NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
उत्पीड़न
भारत
राजनीति
यूपी: नाबालिग लड़कियों के ख़िलाफ़ अपराध का बढ़ता ग्राफ, मथुरा में आठ साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या!
हाथरस, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी जैसे अनेकों मामले कई दिन राष्ट्रीय मीडिया में बने रहे, तगड़ा जन आक्रोश देखने को मिला, बावजूद इसके योगी राज में महिलाओं-बच्चियों की तस्वीर नहीं बदली।
सोनिया यादव
30 Nov 2020
stop rape
Image courtesy: Srishti Sharma/iStaunch

उत्तर प्रदेश का मथुरा जिला एक बार फिर सुर्खियों में है। वजह मंदिर या मस्जिद नहीं बल्कि एक मासूम आठ साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या का मामला है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बच्ची के मुंह में उसके ही अंडरगार्मेंट्स ठूंस दिए थे जिसके कारण दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कुछ सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि प्रदेश में नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार और फिर हत्या का ये मामला इक्का-दुक्का वारदातों में शामिल नहीं है। आए दिन कानून व्यवस्था से बेखौफ अपराधी राज्य में मासूमों और महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाते रहते हैं। हाथरस, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी जैसे मामले कई दिन राष्ट्रीय मीडिया में बने रहे बावजूद इसके योगी राज में महिलाओं- बच्चियों की तस्वीर नहीं बदली।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना मथुरा के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र की है। 26 नवंबर की दोपहर आठ साल की बच्ची अपनी पड़ोस की महिला के साथ लकड़ी बीनने के लिए निकली। लेकिन लकड़ी बीनते समय ही वो गायब हो गई। बच्ची जब ढूंढने के बावजूद नहीं मली, तो शाम सात-साढ़े सात बजे के करीब मामले की शिकायत थाने में की गई।

अगले दिन जंगल से दयनीय स्थिति में उसका शव मिला। घटना के दूसरे दिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो उसमें रेप के बाद हत्या की पुष्टि हुई।

इसे भी पढ़ें: यूपी: नहीं लग रही अपराधियों पर लगाम, फिर एक नाबालिग छात्रा की हत्या

पुलिस का क्या कहना है?

स्थानीय एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि रमणरेती थाने क्षेत्र में सूचना मिली थी कि आठ साल की बच्ची पड़ोस की महिला के साथ जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी, पर वहीं से वो गायब हो गई।

थाना वृन्दावन क्षेत्रान्तर्गत चौकी रमणरेती क्षेत्र में 08 वर्षीय बालिका का शव मिलने पर वृन्दावन पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही जिसके सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा @GroverGauravIPS द्वारा दी गयी बाइट। @Uppolice @dgpup @WeUttarPradesh @News18UP pic.twitter.com/xyW38EA6uP

— MATHURA POLICE (@mathurapolice) November 27, 2020

एसएसपी के मुताबिक, शिकायत मिलने के तुरंत बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई थी। जांच के लिए सर्च ऑपरेशन भी शुरू किया गया था। पूरी रात तलाशने के बावजूद बच्ची का कुछ पता नहीं चल पाया था। बच्ची का शव 27 नवंबर की सुबह सात बजे गांव सुनरख और मल्टी लेवल पार्किंग के बीच स्थित जंगल से बरामद किया गया।

बच्ची का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला

इस संबंध में सीओ ने बताया कि बच्ची का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था और मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था। जिस जगह बच्ची का शव मिला था, वहां और आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया था। इसके बाद पुलिस ने बच्ची के परिवार से और आस-पड़ोस से पूछताछ की थी। साथ ही एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया।

SSP-MTA @GroverGauravIPS के निर्देशन में थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा किया गया सराहानीय कार्य।
दिनांक 26.11.2020 को थाना क्षेत्र वृन्दावन के गाँव सुनरख से नाबालिग अपहृता की दुराचार व हत्या कर शव को छिपाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।@Uppolice @dgpup @CMOfficeUP @News18UP pic.twitter.com/XYoL0QUn6F

— MATHURA POLICE (@mathurapolice) November 28, 2020

मथुरा पुलिस ने संवाद न्यूज एजेंसी की कटिंग भी ट्वीट की है। इसके मुताबिक, आरोपी ने बच्ची के मुंह में उसके ही अंडरगार्मेंट्स भर दिए थे और दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया?

एसपी सिटी उदय शंकर सिंह के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के रेप की बात सामने आई है।

पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच के लिए पांच टीमें बनाई गईं थी। छानबीन के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था। उसके कपड़ों और शारीरिक परीक्षण से पता चला था कि घटना को इसी ने अंजाम दिया है।

डॉक्टर्स के अनुसार आरोपी के कपड़ों पर ब्लड स्पॉट मिले हैं और सीमेन के कुछ स्पॉट्स मिले हैं। और घटना स्थल पर जिस प्रकार की मिट्टी पाई गई थी, वही मिट्टी आरोपी के अंडरवीयर पर लगी हुई थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी नशेड़ी टाइप का व्यक्ति है। उसे उस जंगल में पहले भी देखा जाता रहा है। बच्ची के साथ में उसके गांव के तीन लोग मौजूद थे। उनसे भी पुलिस ने पूछताछ की थी, तो उन्होंने भी आरोपी को जंगल में देखने की बात बताई थी और इन्हीं सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महिला सुरक्षा के नाम पर कथित लव जिहाद को रोकने के लिए मज़बूत कानून ले आई, एंटी रोमियो दल से लेकर मिशन शक्ति तक तमाम योजनाओं के दावे और वादे हुए बावजूद इसके प्रदेश में महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ अपराध का ग्राफ लगातार तेज़ी से बढ़ता ही जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ बलरामपुर ही नहीं, हाथरस के बाद कई और दुष्कर्म, NHRC ने योगी सरकार को भेजा नोटिस

प्रदेश में महिला सुरक्षा का बुरा हाल

गौरतलब है कि महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता बताने वाली बीजेपी की योगी सरकार में नाबालिग और दलित लड़कियों को खास तौर पर निशाना बनाया जा रहा है। बीते दिनों एक के बाद एक बलात्कार और हत्या की घटनाओं ने रामराज पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी की इस साल जनवरी में आई सालाना रिपोर्ट कहती है कि महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। देश में महिलाओं के ख़िलाफ़ 2018 में कुल 378,277 मामले हुए और अकेले यूपी में 59,445 मामले दर्ज किए गए। यानी देश के कुल महिलाओं के साथ किए गए अपराध का लगभग 15.8%।

इसके अलावा प्रदेश में कुल रेप   के 4,322 केस हुए। यानी हर दिन 11 से 12 रेप केस दर्ज हुए। ध्यान देने वाली बात ये है कि ये उन अपराधों पर तैयार की गई रिपोर्ट है जो थानों में दर्ज होते हैं। इन रिपोर्ट से कई ऐसे केस रह जाते हैं जिनकी थाने में कभी शिकायत ही दर्ज नहीं हो सकी। एनसीआरबी देश के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

सत्ता पक्ष के नेता खुलेआम आरोपियों का मनोबल बढ़ाते हैं!

‘लॉ एंड ऑर्डर बेहतर स्थिति में है और आगे भी बेहतर स्थिति में रहेगा' कहने वाले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन तमाम घटनाओं के चलते कानून व्यवस्था के नाम पर नाकामी का आरोप झेल रहे हैं।

जानकारों के अनुसार प्रदेश में पुलिस प्रशासन का खौफ़ नहीं है। अपराधी लॉ एंड ऑर्डर की खुले-आम धज्जियां उड़ा रहे हैं और सरकार इसे बाहरी साजिश के नाम पर लीपा-पोती करने में लगी है। आए दिन सामने आ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही तो वहीं दबंगों में क़ानून का भय ना के बराबर है। कई मामलों में तो सत्ता पक्ष के नेता खुलेआम आरोपियों के पक्ष में खड़े दिखाई देते हैं, जिससे उनका मनोबल और बढ़ता है। ऐसे में यह कहना बड़ा मुश्किल है कि अपराधियों में क़ानून का भय है और सीएम के रामराज के दावे में सच्चाई।

इसे भी पढ़ें: यूपी: लखीमपुर खीरी के बाद गोरखपुर में नाबालिग से बलात्कार, महिलाओं की सुरक्षा में विफल योगी सरकार!

UttarPradesh
CRIMES IN UP
minor girl raped
Women safety and security
crimes against women
violence against women
sexual crimes
rape case
Yogi Adityanath
UP police
Mathura rape case

Related Stories

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

तेलंगाना एनकाउंटर की गुत्थी तो सुलझ गई लेकिन अब दोषियों पर कार्रवाई कब होगी?

चंदौली पहुंचे अखिलेश, बोले- निशा यादव का क़त्ल करने वाले ख़ाकी वालों पर कब चलेगा बुलडोज़र?

यूपी : महिलाओं के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा के विरोध में एकजुट हुए महिला संगठन

2023 विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र तेज़ हुए सांप्रदायिक हमले, लाउडस्पीकर विवाद पर दिल्ली सरकार ने किए हाथ खड़े

चंदौली: कोतवाल पर युवती का क़त्ल कर सुसाइड केस बनाने का आरोप

प्रयागराज में फिर एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या, दो साल की बच्ची को भी मौत के घाट उतारा

प्रयागराज: घर में सोते समय माता-पिता के साथ तीन बेटियों की निर्मम हत्या!

बिहार: आख़िर कब बंद होगा औरतों की अस्मिता की क़ीमत लगाने का सिलसिला?

उत्तर प्रदेश: योगी के "रामराज्य" में पुलिस पर थाने में दलित औरतों और बच्चियों को निर्वस्त्र कर पीटेने का आरोप


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बिहार : गेहूं की धीमी सरकारी ख़रीद से किसान परेशान, कम क़ीमत में बिचौलियों को बेचने पर मजबूर
    30 Apr 2022
    मुज़फ़्फ़रपुर में सरकारी केंद्रों पर गेहूं ख़रीद शुरू हुए दस दिन होने को हैं लेकिन अब तक सिर्फ़ चार किसानों से ही उपज की ख़रीद हुई है। ऐसे में बिचौलिये किसानों की मजबूरी का फ़ायदा उठा रहे है।
  • श्रुति एमडी
    तमिलनाडु: ग्राम सभाओं को अब साल में 6 बार करनी होंगी बैठकें, कार्यकर्ताओं ने की जागरूकता की मांग 
    30 Apr 2022
    प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 22 अप्रैल 2022 को विधानसभा में घोषणा की कि ग्रामसभाओं की बैठक गणतंत्र दिवस, श्रम दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती के अलावा, विश्व जल दिवस और स्थानीय शासन…
  • समीना खान
    लखनऊ: महंगाई और बेरोज़गारी से ईद का रंग फीका, बाज़ार में भीड़ लेकिन ख़रीदारी कम
    30 Apr 2022
    बेरोज़गारी से लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमज़ोर हुई है। ऐसे में ज़्यादातर लोग चाहते हैं कि ईद के मौक़े से कम से कम वे अपने बच्चों को कम कीमत का ही सही नया कपड़ा दिला सकें और खाने पीने की चीज़ ख़रीद…
  • अजय कुमार
    पाम ऑयल पर प्रतिबंध की वजह से महंगाई का बवंडर आने वाला है
    30 Apr 2022
    पाम ऑयल की क़ीमतें आसमान छू रही हैं। मार्च 2021 में ब्रांडेड पाम ऑयल की क़ीमत 14 हजार इंडोनेशियन रुपये प्रति लीटर पाम ऑयल से क़ीमतें बढ़कर मार्च 2022 में 22 हजार रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गईं।
  • रौनक छाबड़ा
    LIC के कर्मचारी 4 मई को एलआईसी-आईपीओ के ख़िलाफ़ करेंगे विरोध प्रदर्शन, बंद रखेंगे 2 घंटे काम
    30 Apr 2022
    कर्मचारियों के संगठन ने एलआईसी के मूल्य को कम करने पर भी चिंता ज़ाहिर की। उनके मुताबिक़ यह एलआईसी के पॉलिसी धारकों और देश के नागरिकों के भरोसे का गंभीर उल्लंघन है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License