मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक खास कारणों से चर्चा में हैं. जम्मू-कश्मीर और गोवा के गवर्नर के रूप में उन्होंने अपने कार्यकाल के अनुभवों, खासतौर पर भाजपा के कुछ बड़े नेताओं की विवादास्पद भूमिका पर गंभीर सवाल उठाये।
मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक खास कारणों से चर्चा में हैं. जम्मू-कश्मीर और गोवा के गवर्नर के रूप में उन्होंने अपने कार्यकाल के अनुभवों, खासतौर पर भाजपा के कुछ बड़े नेताओं की विवादास्पद भूमिका पर गंभीर सवाल उठाये. किसान आंदोलन पर मोदी सरकार की भूमिका की वह खुलेआम आलोचना कर चुके हैं. हाल ही में आरएसएस नेता राम माधव ने मलिक के कार्यकाल के फैसलों की जांच कराने की सरकार से मांग की है. इन्हीं सवालों पर वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh ने गवर्नर मलिक से फोन-वार्ता की और उनका पक्ष जानने की कोशिश की. #AajKiBaat के नये एपिसोड में उस बातचीत की रोशनी में एक विचारोत्तेजक विश्लेषण:
VIDEO