NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
SC ST OBC
आंदोलन
भारत
राजनीति
#Stop Killing Us : सफ़ाई कर्मचारी आंदोलन का मैला प्रथा के ख़िलाफ़ अभियान
सफ़ाई कर्मचारी आंदोलन पिछले 35 सालों से मैला प्रथा उन्मूलन और सफ़ाई कर्मचारियों की सीवर-सेप्टिक टैंको में हो रही मौतों को रोकने और सफ़ाई कर्मचारियों की मुक्ति तथा पुनर्वास के मुहिम में लगा है। एक्शन-2022 भी इस ख़ात्मे के लिए अगला क़दम है। दिल्ली में यह जागरुकता अभियान ACTION 2022 11 मई से 18 मई तक चलेगा।
राज वाल्मीकि
12 May 2022
stop killing

11 मई 2022 को सफाई कर्मचारी आंदोलन ने राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास सिद्धार्थ सर्किल दिल्ली से ACTION 2022 लॉंच किया। आंदोलन के कार्यकर्ता व अन्य सहयोगी बैनर और तख्तियां लेकर जुलूस के रूप  में सिद्धार्थ सर्किल पहुंचे। तख्तियों पर STOP KILLING US लिखा हुआ था। वहां जागरूकता हेतु पर्चे भी बांटे गए।

इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए सफाई कर्मचारी आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक बेज़वाडा विल्सन ने कहा कि तकनीक के इस आधुनिक युग में भी जातिवादी मानसिकता के कारण देश में मैला प्रथा जारी है। सीवर और सेप्टिक टैंक में लोग सफाई के नाम पर जान गवां रहे हैं। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने इस अमानवीय प्रथा  पर और सीवर-सेप्टिक टैंकों में  होने वाली मौतों  पर चुप्पी साध रखी है। सरकार संसद में झूठे आंकडें देती है कि मैनुअल स्केवेंजिंग से पांच सालों में (2016 -2020 तक) 340 सफाई कर्मचारियों की डेथ हुई है। जबकि हमारे आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच सालों (मई 2017 से मई 2022) में ही 479 सफाई कर्मचारी  सीवर-सेप्टिक टैंकों की सफाई के  दौरान मारे जा चुके हैं। जब तक सरकार मैला प्रथा का खात्मा नहीं करती और सीवर-सेप्टिक टैंकों में हो रही इन हत्याओं को नहीं रोकती तब तक हमारा ये अभियान जारी रहेगा।

वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता भाषा सिंह ने कहा कि क्या आप जानते हैं कि जिस समय देश में आजादी की 75वीं जयंती धूमधाम से मनायी जा रही है, उस समय भी देश के कई हिस्सों में महिलाएं शुष्क शौचालय साफ करने को मजबूर हैं। देश के कई राज्यों में आज भी ऐसे शौचालय हैं, जहां औरतों व पुरुषों को हाथ से मैला (टट्टी) उठानी पड़ती है। वे सुबह-सुबह टोकरी, टीना आदि लेकर घरों से मानव मल को इकट्ठा करती हैं और दूर जाकर फैंकतीं हैं। यह राष्ट्रीय शर्म का विषय है। ऐसा करवाना मानव गरिमा के खिलाफ और मानवता पर कलंक तो है ही, गैर-कानूनी भी है। इसी प्रकार सीवर-सेप्टिक टैंकों में सफाई कर्मचारियों की हत्याएं हो रही हैं। इन्हें रोकना बेहद जरूरी है।

सफाई कर्मचारी आंदोलन पिछले 35 सालों से मैला प्रथा उन्मूलन और सफाई कर्मचारियों की सीवर-सेप्टिक टैंको में हो रही मौतों को रोकने और सफाई कर्मचारियों की मुक्ति तथा पुनर्वास के मुहिम में लगा है। एक्शन-2022 की लौन्चिंग भी इस खात्मे के लिए अगला कदम है।

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता दीप्ती सुकुमार ने कहा कि सिर्फ क़ानून बना देने से समस्या का समाधान नहीं होता। उसका सख्ती से कार्यान्वयन होना जरूरी होता है जो सरकार नहीं कर रही है। सरकार द्वारा उपेक्षा  और राजनीतिक इच्छा शक्ति के अभाव के कारण ही आज इक्कीसवीं सदी में भी यह अमानवीय प्रथा और सफाई कर्माचारियों की मौतों का सिलसिला जारी है।  इसके खात्मे के लिए ही सफाई कर्मचारी  आंदोलन ने एक्शन-2022  लांच किया है।

सीनियर सोशल एक्टिविस्ट इंदिरा खुराना ने कहा कि मैला प्रथा उन्मूलन और सफाई कर्मचारियों की मौतों को रोकने के लिए  सफाई कर्मचारी कानूनों को लागू करवाने के लिए सरकार पर दबाब बनाना जरूरी है। मुझे लगता है  एक्शन-2022 इस मकसद में जरूर कामयाब होगा।

गौरतलब है कि देश का कानून (वर्ष 2013 का कानून), मैला उठवाने को कानूनी तौर पर जुर्म मानता है और साफ-साफ कहता है कि ऐसा काम किसी भी भारतीय नागरिक से करवाना अपराध है और इसके लिए एक साल की जेल व 1लाख रुपये का जुर्माना- दोनों का प्रावधान है।

गहरे दुख की बात है कि यह गैर-कानूनी, मानवताविरोधी प्रथा आज भी चल रही है। इसका खात्मा तुरंत होना चाहिए।

सफाई कर्मचारी आंदोलन (SKA) पिछले 35 सालों से देश भर से मैला प्रथा के खात्मे के लिए संघर्षशील है। देश के सभी राज्यों में हम अपने, सफाई कर्मचारी समाज के बीच इस सवाल पर आंदोलन कर रहे हैं और समाज की मुक्ति और सशक्तिकरण के लिए बस्ती-बस्ती जाकर काम कर रहे हैं। मैला ढोने का काम करने वाली हमारी बहनें हमारे साथ मिल कर शुष्क शौचालय तोड़ रही हैं, DM-DC को ज्ञापन दे रही हैं। हम आपसे अपील करते हैं कि इस प्रथा को पूरी तरह से खत्म करने में हमारी मदद करें, SKA का साथ दें।

मैला प्रथा क़ानून द्वारा प्रतिबंधित फिर भी जारी

क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में हर तीसरे-चौथे दिन एक भारतीय नागरिक सीवर-सेप्टिक टैंक में अपनी जान गंवाता है। हम सब जानते हैं कि देश में साफ-सफाई का काम जाति आधारित है। एक जाति के लोग ही इस काम में उतारे जाते हैं। सब के सब दलित समाज से ही होते हैं। हालांकि,  देश का कानून और सुप्रीम कोर्ट, साफ कहता है कि किसी भी इंसान को सीवर-सेप्टिक टैंक में उतारना अपराध है। यह सब जानते हैं कि सीवर-सेप्टिक टैंक में जानलेवा मीथेन गैस होती है, जो सेकेंडों में जान ले लेती है। इतनी मौतें होने के बाद भी, अभी तक इन्हें रोकने के लिए सरकारों ने कोई पहलकदमी नहीं की है—क्यों? इन मौतों को केवल सीवर-सेप्टिक टैंक की सफाई को मशीनों से करवा करके ही रोका जा सकता है। इंसान का मल-मूत्र सफाई से कोई शारीरिक संपर्क न हो। लेकिन इस दिशा में सरकारें कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं। मशीनीकरण के नाम पर सरकारें बड़ी-बड़ी कंपनियों को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे समाज को नुकसान है। सफाई कर्मचारी आंदोलन का स्पष्ट मानना है कि सीवर-सेप्टिक टैंक में आधुनिक मशीनों से सफाई का काम सफाई के काम में लगे लोगों को ही देना चाहिए, ताकि किसी को भी काम से हाथ न धोना पड़े।

ठेकेदारी प्रथा के कारण सफाई कर्मचारियों का शोषण

सरकार सफाई के काम को गरिमामय और जातिगत दंश से दूर करने के बजाय, लगातार इस काम को ठेके प्रथा के हवाले कर रही है। इसकी वजह से सफाईकर्मियों का दोहरा-तिहरा शोषण हो रहा है। उन्हें बहुत ही कम वेतन पर काम करने के लिए मजबूर किया जाता है, साथ ही काम के घंटे बढ़ गये हैं और नौकरी की कोई गारंटी भी नहीं रही है, लगातार छंटनी का खतरा मंडराता रहता है। इससे सफाई कर्मियों जीवन दयनीय बन गया है। इस पर और ज्यादा मार पड़ी है सफाई कर्मचारियों की ट्रैकिंग प्रणाली लागू होने से। उनके ऊपर हर समय प्रशासन और सिस्टम जासूसी निगाह बनाये रखता है। यह मॉडर्न गुलामी की शुरुआत है। सफाई कर्मचारियों को बंधुआ मजदूर बनाया जा रहा है। यह हमें बिल्कुल मंजूर नहीं है।

हम आपको याद दिलाना चाहते हैं कि हर संकट में सफाई कर्मियों को ही सिस्टम झौंक देता है। कोरोना काल में सारे देश और सारी दुनिया ने देखा कि किस तरह से जानलेवा कोरोना के समय भी हमारा समाज मुस्तैदी से अपने काम में लगा रहा। हम, अपनी जान को जोखिम में डालकर, फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम करते रहे। अनगिनत लोगों की जानें गईं, लेकिन हमें इसके एवज में न सम्मान मिला और न ही गरिमामय रोजगार। यह अन्याय है, भेदभाव है, इसके खिलाफ SKA ने आवाज उठाई।

हम इन तमाम सवालों पर जनता को जागरूक करने के लिए, सरकारों पर दबाव बनाने के लिए एक्शन 2022 (Action 2022)  शुरू कर रहे हैं। सफाई कर्मचारी आंदोलन एक राष्ट्रव्यापी संस्था है, जिसके हर राज्य में वॉलेंटियर हैं। सफाई कर्मचारी समाज से जुड़े ये तमाम वॉलेंटियर दिन-रात देश से मैला प्रथा के खात्मे, सीवर-सेप्टिक टैंक में मौतों को रोकने और समाज के आर्थिक-सामाजिक सशक्तिकरण के लिए काम करते हैं। हमने समाज को न्याय दिलाने के लिए देश की सर्वोच्च अदालत—सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। वर्ष 2003 से लेकर 2014 तक जनहित याचिका पर संघर्ष किया और अंत में समाज के हक को सुनिश्चित किया। देश की संसद का दरवाजा खटखटाया। वर्ष 1993 में बने कानून को लागू करने के लिए आंदोलन किया और फिर 2013 के नये कानून को पारित करने के लिए दबाव बनाया। आज देश भर में मैला प्रथा से बाहर आईं महिलाओं के समुचित पुनर्वास के लिए आंदोलन सक्रिय है।

Action 2022 के तहत हम आज आपसे सड़कों पर मिल रहे हैं। हमारा मिशन है- मैला प्रथा का खात्मा और सीवर-सेप्टिक टैंक में मौतों को रोकना। इसके लिए हम देश में जागरूकता फैलाने के लिए निकले हैं।

हम लोग, अपने प्यारे देश के सभी निवासियों से यह अपील करने के लिए निकले हैं कि वे सब इस देश को मैला प्रथा से मुक्त बनाने और सीवर-सेप्टिक टैंक में हो रही मौतों को पूरी तरह से रोकने में हमारी मदद करें। हम आपसे यह अपील करना चाहते हैं कि हमारे देश में कोई भी इंसान, दूसरे इंसान का मल-मूत्र उठाने के लिए मजबूर नहीं किया जाए। किसी भी बच्चे को, किसी भी पत्नी-मां को अपने घर के व्यक्ति को, किसी भी भारतीय नागरिक को सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई करते हुए जान न गंवानी पड़े।

दिल्ली में यह जागरूकता अभियान ACTION 2022 11 मई से 18 मई तक चलेगा।

(रिपोर्ट लेखक सफाई कर्मचारी आंदोलन से जुड़े हैं।)

manual scavenging
Manual Scavenging India
manual scavenging Deaths
safai karmachari
Safai Karmchari Andolan
workers protest
Dalits

Related Stories

विचारों की लड़ाई: पीतल से बना अंबेडकर सिक्का बनाम लोहे से बना स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी

दलितों पर बढ़ते अत्याचार, मोदी सरकार का न्यू नॉर्मल!

बच्चों को कौन बता रहा है दलित और सवर्ण में अंतर?

मुद्दा: आख़िर कब तक मरते रहेंगे सीवरों में हम सफ़ाई कर्मचारी?

सिवनी मॉब लिंचिंग के खिलाफ सड़कों पर उतरे आदिवासी, गरमाई राजनीति, दाहोद में गरजे राहुल

बागपत: भड़ल गांव में दलितों की चमड़ा इकाइयों पर चला बुलडोज़र, मुआवज़ा और कार्रवाई की मांग

मेरे लेखन का उद्देश्य मूलरूप से दलित और स्त्री विमर्श है: सुशीला टाकभौरे

गुजरात: मेहसाणा कोर्ट ने विधायक जिग्नेश मेवानी और 11 अन्य लोगों को 2017 में ग़ैर-क़ानूनी सभा करने का दोषी ठहराया

मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में सैलून वाले आज भी नहीं काटते दलितों के बाल!

झारखंड: पंचायत चुनावों को लेकर आदिवासी संगठनों का विरोध, जानिए क्या है पूरा मामला


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License