गाय न नारों से बचेगी, न कुछेक गौशालाओं से। न्यूज़क्लिक ने यूपी के सबसे प्रभावित ज़िलों में से एक मथुरा के गांवों का दौरा कर किसानों के नज़रिये से संकट की गंभीरता को समझने की कोशिश की।
गाय न नारों से बचेगी, न कुछेक गौशालाओं से। और गाय से पहले हमें किसानों को बचाना होगा। उनकी खेती को बचाना होगा। लेकिन इस तरफ़ सरकारों का कोई ध्यान नहीं है। उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं खासकर गायों से किसान बेहाल हैं और रात-रात भर जागकर अपने खेतों में पहरा दे रहे हैं। लेकिन सरकार गायों को खदेड़ने के ‘ जुर्म ’ में ऐसे किसानों पर भी मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे रही है।
न्यूज़क्लिक ने यूपी के सबसे प्रभावित ज़िलों में से एक मथुरा के गांवों का दौरा कर किसानों के नज़रिये से संकट की गंभीरता को समझने की कोशिश की।
VIDEO