हत्यारी मुहिम के खिलाफ आदिवासी समुदाय एकजुट होकर विरोध कर रहा है, मगर इसके बाद भी पुलिस मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

जसविंदर सिंह ने संघ परिवार की इस हत्यारी मुहिम की निंदा करते हुए कहा है कि वह भले ही अल्पसंख्यक समुदाय और विशेषकर मुसलमानों को अपना दुश्मन मानते हों, मगर जब संघ परिवार अपनी मनुवादी सोच पर अमल करता है तो दलित और आदिवासी ही सबसे पहले उनके निशाने पर आते हैं। इसीलिए सिवनी में दो आदिवासियों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई और एक दिन पहले गुना में एक दलित बुजुर्ग की चिता को श्मशान के चबूतरे से उठा दिया गया। शिवराज सरकार इस मनुवादी सोच वाली ताकतों को संरक्षण दे रही है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आदिवासियों की हत्या की निंदा करते हुए मुख्य आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कई ट्वीट कर इस पूरी घटना पर कहा कि सिवनी जिले के आदिवासी ब्लॉक कुरई में दो आदिवासी युवकों की निर्मम हत्या किये जाने की बेहद दुखद जानकारी मिली है, इस घटना में एक आदिवासी युवक गंभीर रूप से घायल है। परिवारजनों व क्षेत्रीय ग्रामीणजनों द्वारा आरोपियों के बजरंग दल से जुड़े होने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदिवासी वर्ग के साथ दमन व उत्पीड़न की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। हमने इसके पूर्व नेमावर, खरगोन व खंडवा की घटनाएं भी देखी हैं। आरोपियों के भाजपा से जुड़े होने की जानकारी भी सामने आई थी। इस घटना में भी आरोपियों के भाजपा से जुड़े कनेक्शन की बात सामने आ रही है। कमलनाथ ने सरकार से मांग की है कि, इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की घोषणा कर, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए, पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाए व घायल युवक के सरकारी खर्च पर इलाज की संपूर्ण व्यवस्था हो।

मध्यप्रदेश के सिवनी ज़िले के आदिवासी ब्लॉक कुरई में दो आदिवासी युवकों की निर्मम हत्या किये जाने की बेहद दुखद जानकारी मिली है।

इस घटना में एक आदिवासी युवक गंभीर रूप से घायल है।

परिवार जनो व क्षेत्रीय ग्रामीणजनो द्वारा आरोपियों के बजरंग दल से जुड़े होने की बात कही जा रही है।

— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 3, 2022

बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने भी आरोपियों के बजरंग दल से जुड़े होने और सत्ता संरक्षण का आरोप लगाया। उन्होंने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है 

 

Madhya Pradesh
Seoni
violnece against tribals
bajrang dal
CPI(M)
Congress

Related Stories

मनासा में "जागे हिन्दू" ने एक जैन हमेशा के लिए सुलाया

‘’तेरा नाम मोहम्मद है’’?... फिर पीट-पीटकर मार डाला!

कॉर्पोरेटी मुनाफ़े के यज्ञ कुंड में आहुति देते 'मनु' के हाथों स्वाहा होते आदिवासी

मध्यप्रदेश: गौकशी के नाम पर आदिवासियों की हत्या का विरोध, पूरी तरह बंद रहा सिवनी

राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की किसान संगठनों की मांग

मध्य प्रदेश : मर्दों के झुंड ने खुलेआम आदिवासी लड़कियों के साथ की बदतमीज़ी, क़ानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

बाल विवाह विधेयक: ग़ैर-बराबरी जब एक आदर्श बन जाती है, क़ानून तब निरर्थक हो जाते हैं!

मध्य प्रदेश में वीएचपी, बजरंग दल के निशाने पर अब ईसाई समुदाय

सामूहिक वन अधिकार देने पर MP सरकार ने की वादाख़िलाफ़ी, तो आदिवासियों ने ख़ुद तय की गांव की सीमा

बच्चों के ख़िलाफ़ अपराध के मामले में एमपी पहले और यूपी दूसरे स्थान परः एनसीआरबी


बाकी खबरें

  • समीना खान
    ज़ैन अब्बास की मौत के साथ थम गया सवालों का एक सिलसिला भी
    16 May 2022
    14 मई 2022 डाक्टर ऑफ़ क्लीनिकल न्यूट्रीशन की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर ज़ैन अब्बास ने ख़ुदकुशी कर ली। अपनी मौत से पहले ज़ैन कमरे की दीवार पर बस इतना लिख जाते हैं- ''आज की रात राक़िम की आख़िरी रात है। " (राक़िम-…
  • लाल बहादुर सिंह
    शिक्षा को बचाने की लड़ाई हमारी युवापीढ़ी और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई का ज़रूरी मोर्चा
    16 May 2022
    इस दिशा में 27 मई को सभी वाम-लोकतांत्रिक छात्र-युवा-शिक्षक संगठनों के संयुक्त मंच AIFRTE की ओर से दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित कन्वेंशन स्वागत योग्य पहल है।
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: किसानों की दुर्दशा बताने को क्या अब भी फ़िल्म की ज़रूरत है!
    16 May 2022
    फ़िल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी का कहना है कि ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि किसान का बेटा भी एक फिल्म बना सके।
  • वर्षा सिंह
    उत्तराखंड: क्षमता से अधिक पर्यटक, हिमालयी पारिस्थितकीय के लिए ख़तरा!
    16 May 2022
    “किसी स्थान की वहनीय क्षमता (carrying capacity) को समझना अनिवार्य है। चाहे चार धाम हो या मसूरी-नैनीताल जैसे पर्यटन स्थल। हमें इन जगहों की वहनीय क्षमता के लिहाज से ही पर्यटन करना चाहिए”।
  • बादल सरोज
    कॉर्पोरेटी मुनाफ़े के यज्ञ कुंड में आहुति देते 'मनु' के हाथों स्वाहा होते आदिवासी
    16 May 2022
    2 और 3 मई की दरमियानी रात मध्य प्रदेश के सिवनी ज़िले के गाँव सिमरिया में जो हुआ वह भयानक था। बाहर से गाड़ियों में लदकर पहुंचे बजरंग दल और राम सेना के गुंडा गिरोह ने पहले घर में सोते हुए आदिवासी धनसा…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License