NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
पर्यावरण
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
मौसम परिवर्तन: वैश्विक कार्बन उत्सर्जन पूर्व महामारी स्तर पर पहुंचने के करीब
एक रिपोर्ट बताती है कि इस साल कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में 4.9 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा होगा। इससे 2020 में महामारी के दौरान उत्सर्जन में आई 5.4 फ़ीसदी की कमी वापस अपने पुराने स्तर पर पहुंच जाएगी। 
संदीपन तालुकदार
06 Nov 2021
global
Image Courtesy: Down To Earth

COP26 के रूप में बेहद अहम पर्यावरण सम्मेलन जारी है और दुनिया भी वैश्विक उत्सर्जन को कम करने के लिए चिंतित है। हाल में आई एक रिपोर्ट बताती है कि महामारी के दौरान कम हुआ उत्सर्जन जल्द ही अपने पुराने स्तर पर वापस पहुंच जाएगा। 

2020 में पृथ्वी को गर्म करने वाली गैसों के उत्सर्जन में 5.4 फ़ीसदी की कमी आई थी। बता दें इस दौरान दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाए गए थे और आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया था। 

लेकिन ग्लोबल कार्बन प्रोजेक्ट (जीसीपी) द्वारा प्रकाशित हालिया रिपोर्ट कुछ अच्छे संकेत नहीं दिखाती। रिपोर्ट कहती है कि इस साल कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन 4.9 फ़ीसदी और बढ़ेगा। मतलब महामारी के चरम पर उत्सर्जन में जितनी कमी आई थी, वह अब पट जाएगी। 

अध्ययन के प्रमुख लेखक और यूनिवर्सिटी ऑफ़ एक्सेटर में पर्यावरण शोधार्थी पिएरे फ्रीडलिंग्सटीन ने रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा, "हमें कुछ हद तक उत्सर्जन बढ़ने का अंदाजा था। लेकिन उत्सर्जन के वापस इतनी तेजी से बढ़ने से हम भी हैरान रह गए।"

2020 में कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में रिकॉर्ड 1.9 अरब टन की गिरावट आई थी, जो कुल उत्सर्जन का 5.4 फ़ीसदी था। रिपोर्ट कहती है कि चीन और भारत 2019 की तुलना में 2021 में ज्यादा उत्सर्जन करेंगे। जबकि यूरोप और अमेरिका में थोड़ा सा कम उत्सर्जन होगा। 

रिपोर्टों के मुताबिक़ चीन ने अपना कोयला उपयोग बढ़ा लिया है, कोयला वैश्विक ताप में सबसे खतरनाक कारक है, जबकि कुछ दूसरे देशों में उत्सर्जन में कमी आई है। 

जीसीपी रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि इस साल वैश्विक उत्सर्जन 36.4 अरब टन का आंकड़ा पार कर जाएगा। महामारी के बाद जितनी तेजी से उत्सर्जन वापस बढ़ा है, उससे कई वैज्ञानिक हैरत में हैं। सेंटर फॉर इंटरनेशनल क्लाइमेट रिसर्च (सिसरो), नॉर्वे के डॉ ग्लेन पीटर्स कहते हैं, "2020 में हममें से कई सोच रहे थे कि उत्सर्जन का यह स्तर वापस आने में कुछ साल तो लगेंगे ही। यहीं हम लोगों के लिए आश्चर्य हुआ, जब 2021 में इतनी तेजी से उत्सर्जन वापस पुराने स्तर तक आ गया। अब चिंता इस बात की भी है कि इस उत्सर्जन का कुछ हिस्सा अब भी बचा हुआ है।"

जीसीपी रिपोर्ट कार्बन बजट की अहमियत बताती है, इसे आर्थिक आंकड़ों और अलग-अलग स्त्रोतों से उत्सर्जन की जानकारी इकट्ठा करने में जुटे 94 लेखकों ने लिखा है। कई विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों का मानना है कि यह रिपोर्ट उत्सर्जन और मौसम परिवर्तन के खिलाफ़ जारी लड़ाई को मिथ्या दिखा सकती है। 

यह डर है कि अगर दुनिया मौजूदा तरीके से ही आगे बढ़ती रही, तो 1.5 डिग्री सेल्सियस की ताप सीमा सिर्फ़ 11 साल में ही हासिल हो जाएगी। यह रिपोर्ट, IPCC की हालिया रिपोर्ट से मेल खाती है, जो बताती है कि मौजूदा दर पर 2030 तक ही 1.5 डिग्री सेल्सियस ताप बढ़ चुका होगा। 

बदलाव को सीमित करने और 1.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोत्तरी का इज़ाफ़ा रोकने के लिए 2050 तक कार्बन उत्सर्जन को "नेट जीरो" करना जरूरी है। जिसका मतलब हुआ कि हर साल 1.4 अरब टन वैश्विक उत्सर्जन में कमी लानी होगी। 

रिपोर्ट का अनुमान है कि 2019 की तुलना में, चीन 2021 में अपने उत्सर्जन में 5.5 फ़ीसदी का इज़ाफा लाएगा और भारत में इस दौर में 4.4 फ़ीसदी उत्सर्जन बढ़ेगा। 

इसके बारे में टिप्पणी करते हुए डॉ पीटर्स कहते हैं, "टिप्पणीकारों को याद रखना चाहिए कि जहां चीन करीब़ दुनिया के 30 फ़ीसदी उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार है, वहीं बाकी के 70 फ़ीसदी से शेष दुनिया को निपटना है।"

डॉ पीटर्स कहते हैं, "चीन कई आयामों में काफी अच्छा काम कर रहा है। चीन पवन ऊर्जा का उपयोग कर रहा है, इलेक्ट्रिक बसें, इलेक्ट्रिक वाहन औऱ ऐसे ही सकारात्कम कदम उठा रहा है।"

वे आगे कहते हैं, "लेकिन दुर्भाग्य से प्रोत्साहन पैकेज अक्सर औद्योगिक क्षेत्रों- निर्माण, स्टील, सीमेंट पर ही ध्यान केंद्रित करते हैं। यहां कोयले पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर चीन इसमें बदलाव लाने में कामयाब रहा, तो उसके पास उत्सर्जन कम करने की बहुत संभवना है, क्योंकि उसके बड़े स्तर पर सौर और पवन ऊर्जा की तैनाती की क्षमताएं हैं। जबकि दूसरे देशों के साथ ऐसा नहीं है।"

इस लेख को मूल अंग्रेजी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Climate Change: Global Carbon Emissions Going to Rebound to Pre-Pandemic level

Global Carbon Project
Global Carbon Budget
COP26
Carbon Emission Rebound
Pre-Pandemic emission
climate change
Carbon Emission

Related Stories

गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा

मज़दूर वर्ग को सनस्ट्रोक से बचाएं

लू का कहर: विशेषज्ञों ने कहा झुलसाती गर्मी से निबटने की योजनाओं पर अमल करे सरकार

जलवायु परिवर्तन : हम मुनाफ़े के लिए ज़िंदगी कुर्बान कर रहे हैं

लगातार गर्म होते ग्रह में, हथियारों पर पैसा ख़र्च किया जा रहा है: 18वाँ न्यूज़लेटर  (2022)

‘जलवायु परिवर्तन’ के चलते दुनियाभर में बढ़ रही प्रचंड गर्मी, भारत में भी बढ़ेगा तापमान

दुनिया भर की: गर्मी व सूखे से मचेगा हाहाकार

जलविद्युत बांध जलवायु संकट का हल नहीं होने के 10 कारण 

संयुक्त राष्ट्र के IPCC ने जलवायु परिवर्तन आपदा को टालने के लिए, अब तक के सबसे कड़े कदमों को उठाने का किया आह्वान 

आईपीसीसी: 2030 तक दुनिया को उत्सर्जन को कम करना होगा


बाकी खबरें

  • hafte ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोदी सरकार के 8 साल: सत्ता के अच्छे दिन, लोगोें के बुरे दिन!
    29 May 2022
    देश के सत्ताधारी अपने शासन के आठ सालो को 'गौरवशाली 8 साल' बताकर उत्सव कर रहे हैं. पर आम लोग हर मोर्चे पर बेहाल हैं. हर हलके में तबाही का आलम है. #HafteKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार…
  • Kejriwal
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: MCD के बाद क्या ख़त्म हो सकती है दिल्ली विधानसभा?
    29 May 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस बार भी सप्ताह की महत्वपूर्ण ख़बरों को लेकर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन…
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष:  …गोडसे जी का नंबर कब आएगा!
    29 May 2022
    गोडसे जी के साथ न्याय नहीं हुआ। हम पूछते हैं, अब भी नहीं तो कब। गोडसे जी के अच्छे दिन कब आएंगे! गोडसे जी का नंबर कब आएगा!
  • Raja Ram Mohan Roy
    न्यूज़क्लिक टीम
    क्या राजा राममोहन राय की सीख आज के ध्रुवीकरण की काट है ?
    29 May 2022
    इस साल राजा राममोहन रॉय की 250वी वर्षगांठ है। राजा राम मोहन राय ने ही देश में अंतर धर्म सौहार्द और शान्ति की नींव रखी थी जिसे आज बर्बाद किया जा रहा है। क्या अब वक्त आ गया है उनकी दी हुई सीख को अमल…
  • अरविंद दास
    ओटीटी से जगी थी आशा, लेकिन यह छोटे फिल्मकारों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा: गिरीश कसारावल्ली
    29 May 2022
    प्रख्यात निर्देशक का कहना है कि फिल्मी अवसंरचना, जिसमें प्राथमिक तौर पर थिएटर और वितरण तंत्र शामिल है, वह मुख्यधारा से हटकर बनने वाली समानांतर फिल्मों या गैर फिल्मों की जरूरतों के लिए मुफ़ीद नहीं है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License