NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
संस्कृति
भारत
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
चॉम्स्कीः वैश्विक निराशा के दौर में उम्मीद की एक किरण
प्रसिद्ध विद्वान तथा शिक्षक प्रोफेसर नोआम चॉम्स्की ने कहा है कि 1990 में सोवियत संघ के पतन के बाद से विश्व की स्थिति काफी बदली है और ये दुनिया अधिक ख़तरनाक और तर्कहीन जगह बन गई है।

बैनी कुरूविला
13 Feb 2018
noam chomsky

कोझीकोड में प्रसिद्ध विद्वान तथा शिक्षक प्रोफेसर नोआम चॉम्स्की ने कहा है कि 1990 में सोवियत संघ के पतन के बाद से विश्व की स्थिति काफी बदली है और ये दुनिया अधिक ख़तरनाक और तर्कहीन जगह बन गई है। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प के नेतृत्व में संयुक्त राज्य अमरीका दुनिया को परमाणु युद्ध के कगार पर धकेल रहा है तथा तथाकथित 'क़यामत का दिन' (doomsday clock) अब मध्यरात्रि से दो मिनट पहले स्थापित कर दिया गया है। 'डूम्स डे क्लॉक' की देखरेख बुलेटिन ऑफ एटोमिक साइंटिस्ट द्वारा किया जाता है। ये क्लॉक एक प्रतीक है जो मानव निर्मित वैश्विक आपदा की संभावना को प्रस्तुत करता है।

प्रोफेसर चॉम्स्की केरल के कोझीकोड में केरल साहित्य फेस्टिवल के मौके पर केरल स्टेट प्लानिंग बोर्ड के प्रोफेसर वीके रामचंद्रन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए बोल रहे थें।

विज्ञान-विरोधी तथा तर्कहीनता का उदय

प्रोफेसर रामचंद्रन ने चॉम्स्की से चर्चा करने को कहा कि भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों की तरह अमेरिका में भी वैज्ञानिक विरोधी मत तथा धार्मिक कट्टरपंथियों के उदय को क्यों देखा जा रहा है। 'अमेरिका में 2016 के चुनावों के दौरान रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के सभी उम्मीदवारों को हमने बेतुका बयान देते देखा था कि वे या तो जलवायु परिवर्तन की घटना को नकार रहे थे या कह रहे थे कि कुछ करने की जरूरत नहीं है'। चॉम्स्की ने रेखांकित किया किहालांकि अमेरिका को धार्मिक कट्टरपंथ के उच्च स्तर के साथ एक देश के रूप में स्थापित किया गया था लेकिन यह 1950 और 1960 के दशक की मध्यम सामाजिक लोकतांत्रिक राज्य पूंजीवाद की अवधि के दौरान अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध बन गया। हालांकि ट्रम्प के अधीन यह एक बार फिर इस तरह की राजनीति और नीति का प्रमुख स्थान बन रहा है। उन्होंने वहां की रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा दक्षिण पंथ की ओर तेज़ी से बढ़ने को इसका कारण बताया। 1980के दशक में अमेरिका में नव-उदारवादी आर्थिक नीतियों की शुरुआत के साथ ही अमेरिकी श्रमिकों की वास्तविक मज़़दूरी निरंतर कम हो गई। इसके चलतेमज़दूर वर्ग में क्रोध, भय और असंतोष बढ़ गया। उग्र दक्षिण पंथी (radical right) ने रिपब्लिकन पार्टी पर प्रभावी ढंग से क़ब्जा जमा लिया। इसने सफलतापूर्वक डर के इस माहौल का लाभ उठाने के लिए धर्म का इस्तेमाल किया है। चॉम्स्की ने कहा कि फ्रांस और जर्मनी में भी प्रगतिविरोधी नव-फासीवाद असंतुष्ट औरमताधिकारहीन मज़दूर वर्ग से समर्थन पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कई राजनीतिक आंदोलनों को 'लोकलुभावन' कहा जा रहा है, लेकिन इस शब्द का इस्तेमाल ग़लत है और उसे फासीवाद के पूर्वगामी के रूप में देखा जाना चाहिए।

कृत्रिम बुद्धि, रोबोटिक्स तथा कार्य के भविष्य विषय पर प्रतिक्रिया

कृत्रिम बुद्धि (Artificial Intelligence) के उदय और पूंजीवाद के अधीन इसके द्वारा भविष्य के कार्य को कर सकने को लेकर एक सवाल के जवाब में चॉम्स्की ने कहा कि हालांकि नई चुनौती की ज़रूरत है और नीति परिधियों, रोबोटिक्स तथा कृत्रिम बुद्धि के विषय में गंभीर चर्चा की ज़रूरत है। यदि आप अमेरिका के इर्द गिर्द देखेंगे तो पाएंगे कि वहां के बुनियादी ढांचे ख़राबहै जिसे अपग्रेड करने की ज़रूरत है, बेहतर सार्वजनिक अस्पतालों, स्कूलों, कॉलेजों और सस्ते घरों की जरूरत' है। बड़ी संख्या में नौकरियों की आवश्यकता है। न सिर्फ अमेरिका में बल्कि दुनिया भर में एक सभ्य जीवन के लिए मानव संसाधन और श्रमिकों के बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की बेहद ज़रूरत है। चॉम्स्की ने कहा कि चुनौतियां सिर्फ कृत्रिम बुद्धि और रोबोटिक्स के साथ ही इतनी ज्यादा नहीं है बल्कि यह कि आर्थिक व्यवस्था इस मामले में बेकार है कि काम करने को इच्छुक लोगों का प्रबंधन करने में असमर्थ है।

नव प्रगतिशील राजनीति के लिए उम्मीद के संकेत

अमेरिका में आशावान रुझानों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 'तथ्य यह है कि बर्नी सैंडर्स अमेरिका में वर्तमान समय में सबसे लोकप्रिय राजनीतिज्ञ हैंजो ख़ौफनाक विकास है'। जेरेमी कोर्बिन के उदय से कुछ नैतिक उम्मीदें मिलती हैं कि यूके में गंभीर स्थिति को पलटा जा सकता है। इसी प्रकार स्पेन में 15मई के आंदोलन (इंडिग्नेडस) के परिणामस्वरूप नए प्रगतिशील राजनीति का जन्म हुआ जो नव-उदारवादी यूरोपीय संघ मॉडल को चुनौती दे रहा है। पॉडेमोस और बार्सिलोना एन कॉमू जैसी राजनीतिक संरचनाएं इस प्रक्रिया के परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि 'ये सभी घटनाएं मुझे मानवता के लिए नए सिरे से नयी उम्मीदें देती हैं।'

नौम चोम्स्य
केरल लिटरेचर फेस्टिवल
सोवियत यूनियन
USA

Related Stories


बाकी खबरें

  • भाषा
    श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में फ़ैसला सुरक्षित
    06 May 2022
    अदालत ने बृहस्पतिवार को इस मामले की पोषणीयता पर फैसला सुरक्षित रखते हुए निर्णय सुनाने के लिए 19 मई की तिथि नियत की है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    लंबे समय के बाद RBI द्वारा की गई रेपो रेट में बढ़ोतरी का क्या मतलब है?
    06 May 2022
    रेपो दरों में 40 बेसिस पॉइन्ट की बढ़ोतरी मतलब है कि पहले के मुकाबले किसी भी तरह का क़र्ज़ लेना महंगा होगा। अब तक सरकार को तकरीबन 7 से 7.5 फीसदी की दर से क़र्ज़ मिल रहा था। बैंक आरबीआई से 4.40 फ़ीसदी दर पर…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    WHO और भारत सरकार की कोरोना रिपोर्ट में अंतर क्य़ों?
    06 May 2022
    कोरोना में हुई मौतों पर डब्ल्यूएचओ ने रिपोर्ट जारी की है, जो भारत सरकार द्वारा पेश की गई रिपोर्ट से बिल्कुल अलग है।
  • भाषा
    पंजाब पुलिस ने भाजपा नेता तेजिंदर पाल बग्गा को गिरफ़्तार किया, हरियाणा में रोका गया क़ाफ़िला
    06 May 2022
    भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा बग्गा के पिता को पीटे जाने के आरोप में राष्ट्रीय राजधानी के जनकपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
  • सारा थानावाला
    क्या लिव-इन संबंधों पर न्यायिक स्पष्टता की कमी है?
    06 May 2022
    न्यायालयों को किसी व्यक्ति के बिना विवाह के किसी के साथ रहने के मौलिक अधिकार को मान्यता देनी होगी। 
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License