NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
चुनाव 2022
विधानसभा चुनाव
भारत
राजनीति
यूपी चुनाव: क्या भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं सिटिंग विधायक?
'यदि भाजपा यूपी में कम अंतर से चुनाव हारती है तो उसमें एक प्रमुख कारण काम न करने वाले सिटिंग विधायकों का टिकट न काटना होगा।'
गौरव गुलमोहर
28 Feb 2022
UP
सरधना में प्रचार के दौरान ट्रैक्टर पर जाते हुए भाजपा कार्यकर्ता फ़ोटो: गौरव गुलमोहर

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का मतदान समाप्त हो चुका है और 3 मार्च को छठे चरण का मतदान होना है। अभी तक पांच चरणों के मतदान के बाद कयास लगाना कठिन है कि कौन पार्टी पूर्ण बहुमत का आंकड़ा छूने जा रही है। पिछले चुनाव में भाजपा अकेले दम पर 312 और एनडीए गठबंधन ने कुल 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी। लेकिन क्या भाजपा 2017 जैसी ही जीत 2022 के विधानसभा चुनाव में दर्ज करने जा रही है या पूर्ण बहुमत से दूर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार है?

पांचवे चरण के मतदान के बाद यह साफ तौर पर देखा जा रहा है कि भाजपा के लिए दोबारा सत्ता पर काबिज होना आसान नहीं है। तीन माह पहले तक राजनीतिक गलियारों में सन्नाटा छाया रहा और लोग कयास लगाते रहे कि उत्तर प्रदेश का इतिहास बदल सकता है और भाजपा दोबारा सरकार बना सकती है लेकिन चुनाव के दूसरे चरण तक यह भ्रम टूट गया और भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी से करीबी मुकाबले तक पहुंच गई।

चुनाव से पहले तक यह चर्चा भी आम थी कि भाजपा डेढ़ सौ से अधिक सिटिंग विधायकों का टिकट काट सकती है। राजनीतिक विश्लेषक यह मान रहे थे कि भाजपा यदि सौ से अधिक विधायकों का टिकट काटने में सफल होती है तो भाजपा के लिए जीत की राह आसान हो सकती है लेकिन भाजपा इतनी बड़ी संख्या में विधायकों का टिकट काट पाने में पूरी तरह असफल रही। पार्टी 15 फीसदी से भी कम सिटिंग विधायकों का टिकट काटने में कामयाब हुई। अंततः भाजपा को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।

एनडीए गठबंधन के कुल 325 विधायकों में अधिकांश विधायकों का पिछले पांच वर्षों में आम जनता के बीच जनसंपर्क नहीं रहा और न ही क्षेत्र में कोई विकास कार्य कराया, इस कारण से आम जनता में खासी नाराज़गी थी। कई विधायक जनता से यह कहते सुने गए कि वोट तो आप लोगों ने मोदी और योगी को दिया है फिर काम के लिए उनसे ही मिलिए। विधायकों का आम जनता के बीच न जाने का दूसरा कारण बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश में सारी शक्ति पार्टी शीर्ष के चंद हाथों तक सीमित रही, विधायक, मंत्री और भाजपा जिलाध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं का काम कराने में असफल रहे।

उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव पूरी तरह स्थानीय मुद्दों जैसे आवारा पशु, बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी पर हो रही है। इसलिए आम जनता दलों के प्रत्याशियों की छवि पर भी वोट करती नज़र आ रही है जबकि भाजपा के अधिकांश विधायकों से जनता में नाराज़गी व्याप्त है।

भाजपा सरकार में कई मंत्री दोबारा चुनाव मैदान में हैं लेकिन उनकी जीत की राह कठिन नज़र आ रही है। शामली जिले की थानाभवन सीट से विधायक और प्रदेश में गन्ना मंत्री सुरेश राणा, मंत्री पद पर रहने के बावजूद गन्ना किसानों का भुगतान समय पर कराने में पूरी तरह असफल रहे जिसके कारण पश्चिम के किसान राणा से खासा नाराज़ दिखे।

बागपत जिले के सरूरपुर गांव के प्रधान सुभाष जाट ने कहा था, 'इस बार जाट और मुस्लिम साथ आएंगे। टिकट किसी का भी हो, 90 फीसदी जाट लोकदल को देंगे। पिछली साल योगी आदित्यनाथ ने रमाला मील का उद्घाटन करते हुए कहा था 14वें दिन पेमेंट होगा और अगर नहीं हुआ पेमेंट तो ब्याज के साथ पेमेंट होगा लेकिन आज भी एक साल का पेमेंट रुका है।'

इसी तरह ललितपुर जिले की मेहरौनी सीट से विधायक और श्रम सेवा योजना मंत्री मन्नू लाल कोरी के खिलाफ आम जनता में नाराजगी देखने को मिली है। मन्नू लाल कोरी की गिनती ऐसे मंत्री में हैं जिन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं किया और न ही मंत्री पद पर रहते हुए किसी ऐसे संस्थान का निर्माण कराया जहां ललितपुर की जनता को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके। मेहरौनी निवासी सौरभ यादव मानते हैं, 'मेहरौनी सीट पर अभी बसपा और सपा की टक्कर थी यदि भाजपा टिकट बदलती और दूसरे किसी प्रत्याशी को टिकट देती तो स्थिति दूसरी हो सकती थी और भाजपा दोबारा यह सीट हासिल कर सकती थी।'

चित्रकूट के विधायक और लोक निर्माण मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने पूर्व में छब्बीस हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की थी लेकिन पांच साल के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में जनसंपर्क न करने और कोई विकास कार्य न होने के कारण आम जनता में खासी नाराजगी है। चंद्रिका प्रसाद के सामने इस बार सपा ने युवा प्रत्याशी अनिल प्रधान पटेल को उतारा। अनिल प्रधान मंत्री चंद्रिका प्रसाद को अच्छी टक्कर देते नज़र आए।

देवरिया की रुद्रपुर सीट से विधायक और पशुधन एवं मत्स्य मंत्री जयप्रकाश निषाद, मुज़फ्फरनगर की बुढ़ाना सीट से विधायक उमेश मलिक, सरधना विधायक संगीत सोम और सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह जैसे कई विधायक व मंत्री को अपनी सीट बचाने को लेकर बड़ी चुुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

जबकि भाजपा ने जिन सीटों पर सिटिंग विधायकों का टिकट बदल कर नए प्रत्याशियों को टिकट दिया है उन सीटों पर भाजपा प्रत्याशी बेहतर प्रदर्शन करते नज़र आ रहे हैं। हाथरस, चकिया, नरैनी, मऊरानीपुर, मानिकपुर जैसी सीटों पर सिटिंग विधायकों का टिकट बदलने के बाद भाजपा बेहतर प्रदर्शन करती नज़र आ रही है।

बड़ी संख्या में सिटिंग विधायकों का टिकट बदलने की चर्चा के बावजूद भाजपा द्वारा टिकट न बदलने के पीछे भाजपा का डर बताया जा रहा है। मुगलसराय निवासी बंसराज पासवान कहते हैं, 'भाजपा 150 सीट पर वर्तमान विधायकों का टिकट काटने वाली थी लेकिन जब भगदड़ मची तो भाजपा डर गई और विधायकों का टिकट नहीं काटा गया। स्वामी प्रसाद मौर्य जब भाजपा से सपा में आए तभी से भाजपा को यह लगने लगा कि यदि वह विधायकों का टिकट काटती है तो विधायक बगावत कर दूसरी पार्टियों में जा सकते हैं।'

भाजपा के सामने दूसरी बड़ी समस्या दलबदलू प्रत्याशी रहे। अन्य दलों से आए अधिकांश पूर्व विधायक और मंत्री वर्तमान समय में भाजपा के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे। यदि भाजपा उनका टिकट काटती तो वे पार्टी बदलकर अन्य दलों की तरफ रुख कर सकते थे और यदि ऐसा होता तो पार्टी का माहौल ख़राब होता। वहीं भाजपा के पास ऐसे बड़े चेहरे कम थे जिन्हें विधानसभा का चुनाव लड़ाया जा सकता।

भाजपा के चिह्न पर पिछली बार 384 प्रत्याशी मैदान में थें जबकि इस बार 376 प्रत्याशी हैं। वहीं एनडीए गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी ने 16 और अपना दल (एस) ने 17 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। कुल 33 सीटों में 15 सीटें ऐसी हैं जहां मौजूदा विधायक भाजपा के हैं।

उत्तर प्रदेश की राजनीति पर करीब से नज़र रखने वाले राजनीतिक विश्लेषक राजन पांडेय मानते हैं कि यदि भाजपा यूपी में कम अंतर से चुनाव हारती है तो उसमें एक प्रमुख कारण काम न करने वाले सिटिंग विधायकों का टिकट न काटना होगा।

राजन पांडेय कहते हैं, 'चुनाव की शुरुआत में भाजपा के खिलाफ माहौल नहीं था और भाजपा का वोटर पार्टी या सरकार के विरोध में नहीं दिख रहा था। काम न करने वाले विधायकों के फिर से टिकट पा जाने से सिर्फ कट्टर समर्थक ही भाजपा की बात करने वाले बचे हैं। आम जनता का जो वोट भाजपा को मिल सकता था वो ऐसे विधायकों के टिकट पा जाने से बेहतर प्रत्याशियों की ओर जाता दिख रहा है।'

वे आगे कहते हैं, 'इससे विपक्ष को माहौल बनाने में मदद मिली और भाजपा को तीस से चालीस जीती जा सकने वाली सीटों का साफ तौर पर नुकसान होता दिख रहा है।'

लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं।

Uttar pradesh
UP Assembly Elections 2022
UP Polls
BJP
Yogi Adityanath

Related Stories

यूपी : आज़मगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की साख़ बचेगी या बीजेपी सेंध मारेगी?

त्रिपुरा: सीपीआई(एम) उपचुनाव की तैयारियों में लगी, भाजपा को विश्वास सीएम बदलने से नहीं होगा नुकसान

उपचुनाव:  6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में 23 जून को मतदान

सियासत: अखिलेश ने क्यों तय किया सांसद की जगह विधायक रहना!

विधानसभा चुनाव परिणाम: लोकतंत्र को गूंगा-बहरा बनाने की प्रक्रिया

पक्ष-प्रतिपक्ष: चुनाव नतीजे निराशाजनक ज़रूर हैं, पर निराशावाद का कोई कारण नहीं है

यूपी चुनाव नतीजे: कई सीटों पर 500 वोटों से भी कम रहा जीत-हार का अंतर

यूपीः किसान आंदोलन और गठबंधन के गढ़ में भी भाजपा को महज़ 18 सीटों का हुआ नुक़सान

BJP से हार के बाद बढ़ी Akhilesh और Priyanka की चुनौती !

जनादेश-2022: रोटी बनाम स्वाधीनता या रोटी और स्वाधीनता


बाकी खबरें

  • पीपुल्स डिस्पैच
    विरोध करने के लोकतांत्रिक अधिकार में अड़चन डालती लॉस एंजेलिस पुलिस
    02 Jun 2022
    लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग(LAPD) ने पीपुल्स समिट की ओर से आयोजित अमेरिका के 9वें वार्षिक शिखर सम्मेलन पर निकलने वाले एक जुलूस को इजाज़त देने से इनकार कर दिया है
  • प्रेम कुमार
    राज्यसभा सांसद बनने के लिए मीडिया टाइकून बन रहे हैं मोहरा!
    02 Jun 2022
    राज्यसभा जाने के लिए अब मीडिया जगत के दिग्गजों पर भी दांव खेला जा रहा है। पहले राजस्थान में भाजपा के समर्थन से सुभाष चंद्रा और अब हरियाणा से आईटीवी नेटवर्क के कार्तिकेय शर्मा का नाम सामने आ गया है।
  • सोनिया यादव
    मायके और ससुराल दोनों घरों में महिलाओं को रहने का पूरा अधिकार
    02 Jun 2022
    सुप्रीम कोर्ट ने एक ज़रूरी टिप्पणी में कहा कि कोर्ट महिला को सिर्फ़ इसलिए घर से बाहर निकालने की इजाज़त नहीं देगा क्योंकि वह अन्य सदस्यों को पसंद नहीं है।
  • Narmada
    न्यूज़क्लिक टीम
    परिक्रमा वासियों की नज़र से नर्मदा
    02 Jun 2022
    मध्य प्रदेश के अमरकंटक के मैकल पर्वत से निकल कर 1312 किलोमीटर का सफर कर अरब सागर में मिलने वाली नर्मदा मध्य भारत के पूर्व से पश्चिम के जानिब बहने वाली पांचवी सबसे बड़ी नदी है। नर्मदा मध्य प्रदेश…
  • urmilesh
    न्यूज़क्लिक टीम
    ED के निशाने पर सोनिया-राहुल, राज्यसभा चुनावों से ऐन पहले क्यों!
    02 Jun 2022
    प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को नोटिस भेजा है. दोनो को ED के समक्ष पेश होना है. यह मामला है नेशनल हेराल्ड से जुडा. क्या यह मामला जेनुइन है या इसके पीछे…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License