कांग्रेस में आज जिस तरह की सियासी अफरा-तफरी मची है, उसके लिए पार्टी का आलाकमान कम जिम्मेदार नहीं है. देश की सबसे पुरानी पार्टी में ओहदा या हैसियत पाने की सबसे बडी योग्यता मानी जाती है: AajKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh का विश्लेषण:
कांग्रेस में आज जिस तरह की सियासी अफरा - तफरी मची है , उसके लिए पार्टी का आलाकमान कम जिम्मेदार नहीं है . देश की सबसे पुरानी पार्टी में ओहदा या हैसियत पाने की सबसे बडी योग्यता मानी जाती है : आलाकमान या उसके सलाहकारों की नियमित तौर पर श्रद्धापूर्वक परिक्रमा ! आलाकमान के ऐसे ही खासमखास माने जाने वाले चेहरे आज जी -23 के नाम से कभी दिल्ली तो कभी जम्मू में बगावती - बयार बहा रहे हैं . विपक्ष की एक जुटता के लिए काम करने की बजाय स्वयं ही आज इस कदर बिखरी - बिखरी क्यों है ? वह सियासी - अजायबघर क्यों बनती जा रही है ? AajKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh का विश्लेषण :
VIDEO