उत्तराखंड राज्य बने अब 22 साल हो गए हैं, जब यह राज्य बना था तब लोगों ने उम्मीद की थी कि इससे पहाड़ आबाद होंगे। परन्तु आज पहाड़ आबाद नहीं वीरान हो रहे हैं। उत्तराखंड सरकार ने खुद अपनी कई रिपोर्ट्स में बताया है कि प्रदेश के सैकड़ों गांव घोस्ट विलेज यानि भूतिया गांव बन गए हैं।
उत्तराखंड राज्य बने अब 22 साल हो गए हैं, जब यह राज्य बना था तब लोगों ने उम्मीद की थी कि इससे पहाड़ आबाद होंगे। परन्तु आज पहाड़ आबाद नहीं वीरान हो रहे हैं। उत्तराखंड सरकार ने खुद अपनी कई रिपोर्ट्स में बताया है कि प्रदेश के सैकड़ों गांव घोस्ट विलेज यानि भूतिया गांव बन गए हैं।
न्यूज़क्लिक की चुनावी टीम ने ऐसे ही एक गाँव खोला का दौरा किया जो गढ़वाल के श्रीनगर शहर से कुछ पांच-छह किलोमीटर की दूरी पर था। वहां से लोग बड़ी संख्या में गांव से पलायन कर जा चुके हैं और अब गाँव में केवल बुज़ुर्ग और महिलाएं बची हैं। देखिए न्यूज़क्लिक की ग्राउंड रिपोर्ट
VIDEO