NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
भारत
राजनीति
कोविड-19 मामलों की संख्या में आये भारी उछाल से महाराष्ट्र के कमजोर तबकों को एक और लॉकडाउन का डर सताने लगा है!
दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों को अपनी आजीविका के नुकसान का डर फिर से सताने लगा है। पिछले दो लॉकडाउन के दौरान वे ही इससे सबसे अधिक बुरी तरह से प्रभावित हुए थे। 
अमेय तिरोदकर
04 Jan 2022
maha covid

जयपाल गोराडिया ने अपनी राशन की दुकान आमतौर पर रात 11-11.15 बजे बंद कर दिया करते थे। इस के बजाय रात 9.55 बजे बंद करने के बाद से देर-रात खरीदारी करने वाले ग्राहकों को खोना शुरू कर दिया है। ठाणे के उल्हासनगर के 52 वर्षीय इस निवासी की स्थिति, छोटे-पैमाने के दुकानदारों, किसानों और रेहड़ी-पटरी वालों के भय का प्रतिनिधित्व करती है, जिन्हें महाराष्ट्र में बढ़ते कोविड-19 मामलों के मद्देनजर एक और लॉकडाउन की आशंका और नए प्रतिबंधों से कैसे बचा जाए का डर सताने लगा है।

गोराडिय की दुकान ठाणे के रेलवे स्टेशन के पास है। इन्होंने  न्यूज़क्लिक को बताया, “जो लोग काम-धंधों से देर से लौटते हैं, वे आमतौर पर मेरी दुकान से राशन का सामान खरीदते हैं। मेरे ग्राहकों को पता है कि यह दुकान रात 11-11.15 बजे तक खुली रहती है। लेकिन मैं पुलिस के लफड़े से बचने के लिए अब 10 बजे रात तक शटर डाउन कर देता हूँ।”

महाराष्ट्र में पिछले दस दिनों से कोविड-19 मरीजों की संख्या में दैनिक 30% की वृद्धि दर्ज की जा रही है। ओमिक्रोन मामलों की अधिकतम संख्या अब तक 510 तक पहुँच चुकी है, राज्य ने सभी दुकानों को रात 10 बजे तक बंद करने और निवासियों को अपने-अपने घरों में चले जाने का आदेश जारी कर दिया है।

2 जनवरी को 11,877 और लोग परीक्षण में पॉजिटिव पाए गये हैं, जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 42,024 हो चुकी है, जिसमें मुंबई में 7,792 नए संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 28,819 पहुँच चुकी है। 

मामलों में इस अचानक उछाल ने राज्य सरकार को सकते की स्थिति में ला खड़ा कर दिया है। स्वास्थ्य मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रदीप व्यास ने सभी जिलाधिकारियों को मामले को गंभीरता से लेने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने यहाँ पर तीसरी लहर की आशंका व्यक्त करते हुए लिखा है, “संक्रमण की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे के रुझान को देखते हुए, जनवरी के तीसरे हफ्ते तक हमारे पास 2 लाख सक्रिय मामले हो सकते हैं।”

राज्य प्रशासन की बदहवासी जमीन पर नजर आ रही है। गरीब तबकों के बीच में एक और लॉकडाउन का भय सताने लगा है। पहले के दो लॉकडाउन ने गरीबों और कमजोर तबकों को बेहद बुरी तरह से प्रभावित किया था, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें अपने जीवन और काम-धंधों का नुकसान झेलना पड़ा था।

अहमदनगर जिले के राहुरी तहसील के एक किसान, गुनवंत व्हानमाने ने पिछले सप्ताहांत में समय से पहले ही अपने खेत में लगे टमाटरों और मूलियों को निकाल लिया था। अपने 2021 के अनुभव को याद करते हुए दो एकड़ जमीन के मालिक, व्हानमाने कहते हैं, “पिछली बार जब मैंने इंतजार किया तो मेरे सभी टमाटर बर्बाद हो गये। मार्च के पहले हफ्ते से मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि होती चली गई और मेरा सबकुछ तबाह हो गया। मुझे एक ढेले की भी कमाई नहीं हो सकी। मुझे अपनी उपज से जितनी कमाई होने की उम्मीद थी उसके 40% को ही मैं हासिल कर पाऊंगा, लेकिन अभी भी हाथ पर हाथ रखकर इंतजार करते रहने और 15 दिनों के बाद कुछ भी नहीं पाने से तो यह कहीं बेहतर है।” 

कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) के व्यापारियों को भी किसानों के अपनी फसल को बेचने की हड़बड़ी का अहसास हो रहा है। कल्याण एपीएमसी के एक व्यापारी, मुकेश गव्हाणे ने न्यूज़क्लिक को बताया, “आमतौर पर मैं प्रतिदिन 50-60 किसानों से सब्जियां खरीदा करता हूँ। अब, लगभग 90 किसानों के यहाँ से मुझे रोज-रोज फोन आते हैं कि क्या वे अपनी फसल बेच सकते हैं। यह बताता है कि एक और लॉकडाउन की संभावना को लेकर दहशत का माहौल गाँवों और छोटे कस्बों तक घर कर गया है।”

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार फिलहाल एक और लॉकडाउन लगाने के बारे में विचार नहीं कर रही है। मीडिया के साथ बातचीत में उनका कहना था, “हम एक और लॉकडाउन लगाने नहीं जा रहे हैं। लेकिन लोगों से अनुरोध है कि वे कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करें – मास्क और सैनेटाईजर का इस्तेमाल करें और बिना काम के बाहर न निकलें और सार्वजनिक समारोहों में जाने से बचें। केवल इन्हीं सावधानियों के जरिये ही लॉकडाउन से बचा जा सकता है।”

हालाँकि, टोपे का यह चिंतित रेहड़ी-पटरी वालों की आंशकाओं को शांत करने में विफल रहा है। रेहड़ी-पटरी यूनियन के नेता शशांक राव का कहना है, “पिछले दो लॉकडाउन के दौरान उनमें से कई भूखे मर गये। पंजीकृत विक्रेताओं को मुफ्त भोजन और निर्वाह के लिए जेब-खर्च देने के राज्य सरकार के बड़े-बड़े दावे सच्चे साबित नहीं हुए। विक्रेताओं को उन दिनों की एक बार फिर से वापसी का डर सता रहा है।”

दादर (वेस्ट) के छबीलदास गली में राजू चायवाला के नाम से मशहूर राजकिरण बेलगोजी को एक और लॉकडाउन का भय खाए जा रहा है। पिछले लॉकडाउन के दौरान, उन्हें अपनी पत्नी और दो बेटों को कर्नाटक के धारवाड़ जिले में अपने गृहनगर भेजने के लिए मजबूर होना पड़ा था। वे कहते हैं, “मेरे बेटों का दाखिला दादर नगरपालिका विद्यालय में हो रखा था। लेकिन उस दौरान मेरे पास अपनी दुकान का कामकाज बंद कर परिवार को वापस अपने पैतृक निवास स्थान पर भेजने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था।”

बेलगोजी की दुकान मुंबई के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाके और कनेक्टिंग रेलवे स्टेशन के पास पड़ती है, जिसकी वजह से अक्सर उन्हें पुलिस से निपटना पड़ता है। वे कहते हैं, “मैं किसी तरह बचा रह गया। लेकिन यदि लॉकडाउन फिर से लगाया जाता है तो मुझे भी धारवाड़ वापस जाना पड़ेगा।” बेलगोजी आगे कहते हैं, “पुलिस की ओर से लगातार घोषणा की जाती है कि यात्री हर समय मास्क पहनकर रखें। ऐसे में यात्री भी अब चाय या काफी पीने से कतराते हैं। इसके चलते भी मेरे काम-काज पर असर पड़ रहा रहा है।”

अंग्रेज़ी में प्रकाशित इस मूल लेख को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: 

Weaker Sections of Maharashtra Fear Another Lockdown as COVID-19 Cases Jump

Omicron cases
Covid Cases
Coronavirus
Mumbai
Maharashtra Covid
Corona

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में आज फिर कोरोना के मामलों में क़रीब 27 फीसदी की बढ़ोतरी

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के घटते मामलों के बीच बढ़ रहा ओमिक्रॉन के सब स्ट्रेन BA.4, BA.5 का ख़तरा 

कोरोना अपडेट: देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब स्ट्रेन BA.4 और BA.5 का एक-एक मामला सामने आया

कोरोना अपडेट: देश में फिर से हो रही कोरोना के मामले बढ़ोतरी 

कोविड-19 महामारी स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में दुनिया का नज़रिया नहीं बदल पाई

कोरोना अपडेट: अभी नहीं चौथी लहर की संभावना, फिर भी सावधानी बरतने की ज़रूरत

कोरोना अपडेट: दुनियाभर के कई देशों में अब भी क़हर बरपा रहा कोरोना 

कोरोना अपडेट: देश में एक्टिव मामलों की संख्या 20 हज़ार के क़रीब पहुंची 

देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, PM मोदी आज मुख्यमंत्रियों संग लेंगे बैठक


बाकी खबरें

  • CARTOON
    आज का कार्टून
    प्रधानमंत्री जी... पक्का ये भाषण राजनीतिक नहीं था?
    27 Apr 2022
    मुख्यमंत्रियों संग संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से पेट्रोल-डीज़ल के दामों पर टैक्स कम करने की बात कही।
  • JAHANGEERPURI
    नाज़मा ख़ान
    जहांगीरपुरी— बुलडोज़र ने तो ज़िंदगी की पटरी ही ध्वस्त कर दी
    27 Apr 2022
    अकबरी को देने के लिए मेरे पास कुछ नहीं था न ही ये विश्वास कि सब ठीक हो जाएगा और न ही ये कि मैं उनको मुआवज़ा दिलाने की हैसियत रखती हूं। मुझे उनकी डबडबाई आँखों से नज़र चुरा कर चले जाना था।
  • बिहारः महिलाओं की बेहतर सुरक्षा के लिए वाहनों में वीएलटीडी व इमरजेंसी बटन की व्यवस्था
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बिहारः महिलाओं की बेहतर सुरक्षा के लिए वाहनों में वीएलटीडी व इमरजेंसी बटन की व्यवस्था
    27 Apr 2022
    वाहनों में महिलाओं को बेहतर सुरक्षा देने के उद्देश्य से निर्भया सेफ्टी मॉडल तैयार किया गया है। इस ख़ास मॉडल से सार्वजनिक वाहनों से यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी।
  • श्रीलंका का आर्थिक संकट : असली दोषी कौन?
    प्रभात पटनायक
    श्रीलंका का आर्थिक संकट : असली दोषी कौन?
    27 Apr 2022
    श्रीलंका के संकट की सारी की सारी व्याख्याओं की समस्या यह है कि उनमें, श्रीलंका के संकट को भड़काने में नवउदारवाद की भूमिका को पूरी तरह से अनदेखा ही कर दिया जाता है।
  • israel
    एम के भद्रकुमार
    अमेरिका ने रूस के ख़िलाफ़ इज़राइल को किया तैनात
    27 Apr 2022
    रविवार को इज़राइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ जो बाइडेन की फोन पर हुई बातचीत के गहरे मायने हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License