NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
उत्तर प्रदेश के मथुरा के एक मंदिर में नमाज़ पढ़ने का क्या मामला है?
उत्तर प्रदेश के मथुरा के नंदबाबा मंदिर में नमाज़ पढ़ने को लेकर चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है और एक आरोपी फ़ैसल ख़ान को हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि इनमें से दो लोगों ने 29 अक्टूबर को मंदिर परिसर में नमाज़ पढ़ी थी।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
03 Nov 2020
उत्तर प्रदेश के मथुरा के एक मंदिर में नमाज़ पढ़ने का क्या मामला है?

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित नंदबाबा मंदिर में नमाज़ पढ़ने का मामला गर्माया हुआ है। इसे लेकर चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि इनमें से दो लोगों ने 29 अक्टूबर को मंदिर परिसर में नमाज़ पढ़ी थी। पुलिस इस मामले में दिल्ली के जामिया नगर के रहने वाले और ख़ुदाई ख़िदमतगार संस्था के राष्ट्रीय संयोजक फ़ैसल ख़ान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

क्या है मामला?

बीते दिनों ब्रज चौरासी कोस की यात्रा कर रहे दिल्ली निवासी फ़ैसल ख़ान और उनके एक मित्र ने नन्दगांव के नन्द भवन मंदिर परिसर में नमाज़ पढ़कर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं। मंदिर के एक सेवायत की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी फ़ैसल ख़ान, उसके मुस्लिम मित्र चांद मोहम्मद तथा दो हिंदू साथियों नीलेश गुप्ता और आलोक रतन के खिलाफ धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने, धार्मिक सम्प्रदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने, समाज में ऐसा भय पैदा करने जिससे माहौल खराब होने का अंदेशा हो तथा उपासना स्थल को अपवित्र करने जैसे आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बरसाना के थाना प्रभारी आजाद पाल सिंह ने बताया, ‘नन्दभवन के सेवायतों ने यह जानकारी दी कि गुरुवार यानी 29 अक्टूबर की दोपहर तीन युवक नन्द भवन पहुंचे थे जिनमें से एक ने अपना परिचय दिल्ली निवासी फ़ैसल ख़ान के रूप में दिया था। उसने सभी को बताया था कि वह भी प्रसिद्ध कवि रसखान के समान भगवान कृष्ण में अगाध श्रद्धा रखता है और उसी के वशीभूत होकर ब्रज चौरासी कोस की यात्रा कर रहा है। यात्रा में पड़ने वाले सभी धर्मस्थलों के दर्शन भी कर रहा है।’

थाना प्रभारी ने बताया कि उसने नन्द भवन में नन्दलाला और नन्द बाबा के भी दर्शन किए, इसके बाद जब गोस्वामीजन ठाकुरजी को शयन कराकर मंदिर के पट बंद करने के लिए अंदर चले गए, तब उन लोगों ने नमाज़ पढ़कर फोटो लिए और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिए, इससे पूर्व उसने धर्म चर्चा के बीच रामचरित मानस की चौपाईयां भी पढ़कर सुनाईं।

आजाद पाल सिंह ने बताया कि रविवार को मंदिर के सेवायतों की जानकारी में यह वाकया आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैलने लगा। इस पर मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी ने मंदिर में नमाज़ पढ़ने वाले फ़ैसल ख़ान और मोहम्मद चांद तथा उन्हें अपने साथ मंदिर लाने वाले नीलेश व आलोक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी आजाद पाल सिंह के मुताबिक चारों व्यक्तियों के खिलाफ भादवि की धारा 153(ए), 295 तथा 505 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस

एफआईआर के बाद कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस सोमवार को फ़ैसल ख़ान को दिल्ली के जामिया नगर में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मथुरा के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया, ‘आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें अलग-अलग ठिकानों पर भेजी गई थीं। इनमें से एक टीम ने फ़ैसल ख़ान को दिल्ली स्थित जामिया नगर से हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए जाने के बाद से उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर ऐसा करने के पीछे उसका इरादा क्या था? उसने ऐसा किसके कहने पर किया?’

एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक चंद्र ने बताया कि पूछताछ का दौर खत्म हो जाने के बाद ही तय किया जाएगा कि आरोपी को कब मथुरा लाना है।

मंशा पर उठ रहे सवाल

गौरतलब है कि चार दिन पूर्व घटी इस घटना के बाद शनिवार को देर रात ‘कौमी एकता मंच’ से जुड़े मधुवन दत्त चतुर्वेदी ने 'प्रेम की मिसाल' के तौर पर मंदिर में नमाज़ पढ़े जाने के चार फोटो पोस्ट किए तो रविवार को विवाद शुरू हो गया। कुछ लोगों ने संदेह जताया कि मंदिर में नमाज़ पढ़ने के पीछे इन लोगों की मंशा कुछ और ही रही होगी।

मंदिर के सेवायतों व ब्राह्मण समाज के लोगों ने मिलकर मंदिर प्रांगण को गंगा-यमुना के जल से शुद्ध किया और बाकायदा हवन-यज्ञ कर शुद्धिकरण किया।

मंदिर के सेवायतों में वरिष्ठ आचार्य हरिमोहन गोस्वामी ने कहा, 'फैजल की नन्दलाला के प्रति श्रद्धा-भक्ति तो हमें समझ आती है, परंतु नमाज़ अदा करते हुए फोटो डालना पाखण्ड जान पड़ता है। गोस्वामी समाज इस कृत्य की घोर निन्दा करता है। इससे भी जरूरी बात यह है कि इस सबके पीछे इन लोगों का कोई छिपा मकसद भी हो सकता है।’

क्या है दूसरा पक्ष?

फ़ैसल ख़ान समेत सभी आरोपी 'ख़ुदाई ख़िदमतगार' नाम की सामाजिक संस्था के साथ जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। ख़ुदाई ख़िदमतगार दिल्ली की एक गैर-सरकारी संस्था है जो शांति, भाईचारा और सद्भावना के लिए काम करने का दावा करती है।

बीबीसी के मुताबिक इन आरोपों पर फैजल का कहना है कि वो किसी भी जाँच के लिए तैयार हैं, उनका इरादा किसी की भावनाएं आहत करना नहीं था। वे ज़ोर देकर कहते हैं, "हमने मंदिर के पुजारी के आग्रह पर ही नमाज़ पढ़ी थी। हमारी वहां उनसे सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई थी।"

इस पूरे मामले पर ख़ुदाई ख़िदमतगार ने अपना बयान जारी किया है। ख़ुदाई ख़िदमतगार ने अपने बयान में कहा है कि गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता और ख़ुदाई ख़िदमतगार (खान अब्दुल गफ़्फ़ार खान द्वारा स्थापित किया गया गांधीवादी संगठन) के राष्ट्रीय संयोजक फ़ैसल ख़ान 24 से 29 अक्टूबर तक कृष्ण की पवित्र भूमि ब्रज पर अपनी पांच दिवसीय तीर्थयात्रा (यात्रा) पर थे। वह गोवर्धन की प्राचीन चौरासी कोसी यात्रा में भाग ले रहे थे।

अपनी यात्रा में उन्होंने कई लोगों के साथ-साथ विभिन्न मंदिरों के पुजारियों से मुलाकात की। कोई भी व्यक्ति उनकी यात्रा के वीडियो, चित्र देख सकता है जो उनके फेसबुक प्रोफाइल पर उपलब्ध हैं। इस दौरान हिंदू धर्म के दर्शन, तुलसीदास जी के छंद, रसखान जी और रहीमदास के बारे में बड़ी चर्चा हुई।

बयान में कहा गया है कि अपनी यात्रा के अंतिम दिन फ़ैसल ख़ान ने 'नंद बाबा' के पवित्र मंदिर का दौरा किया। उन्होंने वहां अपनी श्रद्धा का पालन किया। वह उनकी दोपहर की प्रार्थना का समय था, इसलिए उन्होंने उपयुक्त जगह मांगी। मंदिर में वहां मौजूद लोगों ने उन्हें यह कहकर मंदिर परिसर में ही प्रार्थना करने की अनुमति दी कि आप पहले से ही भगवान के घर में हैं इसलिए आपको कहीं और जाने की क्या आवश्यकता है।

यह सुनकर फ़ैसल ख़ान ने अपनी प्रार्थना पूरी की। इसके बाद वह और अन्य सदस्य कुछ और समय मंदिर में रहे और उन्होंने उसी मंदिर में अपना दोपहर का भोजन किया। सब कुछ ठीक था। 29 अक्टूबर को यात्रा पूरी हुई और वह सभी के साथ दिल्ली लौट आए। 3 दिनों के बाद उन्हें कुछ स्थानीय मीडिया के लोगों से जानकारी मिली कि कुछ लोग हैं जो 29 अक्टूबर को हुई घटनाओं से खुश नहीं हैं और वे पुलिस से शिकायत करने जा रहे हैं।

अपने बयान में संस्था ने आगे कहा है कि ख़ुदाई ख़िदमतगार शांति, प्रेम और सांप्रदायिक सद्भाव में विश्वास करती है, फ़ैसल ख़ान एक व्यक्ति के रूप में इन मुद्दों पर पिछले तीन दशकों से काम कर रहे हैं और ख़ुदाई ख़िदमतगार का उद्देश्य भी यही है।

गौरतलब है कि इस मामले के तूल पकड़ने के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में कवि, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता फ़ैसल ख़ान के हिरासत में लिए जाने की निंदा कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ 

UttarPradesh
mathura
Namaz in Temple
religion
Namaz at Nandbaba Temple
Religion Politics
hindu-muslim
yogi sarkar
Yogi Adityanath

Related Stories

बदायूं : मुस्लिम युवक के टॉर्चर को लेकर यूपी पुलिस पर फिर उठे सवाल

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल

उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद ईदगाह प्रकरण में दो अलग-अलग याचिकाएं दाखिल

यूपी में  पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों का प्रदर्शन

UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश

क्या वाकई 'यूपी पुलिस दबिश देने नहीं, बल्कि दबंगई दिखाने जाती है'?

मलियाना नरसंहार के 35 साल, क्या मिल पाया पीड़ितों को इंसाफ?

बनारस में ये हैं इंसानियत की भाषा सिखाने वाले मज़हबी मरकज़


बाकी खबरें

  • एम. के. भद्रकुमार
    हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शक्ति संतुलन में हो रहा क्रांतिकारी बदलाव
    30 May 2022
    जापान हाल में रूस के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाने वाले अग्रणी देशों में शामिल था। इस तरह जापान अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है।
  • उपेंद्र स्वामी
    दुनिया भर की: कोलंबिया में पहली बार वामपंथी राष्ट्रपति बनने की संभावना
    30 May 2022
    पूर्व में बाग़ी रहे नेता गुस्तावो पेट्रो पहले दौर में अच्छी बढ़त के साथ सबसे आगे रहे हैं। अब सबसे ज़्यादा वोट पाने वाले शीर्ष दो उम्मीदवारों में 19 जून को निर्णायक भिड़ंत होगी।
  • विजय विनीत
    ज्ञानवापी केसः वाराणसी ज़िला अदालत में शोर-शराबे के बीच हुई बहस, सुनवाई 4 जुलाई तक टली
    30 May 2022
    ज्ञानवापी मस्जिद के वरिष्ठ अधिवक्ता अभयनाथ यादव ने कोर्ट में यह भी दलील पेश की है कि हमारे फव्वारे को ये लोग शिवलिंग क्यों कह रहे हैं। अगर वह असली शिवलिंग है तो फिर बताएं कि 250 सालों से जिस जगह पूजा…
  • सोनिया यादव
    आर्यन खान मामले में मीडिया ट्रायल का ज़िम्मेदार कौन?
    30 May 2022
    बहुत सारे लोगों का मानना था कि राजनीति और सांप्रदायिक पूर्वाग्रह के चलते आर्यन को निशाना बनाया गया, ताकि असल मुद्दों से लोगों का ध्यान हटा रहे।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हिमाचल : मनरेगा के श्रमिकों को छह महीने से नहीं मिला वेतन
    30 May 2022
    हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले में मनरेगा मज़दूरों को पिछले छह महीने से वेतन नहीं मिल पाया है। पूरे  ज़िले में यही स्थिति है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License