बोल के लब आज़ाद हैं तेरे मे आज वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा दो मुद्दे उठा रहे हैं ।
बोल के लब आज़ाद हैं तेरे मे आज वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा दो मुद्दे उठा रहे हैं । नवम्बर का महीना इसलिये अहम है क्योंकि राम मन्दिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है। अभिसार बता रहे हैं फैसला जो भी आये , राजनीतिक फायदा हर हाल मे बीजेपी को होगा । दूसरा मुद्दा होश उड़ाने वाला है। वहाटस ऐप्प ने एक अमरीकी अदालत मे कहा है के एक इस्राएली गुप्तचरी spyware पेगसस pegasus के ज़रिये 1400 लोगो की whats app से जुड़ी जानकारी हासिल की जा रही थी। उनके कॉल सुने जा रहे थे , उनके messages पढ़े जा रहे थे । ये लोकतंत्र का मज़ाक नहीं तो और क्या है ? ये विचारों पर अन्कुश नहीं तो और क्या है?
VIDEO