NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
छत्तीसगढ़ के एचएनएलयू के वीसी के खिलाफ छात्र विरोध में क्यों हैं
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने कथित घोटालों और कर्फ्यू लगाने के मामले में वी.सी. सुखपाल सिंह के कार्यकाल को अवैध घोषित किया है जिसके खिलाफ छात्रों का विरोध जारी था।
रवि कौशल
06 Sep 2018
Translated by महेश कुमार
HNLU
Image Courtesy: Twitter

हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचएनएलयू) परिसर में प्रचलित सामान्य शांति 29 अगस्त को उस वक्त खतरे में पड़ गयी, जब भारत के प्रमुख विधि विश्वविधालय में से एक में छात्रों ने कथित यौन उत्पीड़न, कर्फ्यू के घंटों को लागू करने और अन्य कथित भ्रष्टाचार के मामलों के दौरान प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज उठाने का फैसला किया था।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 30 किमी दूर स्थित, एचएनएलयू राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों की श्रृंखला में छठा स्थान है, जिसे राष्ट्र के लिए असाधारण वकील बनाने के लिए स्थापित किया गया था। लेकिन, उभरते वकील को एक और लड़ाई लड़ने के लिए लिए मजबूर कर दिया गया है।

पूर्व कुलपति सुखपाल सिंह के कार्यकाल को बढ़ाने के फैसले को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा अवैध और गलत करार देने के बाद, छात्रों ने आरोप लगाया कि वी. सी. की वजह से हाल के वर्षों में परिसर का जीवन खराब हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यौन उत्पीड़न के आरोप में शिक्षकों के लिए परिसर एक सुरक्षित आश्रय के रूप में उभरा है।

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए, छात्रों ने कहा कि उनका विरोध तब शुरू हुआ जब उन्हें एहसास हुआ कि वी.सी. अदालत के आदेश की अपील करने की योजना बना रहा था। बी ए एलएलबी के अंतिम वर्ष के एक छात्र ने गुमनाम रखे जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि, "वार्डन, जो विभिन्न संकाय पदों पर भी हैं, महिला छात्रों को अभद्र बातें कही। हम वयस्क हैं, किसी शिक्षक को हमें यह बताने का हक़ नहीं होना चाहिए कि हम क्या पहनें।" मामले की गंभीरता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि जब एक छात्र ने अन्य छात्रों के साथ एक गूगल डॉक्यूमेंट साझा कर उनसे उनके अनुभव बाँटने के लिए कहा तो भारी संख्या में छात्रों ने अपनी शिकायतें सामने रखींI

छात्र ने कहा कि, "अब तक हमारे पास यौन उत्पीड़न की 77 शिकायतें आयी हैं और इनकी संख्या में इज़ाफा ही हो रहा है क्योंकि पूर्व छात्र भी अपने साथ हुए उत्पीड़न की शिकायत कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतों को लगातार लिंग संवेदना समिति के सदस्यों के द्वारा दफनाया गया है क्योंकि समिति आरोपी को पीड़ित का नाम बता देती है। बदले में, पीड़ितों को सार्वजनिक रूप से और निजी तौर पर आरोपी शिक्षकों द्वारा अपमानित किया जाता है।"

छात्र ने कहा कि, "अगर आप सार्वजनिक रूप से अपमानित किए जाते हैं और हर रोज अपने उत्पीड़कों का सामना करते हैं तो आप कैसा महसूस करेंगे? एक लड़की इस तरह के आघात का सामना करते हुए कक्षा में क्यों आएगी? इससे उसके जीवन पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ेगा जो उसकी पढ़ाई भी बर्बाद कर सकता है।"

कर्फ्यू के घन्टे

गुमनाम रखे जाने की शर्त पर एक अन्य छात्र ने बताया कि परिसर को सचमुच एक जेल में बदल दिया गया है, जहाँ छात्र 10:30 बजे के बाद छात्रावास नहीं छोड़ सकता है। "एचएनएलयू देश भर में स्थापित कुछ राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों में से एक है। यदि किसी अन्य विश्वविद्यालय के छात्र दिन में 24 घंटे पुस्तकालय और अन्य सेवाओं तक पहुँच सकते हैं, तो हमें ऐसी सुविधाओं से इनकार क्यों किया जाना चाहिए? सबसे बुरी बात है कि प्रशासन अभिभावकों को बुलाता है और छात्र ने कहा कि लड़कियों की चरित्र पर प्रश्न भी करता है जो एक मिनट की देरी से हॉस्टल में प्रवेश करने में असफल हो जाती हैं। "

स्थिति ने पुरुष छात्रों को भी समान रूप से प्रभावित किया है। "कानून एक शोध-केंद्रित विषय है। पुस्तकालय और अन्य विभाग मुख्य परिसर से बहुत दूर हैं। जो छात्र लैपटॉप नही ले सकते वे पुस्तकालय और प्रयोगशालाओं में स्थापित कंप्यूटरों पर पूरी तरह से निर्भर हैं। ऐसी स्थिति में, कर्फ्यू के घंटे सबसे बड़ा रोड़ा है  और उन्होंने कहा कि गरीब छात्रों के लिए शिक्षा सुलभ बनाने में यह बडी बाधा है"।

छात्रों के लिए फण्ड नहीं

छात्र ने यह भी आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय की संरचना इस तरह से डिजाइन की गई थी कि यह केवल भ्रष्टाचार को रोक सके। "विश्वविद्यालय पिछले डेढ़ सालों से सरकार से अनुदान का हवाला देते हुए मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं के लिए छात्रों को धन देने से मना कर रहा है। जब छात्रों में से एक ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ आरटीआई आवेदन दायर किया तो सूचित किया गया कि धन पहले से ही जारी हो चुका है। तो, सवाल यह है कि पैसा कहाँ चला गया? जब हम वीसी से मिले, तो उन्होंने कहा कि हमें यह पूछकर उसे आरोपों का सामना करने और उसे एक स्कैमस्टर मानते हैं और इसे सार्वजनिक करने के सवाल पर हमें धमकी देते हैं। "

"दिलचस्प बात यह है कि परीक्षा नियंत्रक आरटीआई अधिनियम के तहत पहली अपीलीय प्राधिकरण है जिसका अर्थ है कि वित्तीय आवंटन के संबंध में स्पष्टीकरण मांगने वाले छात्रों को अंतिम परीक्षाओं में अंकों में कमी के साथ धमकी दी जाती है। इस प्रकार, उनकी आवाज़ क्रूरता से चुप करा दी जाती है"।

छत्तीसगढ़ में सीपीआई (एम) के सचिव संजय पराते, जो हाल ही में विरोध करने वाले छात्रों से मिले, ने कहा कि वे भारी विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनकी शिकायतों का कोई निवारण नहीं हुआ है। "छात्रों को परीक्षाओं में अंकों में कमी के साथ धमकी दी गई है। उनकी समस्याओं को अवश्य ही संबोधित किया जाए, "उन्होंने मांग की।

एस.एफ.आइ. के महासचिव विक्रम सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा परिसरों के उनके व्यवहार से इसकी लोकतांत्रिक प्रकृति का पता चलता है। "आपको इसका पालन करने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र, जो अपने अधिकारों की मांग कर रहे हैं, को कारण बताओ नोटिस और जुर्माना भरने को कहा जा रहा है। केंद्र से संदेश स्पष्ट है: किसी भी वार्ता में शामिल नही होना है और छात्रों के विरोध को दबाना है। "

परिसरों में यौन उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर सिंह ने कहा कि लोग पिछले तीन सालों से अपनी शिकायतें सुन रहे हैं। "हम इस बात पर जोर दे रहे हैं कि लिंग संवेदीकरण समितियों की भूमिका यौन उत्पीड़न के मामलों को संबोधित करने तक ही सीमित नहीं है। उनकी भूमिका कार्यशालाओं और प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से परिसरों को संवेदनशील बनाना है। यह हमारी शिक्षा प्रणाली की विफलता भी है जहां लड़कियों को उनकी कामुकता से पहचाना जाता है और इसे चुनौती दी जानी चाहिए। "

HNLU
छत्तीसगढ़
छात्र मुद्दे

Related Stories

सुकुमा “मुठभेड़ कांड”: ये किसका लहू है, कौन मरा?

छत्तीसगढ़ में नर्सों की हड़ताल को जबरन ख़तम कराया गया

क्या ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच महानदी विवाद का राजनीतिकरण किया जा रहा है ?

सरकार के खिलाफ कार्टून शेयर करने पर बस्तर के पत्रकार पर राजद्रोह का मुक़दमा

छात्रों की मांगों को लेकर SFI का हरियाणा में विरोध प्रदर्शन

दमन सरकार का एक और कारनामा : हिंडाल्को ने चलाए आदिवासियों के घर पर बुलडोजर

पुलिस की बर्बरता: कहानी इतनी आसान नहीं

सलवा जुडूम-2: लूट और कत्लेआम की तैयारी?


बाकी खबरें

  • लव पुरी
    क्या यही समय है असली कश्मीर फाइल को सबके सामने लाने का?
    04 Apr 2022
    कश्मीर के संदर्भ से जुडी हुई कई बारीकियों को समझना पिछले तीस वर्षों की उथल-पुथल को समझने का सही तरीका है।
  • लाल बहादुर सिंह
    मुद्दा: क्या विपक्ष सत्तारूढ़ दल का वैचारिक-राजनीतिक पर्दाफ़ाश करते हुए काउंटर नैरेटिव खड़ा कर पाएगा
    04 Apr 2022
    आज यक्ष-प्रश्न यही है कि विधानसभा चुनाव में उभरी अपनी कमजोरियों से उबरते हुए क्या विपक्ष जनता की बेहतरी और बदलाव की आकांक्षा को स्वर दे पाएगा और अगले राउंड में बाजी पलट पायेगा?
  • अनिल अंशुमन
    बिहार: विधानसभा स्पीकर और नीतीश सरकार की मनमानी के ख़िलाफ़ भाकपा माले का राज्यव्यापी विरोध
    04 Apr 2022
    भाकपा माले विधायकों को सदन से मार्शल आउट कराये जाने तथा राज्य में गिरती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों के विरोध में 3 अप्रैल को माले ने राज्यव्यापी प्रतिवाद अभियान चलाया
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में एक हज़ार से भी कम नए मामले, 13 मरीज़ों की मौत
    04 Apr 2022
    देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 0.03 फ़ीसदी यानी 12 हज़ार 597 हो गयी है।
  • भाषा
    श्रीलंका के कैबिनेट मंत्रियों ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया
    04 Apr 2022
    राजनीतिक विशेषज्ञों ने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार में कमी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से सरकार द्वारा कथित रूप से ‘‘गलत तरीके से निपटे जाने’’ को लेकर मंत्रियों पर जनता का भारी दबाव था।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License