NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
घटना-दुर्घटना
भारत
राजनीति
कैसे होगा? कौन कराएगा? ज़ख़्मी शाहनवाज़ का इलाज
शाहनवाज के परिवार की आर्थिक बहुत ख़राब है। यही कारण था कि उसे 14 वर्ष की आयु में दिहाड़ी मज़दूरी के लिए कश्मीर जाना पड़ा। वाम दलों ने नीतीश सरकार से मांग की है कि वो बिहार के प्रवासी मज़दूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और शाहनवाज के इलाज का पूरा भार वहन करे।
मुकुंद झा
04 Jun 2019
Kashmir

बिहार के एक प्रवासी दिहाड़ी मज़दूर मोहम्मद शाहनवाज़ की कश्मीर में पैलेट गन के चपेट में आने से आंख की रोशनी खत्म हो गई है। इनकी कहानी भी अन्य प्रवासी मज़दूर की तरह ही है। वे भी रोज़गार की तलाश में अपने घर से हज़ारों किलोमीटर दूर जाकर काम करने को मज़बूर हैं। बिहार देश के उन राज्यों में से एक है जहाँ से आज भी भारी संख्या में लोग रोजगार और शिक्षा की तलाश में देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर बसते हैं। इस दौरन उन्हें हर राज्य में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कभी महाराष्ट्र, गुजरात जैसे राज्यों में उन्हें उत्तर भारतीयों के नाम पर पीटा जाता है, यहाँ तक की देश की राजधानी दिल्ली में भी बिहारी शब्द को एक गाली की तरह प्रयोग किया जाता है।  

इन प्रवासी मज़दूरों के लिए पूरे देश में सबसे बड़ी समस्या एक ही रहती है उनकी सुरक्षा की। इसको लेकर मज़दूर संगठनों की काफी लंबे समय से मांग रही है कि प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए जाएं लेकिन कभी भी किसी सरकार ने इस पर गौर नहीं किया। यही वजह है की कभी वो कहीं अपमानित हो रहे हैं, कहीं पीटे जा रहे और कहीं पैलेट गन का शिकार हो रहे हैं परन्तु इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। 

बिहार की ही बात करे तो नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव से पहले दावा कर रहे थे कि पलायन में कमी आई है और आज बिहार में रोजगार की कोई कमी नहीं है। लोग शौक के लिए बाहर जाते हैं लेकिन ज़मीनी हकीकत यह है कि आज भी बिहार के युवा रोजी-रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। 

इस घटना के बाद वाम दलों ने इसकी आलोचना की और नीतीश सरकार से मांग की है कि वो बिहार के प्रवासी मज़दूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और मोहम्मद शाहनवाज की आर्थिक हालत ठीक नहीं है इसलिए उसके इलाज का पूरा भार सरकार खुद वहन करे।

भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के साथ-साथ पीड़ित मज़दूर के उचित इलाज की मांग केंद्र सरकार से की है। 

माले राज्य सचिव ने कहा कि शाहनवाज की आर्थिक हालत बेहद खराब है और वे अपना इलाज करवाने में पूरी तरह असमर्थ हैं। इसलिए केंद्र व बिहार सरकार को इसमें तत्काल पहलकदमी लेते हुए उनके इलाज की गारंटी करनी चाहिए। प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के सवाल को भाकपा-माले लंबे अरसे से उठाते आई है और इस पर कानून बनाने की मांग करते आई है। यदि उनके लिए सच में कानून बन गया होता तो शाहनवाज जैसे लोगों को उचित समय पर मदद पहुंचायी जा सकती थी और उनकी सुरक्षा की भी गारंटी हो सकती थी। 

क्या था पूरा मामला? 

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पिछले शुक्रवार को सुरक्षा-बलों द्वारा पैलेट गन की फायरिंग से बिहार का मजदूर शाहनवाजज़ख्मी हो गया। बिहार के अररिया जिला के पथराहा गांव निवासी 14 वर्षीय मो. शाहनवाज सुरक्षा-बलों के पैलेट गन का शिकार तब हुए, जब पिछले शुक्रवार को अंसार गजवातुल हिन्द (ए जी एच) प्रमुख और सुरक्षा-बलों द्वारा मोस्ट वांटेड कमांडर जाकिर मूसा के एक मुठभेड़ में मारे जाने के बाद स्थानीय निवासियों और बलों के बीच संघर्ष हो रहा था। इस दौर तक़रीबन 50  से अधिक नागरिक भी घायल हुए। 

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए शाहनवाज ने कहा कि वो यहाँ आया था काम के लिए, क्योंकि यहां दिहाड़ी बिहार से ज्यादा है और यहां मौसम भी अच्छा है। हम अनजान थे हमें नहीं पता था यहाँ स्थिति इतनी खराब है।

इस घटना के बारे में बताते हुए मो. शाहनवाज ने कहा कि वह पुलवामा की एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा करने के बाद कुछ खाद्य-सामग्री खरीदने राशन-दुकान गया था। दुकानदार अन्य ग्राहकों को सामान देने में व्यस्त होने के कारण उसे थोड़ा इंतजार करने को कहा। उसी समय सुरक्षा-बलों के खिलाफ कुछ युवाओं ने पत्थरबाजी शुरू की और सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू की जिससे तेज धमाके के साथ विस्फोट की आवाज आई और वह इतना डर गया कि दुकान से भाग गया। कुछ समय बाद वह फिर दुकान पर राशन लाने गया कि अचानक सुरक्षा-बलों ने उस पर पैलेट गन से फायरिंग कर दी। पैलेट गन के छर्रों से वह घायल हो गया और जमीन पर गिर गया। आधे घण्टे तक सड़क पर पड़ा रहा और फिर कुछ स्थानीय युवाओं ने उसे कंधे पर उठा पुलवामा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शाहनवाज को आंख, चेहरा और सर पर छर्रे लगे थे। बाद में उनके गांव वाले आये और शाहनवाज को श्रीनगर ले गए। डॉक्टर ने बोला समय लगेगा पर वो ठीक हो जाएगा लेकिन पैसा लगेगा।

 आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण इलाज कराने में असमर्थ 

शाहनवाज के परिवार की आर्थिक बहुत ख़राब है। यही कारण था कि उसे 14 वर्ष की आयु में दिहाड़ी मज़दूरी के लिए कश्मीर जाना पड़ा। ऐसे में उसके इलाज के लिए इतने पैसे कहां से आएंगे यह भी एक सवाल है। अभी उनके बड़े भाई शाहबाज अभी उनकी देख-भाल के लिए पुलवामा के बेल्लाव गांव के एक किराये के कमरे में रह रहे हैं जिसमें पर्याप्त रोशनी भी नही है।

शाहबाज ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार शाहनवाज की दाहिने आंख की रोशनी चली गयी है और बाएं आंख की रोशनी भी काफी कमजोर हो गयी है। शाहनवाज पिछली 7 मई को घाटी में आया था और पुलवामा में सिर्फ 9 दिन निर्माण मजदूर के रूप में काम कर पाया। इसकी भी मजदूरी उसे अभी तक नहीं मिली और आंखों की रोशनी खोने के बाद वह उस आदमी का पता लगाने में भी असमर्थ है जिसने उसे काम पर रखा था।

शाहनवाज के बड़े भाई बताते हैं कि इस घटना ने उनके पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। वे बताते हैं कि उनका छोटा भाई बिहार में बेरोजगारी की हालत से निजात पाने हेतु गांव के कुछ साथियों के साथ काम करने कश्मीर आया था। अपने घायल छोटे भाई को देखने कश्मीर आने के लिए उन्हें अपने पड़ोसी से 15000 रुपया उधार लेना पड़ा। वे बताते हैं कि उनका परिवार बिहार के एक गांव में झोपड़ी में रहकर गुजर-बसर करता है। उन्हें तीन छोटी बहनों की जिम्मेदारी के साथ शारीरिक रूप से अक्षम मां और बूढ़े पिता की भी देखभाल करनी पड़ती है। बड़े भाई शाहबाज बताते हैं कि पूरा परिवार दोनों भाइयों की कमाई पर निर्भर है और आय का कोई दूसरा स्रोत नहीं है। अगर वे काम न करें तो उनके परिवार के सदस्यों को भूखे सोना होगा।

उन्होंने बताया कि शाहनवाज के इलाज के लिये उन्हें अपने सहकर्मी से 11000 रुपये और चाचा से 15000 रुपये उधार लेने पड़े। अभी वे और उनके जख्मी भाई दोनों के पास काम या रोजगार नहीं है, ऐसे में वे नही जानते कि यह कर्ज कैसे चुका पाएंगे। अभी कुछ दिनों में जख्मी शाहनवाज के आंख और चेहरे की सर्जरी होनी है जिसको लेकर बड़े भाई शाहबाज चिंतित हैं कि आगे इलाज के लिए पैसों का इंतजाम कैसे करेंगे। शाहबाज ने लोगों और राज्य-सरकार से वित्तीय सहायता की अपील की है ताकि वे पैलेट गन से जख्मी भाई का इलाज करवा सकें।

इसे भी पढ़ें: चुनाव 2019 : क्या इस बार रोज़गार और पलायन जैसे मुद्दे तय करेंगे बिहार का भविष्य

इसे भी पढ़ें: पलायन, शौक नहीं मजबूरी है नीतीश बाबू!

Kashmir conflict
Bihar
Labour
Militancy in Jammu and Kashmir
terrorist attack
pellet gun
Kashmir Politics
J&K Police

Related Stories

पिता के यौन शोषण का शिकार हुई बिटिया, शुरुआत में पुलिस ने नहीं की कोई मदद, ख़ुद बनाना पड़ा वीडियो

बिहार: आख़िर कब बंद होगा औरतों की अस्मिता की क़ीमत लगाने का सिलसिला?

बिहार: 8 साल की मासूम के साथ बलात्कार और हत्या, फिर उठे ‘सुशासन’ पर सवाल

चारा घोटाला: सीबीआई अदालत ने डोरंडा कोषागार मामले में लालू प्रसाद को दोषी ठहराया

बिहार: मुज़फ़्फ़रपुर कांड से लेकर गायघाट शेल्टर होम तक दिखती सिस्टम की 'लापरवाही'

बिहार शेल्टर होम कांड-2: युवती ने अधीक्षिका पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- होता है गंदा काम

बिहारः पांच वर्ष की दलित बच्ची के साथ रेप, अस्पताल में भर्ती

बिहारः बंधक बनाकर नाबालिग लड़की से गोरखपुर में 1 महीने तक किया गैंगरेप

पत्रकार हत्याकांड- कैसे मेडिकल माफिया का अड्डा बन गया छोटा सा कस्बा बेनीपट्टी?

बिहारः ग़ैर-क़ानूनी निजी क्लिनिक का पर्दाफ़ाश करने वाले पत्रकार की हत्या


बाकी खबरें

  • समीना खान
    विज्ञान: समुद्री मूंगे में वैज्ञानिकों की 'एंटी-कैंसर' कम्पाउंड की तलाश पूरी हुई
    31 May 2022
    आख़िरकार चौथाई सदी की मेहनत रंग लायी और  वैज्ञानिक उस अणु (molecule) को तलाशने में कामयाब  हुए जिससे कैंसर पर जीत हासिल करने में मदद मिल सकेगी।
  • cartoon
    रवि शंकर दुबे
    राज्यसभा चुनाव: टिकट बंटवारे में दिग्गजों की ‘तपस्या’ ज़ाया, क़रीबियों पर विश्वास
    31 May 2022
    10 जून को देश की 57 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी पार्टियों ने अपने बेस्ट उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। हालांकि कुछ दिग्गजों को टिकट नहीं मिलने से वे नाराज़ भी हैं।
  • एम. के. भद्रकुमार
    यूक्रेन: यूरोप द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाना इसलिए आसान नहीं है! 
    31 May 2022
    रूसी तेल पर प्रतिबंध लगाना, पहले की कल्पना से कहीं अधिक जटिल कार्य साबित हुआ है।
  • अब्दुल रहमान
    पश्चिम बैन हटाए तो रूस वैश्विक खाद्य संकट कम करने में मदद करेगा: पुतिन
    31 May 2022
    फरवरी में यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका और उसके सहयोगियों ने रूस पर एकतरफा प्रतिबंध लगाए हैं। इन देशों ने रूस पर यूक्रेन से खाद्यान्न और उर्वरक के निर्यात को रोकने का भी आरोप लगाया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट
    31 May 2022
    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,338 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 30 मई को कोरोना के 2,706 मामले सामने आए थे। 
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License