NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
आंदोलन
भारत
राजनीति
"मेरा बच्चा काम पर जाया करता था, अब उसको पागल कैसे कहिएगा भैया!"
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मॉब लिंचिंग में मारे गए लोगों को लेकर शर्मनाक बयान दिया है, जिसने पीड़ित परिवारों को नया ज़ख़्म दे दिया है। विपक्ष ने भी इसकी निंदा की है। सभी ने उनसे माफी की मांग की है।
मो. असग़र ख़ान
05 Nov 2019
mob lynching

झारखंड में बीते पांच साल में मॉब लिंचिंग से हुई मौत के अधितकर मृतक विक्षिप्त थे। सरल भाषा में कहें तो मृतक मानसिक रूप से कमजोर थे। इन्हें चोर होने के संदेह में भीड़ के द्वारा इतना पीटा गया कि वे मर गए।

ऐसा कहना है झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने इंटरव्यू में मॉब लिंचिंग के सवाल पर ये बात कही।

मुख्यमंत्री रघुवर दास के मुताबिक- झारखंड में 20-21 मौत जो मॉब लिचिंग से हुई हैं उसके एक-दो मामले को छोड़ दें, तो सभी विक्षिप्त थे। और उन्हें चोर होने के शक में मार दिया गया।

जवाब के आगे की लाइन में मुख्यमंत्री ने कहा है, “मॉब लिंचिंग गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए। कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। इसे राजनीतिक एजेंडा नहीं बनना चाहिए और न ही लिंचिंग के मामले को हिंदू मुस्लिम के नजरिए से देखना चाहिए।”

हालांकि ख़बरों की मानें तो धनबाद जिला के निरसा में बच्चा चोरी नाम पर इसी साल छह सितंबर को भीड़ के द्वारा एक अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति को पीटा गया जिससे उसकी मौत हो गई। लिचिंग के मामले में ये एक मात्र ऐसी एक ख़बर और घटना देखने सुनने के मिलती है।

लेकिन मुख्यमंत्री के मुताबिक मॉब लिंचिंग में मारे गए 19-20 लोग विक्षिप्त थे, ऐसी कोई भी बात इनके मामले में दर्ज हुई एफआईआर में नहीं मिलती है। और न ही पीड़ित परिवार की तरफ से कभी कोई ऐसी बात कही गई है। यहां तक कि संबंधित थानों की पुलिस प्रशासन ने भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, और न ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने। लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मॉब लिंचिंग के मृतकों को विक्षिप्त बताकर झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लिंचिंग का मुद्दा बदलने की कोशिश की है।

बीते कुछ सालों से झारखंड में मॉब लिंचिंग का मुद्दा काफी सुर्खियों में रहा है। विपक्षी राजनीतिक दलों ने इसे लेकर राज्य से राष्ट्रीय स्तर तक भाजपा की सरकार को घेरा है। झारखंड में एक के बाद इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं। पांच साल में यहां अबतक 21 लोगों को उन्मादी भीड़ के द्वारा इतना पीटा जाता है कि उनकी मौत हो जाती है।

परिवार का अपमान और माफी की मांग

राजनीतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान की निंदा की है। साथ ही मांग की है कि उन्हें अपने विक्षिप्त वाले बयान पर मृतकों के परिवार से माफी मांगना चाहिए। झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा, “सीएम का बयान निंदनीय है। उनसे (सीएम) कोई पूछे कि बालूमाथ में जिन दो लोगों को मारकर लटका दिया था क्या वे विक्षिप्त थे। क्या रामगढ़ के अलमीउद्दीन अंसारी  विक्षिप्त थे। या फिर पूर्वी सिंहभूम में बच्चा चोरी के नाम पर हुई आधा दर्जन हत्याएं। वो बताएं तबरेज़ अंसारी विक्षिप्त थे। क्या ये सारे लोग विक्षिप्त थे। मुख्यमंत्री को पता भी है कि वो क्या बोल रहे हैं। किस तरह की भाषा बोल रहे हैं। मेरे हिसाब से यह कोई सामान्य व्यक्ति का बयान नहीं हो सकता है।”

अलीमउद्दीन अंसारी के मामले में दर्ज एफआईआर.jpg

सुप्रीयो भट्टाचार्य का मानना है कि मृतकों को विक्षिप्त के कैटेगरी में गिना जाना पीड़ित परिवारों का अपमान है और इसके लिए मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।

ऐसी ही मानना झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रमेश्वर उरांव का भी है। रमेश्वर उरांव ने सीएम के बयान को सरासर गलत बताया है। वो कहते हैं, “मुख्यमंत्री को ये कहां से ज्ञान आया कि मॉब लिंचिंग के मृतक विक्षिप्त थे। सीएम कैसे कह सकते हैं कि मृतक विक्षिप्त थे। वे कौन हैं ये कहने वाले, क्या वे मनोचिकित्सक हैं या फिर उन्होंने इसकी जांच की है। सीएम ने ऐसा कहकर मृतक के परिवार का अपमान किया है। हमारी पार्टी सीएम के इस बयान का निंदा करती है।”

झारखडं में हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर फैक्ट फाइंडिंग करने वाली संस्था झारखंड जनाधिकार महासभा की रिपोर्ट के मुताबिक, गौकशी, बच्चा चोरी, धार्मिक उन्माद के नाम पर ही भीड़ के द्वारा लोगों को मारा गया है।

झारखंड जनाधिकार महासभा से जुड़े संगठन यूनाइटेड मिली फोरम के सचिव अफजल अनीस का कहना है कि सीएम का बयान एकदम गलत है। हमलोगों ने अपनी फैक्ट फाइंडिंग में किसी भी केस में ऐसी कोई बात नहीं पायी है। इस मामले जितने भी एफआईआर दर्ज हुए हैं, उसमें भी ये बात नहीं है। लिंचिंग के सभी मृतक हम-आप जैसा ही नॉरमल लाइफ जी रहे थे। वे सब काम करते थे और अपना बिजनेस चलाते थे। सीएम को अपने बयान पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए।

मुख्यमंत्री बोल रहे हैं तो सही है : भाजपा

जहां सभी सीएम के बयान की आलोचना कर रहे हैं वहीं झारखंड की भाजपा इकाई को सीएम रघुवर दास के विक्षिप्त वाले बयान में कुछ भी गलत नहीं लग रहा है। इसपर झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा, “मुख्यमंत्री बोल दिये, तो वह फूल एंड फाइनल हो गया। इसपर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। हमलोग तो मुख्यमंत्री के बिहाफ में ही बोलते हैं न, तो सही है। मुख्यमंत्री बोल रहे थे तो उनके पास कोई रिपोर्ट आई होगी। उसी के आधार पर बोल रहे होंगे।”

list of death.jpg

मृतकों के परिवार सीएम के बयान जताया एतराज

इंटरव्यू में मुख्यमंत्री रघुवर दास लिंचिंग के सवाल पर एक तरफ कहते हैं कि लिचिंग को हिंदू मुस्लिम के नजरिए से नहीं देखना चाहिए, वहीं दूसरी तरफ लिंचिंग में मारे गए लोगों को विक्षिप्त बताकर वो वर्गीकृत भी करते हैं।

विक्षिप्त वाले बयान को लेकर कई मृतकों के परिवार ने नाराजगी जाहिर की है। इन लोगों ने सीएम के बयान गलत बताया है।

मृतक तबरेज़ अंसारी (17 जून 2019), जिला सरायकेला खरसावा

तबरेज अंसारी के चाचा मोहम्मद मसरूर आलमः तबरेज की दिमागी हालत बिल्कुल ठीक थी। वो पुणे में काम किया करता था, दो महीना पहले ही गांव आया था। हाल ही में उसकी शादी हुई थी। सीएम साहब ने अगर ऐसा कहा तो गलत कहा है।

मृतक मज़लूम अंसारी (18 मार्च 2016), जिला लातेहार

मज़लूम अंसारी की पत्नी सायरा बीबीः मेरे शौहर, छह बच्चों और अपने मां-बाप की देखरेख करते थे, पूरा घर वही चलाते थे। उनके जाने के बाद भुखमरी तक की हालत आ गई। क्या ऐसा आदमी पागल हो सकता है। सीएम गलत बोल रहे हैं।

मृतक प्रकाश लकड़ा (10 अप्रैल 2019), जिला गुमला

प्रकाश लकड़ा के दमाद सूरज कोहलीः प्रकाश लकड़ा मेंटली और फिजिकली दोनों ही तरह से फिट थे। वो बाजार हाट में दुकान लगाया करते थे, या फिर दिहाड़ी मजदूरी करते थे। ऐसे लोगों को विक्षिप्त कहना कहीं से भी सही नहीं है।

मृतक रमेश मिंज (19 अगस्त 2017), जिला गढ़वा

रमेश मिंज की पत्नी अनीता मिंजः वही (पति) गाड़ी चलाकर परिवार पोसते थे। उनकी मौत के बाद काफी परेशानी हो रहा है। वो एक अच्छे इंसान थे। वो पागल नहीं थे। आप गांव में किसी से भी पूछ लीजिए।

मृतक अलीमुद्दीन अंसारी ( 27 जून 2017), जिला रामगढ़

अलीमउद्दीन अंसारी की पत्नी मरियम खातूनः मेरे पति बिलकुल भी पागल नहीं थे। कोई भी उन्हें पागल कहता है तो वो बिल्कुल गलत है। बल्कि कहना वाला ही पागल हो सकता है।

मृतक गौतम वर्मा, विकास वर्मा, रामसखी देवी (18 मई 2017), जिला इस्ट सिंहभूम

गौतम, विकास के भाई और रामसखी देवी के पोते उत्तम वर्माः मेरे एक भाई ने बीसीए और दूसरे ने बीए कर रखा था। ये बिजनेस में लगे थे।

इधर कई दिनों प्राइवेट जॉब भी सर्च कर रहे थे। हमारी दादी बिलकुल ठीक-ठाक थी। मुख्यमंत्री जी का बयान सरासर गलत है। मैं उनके बयान को चैलेंज करता हूं।

मृतक इम्तेयाज खान (18 मई 2016), जिला लातेहार

इम्तेयाज की मां नजमा बीबीः मेरा बेटा एकदम ठीक था। मेरे शौहर का पैर टूट गया था, तो उनकी जगह पर काम करने मेरे बच्चा जाया करता था। अब उसको पागल कैसे कहिएगा भैया।

Jharkhand
Raghubar Das
mob lynching
mob voilence
Election issues
Tabrej Ansari
BJP
AGAINST HATRED AND MOB LYNCHING

Related Stories

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

मध्यप्रदेश: गौकशी के नाम पर आदिवासियों की हत्या का विरोध, पूरी तरह बंद रहा सिवनी

रुड़की से ग्राउंड रिपोर्ट : डाडा जलालपुर में अभी भी तनाव, कई मुस्लिम परिवारों ने किया पलायन

हिमाचल प्रदेश के ऊना में 'धर्म संसद', यति नरसिंहानंद सहित हरिद्वार धर्म संसद के मुख्य आरोपी शामिल 

ग़ाज़ीपुर; मस्जिद पर भगवा झंडा लहराने का मामला: एक नाबालिग गिरफ़्तार, मुस्लिम समाज में डर

लखीमपुर हिंसा:आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने के लिए एसआईटी की रिपोर्ट पर न्यायालय ने उप्र सरकार से मांगा जवाब

टीएमसी नेताओं ने माना कि रामपुरहाट की घटना ने पार्टी को दाग़दार बना दिया है

चुनाव के रंग: कहीं विधायक ने दी धमकी तो कहीं लगाई उठक-बैठक, कई जगह मतदान का बहिष्कार

चारा घोटाला: सीबीआई अदालत ने डोरंडा कोषागार मामले में लालू प्रसाद को दोषी ठहराया


बाकी खबरें

  • ram_navmi
    अफ़ज़ल इमाम
    बढ़ती हिंसा व घृणा के ख़िलाफ़ क्यों गायब है विपक्ष की आवाज़?
    13 Apr 2022
    हिंसा की इन घटनाओं ने संविधान, लोकतंत्र और बहुलतावाद में विश्वास रखने वाले शांतिप्रिय भारतवासियों की चिंता बढ़ा दी है। लोग अपने जान-माल और बच्चों के भविष्य को लेकर सहम गए हैं।
  • varvara rao
    भाषा
    अदालत ने वरवर राव की स्थायी जमानत दिए जाने संबंधी याचिका ख़ारिज की
    13 Apr 2022
    बंबई उच्च न्यायालय ने एल्गार परिषद-माओवादी संपर्क मामले में कवि-कार्यकर्ता वरवर राव की वह याचिका बुधवार को खारिज कर दी जिसमें उन्होंने चिकित्सा आधार पर स्थायी जमानत दिए जाने का अनुरोध किया था।
  • CORONA
    न्यूज़क्लिक टीम
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 1,088 नए मामले, 26 मरीज़ों की मौत
    13 Apr 2022
    देश में अब तक कोरोना से पीड़ित 5 लाख 21 हज़ार 736 लोग अपनी जान गँवा चुके है।
  • CITU
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली: बर्ख़ास्त किए गए आंगनवाड़ी कर्मियों की बहाली के लिए सीटू की यूनियन ने किया प्रदर्शन
    13 Apr 2022
    ये सभी पिछले माह 39 दिन लंबे चली हड़ताल के दौरान की गई कार्रवाई और बड़ी संख्या आंगनवाड़ी कर्मियों को बर्खास्त किए जाने से नाराज़ थे। इसी के खिलाफ WCD के हेडक्वार्टस आई.एस.बी.टी कश्मीरी गेट पर प्रदर्शन…
  • jallianwala bagh
    अनिल सिन्हा
    जलियांवाला बाग: क्यों बदली जा रही है ‘शहीद-स्थल’ की पहचान
    13 Apr 2022
    जलियांवाला बाग के नवीकरण के आलोचकों ने सबसे महत्वपूर्ण बात को नज़रअंदाज कर दिया है कि नरसंहार की कहानी को संघ परिवार ने किस सफाई से हिंदुत्व का जामा पहनाया है। साथ ही, उन्होंने संबंधित इतिहास को अपनी…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License