NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
भारतीय रेलवेः ट्रैक पर मौत का ज़िम्मेदार कौन है?
चूंकि चेन्नई में 100 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बिना इंजन वाली ट्रेन का परिचालन होना है, ऐसे में सुरक्षा प्रणालियों पर निवेश बेहद महत्वपूर्ण है जिसकी कमी निरंतर हो रहे रेल हादसों का मुख्य कारण है।
अरुण कुमार दास
30 Oct 2018
Train accidents in india

भारतीय रेलवे के लिए यह सबसे अच्छा समय है और साथ ही सबसे ख़राब समय भी है क्योंकि सोमवार को चेन्नई से बहुप्रतिक्षित बिना इंजन वाली ट्रेन ट्रायल रन को तैयार है। हाल में लगातार हुए दो बड़े हादसे देश के सबसे बड़े ट्रांस्पोर्टर की सुरक्षा की तैयारियों और रेल ट्रैक की अनदेखी को उजागर करता है।

क़रीब 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार से चलने की उम्मीद है। 16 डिब्बे वाले इस नेक्स्ट जेनेरेशन की ट्रेन पर लगभग 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की लागत आई है। माना जाता है कि भारतीय रेल नेटवर्क में अब तक की सबसे महंगी ट्रेन है। दिल्ली और भोपाल के बीच इसके वाणिज्यिक संचालन से पहले अगले तीन महीने तक इसका ट्रायल रन किया जाएगा।

हालांकि दशहरा (19 अक्टूबर) के दिन अमृतसर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर क़रीब 61 लोगों की मौत और साथ ही 10 अक्टूबर को रायबरेली के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस का दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सात यात्रियों की मौत रेलवे के लिए चिंता का विषय है चूंकि ज़्यादातर यात्री किराया कम होने के चलते हवाई सफर की तुलना में रेल से सफर करना पसंद करते हैं।

जलांधर-अमृतसर डीएमयू ट्रेन ट्रैक पर खड़ी भीड़ को कुचलती चली गई। रावण दहन के कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इस घटना में कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई वहीं लगभग 100 घायल हो गए।

हालांकि, रेलवे ने अब तक सार्वजनिक रूप से कहा है कि यह "रेल दुर्घटना नहीं थी बल्कि उसके ट्रैक पर अवैध तरीके से आना है" और इसके बदले में इस हादसे के लिए नागरिक प्रशासन को दोषी ठहराया गया।

भारतीय रेलवे द्वारा अपने बयान पर दृढ़ता से क़ायम रहने के बावजूद यह संभावना है कि इस बड़े हादसे से बचा जा सकता था यदि रेलवे अधिकारियों ने इस व्यस्त ट्रैक के पास वार्षिक दशहरा समारोह का ध्यान रखा होता और इसके मुताबिक लोको पायलट को ट्रेन धीमी रफ़्तार में चलाने की चेतावनी दी होती।

रेलवे ने ये बयान देकर पल्ला झाड़ लिया है कि "कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी रेलवे अधिकारियों को नागरिक प्रशासन द्वारा नहीं दी गई थी। इसके अलावा, उक्त भूमि रेलवे की नहीं थी, इसलिए उक्त स्थान का इस्तेमाल करने की कोई अनुमति नहीं ली गई थी।"लेकिन सवाल उठता है कि चाहे फिरोजपुर डिवीजनल रेलवे मैनेजर अपने क्षेत्र में सुचारु ट्रेन संचालन के लिए ज़िम्मेदार हैं या अमृतसर स्टेशन के अधिकारी और पास के रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन को इस जगह पर दशहरा आयोजन को लेकर अज्ञान थे जो उक्त स्थान पर वर्षों सो हो रहा था और अपनी ज़िम्मेदारी से हाथ पीछे खींच सकते हैं।

उक्त रेलवे क्रॉसिंग पर दो गेटमैन ड्यूटी पर थे, पटरियों का निरीक्षण करने वाले गैंगमेन, गुजरने वाली ट्रेनों के चालक सभी ने देखा होगा कि पिछले कई दिनों से रावण की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं।

यद्यपि राज्य प्रशासन की विफलता स्पष्ट है, लेकिन रेलवे अपनी ज़िम्मेदारी से भाग नहीं सकता है भले ही उसने आधिकारिक तौर पर कहा है कि यह उल्लंघन का मामला था।

रायबरेली दुर्घटना, जहां 10 अक्टूबर को मालदा टाउन-दिल्ली न्यू फरक्का एक्सप्रेस के नौ कोच के हादसे के बाद सात यात्रियों की मौत हो गई थी,ने विशेष रूप से एलएचबी (लिंके होफमन बुश) डिजाइन कोच की धीमी रफ्तार से भारतीय रेलवे द्वारा शामिल किए जाने को लेकर प्रश्न खड़ा किया है।

रायबरेली में पटरी से उतरे नौ कोच में से दो पलट गया जिसके नतीजे में सात यात्रियों ने अपनी जान गंवा दी।

चाहे यह हादसा ट्रैक की ख़राबी या सिग्नल विफलता के कारण हुआ हो इसका कारण जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर सामने आएगा। हालांकि,सुरक्षा में शामिल वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक़ न्यू फरक्का एक्सप्रेस को दुर्घटना होने से बचाया जा सकता था, यदि यह एलएचबी-डिज़ाइन कोच से लैस होता। पारंपरिक कोच के विपरीत ये आधुनिक एलएचबी कोच मजबूत कप्लर्स से लैस होते हैं जो कोच को पलटने से रोकता है।

भले ही भारतीय रेलवे ने पारंपरिक कोचों का निर्माण बंद करने और एलएचबी की मजबूत सुरक्षा सुविधाओं के कारण सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के पूरे बेड़े को बदलने का फैसला किया है ऐसे में लगभग 580 एलएचबी कोच काफी कम हैं।

समस्या यह है कि नए एलएचबी कोच पावर कार के बिना परिचालित नहीं किए जा सकते हैं। हाल ही में रेलवे बोर्ड की एक समीक्षा बैठक में पावर कार के बिना एलएचबी कोच की संख्या को लेकर जानकारी स्पष्ट हुई।

ट्रेनों के रूप में इन एलएचबी कोचों को कार्यान्वित करने के लिए लगभग 78 पावर कार की आवश्यकता है। ऐसे में पावर कार की ग़ैर मौजूदगी में ये एलएचबी कोच निष्क्रिय हैं।

कई ट्रेनों की दुर्घटना में पारंपरिक कोचों के पलटने के चलते इस वर्ष की शुरुआत में रेलवे ने चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में पुराने डिजाइन किए गए कोचों के निर्माण को पूरी तरह रोकने का फैसला किया था और आधुनिक एलएचबी वाले कोचों के निर्माण का फैसला किया था जो सुरक्षा के लिहाज से काफी बेहतर है।

दिलचस्प बात यह है कि रेलवे द्वारा तैयार किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि 2017-18 में पहली बार एक वर्ष में दर्ज घटनाएं 100 से कम थीं।

भारतीय रेलवे ने यह भी दावा किया है कि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इस वर्ष में 'संगत रेल दुर्घटनाओं' (consequential train accidents) की संख्या में 5.1% की कमी आई है।

train accidents
amritsar train accident
engineless trains
indian railways
Railway ministry
raiilway safety

Related Stories

ट्रेन में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट बहाल करें रेल मंत्री: भाकपा नेता विश्वम

केंद्र का विदेशी कोयला खरीद अभियान यानी जनता पर पड़ेगा महंगी बिजली का भार

कोयले की किल्लत और बिजली कटौती : संकट की असल वजह क्या है?

रेलवे में 3 लाख हैं रिक्तियां और भर्तियों पर लगा है ब्रेक

भारतीय रेल के निजीकरण का तमाशा

निजी ट्रेनें चलने से पहले पार्किंग और किराए में छूट जैसी समस्याएं बढ़ने लगी हैं!

भारत में नौकरी संकट जितना दिखता है उससे अधिक भयावह है!

रेलवे भर्ती: अध्यापकों पर FIR, समर्थन में उतरे छात्र!

रेलवे के निजीकरण के ख़िलाफ़ रेल कर्मियों का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कल!

कोलकाता मेट्रो ने 2500 से अधिक अस्थायी कर्मचारियों की छंटनी की


बाकी खबरें

  • hafte ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोदी सरकार के 8 साल: सत्ता के अच्छे दिन, लोगोें के बुरे दिन!
    29 May 2022
    देश के सत्ताधारी अपने शासन के आठ सालो को 'गौरवशाली 8 साल' बताकर उत्सव कर रहे हैं. पर आम लोग हर मोर्चे पर बेहाल हैं. हर हलके में तबाही का आलम है. #HafteKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार…
  • Kejriwal
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: MCD के बाद क्या ख़त्म हो सकती है दिल्ली विधानसभा?
    29 May 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस बार भी सप्ताह की महत्वपूर्ण ख़बरों को लेकर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन…
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष:  …गोडसे जी का नंबर कब आएगा!
    29 May 2022
    गोडसे जी के साथ न्याय नहीं हुआ। हम पूछते हैं, अब भी नहीं तो कब। गोडसे जी के अच्छे दिन कब आएंगे! गोडसे जी का नंबर कब आएगा!
  • Raja Ram Mohan Roy
    न्यूज़क्लिक टीम
    क्या राजा राममोहन राय की सीख आज के ध्रुवीकरण की काट है ?
    29 May 2022
    इस साल राजा राममोहन रॉय की 250वी वर्षगांठ है। राजा राम मोहन राय ने ही देश में अंतर धर्म सौहार्द और शान्ति की नींव रखी थी जिसे आज बर्बाद किया जा रहा है। क्या अब वक्त आ गया है उनकी दी हुई सीख को अमल…
  • अरविंद दास
    ओटीटी से जगी थी आशा, लेकिन यह छोटे फिल्मकारों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा: गिरीश कसारावल्ली
    29 May 2022
    प्रख्यात निर्देशक का कहना है कि फिल्मी अवसंरचना, जिसमें प्राथमिक तौर पर थिएटर और वितरण तंत्र शामिल है, वह मुख्यधारा से हटकर बनने वाली समानांतर फिल्मों या गैर फिल्मों की जरूरतों के लिए मुफ़ीद नहीं है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License