NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
आंदोलन
भारत
राजनीति
ब्लॉग : दिल्ली हिंसा का जो सबसे खराब सबक़ है वह केजरीवाल और पुलिस का रोल है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने नैतिक बल के चलते ही हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है, क्योंकि पुलिस और सुरक्षा बल तो उनके पास कभी नहीं थे, लेकिन दुखद यह है कि दिल्ली में हो रही हिंसा में उन्होंने अपने नैतिक बल का भी इस्तेमाल नहीं किया।
अमित सिंह
29 Feb 2020
Arvind kejriwal

'कुछ तो उनकी साज़िश ठहरी
कुछ अपनी मक्कारी है
आग ये ऐसे नहीं लगी है
सबकी हिस्सेदारी है'

कवि-पत्रकार मुकुल सरल की ये पंक्तियां फेसबुक पर पढ़ने को मिलीं। पिछले हफ्ते भर से दंगों की रिपोर्टिंग करने के बाद लगा कि ये पंक्तियां सच को बयान कर रही हैं। गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में नफ़रत और हिंसा की आग में अब तक 42 लोग जान गंवा चुके हैं। सैकड़ों घरों और दुकानों में आग लगा दी गई है। संपत्ति और कारोबार का करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं।

अब भी हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बल पेट्रोलिंग कर रहे हैं। जिस तरीके से सड़कों पर नफ़रती भीड़ ने तांडव किया वह देश के दिल और राजधानी दिल्ली के माथे पर बदनुमा दाग़ है। विभाजन और सिख दंगों की पीड़ा झेल चुकी दिल्ली को इस हिंसा को भी भुलाकर आगे बढ़ने में लंबा वक्त लगेगा।

दंगों के दौरान दिल्ली के सड़कों पर रिपोर्टिंग करते हुए जेहन में तमाम तरह के सवाल उठ रहे थे। जैसे, इतने बड़े नुकसान के बाद आखिर पुलिस और प्रशासन सक्रिय क्यों नहीं हो रहा है? अब जब पुलिस कह रही है कि दिल्ली में हुई हिंसा के बारे में कई खुफिया सूचनाएं थीं तो सही समय पर, सही संख्या में, सही जगह पर सुरक्षाबल तैनात क्यों नहीं किये गये? इस शहर में बड़े—बड़े भाषणबाज, संवाद कला में माहिर राजनेता रहते हैं, वे क्यों इन इलाकों में उतर नहीं रहे हैं? दिल्ली के मुख्यमंत्री और सरकार ऐसे वक्त में क्या कर रही है? एनजीओ और पीस कमेटियां कहां गायब हैं? लोगों के बीच में इतनी नफरत और हिंसा क्यों भर गई है? आखिर हमारा सामाजिक तानाबाना इतना कमजोर क्यों हो गया कि लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए?

violence 1.png

फिलहाल इस हिंसा में जिसकी कलई सबसे ज्यादा खुली वह पुलिस और गृह मंत्रालय है। देश में उपलब्ध सबसे बेहतरीन तकनीक, नेटवर्क और सबसे चुस्त दुरुस्त दिल्ली पुलिस को प्रदेश के एक हिस्से में हो रही हिंसा पर लगाम लगाने में हफ्ता भर लग गया। सोचने वाली बात यह है कि यह बल गृह मंत्रालय के अधीन है। और देश के गृह मंत्री को मोदी सरकार का सबसे ताकतवर और कड़े फैसले लेना वाला मंत्री माना जाता है। हिंसा के दौरान स्थिति यह थी कि देश के सबसे मजबूत नेता के नीचे काम करने वाली सबसे अत्याधुनिक पुलिस हिंसा के दौरान सड़कों पर बेचारी नजर आई।

यहां तक की रिपोर्टिंग के दौरान कई जगह पर दंगाई यह कहते नजर आए कि वो दिल्ली पुलिस को बचाने आए हैं। हाथ में लोहे की रॉड, पत्थर और पेट्रोल बम लिए हुए दंगाई जब यह कहते थे तो मुझे सड़क पर खड़े पुलिसकर्मी का चेहरा नहीं बल्कि उनके मुखिया अमित शाह का चेहरा नजर आता था। निसंदेह अब जब पुलिस तमाम तरह के इनपुट के बारे में बता रही है तो यह साफ लग रहा है कि गलती सड़क पर खड़े मजबूर पुलिसकर्मियों की नहीं बल्कि उनके उच्चाधिकारियों की ही है। जिन्हें तीन दिन लग गए सड़क पर उतरने में और स्थिति को सामान्य करने में। साफ तौर पर इस हिंसा ने देश के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री, कड़े फैसले लेने वाले गृहमंत्री और हाईटेक दिल्ली पुलिस की छवि को तोड़ दिया है और दंगा करती भीड़ ने बता दिया कि इनकी ये छवियां मीडिया द्वारा गढ़ी गई हैं। ये सच नहीं है।

वैसे इस हिंसा ने सिर्फ प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और केंद्र सरकार के नेताओं के बारे में बनी छवियों को ही नहीं तोड़ा है, बल्कि देश की राजधानी में रहने वाले उन सभी दलों के करीब 1000 से ज्यादा बड़े नेताओं के बारे में बनाए गए भ्रम को तोड़ दिया है कि उन्हें जनता की चिंता है। ये नेता संवाद कला में माहिर हैं, खुद को जननेता कहते हैं, बड़े भाषणबाज हैं, टीवी स्क्रीन और संसद में देश के आखिरी आदमी की वकालत करते नजर आते हैं लेकिन जब दिल्ली में दंगे हो रहे थे तो इसमें से कोई भी सड़क पर नहीं उतरा।

violence 2.png

यह तब है जब इन नेताओं को विरासत में ऐसी तमाम कहानियां मिली हैं जिसमें उनके पूर्वजों द्वारा ऐसे दंगों को रोकने के लिए सड़क पर उतरने की मिसाल है। इसी दिल्ली में दंगों को रोकने की महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल की तमाम कहानियां इतिहास में दर्ज है। यानी हम एक ऐसे दौर में जी रहे हैं जब हमारे राजनेता सिर्फ कुर्सी की राजनीति कर रहे हैं। एक बार कुर्सी मिल जाने के बाद उन्हें जनता की फिक्र नहीं है और न ही अच्छे नागरिकों का निर्माण वो करना चाहते हैं।

अब चर्चा दिल्ली में मौजूदा और हाल फिलहाल में कुर्सी पर दोबारा काबिज हुए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की। इन दंगों के दौरान जिसका चेहरा सबसे ज्यादा खुला और जिसने सबसे ज्यादा निराश किया वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहे। दंगों के दौरान वो और उनकी पार्टी सड़कों से बिल्कुल नदारद थी। दिल्ली पुलिस पर नियंत्रण नहीं होने की बात कहने वाले अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी का रवैया जिस तरह का था वह गुस्सा दिलाने वाला था। बेशक दिल्ली पुलिस का नियंत्रण केजरीवाल के पास नहीं है लेकिन क्या उनके पास इतना नैतिक बल भी नहीं है कि वह अपनी दिल्ली के जनता के पास जा सकें। उस जनता के पास जिसने अभी उन्हें एक बार फिर अपना नेता चुना था।

सड़कों पर रिपोर्टिंग करने के दौरान बार-बार यह लग रहा था कि अगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजघाट जाने के बजाय अपने सभी 62 विधायकों के साथ इन इलाकों में एक बार घूम जाएं तो भी क्या लोग दंगा करते रहेंगे? हमारा दुर्भाग्य ये है कि आंदोलन से पैदा हुए और पिछली बार शपथ लेते समय 'इंसान का इंसान से हो भाई चारा' का गाना गाने वाले केजरीवाल के पास अब इतना भी नैतिक बल नहीं बचा है कि वो यह साहस दिखा सकें। दरअसल उन्हें केंद्र सरकार की उस सुरक्षा बल पर इतना यकीन था कि वह हिंसा खत्म देगी जिस पर इस दंगों और इससे पहले निष्पक्ष व्यवहार नहीं करने के तमाम आरोप लगे हैं।

violence 3.png

यह भी हो सकता है कि भविष्य में केजरीवाल के पास वह नैतिक बल भी न बचे जिसके सहारे उन्होंने विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की थी। सुरक्षा बलों की ताकत उनके पास आने से रही, ऐसे में उन्हें अपने बोए हुए को काटना पड़ेगा। दरअसल केजरीवाल को यह समझना होगा कि सिर्फ स्कूल, अस्पताल और इंफ्रास्ट्रक्चर से लोकतंत्र का निर्माण नहीं होता है। यह सब जरूरी है, लेकिन लोकतंत्र में अच्छे नागरिक और लोकतांत्रिक मूल्यों के निर्माण की जिम्मेदारी उससे भी ज्यादा जरूरी है। अगर वो इसमें असफल रहे तो दीर्घकालिक समय में इसके परिणाम समाज की हत्या के रूप में सामने आएंगे।

आखिरी सवाल जनता के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों और आमजन को लेकर भी है। सड़कों पर घूमते समय जब भी कोई आईकार्ड मांग रहा था तो बस इतना कहता था कि भाई हिंदुस्तानी हूं। क्या ये पहचान आपके लिए पर्याप्त नहीं है। क्या इन सड़कों पर घूमने के लिए मुझे हिंदू या मुसलमान होना पड़ेगा तभी मैं सुरक्षित हूं।

साथ ही दिल्ली की सड़कों पर घूमते हुए लगा कि विधानसभा चुनावों के दौरान हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण के प्रयास भले ही उसके नतीजों को न बदल पाये हों लेकिन उसने कई लोगों के मन में बहुत-बहुत सारा जहर तो भर ही दिया था। जिसका इस्तेमाल बाद में हुआ। इसके अलावा एक बात साफ थी कि नफरत फैलाने वाले समूहों ने अपना काम ईमानदारी से किया तो वहीं अमन और शांति का पैगाम देने वाले लोग नाकाम नजर आए। रही सही कसर सोशल मीडिया यानी व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर और तथाकथित मेनस्ट्रीम मीडिया के एक हिस्से ने पूरी कर दी।

हालांकि इस दौरान सड़कों पर तमाम ऐसे लोग मिले जिन्होंने अपने दिल में दिल्ली की उस छवि को बसाए रखा था जो सांझी विरासत लिए है। उनसे मिलकर यह लगा कि केजरीवाल और दिल्ली पुलिस भले ही अपने रोल को ठीक ढंग से अदा नहीं कर पा रहे हैं। ये लोग जब तक हैं तब तक अमन की कहानियां सुनने को मिलती रहेंगी। मोहब्बत की कहानियां सुनने को मिलेंगी।

मुकुल सरल की कविता की आखिरी चंद पंक्तियां भी इसी का संदेश दे रही हैं। इसे पढ़ा जाय...

'मुल्क है सबका साझा सपना
मैं भी तेरा, तू भी अपना
कौन यहां पर गैर बताओ
फिर क्यों मारा मारी है!

आओ आओ साथ में आओ
मिलकर सारे आग बुझाओ
मेरा घर है, तेरा घर है
सबकी ज़िम्मेदारी है।'

Delhi Violence
communal violence
Communal riots
delhi police
Arvind Kejriwal
AAP
AAP government
hindu-muslim
Religion Politics
Party Politics

Related Stories

दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

क्या पुलिस लापरवाही की भेंट चढ़ गई दलित हरियाणवी सिंगर?

हिमाचल प्रदेश के ऊना में 'धर्म संसद', यति नरसिंहानंद सहित हरिद्वार धर्म संसद के मुख्य आरोपी शामिल 

दुर्भाग्य! रामनवमी और रमज़ान भी सियासत की ज़द में आ गए

ग़ाज़ीपुर; मस्जिद पर भगवा झंडा लहराने का मामला: एक नाबालिग गिरफ़्तार, मुस्लिम समाज में डर

दिल्ली गैंगरेप: निर्भया कांड के 9 साल बाद भी नहीं बदली राजधानी में महिला सुरक्षा की तस्वीर

ख़बरों के आगे पीछे: हिंदुत्व की प्रयोगशाला से लेकर देशभक्ति सिलेबस तक

दिल्ली: सिविल डिफेंस वालंटियर की निर्मम हत्या शासन-प्रशासन के दावों की पोल खोलती है!

न्यायपालिका को बेख़ौफ़ सत्ता पर नज़र रखनी होगी


बाकी खबरें

  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    'राम का नाम बदनाम ना करो'
    17 Apr 2022
    यह आराधना करने का नया तरीका है जो भक्तों ने, राम भक्तों ने नहीं, सरकार जी के भक्तों ने, योगी जी के भक्तों ने, बीजेपी के भक्तों ने ईजाद किया है।
  • फ़ाइल फ़ोटो- PTI
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: क्या अब दोबारा आ गया है LIC बेचने का वक्त?
    17 Apr 2022
    हर हफ़्ते की कुछ ज़रूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन..
  • hate
    न्यूज़क्लिक टीम
    नफ़रत देश, संविधान सब ख़त्म कर देगी- बोला नागरिक समाज
    16 Apr 2022
    देश भर में राम नवमी के मौक़े पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद जगह जगह प्रदर्शन हुए. इसी कड़ी में दिल्ली में जंतर मंतर पर नागरिक समाज के कई लोग इकट्ठा हुए. प्रदर्शनकारियों की माँग थी कि सरकार हिंसा और…
  • hafte ki baaat
    न्यूज़क्लिक टीम
    अखिलेश भाजपा से क्यों नहीं लड़ सकते और उप-चुनाव के नतीजे
    16 Apr 2022
    भाजपा उत्तर प्रदेश को लेकर क्यों इस कदर आश्वस्त है? क्या अखिलेश यादव भी मायावती जी की तरह अब भाजपा से निकट भविष्य में कभी लड़ नहींं सकते? किस बात से वह भाजपा से खुलकर भिडना नहीं चाहते?
  • EVM
    रवि शंकर दुबे
    लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में औंधे मुंह गिरी भाजपा
    16 Apr 2022
    देश में एक लोकसभा और चार विधानसभा चुनावों के नतीजे नए संकेत दे रहे हैं। चार अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनावों में भाजपा एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हुई है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License