दिल्ली मास्टर प्लान 2041 पर दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी डीडीए ने लोगों से अपने सुझाव देने को कहा है, पर क्या दिल्ली के गाँव में रहने वाले लोगों की राय इसमें शामिल होगी? क्योंकि इन गाँवो की बड़ी आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल ही नही करती है।
दिल्ली मास्टर प्लान 2041 पर दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी डीडीए ने लोगों से अपने सुझाव देने को कहा है, पर क्या दिल्ली के गाँव में रहने वाले लोगों की राय इसमें शामिल होगी? क्योंकि इन गाँवो की बड़ी आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल ही नही करती है। फिर DDA दिल्ली के ग्रामनिवासियो के सुझावों को कैसे सुनेगा? ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है। इसी बारे हमने बात की सेंट्रल दिल्ली से करीब 50 किलोमीटर दूर बसे गाँव, नागला ठकराल में रहने वाले लोगों से और जाना कि दिल्ली मास्टर प्लान 2041 से उनकी क्या उम्मीदें और सरकारों से क्या हैं शिकायतें?
VIDEO