NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
चुनाव 2022
विधानसभा चुनाव
भारत
राजनीति
यूपी चुनाव: छठे चरण में मतदान कम, बवाल ज़्यादा
छठे चरण के लिए पूर्वांचल की 57 सीटों पर मतदान हुए, जिसमें योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इस दौरान कई जगहों पर छोटी-मोटे बवाल भी देखने को मिले।
रवि शंकर दुबे
04 Mar 2022
UP

उत्तर प्रदेश में छठे चरण के चुनाव संपन्न होते ही योगी आदित्यनाथ समेत उनके आधा दर्जन कैबिनेट मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गई। 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर 2022 विधानसभा की सबसे फिसड्डी वोटिंग हुई जो बहुत लिहाज़ से भाजपा के लिए राहत की बात भी है।

पिछली बार छठे चरण में पूर्वी उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में 56.47 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था जबकि इस बार 55.70 फीसदी लोगों ने वोट डाला है। दिग्गजों की रैलियों में भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था, कि इस बार बंपर मतदान होगा, लेकिन पोलिंग बूथ खुलने के बाद भी वोटरों में खासा उत्साह नहीं दिखाई दिया। सुबह 9 बजे तक महज़ 8.69 प्रतिशत मतदान ही दर्ज किया गया था, हालांकि इसके बाद मतदान में कुछ बढ़ोतरी हुई और शाम पांच बजे तक 53.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, लेकिन मामला फाइनल होते-होते ये 55.70 प्रतिशत पर पहुंच गया।

चरणवार देखें तो पहले चरण की 58 सीटों पर 62.4% वोटिंग हुई थी, जो 2017 से 1.2% कम थी। दूसरे चरण की 55 सीटों पर 64.66% वोटिंग हुई, जो 2017 से 1.1% कम रही। तीसरे चरण में 59 सीटों पर 62.28% वोटिंग हुई, जो 2017 से 1.21% कम था। चौथे चरण में 59 सीट पर 62.76% वोटिंग हुई, जो पिछले चुनाव से करीब 1% कम रहा। पांचवें चरण में 58.33 प्रतिशत मतदान हुआ जो 2017 के मुकाबले 1.1 प्रतिशत कम रहा।

छठे चरण में 10 ज़िलों में सबसे ज्यादा नज़रे गोरखपुर शहर पर थीं। क्योंकि यहां से योगी आदित्यनाथ ख़ुद चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर 56.23 प्रतिशत मतदान हुए जो 2017 के विधानसभा चुनावों से मामूली ज्यादा है। वहीं सबसे ज्यादा मतदान के मामले में अंबेडकर नगर ज़िला आगे रहा। यहां 62.22 प्रतिशत मतदान हुए। महाराजगंज, बस्ती और कुशीनगर भी सबसे ज्यादा वोटिंग वाले ज़िलों में शामिल रहे। इन ज़िलों में 55 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई। जबकि बलरामपुर और सिद्धार्थनगर ज़िलों में सबसे कम वोटिंग हुई। दोनों ही ज़िलों में मतदान 50 फीसदी के आसपास ही वोटिंग रही। बलरामपुर में सिर्फ 49.64 फीसदी तो सिद्धार्थनगर ज़िले में सिर्फ 50.38 फीसदी वोटिंग हुई।

2017 में कैसा रहा था मतदान

2017 में बलरामपुर जिले की बलरामपुर सीट पर सबसे कम 47.06% वोट पड़े थे। वहीं, अंबेडकर नगर जिले की टांडा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई थी। यहां 67.43% वोट पड़े थे। दूसरे नंबर पर जिले की अकबरपुर सीट रही थी जहां 66.73% वोट पड़े थे।

जिलों की बात करें तो अंबेडकर नगर जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई थी। यहां 64.11 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। वहीं, महाराजगंज जिला दूसरे नंबर पर रहा था। यहां 62.37 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की थी। तीसरे नंबर पर कुशीनगर जिला रहा था। यहां 58.35 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की थी। छठे चरण में शामिल जिलों में सबसे कम मतदान बलरामपुर जिले में हुआ था। जिले के केवल 51.02 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की थी। सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर और बलिया में भी 55 फीसदी से कम मतदान हुआ था।

इन 57 सीटों पर 2017 में किसने बाजी मारी थी?

छठवें चरण में जिन 57 सीटों पर चुनाव हुआ, 2017 में इनमें से बीजेपी ने 46 सीटें जीती थीं जबकि बसपा 5, सपा 2 और कांग्रेस महज एक सीट पर सिमट गई थी। वहीं, सुभासपा, अपना दल और निर्दलीय के हिस्से एक-एक सीट आई थी. बीजेपी ने जिन 46 सीटों पर जीत दर्ज की थी, उसमें अंबेडकर नगर की 2, बलरामपुर की 4, बस्ती से 5, गोरखपुर से 8, कुशीनगर से 5, देवरिया से 6, बलिया से 5 सीट हैं। सपा ने जिन दो सीटों पर जीत हासिल की थी, उसमें देवरिया की एक और बलिया की एक सीट थी।

एक ओर जहां छठा चरण मतदान के मामले में सबसे ज्यादा फिसड्डी साबित हुआ तो हिंसा और बवाल के मामले में काफी आगे निकल गया। समय-समय पर बूथों से शिकायतें आती रहीं तो कहीं-कहीं छिटपुट बवाल भी देखने को मिला।

कहां-कहां ख़राब हुई ईवीएम

·गोरखपुर ग्रामीण सीट पर ईवीएम खराब होने से मतदान में रुकावट आई। यहां के बूथ नंबर 305 पर दो घंटे के करीब ईवीएम खराब रही, इस वजह से मतदान के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ा।

·सपा ने आरोप लगाया कि कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा 332 के बूथ नंबर 352 पर करीब एक घंटा ईवीएम मशीन खराब रही।

·सिद्धार्थनगर जिले की कपिलवस्तु विधानसभा 303 की बूथ संख्या 257 पर भी ईवीएम खराब होने की खबर आई। सपा ने इस संबंध में चुनाव आयोग को सूचित भी कराया।

·सिद्धार्थनगर जिले की ही बांसी विधानसभा 304 के बूथ नंबर 96 पर भी ईवीएम खराब होने की सूचना मिली।

·बस्ती की सदर विधानसभा 310 के बूथ नंबर 1 पर भी 3 घंटे तक ईवीएम खराब होने सूचना मिली।

·अंबेडकर नगर की आलापुर विधानसभा 279 के बूथ नंबर 71 पर भी ईवीएम खराब होने की खबर आई। जलालपुर के मिर्जा गालिब इंटर कालेज के मतदान केंद्र की बूथ संख्या 256 पर भी ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान में बाधा पैदा हुई।

चंद्रशेखर ने लगाए फर्जी वोटिंग के आरोप

गोरखपुर में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। शिवपुर सहबाजगंज में वोट डालने पहुंची महिला को बताया गया कि उसका वोट पहले ही पड़ चुका है। महिला को लेकर बूथ पर पहुंचे चंद्रशेखर को देख विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। उन्होंने कहा कि जिस चेहरे पर प्रदेश विजय की गलतफहमी पाले हैं वो अपनी ही सीट पर हार के डर से बेईमानी पर उतर आएं हैं।

वोट डालने के बाद ही बुजुर्ग ने तोड़ा दम

छठे चरण के मतदान के दौरान एक अप्रिय घटना भी हुई, बस्‍ती की रुधौली विधानसभा सीट के अमरौली सुमाली क्षेत्र में वोट देने के बाद एक बुजुर्ग ने मतदान केंद्र के पास ही दम तोड़ दिया। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।

प्रधान पर बीजेपी के पक्ष में वोटिंग का दबाव डालने का आरोप

सपा ने आरोप लगाया कि बलिया की बेल्थरा रोड विधानसभा 357 की बूथ संख्या 358 पर गांव के प्रधान ने बूथ के भीतर बैठ भाजपा के समर्थन में वोटिंग का दबाव बनाया। सपा ने इस बारे में चुनाव आयोग से अपील भी की।

स्वामी प्रसाद मौर्य का बेटा गिरफ्तार

कुशीनगर जिले के फाजिलनगर से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार शाम सोशल मीडिया पर लिखा कि पुलिस ने उनके बेटे अशोक मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जिलाधिकारी कुशीनगर एस राजलिंगम ने गिरफ्तारी से इनकार किया। ज़िलाधिकारी ने कहा "गिरफ्तारी की सूचना बिल्कुल गलत है। जिलाधिकारी ने कहा था कि "उनके बेटे को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया। ये चुनाव आचार संहिता का साफ उल्लंघन है 48 घंटे के अंदर, जो उस विधानसभा का मतदाता नहीं है, वो वहां नहीं रहना चाहिए। तो ये किस परिस्थिती में वहां पाए गए। ये वहां के वोटर भी नहीं हैं और क्या कर रहे थे। पूछताछ के लिए आरओ और फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम मौके पर गई है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

#kushinagar समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के बेटे की गिरफ्तारी की गलत सूचना के संबंध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा दी गयी बाईट। #uppolice pic.twitter.com/LlTVOzm0fr

— Kushinagar Police (@kushinagarpol) March 2, 2022

स्वामी प्रसाद मौर्य ने लगाया था बीजेपी कार्यकर्ताों पर ये आरोप

बीते रोज़ स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने काफिले पर हमला करने का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "निर्धारित रूट पर रोड शो करते वक्त भाजपा के गिरोह बंद लोगों द्वारा मेरे ऊपर व काफिले में चल रही गाड़ियों को बुरी तरह से तोड़फोड़ व कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला करना भाजपा की हताशा का प्रतीक है, मैं घोर निंदा करता हूं, लोकतंत्र को लाठी-डंडे कट्टे व हिंसा से कमजोर नहीं किया जा सकता।‘’ इससे पहले मौर्य ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसनें गाड़ी पर पथराव होता दिखा रहा है।

ऐ देखो भाजपा का असली रूप।
योगी जी आप ने हमला करवाया जरूर लेकिन मैं सुरक्षित हूँ। pic.twitter.com/YLpVOG9QO3

— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) March 2, 2022

बलिया में भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर पर हमला

वोटिंग से चंद घंटे पहले बलिया में भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के काफिले पर हमला हुआ है। यह हमला दुबहर थाना क्षेत्र के आखार गांव में बुधवार रात करीब 12:30 बजे हुआ। दयाशंकर सिंह ने आरोप लगाया, जिस तरीके से कृष्णानंद राय की हत्या की गई, उसी तरीके से मेरी हत्या करने की साजिश रची गई। हमले में उनके साथ चल रहे भाजपा नेता टुनजी पाठक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं एक गाड़ी और उसके ड्राइवर को पकड़ लिया गया।

मतदान के साथ-साथ जहां एक ओर कुछ घटनाएं देखने को मिली तो दूसरी ओर सियासत भी खूब हुई।

ममता बोलीं- यूपी में खेला होबे

अखिलेश यादव के समर्थन में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वाराणसी में पहली चुनावी रैली की। उन्होंने कहा कि यूपी में खेला होबे। बुधवार को काले झंडे दिखाने को लेकर ममता ने कहा कि मैं डरती नहीं हूं। मैं लड़ाका हूं।

जौनपुर में पीएम बोले-पांच साल पहले मेरी चिट्‌ठी गायब हो जाती थी

जौनपुर में पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर हमला किया। उन्होंने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा, 'पांच साल पहले मैं उन्हें चिट्‌ठी भेजता था क्योंकि यूपी में उनकी सरकार थी। मैंने बार-बार कहा कि यूपी वालों के घर बनवाने के लिए कुछ करिए, लेकिन मेरे पत्र गायब हो जाते थे। मैंने घर बनवाने के बारे में उनसे पूछा कि कितने घर बनवाओगे तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

क्योंकि आखिरी चरण के मतदान भी पूर्वांचल के ज़िलों में ही होने हैं, ऐसे में योगी आदित्यनाथ की अग्निपरीक्षा अभी खत्म नहीं हुई है। 9 ज़िलों की 54 सीटों पर मतदान होने के बाद ही पता चल पाएगा की बयार किस ओर बह रही है। हालांकि अंतिम नतीजो के लिए 10 मार्च का इंतज़ार करना होगा।

UP ELections 2022
BJP
BSP
SAMAJWADI PARTY
Swami Prasad Maurya

Related Stories

यूपी : आज़मगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की साख़ बचेगी या बीजेपी सेंध मारेगी?

त्रिपुरा: सीपीआई(एम) उपचुनाव की तैयारियों में लगी, भाजपा को विश्वास सीएम बदलने से नहीं होगा नुकसान

हार के बाद सपा-बसपा में दिशाहीनता और कांग्रेस खोजे सहारा

सियासत: अखिलेश ने क्यों तय किया सांसद की जगह विधायक रहना!

यूपी चुनाव नतीजे: कई सीटों पर 500 वोटों से भी कम रहा जीत-हार का अंतर

यूपीः किसान आंदोलन और गठबंधन के गढ़ में भी भाजपा को महज़ 18 सीटों का हुआ नुक़सान

यूपी के नए राजनीतिक परिदृश्य में बसपा की बहुजन राजनीति का हाशिये पर चले जाना

जनादेश-2022: रोटी बनाम स्वाधीनता या रोटी और स्वाधीनता

पंजाब : कांग्रेस की हार और ‘आप’ की जीत के मायने

यूपी चुनाव : पूर्वांचल में हर दांव रहा नाकाम, न गठबंधन-न गोलबंदी आया काम !


बाकी खबरें

  • itihas ke panne
    न्यूज़क्लिक टीम
    मलियाना नरसंहार के 35 साल, क्या मिल पाया पीड़ितों को इंसाफ?
    22 May 2022
    न्यूज़क्लिक की इस ख़ास पेशकश में वरिष्ठ पत्रकार नीलांजन मुखोपाध्याय ने पत्रकार और मेरठ दंगो को करीब से देख चुके कुर्बान अली से बात की | 35 साल पहले उत्तर प्रदेश में मेरठ के पास हुए बर्बर मलियाना-…
  • Modi
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: मोदी और शी जिनपिंग के “निज़ी” रिश्तों से लेकर विदेशी कंपनियों के भारत छोड़ने तक
    22 May 2022
    हर बार की तरह इस हफ़्ते भी, इस सप्ताह की ज़रूरी ख़बरों को लेकर आए हैं लेखक अनिल जैन..
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : 'कल शब मौसम की पहली बारिश थी...'
    22 May 2022
    बदलते मौसम को उर्दू शायरी में कई तरीक़ों से ढाला गया है, ये मौसम कभी दोस्त है तो कभी दुश्मन। बदलते मौसम के बीच पढ़िये परवीन शाकिर की एक नज़्म और इदरीस बाबर की एक ग़ज़ल।
  • diwakar
    अनिल अंशुमन
    बिहार : जन संघर्षों से जुड़े कलाकार राकेश दिवाकर की आकस्मिक मौत से सांस्कृतिक धारा को बड़ा झटका
    22 May 2022
    बिहार के चर्चित क्रन्तिकारी किसान आन्दोलन की धरती कही जानेवाली भोजपुर की धरती से जुड़े आरा के युवा जन संस्कृतिकर्मी व आला दर्जे के प्रयोगधर्मी चित्रकार राकेश कुमार दिवाकर को एक जीवंत मिसाल माना जा…
  • उपेंद्र स्वामी
    ऑस्ट्रेलिया: नौ साल बाद लिबरल पार्टी सत्ता से बेदख़ल, लेबर नेता अल्बानीज होंगे नए प्रधानमंत्री
    22 May 2022
    ऑस्ट्रेलिया में नतीजों के गहरे निहितार्थ हैं। यह भी कि क्या अब पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन बन गए हैं चुनावी मुद्दे!
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License