NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
आधार सुनवाईः अधिनियम में चिंतित होने के लिए 10 अन्य कारण
वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रह्मण्यम ने आधार की सुनवाई में अपने तर्कों का निष्कर्ष निकालते हुए कुछ महत्वपूर्ण चिंताओं को चिह्नित किया
विवान एबन
24 Feb 2018
Translated by महेश कुमार
Supreme Court

22 फरवरी को आधार की सुनवाई के 13वें दिन वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रह्मण्यम ने आधार कानून के उन हिस्सों की आलोचना की जो परियोजना के सुरक्षा ढाँचे के बारे में थी।

सुब्रह्मण्यम ने तर्क दिया कि ये प्रावधान केवल आश्वासन हैं, जिसका अर्थ है कि सुरक्षा उपायों के किसी भी उल्लंघन के लिए यूआईडीएआई का कोई दायित्व नहीं है। आइये उनके द्वारा उठायी गयी कुछ चिंताओं पर नज़र डालें:

  1. जाँच एजेंसियों तक पहुँच: अधिनियम की धारा 33 जो जाँच एजेंसी को आधार की जानकारी प्रदान करने के बारे में है, को चुनौती दी गई है क्योंकि नागरिकों की संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले उन्हें सुनाए जाने का मौका नहीं दिया जाएगा। अधिनियम की धारा 7 में इस्तेमाल की जाने वाली भाषा को इस आधार पर भी चुनौती दी गई कि वह आधार के जरिए, सेवा, लाभ और सब्सिडी तक पहुँच प्राप्त करने की शर्त लगा सकती है।

  2. संभाव्य प्रकृति: वरिष्ठ वकील ने तर्क दिया कि बायोमेट्रिक्स पहचान का एक संभाव्य प्रमाण हैं और विफलता के अधीन हैं, विशेषकर तब जब आधार परियोजना के तहत डेटा की मात्रा अधिक होती है। यह डेटा ही समस्याग्रस्त है क्योंकि यह व्यक्तियों की रूपरेखा को सक्षम करता है और व्यक्ति के स्थान का खुलासा भी कर सकता है। एक व्यापक डेटा संरक्षण व्यवस्था के अभाव में, संपूर्ण परियोजना को मूल और प्रक्रियात्मक तर्कसंगतता के अनुसार किया जाना चाहिए।

  3. निषेध की समस्या: उन्होंने आगे आधार परियोजना के बहिष्कार/निषेध दर पर न्यायालय का ध्यान दिलाया, जिसमें झारखंड में बहिष्कार/निषेध दर 49 प्रतिशत के बराबर है। सुब्रह्मण्यम ने प्रार्थना की कि मुआवजे का भुगतान उन नागरिकों को किया जाना चाहिए जिनके बहिष्कार/निषध के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, विशेषकर भुखमरी से मौत के मामले में।

  4. सॉफ्टवेयर का विदेशी लिंक: वरिष्ठ वकील ने इस मुद्दे को भी उठाया है कि यूआईडीएआई द्वारा आधार संख्या बनाने और बॉयोमीट्रिक्स का संग्रह करने वाली सॉफ्टवेयर विदेशी कंपनी के स्वामित्व में है। वरिष्ठ वकील ने तर्क दिया कि यह एक सुरक्षा से सम्बंधित खतरा है क्योंकि सूचना को विदेशी कंपनी द्वारा उपयोग किया जा सकता है और 'किसी भी तरह का इस्तेमाल' किया गया था।

  5. गैर-मौलिक: 21 फरवरी को (याचिकाकर्ता के तर्कों का 12वां दिन), सुब्रह्मण्यम ने उच्चतम न्यायालय को मानव गरिमा, प्रतिष्ठा और गोपनीयता के अधिकार के रूप में संदर्भित करने के लिए मौलिक अधिकारों के रूप में बल दिया और कहा कि एक व्यक्ति के अभिसरण की बात नहीं हो सकती है क्योंकि इससे राज्य के साथ-साथ व्यक्ति के लिए भी खतरा है। उन्होंने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 13 राज्य की विधायिका और कार्यकारी को मौलिक अधिकारों से असंगत कानून बनाने से रोकता है।

  6. सहमति: वरिष्ठ वकील ने आधार कानून अधिनियम को इस आधार पर भी चुनौती दी है कि यह घरेलू कानून तीन कारकों जिसमें तर्कसंगतता, आनुपातिकता, और संगतता के आधार पर 'राज्य कार्यवाही' के लिए वैध नहीं ठहरता है। उन्होंने आगे कहा कि पहचान के तरीके का अनुपालन करने में सक्षम होने के परीक्षणों को कम से कम आक्रामक होना चाहिए और यह सहमति प्राकृतिक होना चाहिए। उन्होंने कहा आधार के साथ समस्या यह है कि इसे बच्चों को मिड-डे भोजन लेने की पहचान के अधीन कर दिया गया है।

  7. गोपनीयता: गोपनीयता फैसले के अधिकार के मामले में न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की टिप्पणी के संदर्भ में, वरिष्ठ वकील ने गोपनीयता के अधिकार पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक वैध राज्य हित की तीन गुना आवश्यकताओं को संदर्भित किया: इसके लिए कानून होना चाहिए, कानून में उचित उद्देश्य शामिल होना चाहिए और उद्देश्य प्राप्त करने का साधन भी उचित होना चाहिए। यह तीसरी आवश्यकता है जिसपर पूरा आधार का मामला केन्द्रित है।

  8. सभी नागरिक आतंकवादी नहीं हैं: 12वें दिन, वरिष्ठ वकील ने न्यायमूर्ति चंद्रचूड के साथ चर्चा करते वक्त तर्क दिया कि आधार गोपनीयता के अधिकार के उल्लंघन के साथ डेटा एकत्रित करने में मदद करता है, जिन्होंने रिचर्ड पॉसनेर (एक अमेरिकी न्यायविज्ञानी) के एक लेख का हवाला भी दिया। जिसमें कहा गया है कि गोपनीयता एक आतंकवादी का सबसे अच्छा दोस्त है। इस पर गोपाल सुब्रह्मण्यम ने जवाब दिया, कि राज्य देश द्वारा सभी नागरिकों की निगरानी करना इस आधार पर उचित नहीं है कि जैसे कि वे सभी आतंकवादी हैं।

  9. पूर्वव्यापी प्रभाव: उन्होंने अधिनियम की धारा 59 पर जोर देने के साथ आधार अधिनियम के पूर्वव्यापी चरित्र को भी चुनौती दी। धारा 59 आधार अधिनियम पारित करने से पहले सरकार द्वारा की गयी किसी भी कार्यवाही को वैध ठहरता है। इस पर न्यायमूर्ति चंद्रचूड और न्यायमूर्ति सीकरी दोनों की यह सहमति हुई कि कोई भी कानून उत्तराधिकारी से उत्पन्न उल्लंघन का त्याग नहीं कर सकता है।

  10. संघवाद: यह भी तर्क दिया गया था कि अनुच्छेद 73 (1) के प्रावधान के आधार पर आधार अधिनियम संविधान के संघीय ढांचे का उल्लंघन करता है। इस प्रावधान में केंद्र सरकार की कार्यकारी शक्ति उन मामलों तक विस्तारित नहीं होगी, जिन पर राज्य सरकारों को भी कानून बनाने के अधिकार हैं। इसलिए, समवर्ती सूची के 20, 23 और 24 प्रविष्टियों में शामिल 'आर्थिक और सामाजिक नियोजन', 'सामाजिक सुरक्षा और सामाजिक बीमा' और 'श्रम कल्याण' सभी आधार कानून के दायरे में आते हैं, लेकिन वे इसे प्रभावित करते हैं। अनुच्छेद 73 (1) के लिए प्रावधान न्यायमूर्ति चंद्रचूड ने कहा कि इस अधिनियम को अभी भी संघ सूची की प्रविष्टि 97 के तहत कवर किया जा सकता है। एंट्री 97 में कहा गया है: "सूची II या लिस्ट III में जिसका कोई भी उल्लेख नहीं है और वे सूची में सूचीबद्ध नहीं है।" असल में, संघ विधायिका की अवशेष शक्ति है।

Aadhaar
UIDAI
Supreme Court

Related Stories

ज्ञानवापी मस्जिद के ख़िलाफ़ दाख़िल सभी याचिकाएं एक दूसरे की कॉपी-पेस्ट!

आधार की धोखाधड़ी से नागरिकों को कैसे बचाया जाए?

आर्य समाज द्वारा जारी विवाह प्रमाणपत्र क़ानूनी मान्य नहीं: सुप्रीम कोर्ट

समलैंगिक साथ रहने के लिए 'आज़ाद’, केरल हाई कोर्ट का फैसला एक मिसाल

मायके और ससुराल दोनों घरों में महिलाओं को रहने का पूरा अधिकार

जब "आतंक" पर क्लीनचिट, तो उमर खालिद जेल में क्यों ?

विचार: सांप्रदायिकता से संघर्ष को स्थगित रखना घातक

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक आदेश : सेक्स वर्कर्स भी सम्मान की हकदार, सेक्स वर्क भी एक पेशा

तेलंगाना एनकाउंटर की गुत्थी तो सुलझ गई लेकिन अब दोषियों पर कार्रवाई कब होगी?

मलियाना कांडः 72 मौतें, क्रूर व्यवस्था से न्याय की आस हारते 35 साल


बाकी खबरें

  • सत्यम श्रीवास्तव
    एमपी ग़ज़ब है: अब दहेज ग़ैर क़ानूनी और वर्जित शब्द नहीं रह गया
    16 May 2022
    इस योजना का मुख्य लाभार्थी प्रदेश की कन्याएँ हैं, जिनके लिए दो दशकों से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद मामा की भूमिका में पेश करते आए हैं। कन्या, वर, विवाह, दहेज़, मंगलसूत्र, पायल, बिछिया…
  • राज वाल्मीकि
    हिंसा के इस दौर में बहुत याद आते हैं बुद्ध
    16 May 2022
    “बुद्ध की शिक्षाएं ही दुनिया को हिंसा मुक्त कर जीने लायक बना सकती हैं। इस दुनिया को हथियारों की नहीं प्रेम की, युद्ध की नहीं बुद्ध की आवश्यकता है”।
  • सतीश भारतीय
    मध्यप्रदेशः सागर की एग्रो प्रोडक्ट कंपनी से कई गांव प्रभावित, बीमारी और ज़मीन बंजर होने की शिकायत
    16 May 2022
    गांव वालों का कहना है कि एग्रो प्रोडक्ट कंपनी में निर्मित होने वाले खाद्य और एसिड की गैस के फैलाव से लोगों को श्वास, पथरी, लकवा, हदयघात, आंखोें में जलन जैसी कई स्वास्थ्य संबंधी गंभीर बीमारियां हो रही…
  • विजय विनीत
    सुप्रीम कोर्ट में याचिकाः ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे सांप्रदायिक शांति-सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश और उपासना स्थल कानून का उल्लंघन है
    16 May 2022
    ज्ञानवापी मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि मस्जिद परिसर के सर्वे के लिए बनारस के सीनियर सिविल जज का आदेश सांप्रदायिक शांति और सद्भाव को बिगाड़ने का एक प्रयास और उपासना स्थल…
  • अनिल अंशुमन
    झारखंड : हेमंत सरकार को गिराने की कोशिशों के ख़िलाफ़ वाम दलों ने BJP को दी चेतावनी
    16 May 2022
    झारखंड के प्रमुख वामपंथी दल भाकपा माले और सीपीएम ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ भाजपा के रवैये पर काफी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License