NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
समाज
भारत
राजनीति
मानवता की राह में बाधक जाति-धर्म की दीवारें
आज कबीर जैसे लोगों की जरूरत है जो जाति-धर्म की दीवार उठाने वालों को फटकारते थे। वे कहते थे – “अरे इन दोनों राह न पाई...”
राज वाल्मीकि
29 Dec 2020
मानवता की राह में बाधक जाति-धर्म की दीवारें
'प्रतीकात्मक तस्वीर' फोटो साभार : द डेली ऑरेंज

तमिलनाडु के कोयम्बटूर ज़िले के नादुर गांव में पिछले साल दिसंबर में भारी बारिश के कारण 20 फीट ऊंची दीवार गिरने से दलित समुदाय के 17 लोगों की मौत हो गई थी। दलित बस्ती से अपने मकान को अलग रखने के लिए कथित उच्च जाति के एक व्यक्ति ने यह दीवार बनाई थी। हाल ही में इसके दोबारा बनने के बाद इसे ‘अस्पृश्यता की दीवार’ कहकर आपत्ति जताई गई है।

इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर का दलित सोमदत्त कुछ दिन पहले ऊँची जाति की अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया था। परिजनों ने पकड़ कर दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अगले दिन कोर्ट में प्रेमिका ने सोम के पक्ष में बयान दिया। परिजनों के मुताबिक अगली सुबह पुलिस सोम की लाश लेकर आई और उसकी जबरन अंतिम क्रिया कर दी। परिजनों के अनुसार पुलिस ने बताया कि सोमदत्त ने हवालात में अपने पजामे के नाड़े से फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली। शव को आग देने के बाद पुलिस चली गई। परिजनों ने हंगामा मचाया। उनका कहना है कि ऊंची जाति वालों से सांठगांठ कर के सोम को पुलिस ने मार डाला।

दूसरी घटना उत्तर प्रदेश के ही मैनपुरी जिले की है जिसमे उच्च जाति के भाइयों ने दिल्ली में काम कर रही अपनी बहन को फोन कर घर पर बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी। पिता की सहमति लेने के बाद बहन की लाश को जमीन में गाड़ दिया। उच्च जाति की इस लड़की का कसूर यह था कि उसने एक दलित युवक के साथ अपनी मर्जी से शादी कर ली थी।

विगत 2 दिसम्बर को लखनऊ के डूडा कॉलोनी में एक हिन्दू लड़की मुस्लिम लड़के से शादी करना चाहती थी। माता-पिता की सहमति के बाबजूद हिन्दुत्व युवा वाहिनी ने यह शादी रुकवा दी और “लव जिहाद” के नाम पर पहले जिला अधिकारी से अनुमति लेने को कहा। लड़की ने कहा कि वह बालिग़ है और बिना किसी दबाब के वह मुस्लिम लड़के से शादी कर रही है। पर उसकी बात नहीं मानी गई।

कौन हैं ये दीवार उठाने वाले?

हमारे संविधान के अनुसार दो बालिग़, चाहे वे किसी भी धर्म के हों, सहमति से शादी कर सकते हैं, यह उनका अधिकार है।

देश का संविधान हर वयस्क नागरिक को चाहे वह पुरुष हो या स्त्री सभी को अपनी मर्जी से जीवन साथी चुनने का अधिकार देता है। उसका यह मानवीय अधिकार है कि वह अपनी पसंद का जीवन साथी चुने। अपनी पसंद का जीवन जिए। वह तय करे कि वह किसके साथ अपना जीवन यापन करेगा। पर हम और आप जानते हैं कि हमारे समाज में ये स्वतंत्रता हमारे युवाओं को प्राप्त नहीं है। क्योंकि समाज के लोगों ने  जाति और धर्म की दीवारें दो दिलों की बीच खड़ी कर रखीं हैं।

लोगों ने जाति और धर्म को इतनी अहमियत दे रखी है कि वे अपने बच्चों की ख़ुशी भी इन पर कुर्बान करने को तैयार रहते हैं। उनके लिए ये आन-बान और शान का प्रश्न बन जाता है। शादी-विवाह करेंगे तो अपनी ही जाति में  या अपने ही धर्म में। इसके बाहर किया तो वह घोर पाप होगा। गुनाह होगा।

जाति के झूठे दंभ में रहने वाले हैं ये लोग। धर्म से डरने वालें हैं ये लोग। ये लोग नहीं जानते कि ये जाति इंसानों की ही बनाई हुई है। धर्म भी इन्सान ने अपनी सुविधा के लिए ही बनाया था। आज ये लोग जाति और धर्म के बंधन में बंधे हुए हैं। अपनी सोच को सीमित किए हुए हैं। ऐसे सोच के लोगों के बारे में कवि ने ठीक ही लिखा है-

“घरोंदे तुमने देखे होंगे लेकिन घर नहीं देखा

हवा देखी है आंधी का मगर तेवर नहीं देखा

बड़ी हैं और भी चीजें जहां में तुम ये क्या जानो

कुएं के मेंढकों तुमने अभी सागर नहीं देखा।” 

कहां हैं दीवार गिराने वाले?

आज कबीर जैसे लोगों की जरूरत है जो जाति-धर्म की दीवार उठाने वालों को फटकारते थे। वे कहते थे – “अरे इन दोनों राह न पाई...”  हिन्दुओं से वे कहते थे –“पाथर पूजें हरि मिलें तो मैं पूजूं पहार, या ते तो चाकी भली पीस खाए संसार। ”  मुसलमानों से कहते थे – “कांकर-पाथर जोड़ के मस्जिद लई बनाय, ता चढ़ी मुल्ला बांग दें क्या बैरा हुआ खुदाय। ”  कबीर जैसी निर्भीकता की आज बहुत जरूरत है।

यूं तो मानवता की मिसाल भी देखने को मिलती रही है। अभी जो किसान आंदोलन चल रहा है। दिल्ली के आसपास किसान डेरा डाले हुए हैं। वहां मानवता के कई अच्छे उदाहरण देखने को मिल रहे हैं। वहाँ मुसलमान, सिख और हिन्दू किसानों को मुफ्त में खाना खिला रहे हैं। सिंघु बॉर्डर पर आप उन्हें वेज-बिरयानी बांटते हुए देख सकते हैं। नाई वहाँ मुफ्त में लोगों के बाल काट रहे हैं। वहां शिक्षित युवा स्थानीय बच्चों को फ्री में पढ़ा रहे हैं।

जाति-धर्म की मानसिकता से कैसे मुक्त हुआ जाए?

मान लीजिए कि ऐसी मानसिकता के लोग हों जो कहें - मेरी जाति है इंसान और धर्म है इंसानियत। लोग ऐसा कहने लगें तो समझिए वे जाति-धर्म से मुक्त हो गए। पर अभी तो यह कल्पना मात्र है। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने जाति तोड़ने के लिए प्रयास किए। उन्होंने “जाति का विनाश” नाम की पुस्तक भी लिखी। लेकिन जाति जन्म के आधार पर बाई डिफाल्ट जनरेट होती है उसका विनाश इतना आसान नहीं है। पर कहते हैं कि मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिये। इसी प्रकार धर्म का मामला है। दरअसल ये इतने संवेदनशील मामले हैं कि इन पर लोग तर्क के साथ बात नहीं करते। भावुक होकर सोचते हैं। इसे आस्था का प्रश्न बना लेते हैं। कहने को लोग भले कहें कि मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। पर हिंसा की अधिकतर वारदातें मज़हब या धर्म के नाम पर ही होती  हैं। दिल्ली में जो हिंसा हुई वह धर्म के नाम पर ही हुई। यानी धर्म के नाम पर लोग एक दूसरे की जान लेने और जान देने पर तत्पर हो जाते हैं। ऐसे में वे अपनी इंसानियत को भूल बैठते हैं। वे भूल जाते हैं कि जिन पर हिंसा की जा रही है या जिनकी हत्या की जा रही है। वे उनकी तरह ही इंसान हैं। ऐसे में कवि को कहना पड़ता है कि –“अब तो मज़हब कोई ऐसा चलाया जाए, जहां इंसान को इन्सान बनाया जाए।”

अगर हमारे देश के सभी नागरिक संविधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें तो काफी हद तक लोग जाति और धर्म से ऊपर उठ जायेंगे। उन्हें इनकी निरर्थकता समझ आएगी। और धीरे-धीरे ये समझ आएगा कि एक इज्जतदार जिंदगी जीने के लिए जाति और धर्म की जरूरत नहीं है।

फिर लोगों में रोटी-बेटी के रिश्ते होने लगेंगे। जाति और धर्म इन रिश्तों में अवरोधक नहीं होंगे। फिर धीरे-धीरे जाति धर्म की सीमा के साथ-साथ देश भी इंसानों को सीमा में नहीं बांधेंगे। और पूरा विश्व इंसान और इंसानियत का कायल हो जाएगा। सही अर्थों में तभी ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना विकसित होगी।

अभी जो स्थिति है वह काफी भयावह है। लोगों ने अपने दिलों में जाति के नाम पर धर्म के नाम पर दीवारें बना रखी हैं। ये इस जाति का है। यह छोटी जाति का है। बड़ी जाति का है। इससे भेदभाव करो। उससे छुआछात करो। ये इस धर्म का है। वो उस धर्म का है। उसका धर्म हमारे धर्म से छोटा है। हमारा धर्म महान है। जो हमारे धर्म का नहीं है वह हमारा दुश्मन है।

यहीं प्रगतिशील विचारधारा की जरूरत है। जो मानवता को प्राथमिकता दे। संविधान को प्राथमिकता दे। सभी के मानवाधिकारों का सम्मान करे। सबको गरिमा के साथ जीने का अधिकार दें और खुद भी गरिमा से जीयें। “जीओ और जीने दो” को शब्दश: अपनाएं। इसका पालन करें। जब हम एक इंसान को उसके आत्मसम्मान से जीने देंगे। उसकी मानवीय गरिमा और मानवाधिकारों को तबज्जो देंगे तो जाति और धर्म की दीवारें स्वतः धराशायी हो जाएंगीं। पर क्या हम इसके लिए तैयार हैं?

(लेखक सफाई कर्मचारी आन्दोलन से जुड़े हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

Caste
religion
Casteism
caste discrimination
Religion Discrimination
Unequal society
Constitution of India
Fundamental Rights
Religion Politics
hindu-muslim

Related Stories

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक आदेश : सेक्स वर्कर्स भी सम्मान की हकदार, सेक्स वर्क भी एक पेशा

बनारस में ये हैं इंसानियत की भाषा सिखाने वाले मज़हबी मरकज़

बढ़ती नफ़रत के बीच भाईचारे का स्तंभ 'लखनऊ का बड़ा मंगल'

बिहार में विकास की जाति क्या है? क्या ख़ास जातियों वाले ज़िलों में ही किया जा रहा विकास? 

जुलूस, लाउडस्पीकर और बुलडोज़र: एक कवि का बयान

जाति के सवाल पर भगत सिंह के विचार

एक व्यापक बहुपक्षी और बहुआयामी दृष्टिकोण की आवश्यकता

हम भारत के लोग: देश अपनी रूह की लड़ाई लड़ रहा है, हर वर्ग ज़ख़्मी, बेबस दिख रहा है

हम भारत के लोगों की असली चुनौती आज़ादी के आंदोलन के सपने को बचाने की है

हम भारत के लोग : इंडिया@75 और देश का बदलता माहौल


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License