NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
शिक्षा
भारत
राजनीति
विशेष : भारत के एक गांव में एक शिक्षिका अलग से लगाती हैं संविधान की क्लास
संविधान दिवस पर विशेष। शिक्षिका गांव के छोटे बच्चों को नागरिक बनाने के प्रयास में जुटी हैं। वे सप्ताह में दो या तीन दिन स्कूल के आखिरी सत्र में सभी बच्चों को संविधान के मूल्यों पर आधारित गतिविधियां कराती हैं। 
शिरीष खरे
26 Nov 2019
village school

सांगवी, महाराष्ट्र में अकोला जिले का एक छोटा सा गांव है। यह गांव मुर्तिजापुर नाम के कस्बा से 17 किलोमीटर दूर है। गांव के ज्यादातर लोग मजदूर परिवार से हैं। कुछ लोग गांव के बाहर रहकर अपने खेतों में काम करते हैं।

इस छोटे गांव में एक छोटा लेकिन बेहद साफ सुथरा स्कूल है। इसका पक्का भवन सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां की शिक्षिका हैं- शीतल जाधव। शीतल बेहद विनम्र और शालीन हैं। वे अपने स्कूल में आने वाले हर मेहमान का बड़े उत्साह के साथ स्वागत करती हैं।

जब शिक्षिका से बातचीत की तो पता चला कि वे जून 2018 से अपने स्कूल में संविधान के मूल्यों के शिक्षण से जुड़ी हैं और गांव के छोटे बच्चों को नागरिक बनाने के प्रयास में जुटी हैं। वे सप्ताह में दो या तीन दिन स्कूल के आखिरी सत्र में सभी बच्चों को संविधान के मूल्यों पर आधारित गतिविधियां कराती हैं। 

mv 003.jpg

सांगवी का यह प्राथमिक स्कूल इतना छोटा है कि बच्चों की कुल संख्या 23 है। यहां दो शिक्षिकाएं हैं। इनमें से एक शीतल हैं, जो पिछले चार वर्षों से इस स्कूल में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत हैं। हालांकि, यहां बच्चे कम हैं लेकिन जब कभी दूसरी शिक्षिका अवकाश पर जाती हैं तो उनकी अनुपस्थिति पर दूसरी शिक्षिका को ही पूरी पांचों कक्षाएं पढ़ानी पढ़ती हैं।

इसे भी पढ़ें : सरकारी स्कूलों को बचाना ज़रूरी है, क्योंकि...

इस स्कूल में बिताए कुछ घंटों के बाद यदि इसके बारे में एक पंक्ति में कहने को कहा जाए तो यहीं कहा जाएगा कि ऐसे बहुत कम स्कूल होंगे, जहां किसी शिक्षिका के साथ बच्चों के साथ इस सीमा तक प्रेम और दुलार का संबंध होगा! यही भावना है, जिसके कारण पूरे स्कूल का माहौल खुशनुमा बना हुआ है।

लेकिन, यह स्कूल जाना जाता है शिक्षण की विशेष पद्धतियों के कारण। शीतल जाधव के साथ एक अच्छी बात यह है कि वे नवीन और आधुनिक विचारों वाली शिक्षिका हैं। वे संविधान के मूल्यों को बच्चों में आत्मसात कराने के लिए नवीनतम पद्धतियों का उपयोग करती हैं। शिक्षण की इन पद्धतियों के उपयोग के पीछे उनका एक विशेष उद्देश्य है। यह उद्देश्य है बच्चे स्वतंत्रता, न्याय, समता और बंधुता का महत्त्व पहचाने और ऐसे मूल्यों को अपने जीवन व्यवहार का अंग बनाएं। उनकी इस रचनात्मक पहल और प्रयासों के चलते बच्चे भी शिक्षण के दौरान अपनी रचनात्मक भागीदारी निभाते हैं।

इस स्कूल में बच्चों को अच्छी तरह से सिखाने के लिए आमतौर पर बोधकथाओं का सहारा लिया जाता है। बोधकथा पूरी होने के बाद शिक्षिका बच्चों से अलग-अलग तरह के प्रश्न पूछती हैं। हालांकि, इस दौरान बच्चों से कथा से जुड़े वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही पूछें जाते हैं। लेकिन, कुछ प्रश्न ऐसे भी होते हैं जिन्हें खुले या मुक्तोतरी प्रश्नों की श्रेणी में रखा जा सकता है। यह प्रश्न ऐसे होते हैं, जिन्हें उत्तर हां या नहीं में नहीं होते, न ही यह प्रश्न के उत्तर सीधे-सीधे उस कहानी में मिलते हैं। इस तरह के प्रश्नों में एक से अधिक उत्तर हो सकते हैं। ये प्रश्न बच्चों को सोचने और समझने का अधिक से अधिक मौका देते हैं। इससे उनके मत अलग-अलग होते हैं। और कई बार विमर्श की स्थिति बन जाती है।

कथा सुनाने के बाद शीतल प्रश्न पूछने के लिए एक दूसरा तरीका भी अपनाती हैं। इसके लिए वे बच्चों से सवाल पूछने के लिए कहती हैं। इसी तरह, कक्षा तीसरी की मूल्यों को बढ़ावा देने वाली विद्यार्थी पुस्तिका की एक कहानी 'गलतफहमी' पूरा कराने के बाद बच्चों से जब वे कहानी से संबंधित प्रश्न पूछने के लिए कहती हैं तो पहली से पांचवीं तक के कई बच्चे प्रश्न तैयार करते हैं। इस तरह, सब अलग-अलग प्रश्न करते हैं और कुल मिलाकर, इस दौरान 21 प्रश्न हो जाते हैं।

इनमें ज्यादातर वस्तुनिष्ठ होते हैं। लेकिन, कुछ प्रश्न खुले या मुक्तोतरी श्रेणी के भी होते हैं। इस अभ्यास से बच्चों में सोचने और प्रश्न करने की प्रवृत्ति बढ़ती है। उनमें कल्पनाशीलता बढ़ती है और जब कहानी बनाने का टास्क दिया होता है तो वे अपने अपने विचार से अलग-अलग कहानियां बनाते हैं।

MV 004.jpg

शीतल जाधव ने गणित जैसे कठिन विषयों को आसानी से सिखाने के लिए भी अच्छा उपाय अपनाया है। वे बच्चों को जोड़ी के माध्यम से गणित के प्रश्नों को हल करने का अभ्यास देती हैं। इसमें वे गणित के मामले में एक होशियार और एक कमजोर बच्चे को एक साथ जोड़ी में रखती हैं। यदि एक जोड़ी के दोनों बच्चों को गणित का प्रश्न सुलझाने में दिक्कत होती है तब पड़ोस की जोड़ी उनकी मदद करती है। तब भी यदि बच्चे गणित के प्रश्न नहीं सुलझा पाते तब आखिरी में शिक्षिका बच्चों की सहायता करती हैं। इससे पहले स्तर पर बच्चे खुद ही अपने से गणित के गूढ़ प्रश्न सुलझा लेते हैं। इससे शिक्षिका को पढ़ाने में आसानी भी होती है।

इस तरह के अभ्यास का एक और लाभ यह है कि बच्चे आत्मविश्वास के साथ न सिर्फ अपना परिचय देते हैं, बल्कि अपने स्कूल में आने वाले मेहमानों का साक्षात्कार भी लेते हैं। वे अपने मेहमान के जीवन से जुड़े कई ऐसे प्रश्न पूछते हैं जिनके बारे में कई बार उस मेहमान ने भी नहीं सोचा होगा। यही बात मेहमानों की नज़र से इस स्कूल को बाकी स्कूलों से अलग बनाती है।

इस दौरान हमने बच्चों से बातचीत की। जब हम उनके बीच गए तो यह अन्य स्कूलों के बच्चों की तरह साधारण ही नजर आए। लेकिन, जब हमने उनसे चर्चा शुरु की तो पता चला कि बच्चों से बात किए बगैर शिक्षा के कारण उनके व्यवहार में आने वाले बदलाव को समझना क्यों मुश्किल है।

बातचीत के दौरान हमने शिक्षिका के पढ़ाने के कौशल के बारे में उनसे सरल और सहज प्रश्न किए। इस दौरान बच्चों ने बताया कि शिक्षिका महज कुर्सी पर बैठकर नहीं पढ़ाती हैं। वे बच्चों की बहुत सारी जोड़ियां और समूह बनाती हैं और बच्चों के साथ बैठती हैं। इस दौरान बच्चों की आपसी चर्चा को बढ़ावा दिया जाता है और कोशिश रहती है कि बच्चे अपने प्रश्न के उत्तर खुद ढूंढ़ने का प्रयास करें।

इसे भी पढ़ें :एक देश और अलग-अलग स्कूलों में पल रही ग़ैर-बराबरी

इस दौरान पूरी कक्षा में बच्चे बारी-बारी से अपनी-अपनी प्रस्तुति देते हैं और किसी मुद्दे या विषय पर आमराय बनाने की कोशिश करते हैं। इस अभ्यास के कारण बच्चे एक—दूसरे की मदद और भावनाओं को साझा करते हैं। इसलिए, उनमें दोस्ती बढ़ जाती है और उन्हें अलग से यह बताने की जरुरत नहीं पड़ती कि किसी बच्चे को अलग जाति या धर्म के कारण शामिल किया जाना चाहिए, बल्कि बच्चे इन गतिविधियों के माध्यम से बिना बताए सामाजिक पूर्वाग्रह से दूर रहते हैं। शिक्षिका ये जोड़ियां और समूह में बार-बार बच्चों को बदलती रहती हैं। इससे वे हर जाति और समुदाय के बच्चों के अलग लैंगिक भेद को भी बगैर कहे मिटाती हैं।

शिक्षिका के मुताबिक, इस तरह की शिक्षण पद्धतियों से बच्चों में स्वतंत्रता आती हैं। वे एक-दूसरे के मददगार बनते हैं। यह शिक्षण का प्रभावी तरीका है जो शिक्षिका के कौशल को स्पष्ट करता है। 

आख़िरी में कहा जाए तो सांगवी के बच्चों के लिए सवाल ही वह तरीका है जो उन्हें जटिल से जटिल रहस्यों से पर्दा उठाने में मदद करता है। दूसरे शब्दों में उनके लिए सवाल ही जवाब है।

(लेखक कम्युनिकेशन मैनेजर, कंटेंट राइटर और शिक्षा के क्षेत्र में एक ट्रेनर की भूमिका निभा रहे हैं। लेख में व्यक्त विचार निजी हैं।) 

Constitution of India
Constitution Class in Village
Constitution day of india
Maharastra
Government schools
education

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

कर्नाटक पाठ्यपुस्तक संशोधन और कुवेम्पु के अपमान के विरोध में लेखकों का इस्तीफ़ा

जौनपुर: कालेज प्रबंधक पर प्रोफ़ेसर को जूते से पीटने का आरोप, लीपापोती में जुटी पुलिस

बच्चे नहीं, शिक्षकों का मूल्यांकन करें तो पता चलेगा शिक्षा का स्तर

अलविदा शहीद ए आज़म भगतसिंह! स्वागत डॉ हेडगेवार !

कर्नाटक: स्कूली किताबों में जोड़ा गया हेडगेवार का भाषण, भाजपा पर लगा शिक्षा के भगवाकरण का आरोप

शिक्षा को बचाने की लड़ाई हमारी युवापीढ़ी और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई का ज़रूरी मोर्चा

नई शिक्षा नीति बनाने वालों को शिक्षा की समझ नहीं - अनिता रामपाल

उत्तराखंड : ज़रूरी सुविधाओं के अभाव में बंद होते सरकारी स्कूल, RTE क़ानून की आड़ में निजी स्कूलों का बढ़ता कारोबार 

बिहारः प्राइवेट स्कूलों और प्राइवेट आईटीआई में शिक्षा महंगी, अभिभावकों को ख़र्च करने होंगे ज़्यादा पैसे


बाकी खबरें

  • hafte ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    जम्मू-कश्मीर परिसीमन से नाराज़गी, प्रशांत की राजनीतिक आकांक्षा, चंदौली मे दमन
    07 May 2022
    हफ़्ते की बात के इस अंक में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश बात कर रहे हैं जम्मू-कश्मीर के परिसीमन की। साथ ही वे नज़र डाल रहे हैं प्रशांत किशोर की राजनीतिक सियासत की।
  • रवि शंकर दुबे
    तीन राज्यों में उपचुनाव 31 मई को: उत्तराखंड में तय होगा मुख्यमंत्री धामी का भविष्य!
    07 May 2022
    चुनाव आयोग ने तीन राज्यों की तीन सीटों पर विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित कर दी है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण उत्तराखंड की चंपावत सीट को माना जा रहा है। क्योंकि यहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी…
  • पीपुल्स डिस्पैच
    पाकिस्तान में बलूच छात्रों पर बढ़ता उत्पीड़न, बार-बार जबरिया अपहरण के विरोध में हुआ प्रदर्शन
    07 May 2022
    राष्ट्रीय राजधानी इस्लामाबाद में पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) के परिसर से दिन दहाड़े एक बलूच छात्र बेबाग इमदाद को उठाए जाने के बाद कई छात्र समूहों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया।
  • राहुल कुमार गौरव
    पिता के यौन शोषण का शिकार हुई बिटिया, शुरुआत में पुलिस ने नहीं की कोई मदद, ख़ुद बनाना पड़ा वीडियो
    07 May 2022
    पीड़ित बेटी ने खुद अपने पिता की गंदी करतूत का वीडियो बनाया और फिर उसे लेकर थाने पहुंची। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने गुरुवार को 50 वर्षीय आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन पीड़िता को अपने…
  • सुबोध वर्मा
    ओडिशा: अयोग्य शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित होंगे शिक्षक
    07 May 2022
    शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध 8 कॉलेजों में 62 फैकल्टी हैं, जिनमें से सिर्फ 20 रेगुलेटरी बॉडी की योग्यता के मानदंडों को पूरा करते हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License