NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
यूपी: 69 हज़ार शिक्षक भर्ती मामले में युवाओं पर लाठीचार्ज, लेकिन घोटाले की जवाबदेही किसकी?
69 हज़ार शिक्षक भर्ती का मामला पिछले तीन सालों से अधर में लटका हुआ है। निराश अभ्यर्थियों ने जब लखनऊ में धांधली और घोटाले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।
सोनिया यादव
06 Dec 2021
up

बेहतर शिक्षा, सुरक्षा और रोज़गार के वादे के साथ 2017 में उत्तर प्रदेश की सत्ता में आई बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार फिलहाल शिक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार और धांधलिंयों से जूझ रही है। एक ओर यूपी टीईटी का पेपर लीक के  होने के बाद ऐन मौके पर सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी, तो वहीं दूसरी ओर 69 हज़ार शिक्षक भर्ती का मामला पिछले तीन सालों से अधर में लटका हुआ है। इस मामले में धांधली और घोटाले के खिलाफ जब शनिवार, 4 दिसंबर को अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद इस मामले ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है।

बता दें कि साल 2018 के दिसंबर महीने में उत्तर प्रदेश की मौजूदा योगी आदित्यनाथ सरकार ने सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 69 हज़ार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली थी। जिसके लिए 6 जनवरी 2019 को करीब चार लाख अभ्यार्थियों ने लिखित परीक्षा दी। लेकिन परीक्षा के ठीक एक दिन बाद ही सरकार की तरफ से कट ऑफ मार्क्स का मानक तय किया गया, जिसे लेकर बवाल शुरू हो गया। तब से प्रदेश का 69 हज़ार शिक्षक भर्ती मामला, कभी प्रोटेस्ट तो कभी हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चलते की सुर्खियों में ही रहा है।

प्रदर्शकारियों का क्या कहना है?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 69 हजार शिक्षक भर्ती के मामले में उम्मीदवार कैंडल मार्च निकाल रहे थे। जब वे 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ने लगे, तब पुलिस ने पहले उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन जब अभ्यर्थियों ने इसका विरोध किया, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे पहले इन अभ्यर्थियों ने चार दिसंबर की सुबह बीजेपी ऑफिस के बाहर भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया था।

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में 22 से 23 हजार सीटों पर आरक्षण नियमों का पालन नहीं किया गया है। उनका कहना है कि इस भर्ती में ओबीसी यानी अन्य पिछड़ा वर्ग की कुल 18,598 सीटें थीं, लेकिन उन्हें केवल 2,637 सीटों पर ही भर्ती दी गई।

इनका आरोप है कि इस भर्ती में आरक्षण संबंधी घोटाला हुआ है। मसलन, ओबीसी वर्ग की आरक्षित सीटों पर सामान्य वर्ग के कैेंडिडेट्स को नियुक्ति दी गई है। दूसरी तरफ, पुलिस के लाठीचार्ज के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिस पर आम लोगों के साथ ही राजनेता भी टिप्पणी कर रहे हैं।

लाठीचार्ज पर विपक्ष ने उठाए सवाल

प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों पर पुलिसिया लाठीचार्ज के घटनाक्रम से प्रदेश का सियासी पारा भी चढ़ गया है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष को आड़े हाथों लिया है। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस समेत तमाम दलों ने इस घटना की निंदा की, तो वहीं बीजेपी नेता और सांसद वरुण गांधी ने भी अपनी ही पार्टी के शासन पर सवाल उठाए।

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने लाठीचार्ज पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, “ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं। इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज। अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता? आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं?”

ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज।

अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता??

आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं?? pic.twitter.com/6F67ZDJgzW

— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 5, 2021

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “भाजपा के राज में भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर विश्वगुरु बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। हम 69 हजार शिक्षक भर्ती की मांगों के साथ हैं। युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।”

भाजपा के राज में भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज करके ‘विश्व गुरु’ बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है।

हम 69000 शिक्षक भर्ती की माँगों के साथ हैं।

युवा कहे आज का ~ नहीं चाहिए भाजपा#भाजपा_ख़त्म pic.twitter.com/Ns1FpknRG7

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 4, 2021

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “रोजगार मांगने वालों को यूपी सरकार ने लाठियां दीं। अब भाजपा वोट मांगने आए तो याद रखना।”

रोज़गार माँगने वालों को #UP सरकार ने लाठियाँ दीं-
जब भाजपा वोट माँगने आए तो याद रखना! pic.twitter.com/ZZGg9thd7n

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 5, 2021

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी योगी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, “यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती के पुराने व लंबित मामले को लेकर राजधानी लखनऊ में कल रात शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकालने वाले सैंकड़ों युवाओं का पुलिस लाठीचार्ज करके घायल करना बहुत दुखद और निंदनीय है। सरकार इनकी जायज मांगों पर तुरंत सहानुभूतिपूर्व विचार करे, बीएसपी की यही मांग है।”

यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती के पुराने व लम्बित मामले को लेकर राजधानी लखनऊ में कल रात शान्तिपूर्ण कैंडल मार्च निकालने वाले सैकड़ों युवाओं का पुलिस लाठीचार्ज करके घायल करना अति-दुःखद व निन्दनीय। सरकार इनकी जायज़ माँगों पर तुरन्त सहानुभूतिपूर्वक विचार करे, बीएसपी की यह माँग।

— Mayawati (@Mayawati) December 5, 2021

शिक्षक भर्ती मामले की गड़बड़ियां

गौरतलब है कि पूरे विवाद के दौरान शिक्षक भर्ती मामले में कई आपत्तियां भी देखने को मिलीं। जैसे कभी पहले ही पेपर आउट होने का मामला सामने आया तो कभी चयनित अभ्यार्थियों में ओवरलैपिंग की बात उठी। यहां तक की लिखित परीक्षा में पूछे गए कई सवालों को ही आउट ऑफ कोर्स बता दिया गया। तो वहीं अब 150 में से 143 अंक अर्जित करके सबको चौंकाने वाले टॉपर की गिरफ़्तारी की कहानी भी चर्चा में है।

इस परीक्षा के एक अभ्यार्थी सुशील सिंह ने न्यूज़क्लिक को बताया था, “6 जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा होनी थी लेकिन उससे एक दिन पहले ही पेपर आउट हो गया। यूट्यूब-व्हाट्सएप पर ऑन्सर के वायरल होने का दावा भी किया गया। इसके बाद धांधली रिजल्ट के समय भी देखने को मिली। रिजर्व्ड कैटेगरी की छूट और अन्य रियायतें लेने वाले कैंडिडेट को जनरल कैटेगरी में समायोजित कर दिया गया।”

एक अन्य अभ्यार्थी आरती यादव ने कहा था, “कुल 150 सवालों में से तीन सवालों को परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने आउट ऑफ कोर्स माना और उनके मार्क्स सभी को बांट दिए गए। लेकिन अभी और भी कई सवालों पर आपत्ति उठी थी, उसका मामला भी कोर्ट में है। इसके अलावा जो लोग अभी नौकरी कर रहे हैं, मतलब पहले वाली भर्ती में सेलेक्ट हो चुके हैं। उन्होंने भी इस भर्ती में अप्लाई किया है ताकि उन्हें अपने गृह जनपद में तैनाती मिल जाए। अगर ऐसे लोग बार-बार अप्लाई करेंगे तो नए लोगों को कैसे मौका मिलेगा?”

एसटीएफ को सौंपी गई जांच

बता दें कि शिक्षक परीक्षा में फ़र्ज़ीवाड़े मामले में यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस ने छापेमारी कर 8 नकल माफियाओं को गिरफ़्तार किया। इसके अलावा एसटीएफ संदिग्ध सेंटरों, परीक्षा में शामिल संदिग्ध अभ्यर्थियों व अन्य आरोपों की जांच भी कर रही थी। प्रशासन की ओर से बताया गया कि जांच में दोषी पाए गए अभ्यर्थियों को डिबार कर भर्ती प्रकिया से बाहर किया जाएगा। हालांकि इतना समय बीतने के बाद भी जांच के क्या नतीजे सामने आए ये शायद ही कोई जानता हो। सरकार के भ्रष्टाचार पर जीरों टॉलरेंस के दावे के बीच बार-बार सरकारी भर्तियों और परीक्षाओं में भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं, जाहिर है सरकार की नीयत और नीति में कुछ तो अलग है, जो आए दिन प्रदेश के हज़ारों बेरोज़गार युवाओं को सड़कों पर प्रदर्शन और लाठी खाने को मजबूर कर देता है।

इसे भी पढ़ें: यूपी: 69 हज़ार शिक्षक भर्ती से लेकर फ़र्ज़ी नियुक्ति तक, कितनी ख़ामियां हैं शिक्षा व्यवस्था में?

Uttar pradesh
UP Teacher recruitment
69000 Teacher recruitment
69 thousand recruitment scam
yogi sarkar
Yogi Adityanath
UP Education System
priyanka gandhi
teacher protest
Police lathicharge

Related Stories

उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा

ग्राउंड रिपोर्ट: चंदौली पुलिस की बर्बरता की शिकार निशा यादव की मौत का हिसाब मांग रहे जनवादी संगठन

यूपी में  पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों का प्रदर्शन

UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश

यूपी : महिलाओं के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा के विरोध में एकजुट हुए महिला संगठन

CAA आंदोलनकारियों को फिर निशाना बनाती यूपी सरकार, प्रदर्शनकारी बोले- बिना दोषी साबित हुए अपराधियों सा सुलूक किया जा रहा

अनुदेशकों के साथ दोहरा व्यवहार क्यों? 17 हज़ार तनख़्वाह, मिलते हैं सिर्फ़ 7000...

पत्रकारों के समर्थन में बलिया में ऐतिहासिक बंद, पूरे ज़िले में जुलूस-प्रदर्शन

पेपर लीक प्रकरणः ख़बर लिखने पर जेल भेजे गए पत्रकारों की रिहाई के लिए बलिया में जुलूस-प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट का घेराव

मोदी सरकार की वादाख़िलाफ़ी पर आंदोलन को नए सिरे से धार देने में जुटे पूर्वांचल के किसान


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 861 नए मामले, 6 मरीज़ों की मौत
    11 Apr 2022
    देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 0.03 फ़ीसदी यानी 11 हज़ार 58 हो गयी है।
  • nehru
    न्यूज़क्लिक टीम
    क्या हर प्रधानमंत्री एक संग्रहालय का हक़दार होता है?
    10 Apr 2022
    14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेहरू स्मृति संग्रहालय और पुस्तकालय की जगह बने प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करेंगेI यह कोई चौकाने वाली घटना नहीं क्योंकि मौजूदा सत्ता पक्ष का जवाहरलाल…
  • NEP
    नई शिक्षा नीति का ख़ामियाज़ा पीढ़ियाँ भुगतेंगी - अंबर हबीब
    10 Apr 2022
    यूजीसी का चार साल का स्नातक कार्यक्रम का ड्राफ़्ट विवादों में है. विश्वविद्यालयों के अध्यापक आरोप लगा रहे है कि ड्राफ़्ट में कोई निरंतरता नहीं है और नीति की ज़्यादातर सामग्री विदेशी विश्वविद्यालयों…
  • imran khan
    भाषा
    पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री का चयन सोमवार को होगा
    10 Apr 2022
    पीएमएल-एन के शहबाज शरीफ, पीटीआई के कुरैशी ने प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन पत्र जमा किया। नए प्रधानमंत्री का चुनाव करने के लिए सोमवार दोपहर दो बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होगी।
  • Yogi
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: भाजपा में नंबर दो की लड़ाई से लेकर दिल्ली के सरकारी बंगलों की राजनीति
    10 Apr 2022
    हर हफ़्ते की प्रमुख ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License