‘हफ्ते की बात, उर्मिलेश के साथ’ के इस अंक में छत्तीसगढ़ चुनावों के विषय में चर्चा हुईI उर्मिलेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ में जिस ‘विकास’ का दंभ प्रधानमंत्री मोदी और 15 साल से राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह भर रहे हैं उससे सिर्फ कॉर्पोरेट को फायदा हुआ हैI इस लम्बे शासन काल में बीजेपी के एजेंडे से गरीब और आदिवासी नदारद रहेI