एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण के बाद से ही सैकड़ों किसान ऐसे हैं, जो अपने घर टूट जाने के बाद ठंड में तंबू बनाकर रहने को मजबूर हैं। देखिए न्यूजक्लिक की ग्राउंड रिपोर्ट
नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डे का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण का पहला चरण पूरा हो चुका है। यूपी सरकार ने भूमि अधिग्रहण के दूसरे चरण के लिए हरी झंडी दे दी है। अधिग्रहण की अधिसूचना के बाद से ही प्रभावित किसानों द्वारा कई मुद्दों को उठाया जा रहा है, जिसमें भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्वास अधिनियम, 2013 के तहत उचित मुआवज़े, जबरन बेदखली, मुआवज़े की गलत गणना समेत बड़े पैमाने पर गड़बड़ियाँ शामिल हैं। इसके अलावा अधिकारियों के भ्रष्टाचार और अपर्याप्त पुनर्वास की समस्याएं भी बनी हुई हैं। इन समस्याओं के खिलाफ किसानों का संघर्ष जारी है। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय और इलाहाबाद उच्च न्यायालय की रिपोर्ट में विस्थापित परिवारों की संख्या में विसंगतियाँ हैं। एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण के बाद से ही सैकड़ों किसान ऐसे हैं, जो अपने घर टूट जाने के बाद ठंड में तंबू बनाकर रहने को मजबूर हैं। देखिए न्यूजक्लिक की ग्राउंड रिपोर्ट
VIDEO