NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
अरुंधति भट्टाचार्य और रिलायंस : सवाल नैतिकता का है
अरुंधति लोकपाल सर्च कमेटी में रहते हुए अचानक रिलायंस इंडस्ट्री की स्वतंत्र निदेशक बन जाती हैं तो अपनी योग्यता के उस पैमाने को तोड़ती नजर आती हैं जिसे पद की गरिमा या नैतिकता कहा जाता है।
अजय कुमार
21 Oct 2018
arundhati bhattacharya अरुंधति भट्टाचार्य
Image Courtesy : Times Now

आज लगता है कि पूरी दुनिया एक तरह के बिजनेस मॉडल पर चलती है। हर जगह खरीद-बिक्री का संबंध चलता है, यानी पहले आप अपनी योग्यताओं को एक तरह के माल में ढालिए, उसके बाद जीवन भर खुद को खरीद-बिक्री के संबंध में स्थापित कर दुनिया की हर संस्था को बिजनेस में बदलते रहिये। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की पूर्व चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य को सितम्बर महीने में लोकपाल सर्च कमेटी का सदस्य बनाया गया और अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने उन्हें अपनी कंपनी के निदेशक बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर नियुक्त कर दिया है। यह दोनों स्थितियां सीधे तौर पर भ्रष्टाचार को तो नहीं दिखातीं लेकिन इस तरफ ज़रूर इशारा करती हैं कि हमारी शीर्षस्थ संस्थायें सरकारी और निजी संस्थाओं के साथ एक तरह के बिजनेस मॉडल के अंतर्गत काम करती हैं।

ज़रा इस तरह से सोचकर देखिए कि अरुंधति स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) में 1977 में बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) शामिल हुई थीं और 2013 में इस बैंक का नेतृत्व करने वाली वह पहली महिला बनीं। अरुंधति चार साल तक एसबीआई की प्रमुख रहीं। स्टेट बैंक में अपने 40 साल के कार्यकाल के दौरान भट्टाचार्य कई अहम पदों पर रहीं और बैंक की प्रमुख बनने से पहले वह विदेशी मुद्रा, ट्रेजरी, रीटेल बैंकिंग, एचआर और इंवेस्टमेंट बैंकिंग विभागों की प्रमुख रहीं। भारत के सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक में नीचे से लेकर ऊपर तक की गयी इतनी लम्बी यात्रा काबीले-तारीफ है। इस लिहाज से लोकपाल जैसी संस्था के लिए सदस्य चुनाव के लिए सर्च कमेटी का हिस्सा बनाया जाए, यह बात भी जमती है, लेकिन लोकपाल सर्च कमेटी का हिस्सा रहते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे देश की सबसे बड़े निजी कम्पनी का स्वतंत्र डायरेक्टर बन जाया जाए तो पूरी जीवन यात्रा संदेह के घेरे में आ जाती है।

दरअसल सरकारी क्षेत्र का बैंकर होने के नाते लोगों की जमा पूंजी का सही जगह पर निवेश किया जाए यह बैंकर की ही जिम्मेदारी होती है, हो सकता है कि बैंकर ने इस जिम्मेदारी को सही तरह से निभाया हो, लेकिन इस तरह के फैसलों से ये भी आशंका होने लगती है कि बैंकर ने शायद अपने दायित्व को सही से न निभाया हो, किसी एक निजी कम्पनी के साथ खास लगाव दिखाया हो! जैसे कि आर्थिक बाजार में यह खबर घूम रही है कि एसबीआई का चेयरमैन रहते हुए अरुंधति भट्टाचार्य ने एसबीआई बैंकिंग के डिजिटल प्लेटफार्म और रिलायंस जियो के बीच समझौता करवाया। इस समझौते के तहत माई जियो एप डाउनलोड करने पर एसबीआई बैंक का उपभोक्ता एसबीआई की सारी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकता है। इस समझौते से यह संदेह लगाया जा रहा है कि अरुंधति भट्टाचार्य ने एसबीआई का खुद का डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म बनाने के बजाय रिलायंस जियो के साथ एसबीआई का डिजिटल प्लेटफोर्म बनवाया, जिसका मकसद यह था कि रिलायंस जियो एसबीआई के उपभोक्ताओं के जरिये भारत के दूर-दराज इलाके तक पहुंच पाए। रिलायंस इंडस्ट्री को पहुंचाए गये इसी फायदे की वजह से इस समय बहुत सारे लोग दबी जुबान में  कह रहे हैं इसी वजह से अरुंधति भट्टाचार्य को रिलायंस इंडस्ट्री का स्वतंत्र निदेशक बनाया जा रहा है। 

इसके साथ अरुंधति भट्टाचार्य के चेयरमैन रहते हुए अडानी समूह को ऑस्ट्रलिया में कोयला खनन के लिए दिए गये लोन का मामला भी उन्हें संदेह के घेरे में खड़े करता है। इस मामले को जानने से पहले यह ध्यान में रखना चाहिए कि अडानी समूह और प्रधानमंत्री मोदी की नजदीकियां जगजाहिर हैं। संदेह यह है कि अडानी समूह ने ऑस्ट्रलिया से मंगाए जाने वाले कोयले की कीमत में हेर-फेर किया और अपनी खाताबही में हानि दिखाकर कोयला खनन के लिए बैंकों से लोन लिया। अडानी समूह द्वारा अपनाए गये इस हथकंडे की जाँच करते हुए डिपार्टमेंट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने जब अरुंधती से पूछा कि आप उन डॉक्यूमेंट को मुहैया करवाइए जिसके आधार पर आपने अडानी समूह को लोन दिया तो अरुंधति ने यह कहकर डॉक्यूमेंट देने से मना कर दिया कि यह बैंक और कस्टमर के बीच का कॉन्फिडेंशियल मामला है, हम डॉक्यूमेंट मुहैया नहीं करा सकते। अरुंधति के इस तर्क पर आर्थिक मामलों को जानकार परंजॉय गुहा ठाकुरता कहते है कि जब सारे बैंक डिपार्टमेंट ऑफ़ रेवन्यू की छानबीन में सहयोग कर रहे थे, तब अरुंधती का मना करना समझ में नहीं आता। इसके अलावा यह भी सन्देह पैदा होता है कि सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक का पूर्व चेयरमैन रहने के बाद रिलायंस इंडस्ट्री जैसे देश के सबसे बड़े कंपनी का अचानक से स्वंतंत्र निदेशक इसलिए बनाया गया है क्योंकि चेयरमैन रहते हुए अरुंधती भट्टाचार्य ने रिलायंस के फायदे के लिए काम किया होगा।

इन सारे संदेहों के जवाब में कहने वाले कह सकते हैं कि अरुंधति भट्टाचार्य के जीवन बेहद साफ-सुथरा रहा है और उसमें कहीं भी स्पष्ट तौर पर भ्रष्टाचार नहीं मिलता है। अरुंधति भट्टाचार्य ने अपनी योग्यता की वजह से यह मुकाम हासिल किया है। यह बात प्रत्यक्ष तौर पर तब तक सही भी लगती है जब तक वह एसबीआई की चेयरमैन रहती हैं और इस संस्था से रिटायर होने के बाद एमिनेंट व्यक्ति के तौर पर लोकपाल सर्च कमेटी का हिस्सा बनती हैं, लेकिन जैसे ही लोकपाल सर्च कमेटी में रहते हुए अचानक से रिलायंस इंडस्ट्री की स्वतंत्र निदेशक बना दी जाती हैं तो अपनी योग्यता के उस पैमाने को तोड़ती नजर आती हैं जिसे पद की नैतिक जरूरत कहा जाता है। जिसे तोड़ते ही उनका जीवन क्रोनि कैप्टिलिज़्म का उदहारण बन जाता है, कनफ्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट का मसला बन जाता है, लेन-देन के सहारे आगे बढ़ने की यात्रा बन जाता है। चूँकि यह मसला भारत की शीर्षस्थ संस्था यानी लोकपाल के सदस्य और भारत की सबसे बड़ी व्यावसायिक कम्पनी रिलायंस इंडस्ट्री से जुड़ता है तो ऐसा लगता है कि हमारी दुनिया नैतिकता और नियम-कानून की बजाय एक तरह के बिजनेस मॉडल पर चलती है।

arundhati bhattacharya
ex-sbi chief
sbi-jio digital banking
reliance industry
mukesh ambani
my jio app
independent director
adani group

Related Stories

एंटीलिया प्रकरण : पुलिस अराजकता का नतीजा!

परंजॉय के लेख पढ़िए, तब आप कहेंगे कि मुक़दमा तो अडानी ग्रुप पर होना चाहिए!

आंदोलन : खरबपतियों के राज के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं किसान

भूखे पेट ‘विश्वगुरु’ भारत, शर्म नहीं कर रहे दौलतवाले! 

आख़िर Whatsapp Pay अब तक भारत में क्यों चालू नहीं हो पाया?

अडानी की गोड्डा कोयला आपूर्ति के लिए विस्थापन का सामना करते ओडिशा के आदिवासी

दिल्ली झुग्गी प्रकरण: मी-लॉर्ड ये ग़रीब कहां जाएंगे यह भी बता देते!

जस्टिस मिश्रा का अडानी को 8000 करोड़ रुपये का अंतिम "तोहफ़ा"

जस्टिस अरुण मिश्रा के फ़ैसले से रिलायंस जियो को फ़ायदा, वोडाफोन को झटका

इस तरह से अडानी की कंपनी बन जाएगी देश की सबसे बड़ी 'प्राइवेट एयरपोर्ट ऑपरेटर'


बाकी खबरें

  • ramnavami
    संदीप चक्रवर्ती
    पश्चिम बंगाल: विहिप की रामनवमी रैलियों के उकसावे के बाद हावड़ा और बांकुरा में तनाव
    12 Apr 2022
    हावड़ा में बहुसंख्यक मुस्लिम रिहाइश वाले इलाकों से गुजरते रामनवमी जुलूस ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और उन पर पथराव किया।
  • NOIDA
    श्याम मीरा सिंह
    देर रात डीजे बजाने को लेकर न्यूज-18 के पत्रकार और जागरण आयोजकों के बीच क्या हुआ? जानिये पूरा घटनाक्रम
    12 Apr 2022
    पत्रकार सौरभ ने आयोजकों को डीजे बंद करने के लिए कहा, लेकिन ये बात आयोजकों को इतनी नागवार गुज़री कि वे सौरभ शर्मा को मौके पर ही सबक़ सिखाने के लिए दौड़ पड़े। आयोजकों ने उन्हें पाकिस्तानी कहते हुए परिवार…
  • उपेंद्र स्वामी
    दुनिया भर की: सोमालिया पर मानवीय संवेदनाओं की अकाल मौत
    12 Apr 2022
    यह अप्रैल का महीना चल रहा है। कई लोगों का कहना है कि सोमालिया के लिए जीवन या विनाश का विकल्प देने वाला महीना साबित हो सकता है। यह महीना सोमालिया और मध्य-पूर्वी अफ्रीकी देशों में बारिश शुरू होने का…
  • भाषा
    सीबीआई को आकार पटेल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मिली अनुमति
    12 Apr 2022
    केंद्र ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया’ और उसके पूर्व प्रमुख आकार पटेल के खिलाफ विदेशी चंदा विनियमन कानून (एफसीआरए) के कथित उल्लंघन के मामले में मुकदमा चलाने की…
  • भाषा
    ओडिशा के क्योंझर जिले में रामनवमी रैली को लेकर झड़प के बाद इंटरनेट सेवाएं निलंबित
    12 Apr 2022
    ओडिशा के क्योंझर जिले में एक दिन पहले राम नवमी की रैली को लेकर दो समुदायों के बीच संघर्ष के बाद मंगलवार को इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License