NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
पत्रकार मनदीप पुनिया ने किया गिरफ़्तारी के बाद का घटनाक्रम बयां
प्रदर्शनकारी किसानों और उन पर रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों पर लगातार दमन चक्र चलाया जा रहा है। इस बीच मनदीप पुनिया को बेल पर छोड़े जाने से कुछ राहत मिली है। स्वतंत्र पत्रकार पुनिया को दिल्ली की सिंघु बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन में अपने पत्रकारीय दायित्व निभाते वक़्त गिरफ़्तार किया गया था।
बेतवा शर्मा
05 Feb 2021
मनदीप पुनिया

प्रदर्शनकारी किसानों और उन पर रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों पर लगातार दमन चक्र चलाया जा रहा है। इस बीच मनदीप पुनिया को बेल पर छोड़े जाने से कुछ राहत मिली है। स्वतंत्र पत्रकार पुनिया को दिल्ली की सिंघु बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन में अपने पत्रकारीय दायित्व निभाते वक़्त गिरफ़्तार किया गया था। बेतवा शर्मा इस पूरे घटनाक्रम पर मनदीप से बात कर रही हैं।

——

"और कर ले रिपोर्ट, और ले कर रिपोर्ट".... मनदीप पुनिया के मुताबिक, जब उन्हें दिल्ली और हरियाणा की सिंघु बॉर्डर के पास 30 जनवरी को पुलिस ने एक टेंट में बंद कर रखा था, तब पुलिसकर्मी उनसे यही शब्द कह रहे थे।

इससे कुछ घंटे पहले ही पुनिया की गिरफ़्तारी हुई थी। पुनिया बताते हैं कि पुलिसकर्मियों ने उनकी पिटाई की, कैमरा तोड़ दिया और उनका फोन छीन लिया।

पुनिया के मुताबिक़, "मेरे दोस्तों और परिवार को नहीं पता था कि मैं कहा हूं। मैं उनसे लगातार कानूनी सहायता पाने के लिए एक फोन करने देने की अपील करता रहा, लेकिन उन्होंने कहा कि अब तुम तिहाड़ से ही फोन लगाओगे।"

24 साल के पुनिया भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से पढ़े हैं, वे लगातार नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों पर रिपोर्टिंग कर रहे थे। पुनिया कारवां मैगजीन के लिए भी प्रदर्शन से रिपोर्टिंग कर रहे थे। वह बताते हैं कि पुलिसकर्मियों ने उनसे एक शपथपत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा, जिसमें लिखा गया था कि वे पुलिसकर्मियों के साथ गलत व्यवहार नहीं करेंगे।

पुनिया बताते हैं कि जब वे टेंट में थे, तो शपथपत्र पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाने की कोशिश की गई, उन्हें कई थप्पड़ मारे गए और पैरों पर लाठियां भी बरसाई गईं। लेकिन पुनिया ने शपथपत्र पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। 

पुनिया ने पुलिसकर्मियों से कहा, "मैं शपथपत्र पर हस्ताक्षर नहीं करूंगा....मैंने कुछ किया ही नहीं है। तो मैं शपथपत्र पर हस्ताक्षर क्यों करूं? मैं समझौता क्यों करूं? अगर तुम चाहते हो, तो मुझे जेल भेज दो....तुम मुझे मार रहे हो और मुझसे कह रहे हो कि मैं पुलिसवालों के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करूंगा। यह सही नहीं है। मैं शपथपत्र पर हस्ताक्षर नहीं करूंगा।"

किसान आंदोलन पर मोदी सरकार के दमन, जिसमें कई पत्रकारों के खिलाफ़ बहुत सारी FIR दर्ज की जा रही हैं, इसके बीच पुनिया की गिरफ़्तारी ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी का तूफान खड़ा कर दिया था। 

एक फरवरी को बेल पर सुनवाई के दौरान पुनिया की पत्नी लीलाश्री गोदारा ने कहा, "मैं मानसिक तौर पर तैयार हूं। यह मेरी जवाबदेही है। मुझे लगता है कि हर किसी को आवाज़ उठाने की जरूरत है।"

पुनिया को 2 फरवरी के दिन मुख्य मेट्रोपॉलिटिन न्यायाधीश (CMM), जिला-उत्तर, सतवीर सिंह लाम्बा की कोर्ट से बेल दी गई है। 3 फरवरी की रात पुनिया जेल से छूटे।

वह आगे कहती हैं, "मुझे इस बात की चिंता है कि वे FIR में दूसरी चीजें जोड़ रहे हैं। पूरा सिस्टम ऐसा ही है। सरकार भी ऐसी ही है। हम कहते हैं कि यह लोकतंत्र है, लेकिन हम तानाशाही की तरफ बढ़ रहे हैं। आपको कुछ भी हो सकता है। इसलिए हर किसी को मानसिक तौर पर तैयार रहना चाहिए।"

दिल्ली पुलिस का कहना है कि पुनिया को सिंघु बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के लिए हिरासत में लिया गया था। पुलिस का आरोप है कि हाथापाई के वक़्त पुनिया ने एक कॉन्सटेबल को धक्का दिया था। पुनिया के खिलाफ़ IPC की धारा 186 और 353 के तहत मामला दर्ज किया गया, जो क्रमश: किसी सरकारी अधिकारी को उसके सार्वजनिक कर्तव्यों से रोकने और ड्यूटी पर तैनात अधिकारी पर हमले से संबंधित हैं। इसके बाद अलीपुर पुलिस थाने में उनके खिलाफ़ IPC की धारा 332 (जानबूझकर नुकसान पहुंचाने) और धारा 34 (सामान्य आशय को अग्रसर करने) भी जोड़ी गईं।

अतिरिक्त लोक अभियोजक बंदुराज बाघरावत राज्य के प्रतिनिधि के तौर पर कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने कहा कि मनदीप प्रदर्शन स्थल पर प्रदर्शनकारियों को भड़का सकता है और वहां स्थितियां खराब कर सकता है। बाघरावत ने इसी आधार पर मनदीप की बेल याचिका का विरोध किया।

पुनिया कहते हैं कि पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद और तिहाड़ ले जाने के बीच के घंटो में वे स्तब्ध थे। बतौर पुनिया, “मैं बस इतना ही सोच रहा था कि किसी तरह यह सब ख़त्म हो।”

पुनिया को बेल देने वाले आदेश में CMM लाम्बा ने टिप्पणी में कहा कि हाथापाई 30 जनवरी को शाम 6 बजकर 30 मिनट पर हुई, लेकिन FIR 31 जनवरी को 1:21 am पर दर्ज की गई। आदेश में कहा गया, "ऊपर से शिकायतकर्ता, पीड़ित और गवाह सभी पुलिसकर्मी ही हैं। इसलिए कोई संभावना नहीं है कि आरोपी किसी पुलिस अधिकारी को प्रभावित कर सकता है।" 

पुनिया बताते हैं कि तिहाड़ पहुंचने के बाद वहां पहले से बंद किसानों से मिलने के बाद उन्होंने एक पेन का प्रबंध किया और उनकी स्टोरी सुनना चालू कर दिया, इस दौरान पुनिया ने अपने पैरों पर इन किसानों के नाम, वे कहां से आते हैं और उन्हें कैसी चोटें लगी हैं, इससे संबंधित जानकारी लिखी।

वह कहते हैं, “एक रिपोर्टर का काम रिपोर्ट करना है, खासकर तब जब आपके आसपास सताये हुए लोग हों। अगर तुम ज़्यादा या कम वक़्त के लिए तिहाड़ में भी हो, तो भी समय बर्बाद क्यों करना? रिपोर्ट करना चाहिए।”

पुनिया बताते हैं कि स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर काम करना जोख़िम भरा और कठिन होता है, जब चीजें मुश्किल हो जाती हैं तो किसी भी तरह की मदद मिलना कठिन हो जाता है।

हालांकि इस मामले में पुनिया के दोस्त और साथ काम करने वाले बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पुनिया कहते हैं, “मेरे लिए यही सबकुछ है।”

बेतवा शर्मा एक स्वतंत्र पत्रकार हैं, जो राजनीति और नागरिक आज़ादी से जुड़े मुद्दों पर लिखती हैं। वे हफपोस्ट इंडिया की राजनीतिक संपादक रह चुकी हैं।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Journalist Mandeep Punia Recalls Moments After Arrest

Journalist Mandeep Punia
Freelance journalist
Narendra Modi Government
Press freedom

Related Stories

धनकुबेरों के हाथों में अख़बार और टीवी चैनल, वैकल्पिक मीडिया का गला घोंटती सरकार! 

दिल्ली : फ़िलिस्तीनी पत्रकार शिरीन की हत्या के ख़िलाफ़ ऑल इंडिया पीस एंड सॉलिडेरिटी ऑर्गेनाइज़ेशन का प्रदर्शन

भारत को मध्ययुग में ले जाने का राष्ट्रीय अभियान चल रहा है!

भारत में ‘वेंटिलेटर पर रखी प्रेस स्वतंत्रता’, क्या कहते हैं वैकल्पिक मीडिया के पत्रकार?

प्रेस स्वतंत्रता पर अंकुश को लेकर पश्चिम में भारत की छवि बिगड़ी

Press Freedom Index में 150वें नंबर पर भारत,अब तक का सबसे निचला स्तर

प्रेस फ्रीडम सूचकांक में भारत 150वे स्थान पर क्यों पहुंचा

देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, PM मोदी आज मुख्यमंत्रियों संग लेंगे बैठक

नागरिकों से बदले पर उतारू सरकार, बलिया-पत्रकार एकता दिखाती राह

बलिया पेपर लीक मामला: ज़मानत पर रिहा पत्रकारों का जगह-जगह स्वागत, लेकिन लड़ाई अभी बाक़ी है


बाकी खबरें

  • hisab kitab
    न्यूज़क्लिक टीम
    महामारी के दौर में बंपर कमाई करती रहीं फार्मा, ऑयल और टेक्नोलोजी की कंपनियां
    26 May 2022
    वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में ऑक्सफैम इंटरनेशनल ने " प्रोफिटिंग फ्रॉम पेन" नाम से रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में उन ब्यौरे का जिक्र है जो यह बताता है कि कोरोना महामारी के दौरान जब लोग दर्द…
  • bhasha singh
    न्यूज़क्लिक टीम
    हैदराबाद फर्जी एनकाउंटर, यौन हिंसा की आड़ में पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगे
    26 May 2022
    ख़ास बातचीत में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बातचीत की वरिष्ठ अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर से, जिन्होंने 2019 में हैदराबाद में बलात्कार-हत्या के केस में किये फ़र्ज़ी एनकाउंटर पर अदालतों का दरवाज़ा खटखटाया।…
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   
    26 May 2022
    बुलडोज़र राज के खिलाफ भाकपा माले द्वारा शुरू किये गए गरीबों के जन अभियान के तहत सभी मुहल्लों के गरीबों को एकजुट करने के लिए ‘घर बचाओ शहरी गरीब सम्मलेन’ संगठित किया जा रहा है।
  • नीलांजन मुखोपाध्याय
    भाजपा के क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान करने का मोदी का दावा फेस वैल्यू पर नहीं लिया जा सकता
    26 May 2022
    भगवा कुनबा गैर-हिंदी भाषी राज्यों पर हिंदी थोपने का हमेशा से पक्षधर रहा है।
  • सरोजिनी बिष्ट
    UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश
    26 May 2022
    21 अप्रैल से विभिन्न जिलों से आये कई छात्र छात्रायें इको गार्डन में धरने पर बैठे हैं। ये वे छात्र हैं जिन्होंने 21 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 के बीच हुई दरोगा भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License