NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
झारखंड: ‘विकास की बाढ़’ में बह गई नहर, सरकार की रिपोर्ट में चूहे ज़िम्मेदार! 
23 अगस्त को मुख्यमंत्री रघुबर दास ने उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित कोनार सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बमुश्किल 12 घंटे ही बीते थे कि पानी छोड़ने से परियोजना नहर की मेड़ धराशायी हो गई जिससे बागोदर क्षेत्र के कई गांवों के खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए।
अनिल अंशुमन
02 Sep 2019
konar

आप मानें या न मानें, झारखंड की वर्तमान सरकार अपने करोड़ी प्रचार से जब दावा करती है कि सिर्फ उसके विकास राज में नामुमकिन भी मुमकिन है, तो हमेशा गलत नहीं होता है। ये अलग बात है कि जमीनी हकीकत में यह ‘मुमकिन’ किसके लिए और कैसा है! 

इसका एक नमूना अभी अभी झारखंड प्रदेश में ऐसा दिखा है कि सरकार की बोलती ही बंद हो गयी है। 23 अगस्त के दिन पूरे राजकीय तामझाम के साथ मुख्यमंत्री रघुबर दास ने उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित कोनार सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया। 

हमेशा की तरह इस अवसर पर भी प्रधानमंत्री और अपनी सरकार की शान में कसीदा पढ़ते हुए उन्होंने कहाकि अब तक जितनी भी सरकारें बनीं हैं उनमें सिर्फ उनकी ही सरकार ने नामुमकिन को मुमकिन बनाया है! 

इस उद्घाटन कार्यक्रम के बमुश्किल 12 घंटे ही बीते थे कि पानी छोड़ने से परियोजना नहर की मेड़ धराशायी हो गई। जिससे बागोदर क्षेत्र के कई गांवों के खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए और उनमें लगीं सारी फसलें डूब गईं।  

कोनार 2.jpg
परियोजना के उद्घाटन वक्तव्य में मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की बखान करते हुए विशेष तौर से कहा था कि यह सिर्फ उनकी सरकार का कमाल है कि 42 साल से आधार में लटकी इस महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना को उसने 5 साल में ही पूरा कर दिखाया है। इस अवसर पर उन्होंने परियोजना के अभियन्ताओं व निर्माण एजेंसी के भी तारीफ के पुल बांधे। 

लेकिन उद्घाटन के चंद घंटों बाद ही नहर के बह जाने से अब हर तरफ से यही सवाल उठ रहा है कि 22 सौ करोड़ रुपये की लागत से बनी नहर परियोजना पानी छोड़ते ही क्यों धराशायी हो गयी?

इसका कहीं से कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा है। अलबत्ता एक ‘मुमकिन’ और हो गया कि इस घटना की आनन–फानन हुई उच्च स्तरीय विभागीय जांच ने निष्कर्ष दिया है कि नहर की मेड़ टूटने के मुख्य जिम्मेदार चूहे हैं। जिन्होंने नहर की मेड़ में इतने बिल बना दिये कि अंदर उनमें पानी भर जाने से नहर भहरा गयी। इसे सही बताते हुए स्थानीय बागोदर भाजपा विधायक ने तो नहर टूटने के पीछे किसी गहरी साजिश होने का फतवा जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि 40 वर्ष पूर्व झारखंड प्रदेश स्थित गिरिडीह–हजारीबाग व बोकारो समेत पूरे उत्तरी छोटनागपुर क्षेत्र के किसानों के लिए कोनार सिंचाई परियोजना की घोषणा हुई थी। जिसकी आरंभिक लागत 11 करोड़ रुपये थी लेकिन 2014 में जब भाजपा सरकार ने इस घोषणा को अमलीजामा पहनाया तो इसकी लागत राशि सीधे ‘21 सौ करोड़ रुपये पार’ पहुंच गयी।

ऐसे में यह सवाल उठना तो लाजमी ही है कि इतनी बड़ी लागत राशि वाली परियोजना का अंजाम ऐसा क्यों हुआ कि इसके बनते ही नहर से खेतों में पानी आने की बजाय बाढ़ आ गयी? जिससे बागोदर क्षेत्र अंतर्गत कुसुरजा व अन्य पंचायतों के दर्जनों गांवों के खेतों–मकानों में पानी भर गया और उनमें लगी धान, मक्का, मूंगफली इत्यादि फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गईं। 

कोनार 4_0.jpg

मीडिया में कहा जा रहा है कि विपक्ष को बैठे बिठाये सरकार विरोध का मुद्दा मिल गया है। लेकिन क्या मामला सिर्फ इतना ही है? क्या एक सरकार जो हर समय खुद को भ्रष्टाचार से मुक्त और सबसे अधिक ईमानदार और पारदर्शी होने का ढिंढोरा पीट रही है, उसे कोनार सिंचाई परियोजना में घटित कांड लेकर क्या कहना चाहिए? 

क्या यह सिर्फ महज मानवीय लापरवाही के कारण हुआ है? सन 2002 में भी जब झारखंड में भाजपा गठबंधन शासन था और इसी गिरिडीह इलाके में 4 करोड़ का पुल रातों रात भहराकर गिर गया था। तो बगोदर के तत्कालीन विधायक महेंद्र सिंह ने विधान सभा में इस मामले को उठाते हुए मामले की सही जांच व दोषी मंत्री–अधिकारियों को सजा देने की मांग की थी।

उस समय तो सरकार व भाजपा नेताओं ने उनपर ‘राजनीति’ करने और सरकार के विकास कार्यों को नहीं होने देने का आरोप लगाया था। वर्तमान बागोदर विधायक द्वारा नहर टूटने के पीछे गहरी साजिश होने की बात कहना, परियोजना घोटाले से लोगों का ध्यान गुमराह करने वाला है।  

कोनार 1.jpg
कोनार परियोजना नहर टूट कांड में फिलहाल पानी रोककर त्वरित मरम्मत का काम जारी है। सरकार व विभाग ने फिलहाल चार निचले स्तर के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई करने और फसल क्षति के पीड़ित किसानों को कुछेक मुआवजा देने की घोषणा की है।

वहीं, राज्य के पूरे विपक्ष समेत बागोदर के स्थानीय पूर्व विधायक विनोद सिंह का खुला आरोप है कि सरकार आगामी विधान सभा चुनाव में लाभ लेने के लिए ही आनन फानन उद्घाटन और फीता काटना नहरों/पुलों के शिलापट्ट पर नाम खुदवा लेना जैसी कवायद कर रही है।

इसीलिए परियोजनाओं के पूरे हुए बगैर उसका उद्घाटन करने की जल्दबाजी में जानबूझकर जनता के लिए आफत बुला रही है? उन्होंने यह भी सवाल उठाया है कि 200 किमी लंबी बनने वाली इस प्रस्तावित परियोजना में बमुश्किल 60 किमी तक के आधे अधूरे निर्माण में ही इसका चुनावी उदघाटन कर दिया गया। 

फिलहाल भक्ति में चाहे जितना भी बचाव किए जाए लेकिन कोनार–नहर बहने की घटना ने वर्तमान सरकार के कागजी विकास और योजनाओं में मची संगठित लूट भ्रष्टाचार को सबके सामने ला दिया है। जिसके खिलाफ लोगों का गुस्सा सड़कों पर मुखर होने लगा है। फसल क्षति से पीड़ित किसानों को आविलम्ब मुआवज़ा समेत परियोजना घोटाले कि पूरी सही जांच और दोषियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज़ करने की मांग जोर पकड़ रही है। 

आपको बता दें कि 12 सितंबर को राज्य के जिस नवनिर्मित विधान सभा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होने की चर्चा है, खबर है कि वह भी अभी पूरा नहीं बना है। 

तस्वीरें  ..... सोशल मीडिया 

Jharkhand
Jharkhand government
Flood of development
Chief Minister Raghubar Das
BJP
Narendera Modi

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?


बाकी खबरें

  • language
    न्यूज़क्लिक टीम
    बहुभाषी भारत में केवल एक राष्ट्र भाषा नहीं हो सकती
    05 May 2022
    क्या हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा देना चाहिए? भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष से लेकर अब तक हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने की जद्दोजहद कैसी रही है? अगर हिंदी राष्ट्रभाषा के तौर पर नहीं बनेगी तो अंग्रेजी का…
  • abhisar
    न्यूज़क्लिक टीम
    "राजनीतिक रोटी" सेकने के लिए लाउडस्पीकर को बनाया जा रहा मुद्दा?
    05 May 2022
    बोल के लब आज़ाद हैं तेरे के इस एपिसोड में अभिसार सवाल उठा रहे हैं कि देश में बढ़ते साम्प्रदायिकता से आखिर फ़ायदा किसका हो रहा है।
  • चमन लाल
    भगत सिंह पर लिखी नई पुस्तक औपनिवेशिक भारत में बर्तानवी कानून के शासन को झूठा करार देती है 
    05 May 2022
    द एग्ज़िक्युशन ऑफ़ भगत सिंह: लीगल हेरेसीज़ ऑफ़ द राज में महान स्वतंत्रता सेनानी के झूठे मुकदमे का पर्दाफ़ाश किया गया है। 
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    गर्भपात प्रतिबंध पर सुप्रीम कोर्ट के लीक हुए ड्राफ़्ट से अमेरिका में आया भूचाल
    05 May 2022
    राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अगर गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने वाला फ़ैसला आता है, तो एक ही जेंडर में शादी करने जैसे दूसरे अधिकार भी ख़तरे में पड़ सकते हैं।
  • संदीपन तालुकदार
    अंकुश के बावजूद ओजोन-नष्ट करने वाले हाइड्रो क्लोरोफ्लोरोकार्बन की वायुमंडल में वृद्धि
    05 May 2022
    हाल के एक आकलन में कहा गया है कि 2017 और 2021 की अवधि के बीच हर साल एचसीएफसी-141बी का उत्सर्जन बढ़ा है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License