दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में लाशों के मिलने का सिलसिला जारी है। दो भाइयों-आमिर खान और हाशिम खान को बेहरमी से उनके घर के बिल्कुल करीब दंगाइयों ने भयानक बर्बरता से कपड़े उतारकर उनकी धर्म की शिनाख्त करने के बाद मार डाला।
दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में लाशों के मिलने का सिलसिला जारी है। दो भाइयों-आमिर खान और हाशिम खान को बेहरमी से उनके घर के बिल्कुल करीब दंगाइयों ने भयानक बर्बरता से कपड़े उतारकर उनकी धर्म की शिनाख्त करने के बाद मार डाला। आज यानी शनिवार, 29 फरवरी 2020 को उनकी लाशें जब घर पहुंचीं, तो मातम पसर गया, हाहाकार मच गया। सब यही कह रहे थे कि कितनी और लाशों का बोझ अभी उन्हें उठाना पड़ेगा। दिल्ली को जिस सुनियोजित साजिश के तहत जलाया गया, उसकी गवाही इस इलाके की जली हुई इमारतें दे रही हैं। यहां लोग पूछते हैं कि जब हमने यहां के सभी मंदिरों की हिफाजत की, तब हमारी जिंदगियों की क्यों नहीं की गई।
VIDEO