NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कृषि
भारत
राजनीति
चुनाव से पहले तमिलनाडु पर कृपा बरसाने लगे राष्ट्रीय नेता, अन्नाद्रमुक के कृषि क़र्ज़ माफ़ी की आलोचना 
दोनों द्रविड़ पार्टियां पहली बार अपने किसी करिश्माई नेता के बगैर ही विधानसभा चुनाव मैदान में उतर रही हैं। हालांकि वी.के. शशिकला के जेल से आने के बाद अन्नाद्रमुक की चिंता थोड़ी ज्यादा है।
नीलाम्बरन ए
20 Feb 2021
चुनाव से पहले तमिलनाडु पर कृपा बरसाने लगे राष्ट्रीय नेता, अन्नाद्रमुक के कृषि क़र्ज़ माफ़ी की आलोचना 

चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, तमिलनाडु में बड़े-बड़े राजनीतिक नेताओं के आना तेज़ हो गया है। यहां आने वालों नेताओं में स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी भी शामिल हैं। इसके परिणामस्वरूप आने वाला विधानसभा चुनाव असाधारण रूप से सबका ध्यान खींच रहा है, विशेषकर भाजपा की गतिविधियों से ऐसा हो रहा है। कहा गया है कि आने वाले दिनों में,  कद्दावर राजनीतिक हस्तियों का तमिलनाडु दौरा और बढ़ेगा।

दोनों द्रविड़ पार्टियां,  ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक/एआईडीएमके) और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक/डीएमके) पहली बार अपने दिवंगत बड़े नेताओं के बगैर ही चुनाव मैदान में उतर रही हैं,  इसलिए वह कोई मौका नहीं चूकना चाहती हैं।

अन्नाद्रमुक अपनी बागी नेता और पूर्व महासचिव वी.के. शशिकला के बेंगलुरु की केंद्रीय जेल से रिहा होने के 10 दिन बाद पार्टी पद से अपनी बर्खास्तगी को  कानूनी चुनौती दिए जाने से थोड़ी चिंतित जरूर है।

इसी बीच, अन्नाद्रमुक सरकार ने कृषि क्षेत्र में सहकारिता बैंक से लिए गए कर्जे की  माफी की मुनादी कर दी है।

राष्ट्रीय नेताओं का आना

भाजपा और कांग्रेस सहित तमाम राष्ट्रीय पार्टियों की नेता चुनाव नजदीक आता देख कर तमिलनाडु के दौरे पर लगातार आ रहे हैं। अभी एक सप्ताह पहले ही प्रधानमंत्री ने राज्य का दौरा किया था और अगली 25 फरवरी को फिर उनका कार्यक्रम निर्धारित है। उनके सहयोगी गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे नेता यहां आ चुके हैं या आने वाले हैं। स्थानीय जनता से बेहतर तरीके से जुड़ने के अपने नियमित प्रयास के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री अपनी अनुकूल वेशभूषा और तदनुरूप भाषण के विचार-वस्तु के लिए भी जाने जाते हैं। अपने हालिया दौरे में प्रधानमंत्री ने संगम-युग के प्रसिद्ध कवियों अव्वाईयार और सुब्रमण्यम भारती या भरथियार के उद्धरणों को अपने संबोधन में उद्धृत किया है। हालांकि उनके इस उद्धरण पर विद्वानों ने उन्हें आड़े हाथों भी लिया है। इन लोगों ने तमिल के विकास के लिए कोषों के आवंटन में कमी करने जबकि संस्कृत भाषा के लिए बजट आवंटन बढ़ाने को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की है।

भाजपा से असुविधा महसूस कर रही विरोधी पार्टियों ने मदुरई में ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (एम्स) के निर्माण में हो रहे असाधारण विलंब  और राज्य में कई रेल परियोजनाओं के लंबित होने के लिए सरकार की आलोचना की है।

राहुल गांधी भी अपने कई दौरों के बाद राज्य में एक जाना-पहचाना चेहरा हो गए हैं। लेकिन उनकी पार्टी राज्य में कुछ करने में कमजोर दिख रही है। हालांकि राहुल जनता के साथ सुर मिलाने में कामयाब हुए हैं- खासकर कॉलेज के छात्रों के साथ होने वाली कई बैठकों में। लेकिन कांग्रेस में जारी आंतरिक संघर्ष थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।

सीपीआई (एम) के नेता इस महीने के अंत तक राज्य के दौरे पर आने वाले हैं।  तमिलनाडु की उनकी इकाई ने पूरे प्रदेश में 12 बैठकें निर्धारित कर रखी हैं।  सीपीआई ने मदुरई में 18 फरवरी को एक विशाल आम सभा की थी, जिसमें कई विपक्षी नेताओं ने भाग लिया था।

कृषि ऋण माफ़ी चुनावी फ़ायदे के लिए?

अन्नाद्रमुक के भीतर हालिया अवरोध को देखते हुए लग रहा है कि अपनी करिश्माई नेता जयललिता के निधन के बाद होने वाले अगले चुनाव में वह भाजपा की एक जूनियर सहयोगी के रूप में मैदान में उतरने जा रही हैं। पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में व्यापक रूप से इसका खामियाजा उठाया था, जबकि विधानसभा उपचुनावों  में कुछ सीटें जीतने के बाद वह किसी तरह बहुमत में आ गई थी।

अन्नाद्रमुक अपना चेहरा बचाने की जद्दोजहद और चुनावी फायदे के लिए  गलत तरीके से योजनाओं की श्रृंखलाबद्ध  घोषणाएं करती जा रही है। इसी क्रम में  उसने 16.43 लाख किसानों के 12,110 करोड़ रुपये के कर्ज माफी की ताजा घोषणा की है। हालांकि आम चलन के बजाय अन्नाद्रमुक सरकार ने इस पर त्वरित अमल किया और घोषणा के हफ्ते के भीतर ही किसानों के बीच कर्ज माफी का दस्तावेज बांट दिया।

किसान संगठनों और विरोधी पार्टियों ने इस कर्ज माफी के सरकार के फैसले और उसे लागू करने का स्वागत तो किया, लेकिन उन्होंने इसे ‘चुनाव जीतने की चाल’ भी बताया। द्रमुक ने चुनाव जीत कर सरकार बनाने के बाद कर्ज माफी का वादा किया था, जिस पर अन्नाद्रमुक सरकार ने तब आपत्ति जताई थी। द्रमुक प्रमुख एम.के. स्टालिन ने दावा किया कि अन्नाद्रमुक सरकार ने उनकी पार्टी के वादे की नकल मार ली है।

डेल्टा जिले को नज़रअंदाज किया गया?

कर्ज माफी  में हुई गड़बड़ियों की बात सामने आई है। हिंदू अखबार ने जांच के बाद एक रिपोर्ट प्रकाशित है कि जिसमें कहा गया है कि चुनिंदा जिले के  ज्यादातर किसानों की ही कर्ज माफी की गई। मुख्यमंत्री इडाप्पडी के पलानिस्वामी के चुनाव क्षेत्र सलेम जिले में सबसे ज्यादा किसानों की कर्ज माफी की गई, जिनके यहां बैंकों की बड़ी राशि थी। तमिलनाडु का डेल्टा क्षेत्र धान की खेती के लिए मशहूर है, लेकिन यहां के किसानों को कर्ज माफी से बहुत फायदा नहीं हुआ है।  हिंदू की रिपोर्ट में कहा गया है कि चार जिलो- तंजावुर, तिरुवरूर, मायिलादुथरई और नागापट्टनम में 1,133 करोड़ रुपयों की माफी दी गई, जो कर्ज की रकम का महज 10 फीसद हिस्सा है।

हालांकि रिपोर्ट में कर्ज माफी में की गई असमानता के लिए सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक और प्राइमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटीज के अधिकार क्षेत्र को एक बड़ी वजह बताई गई है। 

शशिकला ने महासचिव पद से हटाए जाने को चुनौती दी

आय से अधिक संपत्ति के मामले में बेंगलुरु जेल में सजा काट रही शशिकला की पैरोल पर रिहाई के बाद उनकी चुप्पी रहस्यमय लग रही है। इस असंतुष्ट नेता ने मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है,  जिसमें उन्होंने अन्नाद्रमुक आम परिषद के प्रस्ताव द्वारा के महासचिव पद से हटाए जाने के फैसले को चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को निचली अदालत में भेज दिया है। इस मामले की सुनवाई 15 मार्च को होगी।

अन्नाद्रमुक को उस समय बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था, जब ‘दो पत्तियां’ के उसके चुनाव चिह्न को पहले आरके नागर को दे दिया गया था। पार्टी दो धड़ों में बंट गई थी। एक का नेतृत्व ई मधुसूदन, जो स्थाई समिति के अध्यक्ष भी हैं, पनीर सेल्वम और एस सेम्मालाई  कर रहे थे तो दूसरे धड़े का नेतृत्व शशिकला और टीटी दिनाकरण कर रहे थे,  जिन्होंने अपनी पार्टी के लिए नया नाम और चुनाव चिह्न लिया था।

भाजपा के साथ अन्नाद्रमुक की बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए ऐसा असामान्य खतरे का कोई कारण नहीं दिखता लेकिन कुछ मंत्री जो पार्टी के लिए चिंतित हैं, वे दोनों धड़ों में एकता की बात कर रहे हैं।

एमएनएम-आप में गठबंधन की चर्चा जारी

तमिलनाडु में कमल हासन की सर्वथा नवजात पार्टी मक्काल नीति मायम (एमएनएम) और आम आदमी पार्टी गठबंधन करने पर लगातार चर्चाएं कर रहे हैं। दोनों पार्टियों ने कुछ गैर सरकारी संगठनों और व्यक्तियों के साथ दो चरणों की बातचीत भी की है।

एमएनएम ने द्रमुक और अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन की संभावना को खारिज कर दिया है और उन पार्टियों से गठबंधन का आह्वान किया है, जो कमल हासन को चुनाव बाद मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजी हैं। एमएनएम का राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सीमित प्रभाव है, जबकि आप का सूबे में बिल्कुल असर नहीं है। आप की राज्य इकाई के चुनावी राजनीति पर बिना कोई असर डाले हुए दो फाड़ हो जाने से बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।

यद्यपि इन दोनों पार्टियों ने राज्य की राजनीति में परिवर्तन लाने के पक्ष में अपना स्वर बुलंद किया है, लेकिन उसका असर उनके अप्रभावी होने की वजह से बहुत सीमित असर होने की संभावना है।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Tamil Nadu Patronised by National Leaders Ahead of Polls, AIADMK’s Farm Loan Waiver Attracts Criticism

Tamil Nadu Assembly Elections 2021
AIADMK
DMK
BJP
Narendra Modi Visits Tamil Nadu
Farm Loan Waiver in Tamil Nadu
Rahul Gandhi
Split in AIADMK

Related Stories

आख़िर किसानों की जायज़ मांगों के आगे झुकी शिवराज सरकार

किसान-आंदोलन के पुनर्जीवन की तैयारियां तेज़

यूपी चुनाव: पूर्वी क्षेत्र में विकल्पों की तलाश में दलित

उप्र चुनाव: उर्वरकों की कमी, एमएसपी पर 'खोखला' वादा घटा सकता है भाजपा का जनाधार

केंद्र सरकार को अपना वायदा याद दिलाने के लिए देशभर में सड़कों पर उतरे किसान

यूपी चुनाव: आलू की कीमतों में भारी गिरावट ने उत्तर प्रदेश के किसानों की बढ़ाईं मुश्किलें

ग्राउंड  रिपोर्टः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गृह क्षेत्र के किसान यूरिया के लिए आधी रात से ही लगा रहे लाइन, योगी सरकार की इमेज तार-तार

मोदी सरकार ने मध्यप्रदेश के आदिवासी कोष में की 22% की कटौती, पीएम किसान सम्मान निधि योजना में कर दिया डाइवर्ट

क्या चोर रास्ते से फिर लाए जाएंगे कृषि क़ानून!

पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसान बनाम हिंदू पहचान बन सकती है चुनावी मुद्दा


बाकी खबरें

  • भाषा
    ईडी ने फ़ारूक़ अब्दुल्ला को धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया
    27 May 2022
    माना जाता है कि फ़ारूक़ अब्दुल्ला से यह पूछताछ जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में कथित वित्तीय अनिमियतता के मामले में की जाएगी। संघीय एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    एनसीबी ने क्रूज़ ड्रग्स मामले में आर्यन ख़ान को दी क्लीनचिट
    27 May 2022
    मेनस्ट्रीम मीडिया ने आर्यन और शाहरुख़ ख़ान को 'विलेन' बनाते हुए मीडिया ट्रायल किए थे। आर्यन को पूर्णतः दोषी दिखाने में मीडिया ने कोई क़सर नहीं छोड़ी थी।
  • जितेन्द्र कुमार
    कांग्रेस के चिंतन शिविर का क्या असर रहा? 3 मुख्य नेताओं ने छोड़ा पार्टी का साथ
    27 May 2022
    कांग्रेस नेतृत्व ख़ासकर राहुल गांधी और उनके सिपहसलारों को यह क़तई नहीं भूलना चाहिए कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई कई मजबूरियों के बावजूद सबसे मज़बूती से वामपंथी दलों के बाद क्षेत्रीय दलों…
  • भाषा
    वर्ष 1991 फ़र्ज़ी मुठभेड़ : उच्च न्यायालय का पीएसी के 34 पूर्व सिपाहियों को ज़मानत देने से इंकार
    27 May 2022
    यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की पीठ ने देवेंद्र पांडेय व अन्य की ओर से दाखिल अपील के साथ अलग से दी गई जमानत अर्जी खारिज करते हुए पारित किया।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    “रेत समाधि/ Tomb of sand एक शोकगीत है, उस दुनिया का जिसमें हम रहते हैं”
    27 May 2022
    ‘रेत समाधि’ अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी उपन्यास है। इस पर गीतांजलि श्री ने कहा कि हिंदी भाषा के किसी उपन्यास को पहला अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार दिलाने का जरिया बनकर उन्हें बहुत…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License