NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
घटना-दुर्घटना
भारत
बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने की इतनी घटनाएं क्यों हो रही हैं?
विशेषज्ञों के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में सामान्य से अधिक तापमान और बंगाल की खाड़ी से चलने वाली आर्द दक्षिण हवाओं के कारण वायुमंडल ‘अस्थिर’ है जिससे बड़ी संख्या में बिजली गिरने की घटनाएं हो रही हैं जिसकी वजह से इन दो राज्यों में पिछले पखवाड़े 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
04 Jul 2020
बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने की इतनी घटनाएं
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली: बिहार में पिछले हफ्ते गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की वजह से महज दो दिन में 83 लोगों की मौत हो गई थी। अगर इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश को भी जोड़ दिया जाय तो दो दिन में ही ऐसी घटनाओं में 110 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कम से कम 32 घायल हो गए थे और व्यापक स्तर पर संपत्ति को क्षति पहुंची। तब से लेकर अब तक बिजली गिरने की घटनाएं लगातार जारी हैं।

इसी हफ्ते गुरुवार को बिहार के आठ जिलों में आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इसकी वजह से इन दो राज्यों में पिछले पखवाड़े 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत लगभग सभी दलों के बड़े नेताओं ने बिजली गिरने से इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत पर शोक जताया है। तो वहीं बिहार सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने अपने राज्य में घटना के शिकार सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

सरकार ने इन इलाकों में बिजली गिरने से मौत के बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार में सामान्य से अधिक तापमान और बंगाल की खाड़ी से चलने वाली आर्द दक्षिण हवाओं के कारण वायुमंडल ‘अस्थिर’ है जिससे बड़ी संख्या में बिजली गिरने की घटनाएं हो रही हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्व महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौर ने कहा कि पूर्वी भारत में मानसून से पहले और मानसून के दौरान सामान्य तौर पर आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटनाएं देखी जाती हैं। उन्होंने कहा, ‘जब भी स्थितियां अनुकूल होती हैं, गर्म और आर्द हवाओं के संगम से काफी घने बादल बनते हैं। इससे वातावरण में गंभीर अस्थिरता बनती है जिससे आंधी-तूफान और बिजली गिरने जैसी घटनाएं होती हैं।’

राठौर ने कहा कि स्थानीय भाषा में इसे ‘काल बैसाखी’ कहते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू कैलेंडर के मुताबिक ‘वैसाख’ के महीने में ये घटनाएं होती हैं इसलिए इन्हें काल बैसाखी कहते हैं। इसे नॉर्वेस्टर के नाम से भी जाना जाता है।

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने कहा कि बिहार के छोटानागपुर पहाड़ियों के आसपास के इलाकों एवं पश्चिम बंगाल में यह घटना नई नहीं है। इलाके में ‘बादल से जमीन’ की गतिविधि भी ज्यादा होती है।

पालावत ने कहा, ‘मौसम की ऐसी घटनाएं सामान्य तौर पर मानसून पूर्व और मानसून जारी रहने के दिनों में होती हैं। लेकिन जलवायु परिवर्तन के कारण इसमें भी विलंब होता है।’ उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले दो-तीन दिनों में सामान्य से अधिक तापमान देखा जा रहा है। बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले पखवाड़े में बिजली गिरने की 150 से अधिक घटनाएं हुई हैं।

भारतीय उष्ण कटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम), पुणे के वैज्ञानिक एसडी. पवार ने कहा कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पिछले दो दिनों से बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं। आईआईटीएम में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं पर एक परियोजना का नेतृत्व कर रहे पवार ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत, महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्से और आंध्रप्रदेश, पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बिजली ज्यादा गिरने की संभावनाएं रहती हैं।

पवार ने कहा कि बहरहाल, बिजली गिरने के कारण अधिकतर मौतें बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र में होती हैं। आईआईटीएम के अध्ययन के मुताबिक, देश भर में प्रति वर्ष बिजली गिरने की दो हजार से अधिक घटनाएं होती हैं, जिनमें से अधिकतर इन राज्यों में होती हैं। उन्होंने कहा कि अध्ययन में पता चला कि बिजली गिरने के कारण मरने वाले अधिकतर लोगों में खेतों में काम करने वाले या पेड़ों के नीचे शरण लेने वाले लोग हैं।

पवार ने कहा कि बिजली गिरने से मरने वालों में 70 फीसदी वे लोग थे जो पेड़ों के नीचे खड़े थे। पवार ने कहा, ‘समय भी मायने रखता है। हालांकि कोई निश्चित समय नहीं है लेकिन देखा गया है कि जून में दोपहर में महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने की घटनाएं होती हैं। इस समय लोग खेतों में काम करते हैं।’ जून में कृषि संबंधी काफी कार्य होते हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि मौसम के बारे में राज्यों को सूचित किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘हम राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र को सूचना भेजते हैं। साथ ही पटना में हमारा क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र भी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिलों एवं मीडिया से सूचना साझा करता है।’ बहरहाल महापात्र ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक सूचना पहुंचाई जा सकती है।

गौरतलब है कि बिजली की इस आपदा से बचाव के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटीरिओलॉजी (आइआइटीएम) पुणे द्वारा दो साल पहले दामिनी एप बनाया गया था। एंड्रायड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है। अब तक देश में एक लाख से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। यह एप बिजली गिरने से 30-40 मिनट पहले ही अलर्ट का संदेश भेज कर सावधान कर देता है। सरकार द्वारा इसका प्रचार और प्रसार भी किया जा रहा है।

आपको बता दें कि बारिश के दौरान अगर आप घर से बाहर हैं और आकाशीय बिजली कड़क रही है तो ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। इस दौरान घर या भवन में रुकें, टिन या फिर धातु से बने छत वाले मकानों से दूर रहें। इस दौरान किसी पेड़ के नीचे खड़े नहीं हों। बिजली के खंभों और वृक्षों से दूर रहें। अगर खुले आसमान के नीचे हों तो तुरंत कहीं छिप जाएं। हालांकि, जमीन पर नहीं लेटें और न ही अपने हाथ लगाएं।

किसी एक जगह पर भीड़ नहीं लगाए, फैलकर खड़ें हों। पानी के भीतर नहीं रहें, पुल-झील या फिर छोटी नाव से तुरंत बाहर निकल जाएं। आंधी-तूफान की स्थिति इलेक्ट्रॉनिंक उपकरणों के प्लग निकाल दें। तार वाले टेलीफोन का इस्तेमाल नहीं करें। खिड़कियों और दरवाजों से दूर रहे और बाहर बिल्कुल भी नहीं निकलें।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

UttarPradesh
Bihar
Incidents of lightning
Atmosphere
Indian Meteorological Department

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

प्रयागराज: घर में सोते समय माता-पिता के साथ तीन बेटियों की निर्मम हत्या!

बनारस: आग लगने से साड़ी फिनिशिंग का काम करने वाले 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत

बसों में जानवरों की तरह ठुस कर जोखिम भरा लंबा सफ़र करने को मजबूर बिहार के मज़दूर?

यूपी: आज़मगढ़ में पुलिस पर दलितों के घर तोड़ने, महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप; परिवार घर छोड़ कर भागे

गैस सिलिंडर फटने से दोमंजिला मकान ढहा, आठ लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पटाखा बनाते समय विस्फोट में पांच लोगों की मौत

यूपी: “मौतें नहीं हत्याएं हैं”......श्रमिकों की क़ब्रगाह बनता इफको फूलपुर!

संविदा कर्मी ने की खुदकुशी : लगाया महिला आईपीएस अधिकारी पर आरोप


बाकी खबरें

  • hafte ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    जम्मू-कश्मीर परिसीमन से नाराज़गी, प्रशांत की राजनीतिक आकांक्षा, चंदौली मे दमन
    07 May 2022
    हफ़्ते की बात के इस अंक में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश बात कर रहे हैं जम्मू-कश्मीर के परिसीमन की। साथ ही वे नज़र डाल रहे हैं प्रशांत किशोर की राजनीतिक सियासत की।
  • रवि शंकर दुबे
    तीन राज्यों में उपचुनाव 31 मई को: उत्तराखंड में तय होगा मुख्यमंत्री धामी का भविष्य!
    07 May 2022
    चुनाव आयोग ने तीन राज्यों की तीन सीटों पर विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित कर दी है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण उत्तराखंड की चंपावत सीट को माना जा रहा है। क्योंकि यहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी…
  • पीपुल्स डिस्पैच
    पाकिस्तान में बलूच छात्रों पर बढ़ता उत्पीड़न, बार-बार जबरिया अपहरण के विरोध में हुआ प्रदर्शन
    07 May 2022
    राष्ट्रीय राजधानी इस्लामाबाद में पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) के परिसर से दिन दहाड़े एक बलूच छात्र बेबाग इमदाद को उठाए जाने के बाद कई छात्र समूहों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया।
  • राहुल कुमार गौरव
    पिता के यौन शोषण का शिकार हुई बिटिया, शुरुआत में पुलिस ने नहीं की कोई मदद, ख़ुद बनाना पड़ा वीडियो
    07 May 2022
    पीड़ित बेटी ने खुद अपने पिता की गंदी करतूत का वीडियो बनाया और फिर उसे लेकर थाने पहुंची। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने गुरुवार को 50 वर्षीय आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन पीड़िता को अपने…
  • सुबोध वर्मा
    ओडिशा: अयोग्य शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित होंगे शिक्षक
    07 May 2022
    शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध 8 कॉलेजों में 62 फैकल्टी हैं, जिनमें से सिर्फ 20 रेगुलेटरी बॉडी की योग्यता के मानदंडों को पूरा करते हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License