NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
साहित्य-संस्कृति
भारत
राजनीति
तिरछी नज़र: रिटायर्ड मून रिटर्न इंस्पेक्टर मातादीन हाथरस में
ये वही मातादीन हैं जिन्हें परसाई जी के समय में भारत सरकार ने चांद की पुलिस को पुलिसगिरी सिखाने चांद पर भेजा था। मून रिटर्न इंस्पेक्टर मातादीन ने सबसे खास पाठ जो हाथरस में पुलिस को समझाया वह यह है कि आरोपी को बचाने से अधिक महत्व है सरकार को बचाना।
डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
11 Oct 2020
hathras
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार : अमर उजाला

रिटायर्ड मून रिटर्न इंस्पेक्टर मातादीन अपनी रिटायर्ड लाइफ मसूरी में आराम से गुजार रहे हैं। इंस्पेक्टर मातादीन जब से चांद से लौटे हैं, उन्होंने अपने नाम के आगे मून रिटर्न लगा लिया है। ऐसे जमाने में जब कोई विदेश से लौटा व्यक्ति अपने को फॉरेन रिटर्न कहलाना चाहता है और हज कर के आया हर मुसलमान अपने नाम के आगे हाजी लगाता है तो इंस्पेक्टर मातादीन द्वारा मून रिटर्न लगाया जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। वैसे भी इंस्पेक्टर मातादीन चांद पर हो कर आये गिनती के चंद लोगों में शामिल हैं। जबकि फॉरेन रिटर्न और हाजी तो लाखों की संख्या में होते हैं। 

tirchi nazar_13.png

ये वही मातादीन हैं जिन्हें परसाई जी के समय में भारत सरकार ने चांद की पुलिस को पुलिसगिरी सिखाने चांद पर भेजा था। वही इंस्पेक्टर मातादीन जिनकी वजह से हमारी सरकार और चांद की सरकार के बीच के संबंध खराब होते होते रह गये थे। वही मातादीन अब उत्तर प्रदेश पुलिस को सिखा रहे हैं। 

आप सोचेंगे कि परसाई जी के जमाने का इंस्पेक्टर मातादीन तो अब तक सेवा निवृत्त हो गया होगा। लेकिन मातादीन जैसे काम के लोग कभी रिटायर नहीं होते हैं। जब मातादीन चांद की पुलिस को मर्डर केस की तहकीकात सिखा कर आये थे उसके बाद कुछ समय तक अवश्य उपेक्षित रहे थे लेकिन अब उत्तर प्रदेश की पुलिस को मर्डर के साथ साथ रेप के केसों की इनवेस्टिगेशन सिखा रहे हैं।

गाहे बगाहे, जब कभी जरूरत पड़ती है, सरकार मून रिटर्न इंस्पेक्टर मातादीन की सेवाएं प्राप्त कर लेती है और इंस्पेक्टर मातादीन भी अपनी सेवाएं निस्संकोच प्रदान कर देते हैं। इंस्पेक्टर मातादीन को गर्व है कि वे नेहरू काल की उन कुछ गिनी-चुनी चीजों में शामिल हैं जिन्हें वर्तमान सरकार भी कुछ सम्मान दे देती है अन्यथा वर्तमान सरकार तो नेहरू काल के भारत को भी सम्मान नहीं देती है। सरकार का बस चलता तो यह सरकार भारत की बजाय किसी ऐसे देश पर शासन करना चाहती जहाँ पूर्व में नेहरू का शासन नहीं रहा होता।

तो इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने मून रिटर्न इंस्पेक्टर मातादीन को हाथरस बुला लिया। उन्नाव और जम्मू कठुआ में सरकार की इतनी भद्द पिट गई थी कि सरकार अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी। वैसे इससे पहले भी सरकार ने चिन्मयानन्द रेप केस में भी इंस्पेक्टर मातादीन की सेवाएं प्राप्त की थीं। यह इंस्पेक्टर मातादीन का ही प्रताप है कि आज चिन्मयानन्द दोषमुक्त हैं और पीड़िता पर कोर्ट केस चल रहा है।

अब मून रिटर्न इंस्पेक्टर मातादीन को हाथरस में बुलाया गया है। इंस्पेक्टर मातादीन देखते ही समझ गए कि केस मुश्किल है, हाई प्रोफाइल है। अभियुक्त मुख्यमंत्री की जाति के हैं और पीड़िता दलित। इंस्पेक्टर मातादीन ने लोकल पुलिस को रेप केस की जांच का पहला पाठ पढ़ाया कि पीड़िता की चिकित्सा जांच जितनी भी देरी से हो सके उतनी ही देरी से करनी चाहिये। रेप के केस में अगर मेडिकल जांच में रेप का सबूत ही न मिले तो काहे का रेप और काहे का केस। सब बस ढूंढते ही रह जायेंगे। 

जब पीड़िता बच न सकी तो मून रिटर्न इंस्पेक्टर मातादीन ने लोकल पुलिस को दूसरा पाठ सिखाया कि लाश को जल्दी से जल्दी ठिकाने लगा दो यानी कि जला दो। परिवार को सोचने समझने का मौका तक मत दो। परिवार न माने तो जोर जबरदस्ती करो। परिवार की अनुपस्थिति में ही संस्कार कर दो। एक बार लाश राख हो जायेगी तो दूसरा या तीसरा पोस्ट मार्टम होने से रहा। न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी। 

पुलिसगिरी का तीसरा सबक, जो इंस्पेक्टर मातादीन ने हाथरस की पुलिस को समझाया वह यह है कि विरोध की चिंता मत करो। विरोध करने वाला कोई भी हो, उसे कुचल दो। पुलिस फोर्स का तो गठन ही विरोध कर रहे लोगों पर लाठी भांजने के लिए हुआ है। आज  सरकार इनकी है, तो इनके लिए लाठी भांजो। कल किसी दूसरे की सरकार हो जाएगी तो इन्हीं के ऊपर लाठियां भांजना। 

चौथा सबक, जो ज्ञान मून रिटर्न इंस्पेक्टर मातादीन ने हाथरस में पुलिस को दिया वह यह था कि जहाँ तक हो सके रसूखदार को बचाओ। इंस्पेक्टर मातादीन ने बताया कि पुलिस का असली काम तो रसूखवाले को पूरी तरह से बचाना है। रेप का इल्ज़ाम हटाने के पूरे प्रबंध करने की जरूरत है। अगर अभियुक्त और पीड़ित के बीच पुरानी दोस्ती साबित कर दी जाये, टेलीफोन पर ही बातचीत साबित कर दी जाये तो न्यायालय में रेप का आरोप वकील लोग बहस के दौरान कमजोर कर ही देंगे। पुलिस अपना काम करे, वकील अपना काम कर ही लेंगे।  

जब रेप से बचाने की कोशिश पूरी हो गई तो कत्ल करने के इल्ज़ाम से भी तो बचाना है। जब पीड़िता मर गई तो किसी न किसी पर तो कत्ल करने का इल्ज़ाम आयेगा ही। तो डाल दो कत्ल का इल्ज़ाम किसी और के सिर। मून रिटर्न इंस्पेक्टर मातादीन ने हाथरस पुलिस को अगला पाठ यही पढ़ाया। अब जब कत्ल करने का इल्ज़ाम किसी पर लगाना ही है तो लड़की के माँ बाप और भाई को ही कातिल क्यों न ठहरा दिया जाए। उन पर आनर किलिंग का आरोप लगा दो। परिवार उनके बचाव में लग जायेगा और असली गुनहगार बच जायेंगे। 

मून रिटर्न इंस्पेक्टर मातादीन ने सबसे खास पाठ जो हाथरस में पुलिस को समझाया वह यह है कि आरोपी को बचाने से अधिक महत्व है सरकार को बचाना। सरकार के बचाव के लिए सारी की सारी बात को षड्यंत्र घोषित कर दो। अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र। एक बार अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र घोषणा कर दी गई तो लड़की भी षडयंत्रकारी, परिवार भी षडयंत्रकारी। विरोधी भी षडयंत्रकारी और धरना प्रदर्शन करने वाले भी षडयंत्रकारी। जो भी सरकार की आलोचना करे वह षड्यंत्रकारी और जो इस्तीफा मांगे वह भी षडयंत्रकारी। 

तो पुलिसवालों, मून रिटर्न इंस्पेक्टर मातादीन ने समझाया, तुम तो मालिक हो, अपनी बीट के, अपनी चौकी के, अपने थाने के, अपने शहर के, अपने जिले के, अपने राज्य के। जिसका जितना इलाका है, वह उतने का ही मालिक है। 

तुमने सुना तो होगा ही। 

खलक खुदा का, मुलुक बाश्शा का हुकुम शहर कोतवाल का। 

हर खासो-आम को आगह किया जाता है कि खबरदार रहें। 

(इंस्पेक्टर मातादीन की मून विजिट के लिए हरिशंकर परसाई की व्यंग्य कथा: "इंस्पेक्टर मातादीन चांद पर" पढ़ें) 

(इस व्यंग्य स्तंभ के लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)

tirchi nazar
Satire
Political satire
Hathras
Hathras Rape case
UP police
yogi sarkar
Yogi Adityanath

Related Stories

तिरछी नज़र: सरकार-जी, बम केवल साइकिल में ही नहीं लगता

विज्ञापन की महिमा: अगर विज्ञापन न होते तो हमें विकास दिखाई ही न देता

तिरछी नज़र: बजट इस साल का; बात पच्चीस साल की

…सब कुछ ठीक-ठाक है

तिरछी नज़र: ‘ज़िंदा लौट आए’ मतलब लौट के...

तिरछी नज़र: ओमीक्रॉन आला रे...

तिरछी नज़र: ...चुनाव आला रे

चुनावी चक्रम: लाइट-कैमरा-एक्शन और पूजा शुरू

कटाक्ष: इंडिया वालो शर्म करो, मोदी जी का सम्मान करो!

तिरछी नज़र: विश्व गुरु को हंसना-हंसाना नहीं चाहिए


बाकी खबरें

  • corona
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में क़रीब 25 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई
    04 May 2022
    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,205 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कल 3 मई को कुल 2,568 मामले सामने आए थे।
  • mp
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    सिवनी : 2 आदिवासियों के हत्या में 9 गिरफ़्तार, विपक्ष ने कहा—राजनीतिक दबाव में मुख्य आरोपी अभी तक हैं बाहर
    04 May 2022
    माकपा और कांग्रेस ने इस घटना पर शोक और रोष जाहिर किया है। माकपा ने कहा है कि बजरंग दल के इस आतंक और हत्यारी मुहिम के खिलाफ आदिवासी समुदाय एकजुट होकर विरोध कर रहा है, मगर इसके बाद भी पुलिस मुख्य…
  • hasdev arnay
    सत्यम श्रीवास्तव
    कोर्पोरेट्स द्वारा अपहृत लोकतन्त्र में उम्मीद की किरण बनीं हसदेव अरण्य की ग्राम सभाएं
    04 May 2022
    हसदेव अरण्य की ग्राम सभाएं, लोहिया के शब्दों में ‘निराशा के अंतिम कर्तव्य’ निभा रही हैं। इन्हें ज़रूरत है देशव्यापी समर्थन की और उन तमाम नागरिकों के साथ की जिनका भरोसा अभी भी संविधान और उसमें लिखी…
  • CPI(M) expresses concern over Jodhpur incident, demands strict action from Gehlot government
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    जोधपुर की घटना पर माकपा ने जताई चिंता, गहलोत सरकार से सख़्त कार्रवाई की मांग
    04 May 2022
    माकपा के राज्य सचिव अमराराम ने इसे भाजपा-आरएसएस द्वारा साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करार देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं अनायास नहीं होती बल्कि इनके पीछे धार्मिक कट्टरपंथी क्षुद्र शरारती तत्वों की…
  • एम. के. भद्रकुमार
    यूक्रेन की स्थिति पर भारत, जर्मनी ने बनाया तालमेल
    04 May 2022
    भारत का विवेक उतना ही स्पष्ट है जितना कि रूस की निंदा करने के प्रति जर्मनी का उत्साह।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License