कोरोनावायरस पर जीत के लिए हमारे देश में दैहिक दूरी, टेस्टिंग और उपचार के अलावा तीन और जरूरी शर्तें हैं, जिन्हें हमारे शासन, समाज और मीडिया को गंभीरता पूर्वक लेना होगा!
कोरोनावायरस पर जीत के लिए हमारे देश में दैहिक दूरी, टेस्टिंग और उपचार के अलावा तीन और जरूरी शर्तें हैं, जिन्हें हमारे शासन, समाज और मीडिया को गंभीरता पूर्वक लेना होगा! भारत को एक जेनुइन फेडरल सोच से काम करना होगा यानी केंद्र और राज्यों के बीच सक्रिय और जीवंत समन्वय बनाना होगा! दूसरी बात कि शासन या किसी भी निकाय को कोरोना से जंग में अवैज्ञानिकता या अंधविश्वास के प्रदर्शन से बचना होगा. तीसरी महत्वपूर्ण शर्त कि मानवता की इस वैश्विक जंग में हमारे समाज को एकजुट होना होगा. टीवी चैनल हों या सियासी समूह उन्हें इस अभूतपूर्व स्थिति में अपने पूर्वाग्रहों से बाज आना होगा. क्या हम ये शर्तें पूरी कर रहे हैं?
VIDEO