NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
आँकड़ों की चालाकी: यूपी में योगी की कृषि उपलब्धियाँ!
तथ्यों की जाँच बीजेपी सरकार द्वारा किये दावों और उसकी तथाकथित 'उपलब्धियों' की वास्तविकता का खुलासा करती है जिन्हें यूपी में राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रों में पहले पन्ने पर विज्ञापनों के ज़रिए दर्शाया गया है।
सुबोध वर्मा
14 Jun 2018
Translated by महेश कुमार
yogi adityanath
image courtesy: DNA India

13 जून को योगी आदित्यनाथ की बीजेपी सरकार ने राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रों में काफी खर्चा कर पूरे पन्ने के विज्ञापन जारी किए और कई दावे किये कि उत्तर प्रदेश में कृषि ने एक वर्ष में सरकार के अधीन अभूतपूर्व उपलब्धियाँ हासिल की हैं। प्रधानमंत्री मोदी और योगी के मुस्कुराते हुए चेहरों से सजे विज्ञापन इस बात पर ज़ोर देते हैं कि यूपी में किसान "खुश और समृद्ध" हैं। दावों की एक तथ्यों की एक सरसरी जांच ने हालांकि इस बात का खुलासा किया कि इन बड़े-बड़े दावों में से ज़्यादातर खोखले हैं।

“भारत में प्रथम”

इस शीर्षक के तहत, विज्ञापन में दावा किया गया है कि यूपी देश में अनाज, गेहूं, गन्ना, आलू और दूध का सबसे बड़ा निर्माता हैI साथ ही भगवा रंग के इन्फोग्राफिक्स के साथ इन पाँच श्रेणियों के उत्पादन आँकड़े और कुल भारतीय उत्पादन का प्रतिशत बताया गया है।

चाल यह है कि बताया यह गया है कि यूपी कई वर्षों से इन फसलों में नंबर 1 रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक के आँकड़ों से पता चलता है कि 1980 के दशक में यह 1 नंबर वापस आ गया था। यह आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि यूपी देश के सकल बोने वाले क्षेत्र का 13 प्रतिशत है  और 157 प्रतिशत की फसल की तीव्रता के साथ देश का सबसे बड़ा राज्य है। यूपी गंगा के मैदानों के सबसे उपजाऊ स्वैच्छिक हिस्सों में से एक है और इसके बोए गए क्षेत्र का 80 प्रतिशत से अधिक में सिंचाई की उपलब्ध है।

लेकिन यह दावा करना कि "भारत में पहली स्थिति" है और यह योगी सरकार की कुछ उनकी उपलब्धि है। अपमानजनक है।

 “बड़ी खरीदारी और उसका भुगतान”

इस शीर्षक के बाद सरकार द्वारा गेहूं और धान की रिकॉर्ड खरीद का दावा करने वाले भगवा रंगीन इन्फोग्राफिक्स की एक और श्रृंखला है। खरीद एजेंसियां, गन्ना के लिए "गन्ना की कीमत का भुगतान" आदि में  उच्च खरीद मूल्य दर्ज करने की बात है। इसमें कई धोखे शामिल हैं।

यह सही है कि गेहूं और धान की खरीद पिछले साल की तुलना में अधिक है। लेकिन उत्पादन भी है! तो, यह इतनी बड़ी उपलब्धि नहीं है। वास्तव में उत्पादन जितना अधिक होगा, अधिक किसान राज्य की खरीद एजेंसियों की ओर अग्रसर होंगे क्योंकि कीमतें खुले बाजार में गिर जाती हैं। यह पिछले उच्च उत्पादन के वर्षों में भी देखा गया है। जब उत्पादन घटता है, 2016-17 में, खराब मौसम के कारण, खरीद भी कम हो जाती है।

गन्ने का दावा सबसे विचित्र है। विज्ञापन का दावा है कि 2017-18 में 35,733 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया जबकि पिछले वर्ष 23,733 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। लेकिन ये आंकड़े यह अनुमान लगाने में विफल रहते है कि पिछले वर्ष के मुकाबले गन्ना उत्पादन में 20 प्रतिशत अधिक हुआ था - अनुमान के अनुसार 8.77 मिलियन टन के मुकाबले 10.51 मिलियन टन तक रहा। राज्य के मुताबिक़ कीमत केवल 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ी है, जो मात्र लगभग 3 प्रतिशत है। कीमत में अपर्याप्त वृद्धि के बावजूद, उत्पादन में तेज वृद्धि ने लागत को बढ़ा दिया है – जिसे योगी सरकार अब एक उपलब्धि के रूप में दावा कर रहा है। साथ ही, यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि सरकार के पास इस वर्ष 5 जून तक गन्ना किसानों का अनुमानित 12,576 करोड़ रुपये का बकाया था। यूपी गन्ना विभाग के अनुसार, मौजूदा और पिछले बकाये के भुगतान के रूप में 22,221 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। पिछले साल इस वक्त तक 99 प्रतिशत बकाया राशि को मंजूरी दे दी गई थी, जबकि इस वर्ष मात्र 67 प्रतिशत बकाया राशि को ही मंजूरी दी गई है।

आलू के संबंध में और भी हास्यास्पद दावा है। विज्ञापन का दावा है कि खरीद मूल्य पिछले साल 487 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 549 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। लेकिन यह भी पता चलता है कि सरकार द्वारा 1294 मीट्रिक टन आलू की कुल कमाई की गई। अनुमानित मूल्य पर संभवतः। इस साल उत्तर प्रदेश में आलू उत्पादन में इसकी तुलना करें जो 151 लाख मीट्रिक टन है - जैसा कि विज्ञापन पहले कहता है। तो अच्छी कीमत केवल 0.00009% उत्पादन के लिए दी गई थी।

कृषि बाज़ार के अनुसार 124 मंडियों में वास्तविक आलू की कीमत 1,200 रुपये से 1400 रुपये प्रति क्विंटल के बीच थी।

शायद योगी आदित्यनाथ कुछ समांतर ब्रह्मांड में रह रहे हैं जहां ऐसे दावे किसानों को खुश करने के लिए किये जाते हैं। और, शायद विचार/राय निर्माताओं - और बीजेपी के बड़े नेताओं जो दिल्ली में इन विज्ञापनों को पढ़ते हैं, इस ला-ला-भूमि में योगी का पालन करेंगे।

Yogi Adityanath
Narendra modi
Uttar pradesh
BJP

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट


बाकी खबरें

  • itihas ke panne
    न्यूज़क्लिक टीम
    मलियाना नरसंहार के 35 साल, क्या मिल पाया पीड़ितों को इंसाफ?
    22 May 2022
    न्यूज़क्लिक की इस ख़ास पेशकश में वरिष्ठ पत्रकार नीलांजन मुखोपाध्याय ने पत्रकार और मेरठ दंगो को करीब से देख चुके कुर्बान अली से बात की | 35 साल पहले उत्तर प्रदेश में मेरठ के पास हुए बर्बर मलियाना-…
  • Modi
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: मोदी और शी जिनपिंग के “निज़ी” रिश्तों से लेकर विदेशी कंपनियों के भारत छोड़ने तक
    22 May 2022
    हर बार की तरह इस हफ़्ते भी, इस सप्ताह की ज़रूरी ख़बरों को लेकर आए हैं लेखक अनिल जैन..
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : 'कल शब मौसम की पहली बारिश थी...'
    22 May 2022
    बदलते मौसम को उर्दू शायरी में कई तरीक़ों से ढाला गया है, ये मौसम कभी दोस्त है तो कभी दुश्मन। बदलते मौसम के बीच पढ़िये परवीन शाकिर की एक नज़्म और इदरीस बाबर की एक ग़ज़ल।
  • diwakar
    अनिल अंशुमन
    बिहार : जन संघर्षों से जुड़े कलाकार राकेश दिवाकर की आकस्मिक मौत से सांस्कृतिक धारा को बड़ा झटका
    22 May 2022
    बिहार के चर्चित क्रन्तिकारी किसान आन्दोलन की धरती कही जानेवाली भोजपुर की धरती से जुड़े आरा के युवा जन संस्कृतिकर्मी व आला दर्जे के प्रयोगधर्मी चित्रकार राकेश कुमार दिवाकर को एक जीवंत मिसाल माना जा…
  • उपेंद्र स्वामी
    ऑस्ट्रेलिया: नौ साल बाद लिबरल पार्टी सत्ता से बेदख़ल, लेबर नेता अल्बानीज होंगे नए प्रधानमंत्री
    22 May 2022
    ऑस्ट्रेलिया में नतीजों के गहरे निहितार्थ हैं। यह भी कि क्या अब पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन बन गए हैं चुनावी मुद्दे!
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License