NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
भारत
राजनीति
'हम कोरोना से बच भी गए तो ग़रीबी से मर जायेंगे' : जम्मू-कश्मीर के कामगार लड़ रहे ज़िंदा रहने की लड़ाई
इस दौरान, सरकार ने रजिस्टर्ड कर्मचारियों को प्रति माह 1000 रुपये देने की घोषणा की है, जिसकी निंदा विशेषज्ञों ने की है क्योंकि यह अपर्याप्त है।
सागरिका किस्सू
13 May 2021
'हम कोरोना से बच भी गए तो ग़रीबी से मर जायेंगे' : जम्मू-कश्मीर के कामगार लड़ रहे ज़िंदा रहने की लड़ाई
सौजन्य : रमन/जम्मू

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन के विस्तार ने श्रमिक वर्ग के परिवारों के लिए अभूतपूर्व दुख पैदा किया है जो बस खाने भर का कमा पाते हैं। लॉकडाउन ने ऑटो रिक्शा चालकों, टैक्सी चालकों, शिकारा (हाउस बोट) के मालिकों, हस्तकला श्रमिकों, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और संविदाकर्मियों को छोड़ दिया है, जो अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जैसा कि वे अपने घरों में सीमित रहते हैं, जिसमें कोई बचत नहीं होती है और कोई अन्य नौकरी नहीं मिलती है, परिवार धूमिल भविष्य की ओर देख रहे हैं।

ऑटो चालक 50 वर्षीय बिट्टू कुमार ने भोजन और पैसे की तलाश में जम्मू शहर के दुर्गा नगर इलाके में हर दरवाजा खटखटाया है। एक शर्मिंदा कुमार ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसे दिन देखने के लिए जीवित रहेंगे। उन्होंने कहा, “हमारे पास घर पर खाने के लिए कुछ नहीं था। मेरे पास शायद ही कोई बचत थी और वह भी समाप्त हो गई थी। मेरे पास दरवाजे खटखटाने और मदद लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था। मैं शर्मिंदा था। मैं लोगों की आँखों में देखने में असमर्थ था।"

ऑल जेएंडके ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में लगभग 75,000 वाणिज्यिक वाहन हैं। सिंह ने कहा, “यह आंकड़ा नंबर आपको यह अंदाज़ा देगा कि लॉकडाउन के कारण कितने लोग पीड़ित हैं। ड्राइवर पड़ोसियों, रिश्तेदारों से मदद मांग रहे हैं लेकिन कब तक? हम कोविड-19 से बच सकते हैं, लेकिन हम गरीबी से मर जाएंगे।"

जब जम्मू-कश्मीर में 29 अप्रैल को तालाबंदी लागू की गई थी - शुरू में 84 घंटे और फिर दो बार विस्तारित की गई - गिलानी (बदला हुआ नाम), 50, एक शिकारा मालिक ने प्रशासन के फैसले का विरोध किया था। लेकिन अब, उनका आशावाद कम हो गया है क्योंकि वह अपने अस्तित्व के लिए पांव मार रहे हैं।

उन्होंने न्यूज़क्लिक को बताया, "मैंने जो भी पैसा कमाया था वह समाप्त हो गया है। हम उस भोजन पर जीवित हैं जो हमने संग्रहीत किया था। कुछ दिनों में, हम कुछ भी नहीं छोड़ देंगे। लॉकडाउन के लिए सरकार का फैसला सही था, क्योंकि लोग COVID-19 मामलों के कारण मर रहे हैं, लेकिन उन्हें हम जैसे गरीब लोगों के बारे में भी सोचना चाहिए।"

शिकारा यूनियन के अध्यक्ष वली मुहम्मद ने कहा कि 4,781 शिकारे हैं जो प्रतिबंधों के कारण बेकार पड़े हैं। उन्होंने कहा, “इन शिकारों के मालिक अपने घरों में सीमित हैं। वे किसी तरह प्रबंध कर रहे हैं। लेकिन अगर लॉकडाउन को लंबे समय तक बढ़ाया जाता है। उनके पास भीख मांगने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।"

मुहम्मद ने दिल्ली सरकार द्वारा ऑटो चालकों को ₹5000 की आर्थिक मदद के निर्णय का हवाला दिया और कहा, "एलजी प्रशासन को हमारे लिये ऐसा कुछ करना चाहिए।"

इस ख़बर को लिखते समय, जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19, वरिष्ठ नागरिकों और दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों से प्रभावित परिवारों के लिए कुछ राहत उपायों की घोषणा की। घोषणा के अनुसार, प्रशासन ने सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों, पोनीवालों, पालकीवालों को अगले दो महीनों के लिए केवल 1,000 रुपये प्रति माह प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, सरकार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे वृद्धावस्था पेंशन, लाडली बेटी, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA, प्रधान), मन्त्री आवास योजना (PMAY) इत्यादि सहित कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन के साथ सभी राशन कार्ड धारकों को राशन की आपूर्ति प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें।

एक हफ्ते पहले, कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष शेख आशिक ने एलजी मनोज सिन्हा से अपील की थी कि वे जम्मू-कश्मीर में श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करें। 11 मई को घोषणा के बाद, आशिक ने इसे "अस्पष्ट" करार दिया।

आशिक़ ने न्यूज़क्लिक को बताया, "उचित घोषणा होनी चाहिए। स्पष्टता होनी चाहिए। हम उन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं जो हाथ से मुंह कमाते हैं। उनके लिए कम से कम एक ऐसा पैकेज होना चाहिए जो उन्हें घर पर रहने में मदद करे। सरकार को समग्र दृष्टिकोण रखना चाहिए। ऐसी अस्पष्ट घोषणा से मदद नहीं मिलेगी।"

1 मई को, 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने सभी गैर-आयकर देने वाले परिवारों के लिए 7,500 रुपये प्रति माह और अगले छह महीनों के लिए प्रति माह 10 किलो मुफ्त खाद्यान्न की वित्तीय सहायता की मांग की थी। दूसरी ओर, पंजीकृत श्रमिकों के एक निश्चित वर्ग को 1,000 रुपये प्रति माह वित्तीय सहायता प्रदान करने की सरकार की घोषणा को अत्यधिक अपर्याप्त होने के कारण विशेषज्ञों से आलोचना मिली है।

जम्मू और कश्मीर में स्थिति भारत के बाकी हिस्सों से भिन्न है क्योंकि यह 5 अगस्त, 2019 से सामयिक लॉकडाउन के तहत रहा है, अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, जो 2020 में देशव्यापी तालाबंदी के बाद पहली लहर के कारण हुआ था। COVID-19, और इससे मजदूर वर्ग की आजीविका प्रभावित हुई है। इसके बीच, जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा कोई ठोस राहत उपायों ने उनकी पीड़ा को कम नहीं किया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में पीएचडी स्कॉलर और जम्मू-कश्मीर के निवासी, सेरोही नंदन के अनुसार, 1,000 रुपये का राहत उपाय "एलजी का मज़ाक़" है। उन्होंने कहा, “श्रमिकों के अल्पसंख्यक अल्पसंख्यक पंजीकृत हो जाते हैं। हमारे जैसे कृषि पर निर्भर समाज में, अधिकांश छोटे किसान श्रमिक हैं। उनके पास एक ही फसल वाली जमीन है। वे कारखानों में काम करते हैं, विभिन्न शहरों में वाहक के रूप में लोड करते हैं, अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए छोटे रिहर्सल (गाड़ियां खींचते हैं) चलाते हैं। सरकार कैसे तय करेगी कि कौन कार्यकर्ता है और कौन किसान है?"

नंदन ने सभी कर्मचारियों के लिए एक ठोस नीति बनाने की ज़रूरत पर भी बात की, और कहा, "सभी के लिए सार्वभौमिक आय जैसी नीति की आवश्यकता है और वित्तीय मदद कम से कम उन लोगों के लिए बुनियादी जरूरतों को बनाए रखना चाहिए जो पिछले एक साल में महामारी के कारण अपनी आजीविका खो चुके हैं।"

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

‘We Might Survive COVID-19, But We Will Die of Poverty’: Working Class Families Face Survival Crisis in J&K

COVID 19 Lockdown
Jammu and Kashmir
COVID 19 Second Wave
COVID 19 Deaths
Lockdown Impact on Workers
Lockdown Compensation

Related Stories

बिहार: कोविड-19 के ख़िलाफ़ लड़ाई में आड़े आते लोगों का डर और वैक्सीन का अभाव

यूपी में कोरोनावायरस की दूसरी लहर प्रवासी मजदूरों पर कहर बनकर टूटी

कोविड-19: बिहार के उन गुमनाम नायकों से मिलिए, जो सरकारी व्यवस्था ठप होने के बीच लोगों के बचाव में सामने आये

कोविड-19: दूसरी लहर अभी नहीं हुई ख़त्म

पिता की सैलरी रोके जाने पर कश्मीरी युवा ने खुदकुशी की, राजनीतिक पार्टियों की तरफ से जांच की अपील 

कोविड-19 : कोल्हापुरी चप्पलें बनाने वाले लॉकडाउन से गहरे संकट में, कई संक्रमित

कोविड-19: बंद पड़े ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्र चीख-चीखकर बिहार की विकट स्थिति को बयां कर रहे हैं 

कोविड-19: स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार उत्तर भारत में मौतों के आंकड़ों को कम बताया जा रहा है

केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है

कोविड-19: लॉकडाउन के दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल के 2.5 लाख से अधिक जूट मिल श्रमिकों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़


बाकी खबरें

  • CARTOON
    आज का कार्टून
    प्रधानमंत्री जी... पक्का ये भाषण राजनीतिक नहीं था?
    27 Apr 2022
    मुख्यमंत्रियों संग संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से पेट्रोल-डीज़ल के दामों पर टैक्स कम करने की बात कही।
  • JAHANGEERPURI
    नाज़मा ख़ान
    जहांगीरपुरी— बुलडोज़र ने तो ज़िंदगी की पटरी ही ध्वस्त कर दी
    27 Apr 2022
    अकबरी को देने के लिए मेरे पास कुछ नहीं था न ही ये विश्वास कि सब ठीक हो जाएगा और न ही ये कि मैं उनको मुआवज़ा दिलाने की हैसियत रखती हूं। मुझे उनकी डबडबाई आँखों से नज़र चुरा कर चले जाना था।
  • बिहारः महिलाओं की बेहतर सुरक्षा के लिए वाहनों में वीएलटीडी व इमरजेंसी बटन की व्यवस्था
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बिहारः महिलाओं की बेहतर सुरक्षा के लिए वाहनों में वीएलटीडी व इमरजेंसी बटन की व्यवस्था
    27 Apr 2022
    वाहनों में महिलाओं को बेहतर सुरक्षा देने के उद्देश्य से निर्भया सेफ्टी मॉडल तैयार किया गया है। इस ख़ास मॉडल से सार्वजनिक वाहनों से यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी।
  • श्रीलंका का आर्थिक संकट : असली दोषी कौन?
    प्रभात पटनायक
    श्रीलंका का आर्थिक संकट : असली दोषी कौन?
    27 Apr 2022
    श्रीलंका के संकट की सारी की सारी व्याख्याओं की समस्या यह है कि उनमें, श्रीलंका के संकट को भड़काने में नवउदारवाद की भूमिका को पूरी तरह से अनदेखा ही कर दिया जाता है।
  • israel
    एम के भद्रकुमार
    अमेरिका ने रूस के ख़िलाफ़ इज़राइल को किया तैनात
    27 Apr 2022
    रविवार को इज़राइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ जो बाइडेन की फोन पर हुई बातचीत के गहरे मायने हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License