NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
“जान दे देंगे पर जमीन नहीं”: यूपी में आज भी जारी है किसानों की अस्तित्व की लड़ाई
लखीमपुर खीरी इन दिनों किसानों के आंदोलन और अनशन का केंद्र बना हुआ है। अनशन में न केवल पुरुष, नौजवान शामिल हैं बल्कि बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे भी आंदोलन का हिस्सा हैं।
सरोजिनी बिष्ट
02 Sep 2020
“जान दे देंगे पर जमीन नहीं”: यूपी में आज भी जारी है किसानों की अस्तित्व की लड़ाई

लखीमपुर खीरी जिले के निघासन तहसील के अन्तर्गत आने वाला सोतिया प्राथमिक विद्यालय इन दिनों किसानों के आंदोलन और अनशन का केंद्र बना हुआ है। अनशन में न केवल पुरुष, नौजवान शामिल हैं बल्कि बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे भी आंदोलन का हिस्सा हैं। दशकों से जिस जमीन पर ये किसान अनाज पैदा करते आए हैं कागजी लिखा पढ़ी में वे जमीनें वन विभाग के तहत आती हैं इसलिए जब तब इन किसानों को वन विभाग द्वारा उजाड़ने की कोशिश भी होती रही है।

इन्हीं में से एक 46 वर्षीय आंदोलनकारी किसान रंजीत सिंह कहते हैं " मैंने अपने दादा को भी अपनी जमीन के मालिकाना हक के लिए लड़ते देखा, पिताजी को भी और अब मेरा संघर्ष भी तब तक जारी रहेगा जब तक मैं अपनी उस जमीन पर संपूर्ण मालिकाना अधिकार न प्राप्त कर लूं जिसे दशकों से हमारा परिवार जोतता आया है।  रंजीत सिंह लखीमपुर खीरी जिले के निघासन तहसील के अन्तर्गत आने वाले प्रतापगढ़ संकरी गौढ़ी गांव के एक किसान हैं और एक वामपंथी नेता भी हैं। 

न केवल रंजीत सिंह बल्कि निघासन तहसील के तहत आने वाले करीब नौ गांव के किसान और उनका परिवार इन दिनों आंदोलनरत हैं और क्रमिक अनशन पर हैं। इस आंदोलन की अगवाई वर्षों से वहां संघर्षरत वामपंथी पार्टी भाकपा माले, किसान मजदूर सभा और लघु एवम् भूमिहीन कृषक कल्याण समिति (अध्यक्ष रामदरश जी, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह) कर रही हैं। किसानों का यह आंदोलन सालों नहीं दशकों पुराना है। अनशन पर बैठे इनमें से कई  किसान ऐसे हैं जिनके पिता और दादा भी ऐसे आंदोलनों का हिस्सा रह चुके हैं।

अपनी जमीन बचाने के आंदोलन में प्रतापगढ़ गांव के 80 साल के छेदीलाल छत्रपाल और संकरी गौड़ी गांव के 85 वर्षीय मुसाफिर शुभकरण भी क्रमिक अनशन में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं और एक ही बात कहते हैं "जान देंगे पर जमीन नहीं देंगे"

ac80a543-f57c-496b-bad5-d7e2f4eb76ba.jpg

नया नहीं है किसानों का यह आंदोलन 

आखिर किसान आंदोलनरत क्यूं हैं और इन्हें क्यूं प्रशासन के खिलाफ़ और अपने हक के लिए अनशन पर बैठना पड़ा,  इसको जानने समझने के लिए हमें आज़ादी से पहले के वक़्त की ओर जाना होगा जब रोजी रोटी की तलाश में पूर्वांचल (प्रतापगढ़, गाजीपुर, बलिया, देवरिया आदि ) की ओर से लोग लखीमपुर खीरी आए और यहीं आकर बस गए।

रंजीत सिंह बताते हैं साठ के दशक में शारदा सहायक परियोजना का काम इस इलाके में शुरू हुआ। सैकड़ों श्रमिकों की जरूरत थी तो पूर्वांचल की ओर से रोजगार के लिए लोग बहुत बड़ी संख्या में आने लगे और खाली पड़ी जमीनों में बसने लगे। वे कहते हैं कुछ ऐसे भी लोग थे जो पूर्वांचल से आकर आज़ादी से पहले ही यहां स्थित मूड़ा बुजुर्ग स्थान पर  तब के राजा युवराज दत्त की खाली पड़ी करीब साढ़े नौ एकड़  जमीन पर आकर बसे जिनमें उनके दादा जी भी शामिल थे, और ये लोग वहीं बसकर खेती करने लगे लेकिन जमींदारी प्रथा के समाप्ति के बाद वर्ष 1959 में इस भूमि को घोर आपत्ति के बावजूद वन भूमि घोषित कर दी गई और तब से शुरू हुई अपनी जमीन  बचाने की लड़ाई आज तक जारी है और इस लंबी लड़ाई में न केवल उन लोगों का परिवार शामिल हैं जो आजादी से पहले आकर बसे बल्कि वे लोग और उनका परिवार भी शामिल हैं आज़ादी के बाद आकर बसे क्यूंकि इतने दशक बीत जाने के बाद भी किसी को अपनी जोती हूई भूमि का मालिकाना हक नहीं मिल पाया है जबकि कई सरकारें आई और गई और हम किसानों को मिला तो केवल और केवल आश्वासन पर आश्वासन। 

रंजीत सिंह के मुताबिक अपनी जमीन पर अपना मालिकाना अधिकार हासिल करने की लड़ाई लड़ने वाले वे अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं।  लंबे समय से किसानों और भूमि की इस लड़ाई का हिस्सा रही कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा माले की नेता कृष्णा अधिकारी कहती हैं यह संघर्ष केवल कुछ लोगों का संघर्ष नहीं यदि जमीन का मालिकाना अधिकार नहीं मिला तो वे सैकड़ों किसान भूमिहीन हो जाएंगे जिनकी पूर्ववर्त्ती पीढ़ी ने भी इस भूमि को सींचने में अपना खून पसीना बहाया है। उनके मुताबिक जब जमींदारी प्रथा उन्मूलन कानून आया और उस समय जो लोग राजाओं की जमीन पर बसे थे तो उन्हें उनकी ही जमीन से बेदखल कर दिया गया जबकि होना यह चाहिए था कि सरकार द्वारा जमीन वन विभाग को दिए जाने के बजाए किसानों को ही मालिकाना हक दे दिया जाना चाहिए था। जब से वन विभाग के हिस्से ये जमीनें दर्ज कर दी गईं तब से ही इन किसानों को उजाड़ने की कोशिशें होती रहती हैं।

वे बताती हैं कि वर्ष 1993 में किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गोलीकांड तक की घटना को अंजाम दिया जा चुका जबकि तब भी आज की ही तरह बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सभी आंदोलन का हिस्सा थे। उनके मुताबिक आज़ादी के बाद जब पहली बार ग्राम सभा का चुनाव हुआ तो तब के पहले ग्राम सभा अध्यक्ष ने भी जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा था कि पूर्वांचल से आकर बसे इन गरीब ग्रामवासियों को उजाड़ा न जाए और उन्हें यहीं बसने की अनुमति दी, लेकिन इतने वर्षों बाद भी किसान का यह भय बरकरार है कि उन्हें उनकी जमीन से कभी भी बेदखल कर दिया जाएगा। 

क्या कहता है शासनादेश

किसानों की जमीन के संबंध में बीती तीन जुलाई को राज्य सरकार ने शासनादेश (जीओ: गवर्मेंट ऑर्डर) जारी किया। इस शासनादेश में स्पष्ट कहा गया है कि जिस किसान की जमीन का सर्वे हो उसकी उपस्थिति में उसका हस्ताक्षर कराया जाए और उसे एक प्रति दी जाए ताकि भविष्य में कोई गड़बड़ी न हो।  भूमि निस्तारण हेतु शासनादेश जारी होने के बावजूद किसान संतुष्ट क्यूं नहीं है और आखिर क्या बात है कि संशय बना हुआ है,  इस सवाल के जवाब में कृष्णा अधिकारी जी कहती हैं शासनादेश को लेकर सरकार द्वारा एक टीम बनाई गई है जिसमें मंडलायुक्त को अध्यक्ष बनाया गया है बाकी वन विभाग, सिंचाई विभाग, गन्ना विभाग आदि विभाग के लोगों को भी सदस्य बनाया गया है लेकिन किसान पक्ष की ओर से किसी को शामिल नहीं किया गया है। उनके मुताबिक किसान पक्ष को कमजोर करने की ही कोशिश है। वे कहती हैं शासनादेश तीन महीने की अवधि के लिए जारी हुआ है जबकि दो महीने गुजर गए और जिला प्रशासन द्वारा इस ओर कोई कारगर काम होता हुआ नजर नहीं आ रहा, इसलिए किसानों के मध्य एक संशय बना हुआ है। 

e38df060-3543-4a50-b765-3f54dea69fc7.jpg

 वहीं रंजीत सिंह बताते हैं कि इससे पहले भी वर्ष 1975 में एक शासनादेश जारी किया गया था जिसमें एक अवधि तक के काबिजों को विनियमित करने की बात कही गई थी और आज भी एक शासनादेश जारी हुआ है जिसकी अवधि भी पूरी होने वाली है और होता कुछ नजर नहीं आ रहा और न ही किसनों के दावा फॉर्म जमा किए जा रहे हैं। वे कहते हैं यही कारण है कि जिस दिन देश आज़ादी का जश्न मना रहा था ठीक उसी दिन हम किसानों को अनशन बैठना पड़ा।  

प्रशासन का रुख

शासनादेश त्वरित लागू करने और किसानों का दावा फॉर्म जमा करने की मांग को लेकर  आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल मंडलायुक्त (कमिश्नर) और जिला मजिस्ट्रेट से भी मिला हालांकि दोनों ही पक्ष ने जल्दी ही इस ओर ठोस कदम उठाने और शासनादेश को लागू करने का आश्वासन तो दिया लेकिन इन आंदोलनकारियों की बेचैनी इस बात को लेकर है कि बीते दो महीने में कुछ नहीं हुआ अब धीरे धीरे शासनादेश का समय भी समाप्ति की ओर है तब ऐसे में प्रशासन का रुख कई शंका पैदा करता है। आंदोलनकारी कहते हैं आश्वासन तो वर्षों से मिल रहा है लेकिन जमीन पर जब मालिकाना हक की बात आती है तो हमें ख़ारिज करने की साजिशें होने लगती है। वे कहते हैं कि राज्य सरकार द्वारा केवल जीओ जारी करने भर से उनकी भूमिका समाप्त नहीं हो जाती आखिर अपने शासनादेश को ईमानदारी से लागू करवाने का काम भी सरकार को करना चाहिए लेकिन इस ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही। 

1b0e437d-0985-4e80-87cd-81ed8620e626.jpg

यह केवल किसी जमीन का पट्टा भर हासिल करने की लड़ाई नहीं, यह लड़ाई अपने अस्तित्व को बचाए रखने, अपनी पहचान को बनाए रखने और उस भूमि को संजोए रखने की लड़ाई है जिसे दशकों से ये किसान जोतते आए हैं। ये जमीनें इनकी ज़ीविका का साधन हैं, इनके बच्चों का सपना पूरा करने का जरिया है। अपने आज़ाद भारत में क्या हम इतनी भी उम्मीद नहीं कर सकते कि किसी भी किसान को उसकी जमीन से बेदखल न किया जाए। किसान हमारे देश की पूंजी है और इसका संरक्षण हर सरकार का प्रथम कर्तव्य है। 

UP
farmers protest
CPI ML
Land accusation
Land rights

Related Stories

15 राज्यों की 57 सीटों पर राज्यसभा चुनाव; कैसे चुने जाते हैं सांसद, यहां समझिए...

छोटे-मझोले किसानों पर लू की मार, प्रति क्विंटल गेंहू के लिए यूनियनों ने मांगा 500 रुपये बोनस

लखीमपुर खीरी हत्याकांड: आशीष मिश्रा के साथियों की ज़मानत ख़ारिज, मंत्री टेनी के आचरण पर कोर्ट की तीखी टिप्पणी

युद्ध, खाद्यान्न और औपनिवेशीकरण

राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की किसान संगठनों की मांग

किसान-आंदोलन के पुनर्जीवन की तैयारियां तेज़

इस आग को किसी भी तरह बुझाना ही होगा - क्योंकि, यह सब की बात है दो चार दस की बात नहीं

यूपी: सफ़ाईकर्मियों की मौत का ज़िम्मेदार कौन? पिछले तीन साल में 54 मौतें

मेरठ: वेटरनरी छात्रों को इंटर्नशिप के मिलते हैं मात्र 1000 रुपए, बढ़ाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे

किसान आंदोलन: मुस्तैदी से करनी होगी अपनी 'जीत' की रक्षा


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License