NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
क्या गंगा के लिए आत्मबोधानंद को भी ‘शहादत’ देनी होगी!
प्रो. जीडी अग्रवाल की मौत के बाद, ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने गंगा के लिए अनशन की श्रृंखला को आगे बढ़ाया। 176 दिनों से अनशनरत आत्मबोधानंद ने 27 अप्रैल से जल त्यागने का एलान किया है।
वर्षा सिंह
25 Apr 2019
अनशनरत आत्मबोधानंद
अनशनरत ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद।

“नरेंद्र मोदी जी खुद को गंगा का बेटा बोलते हैं और वे ही गंगा को बेचने में लगे हैं। उन्होंने ही गंगा से जुड़ी मांगों को टाला हुआ है। वे गंगा पर बन रहे बांधों को बंद करने नहीं जा रहे, सिर्फ़ पूंजीपतियों के हित में फ़ैसले ले रहे हैं।” यह कहना है आत्मबोधानंद का। गंगा के लिए 176 दिनों से अनशनरत ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने 27 अप्रैल से जल त्यागने का एलान किया है।

पर्यावरण प्रेमी स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद उर्फ प्रोफेसर जीडी अग्रवाल की मृत्यु के बाद, ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने गंगा के लिए अनशन की श्रृंखला को आगे बढ़ाया। लेकिन इस दौरान राज्य और केंद्र सरकार का कोई अधिकारी या प्रतिनिधि उनसे मिलने नहीं आया। मातृ सदन के स्वामी दयानंद क्षुब्ध होकर बताते हैं।

letter to pm.jpg

मातृ सदन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र।

चुनाव में गंगा के नाम पर वोट मांगे जाते हैं। नरेंद्र मोदी गंगा किनारे स्थित शहर वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव के दौरान ही 26 साल का एक युवा ब्रह्मचारी गंगा जल की पवित्रता लौटाने के लिए  जल त्याग रहा है। क्या इससे चुनाव लड़ने वालों पर, या देश-राज्य-पर्यावरण हित में फ़ैसला ले सकने वालों पर कोई फर्क पड़ने जा रहा है।

ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद कहते हैं कि प्रोफेसर जीडी अग्रवाल के अनशन के दौरान केंद्र की सरकार जिन मांगों पर सहमत हुई थी, उनकी मृत्यु के बाद उस पर कोई फ़ैसला नहीं लिया गया। गंगा को बचाने के लिए जो आदेश दिये गये थे, उन्हें भी कहीं लागू नहीं किया जा रहा है, ये सिर्फ कागजों में हो रहा है।

इतने दिनों से शहद-नींबू और पानी के घोल पर जीवित आत्मबोधानंद क्षीण आवाज़ में कहते हैं कि सरकार को गंगा पर दी गई साइंटिफिक रिपोर्ट से कोई मतलब नहीं, ग्राउंड रियेलिटी से कोई मतलब नहीं, ऐसी स्थिति में उन्हें जल त्यागने के अलावा कोई और रास्ता नहीं सूझता।

आत्मबोधानंद कहते हैं कि मैं भी गंगा की बात कर रहा हूं और नरेंद्र मोदी भी गंगा की बात कर रहे हैं, तो ये टकराव क्यों आ रहा है।

मातृसदन आश्रम ने ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने गंगा के लिए अपने अनशन को लेकर कई बातें कही हैं। उन्होंने भी बताया है कि पिछले वर्ष 29 नवंबर को प्रशासन ने जबरन ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया। उस समय तक वे बिलकुल स्वस्थ थे। लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। कुछ ऐसा ही प्रोफेसर जीडी अग्रवाल के साथ हुआ था। इसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। जिसे हरिद्वार का मातृसदन हत्या मानता है। स्वामी दयानंद और खुद आत्मबोधानंद को आशंका है कि यदि उन्हें जबरन ऋषिकेश एम्स ले जाया गया, तो उनके साथ भी ऐसा हो सकता है।

मातृसदन गंगा की अविरलता के लिए उपवास के ज़रिये अपनी ये लड़ाई जारी रखेगा। स्वामी दयानंद कहते हैं कि यदि जल त्यागने के बाद आत्मबोधानंद के साथ कुछ अनहोनी हुई, तो भी गंगा के लिए अनशन का ये क्रम अनवरत चलता रहेगा। जब तक कि उनकी मांगें नहीं मानी जातीं। वे बताते हैं कि 24 अप्रैल से ही आश्रम के स्वामी पुण्यानंद फलाहार पर हैं, यदि आत्मबोधानंद के साथ कुछ होता है तो वे अनशन को आगे बढ़ाएंगे।

aatmbodhanand2.jpg

गंगा और आत्मबोधानंद की चिंता करते हुए हरिद्वार में प्रदर्शन करते आम लोग

मातृ सदन की इस मुहिम से जुड़े और उत्तरकाशी के माटु जन संगठन के विमल भाई कहते हैं ‘हमारी जान अटकी हुई कि ये युवा ब्रह्मचारी जल भी त्यागने वाला है।’ वे कहते हैं कि सरकार जनता को क्यों नहीं बताती कि गंगा पर बने बांधों से किसे फायदा हुआ। कितना फायदा हुआ। कितना नुकसान हुआ। जो फायदा हुआ, उसको जनता पर कितना खर्च किया गया। विमल भाई कहते हैं कि गंगा पर बन रहे बांधों का फायदा ठेकेदारों और राजनीतिज्ञों को मिलता है, जनता तो सिर्फ ठगी जाती है।

विमल भाई सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हैं कि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी सार्वजनिक तौर पर कई बार कह चुके हैं कि गंगा पर नए बांध नहीं बनेंगे। वे कहते हैं कि इस सिलसिले में जनवरी से अब तक दिल्ली में उच्चस्थ पदों पर बैठे कई लोगों से मिल चुके हैं, सभी ने यही कहा कि बांध नहीं बनेंगे। लेकिन वे इसका एलान नहीं कर रहे। इसकी एक वजह चुनाव भी हो सकता है।

गंगा के अविरल प्रवाह के लिए तीन बांध सिंगोली-भटवारी(99 मेगावाट), तपोवन-विष्णुगाड (520 मेगावाट), विष्णुगाड-पीपलकोटी (444 मेगावाट) परियोजनाओं को रोकना जरूरी है जो अभी निर्माणाधीन है। इसके अलावा फाया बयोंग 76 मेगा वाट की परियोजना प्राकृतिक वजहों से बंद है। यदि सरकार नए बांधों के प्रस्ताव खत्म कर देती है और इन चार निर्माणाधीन परियोजनाओं को बंद कर देती है, तो मातृसदन अनशन खत्म कर देगा। मातृसदन के स्वामी दयानंद कहते हैं।

आत्मबोधानंद के अनशन के समर्थन में देशभर से लोग एकजुट हो रहे हैं। वे अपनी-अपनी जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग नहीं चाहते गंगा की खातिर एक और साधु की बलि चढ़े। उल्लेखनीय है कि भाजपा सरकार के समय में साधु मौत को गले लगा रहे हैं। प्रोफेसर जीडी अग्रवाल और उससे पहले वर्ष 2011 में संत गोपाल दास की मौत के समय में भी भाजपा की ही सरकार थी।

चुनाव में एक-एक दिन में कई-कई रैलियां कर रहे नेता हरिद्वार के एक शांत कोने में बसे मातृसदन में झांकने तक नहीं आए। केरल निवासी आत्मबोधानंद कहते हैं कि प्रोफेसर अग्रवाल ने नई पीढ़ी के लिए ही गंगा को बचाने का संकल्प लिया था। इसीलिए उन्होंने प्रोफेसर अग्रवाल के अनशन को आगे बढ़ाया। वे खुद नई पीढ़ी के हैं और चाहते हैं कि ये पीढ़ी अपनी ज़िम्मेदारी संभाले। अपनी नदियों को संभाले। पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आए।

(अपडेट : राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के निदेशक राजीव रंजन मिश्रा और एग्जीक्यूटिव निदेशक (प्रोजेक्ट) जी अशोक कुमार ने मातृ सदन पहुँचकर ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद से विस्तृत वार्ता की और एनएमसीजी के आदेश का अनुपालन तुरंत करवाने की बात कही। दोनों अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे एक सप्ताह के अंदर ही बांध परियोजना जिसमें प्रस्तावित समस्त बाँध और निर्माणाधीन 4 बांध शामिल हैं, को निरस्त करने का वादा लिखित तौर पर देंगे। इस पर ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद जी ने जल त्यागने का निर्णय 2 मई तक बढ़ा दिया है।)

ganga
ganga bachao aandolan
save ganga
Save environment
UTTARAKHAND
haridwar
BJP Govt
Trivendra Singh Rawat
Narendra modi
2019 Lok Sabha elections

Related Stories

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

भाजपा के लिए सिर्फ़ वोट बैंक है मुसलमान?... संसद भेजने से करती है परहेज़


बाकी खबरें

  • एजाज़ अशरफ़
    विचारों की लड़ाई: पीतल से बना अंबेडकर सिक्का बनाम लोहे से बना स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी
    31 May 2022
    गुजरात के दलित स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के मौक़े पर बीआर अंबेडकर को समर्पित एक टन के पीतल का सिक्का लेकर संसद जायेंगे। वे सांसदों को याद दिलाना चाहते हैं कि वे छुआछूत मिटाने में नाकाम रहे हैं।
  • gyanvapi
    न्यूज़क्लिक टीम
    ज्ञानवापी विवाद पर मस्जिद कमेटी के वकील अभय नाथ यादव से खास बातचीत
    31 May 2022
    ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी विवाद पर न्यूज क्लिक संवादाता तारिक अनवर ने मस्जिद कमेटी के वकील अभय नाथ यादव से बातचीत की। इस विवाद से जुड़े कई सवालों पर बात किया। जैसे कि जिला अदालत में आप इस…
  • ट्राईकोंटिनेंटल : सामाजिक शोध संस्थान
    और फिर अचानक कोई साम्राज्य नहीं बचा था
    31 May 2022
    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को जून में उत्तरी तथा दक्षिणी अमेरिकी देशों (अमेरिकाज़) के शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करनी है; जिसके बहाने बाइडन यह उम्मीद कर रहे हैं कि अन्य अमेरिकी देशों पर वाशिंगटन…
  • bhasha singh
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोदी जी, देश का नाम रोशन करने वाले इन भारतीयों की अनदेखी क्यों, पंजाबी गायक की हत्या उठाती बड़े सवाल
    30 May 2022
    खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने टाइम मैग्जीन में आए तीन भारतीयों (खुर्रम परवेज़, करुणा नंदी और गौतम अडानी) के साथ-साथ बुकर इंटरनेशनल अवार्ड जीतने वाली हिंदी लेखिका गीतांजलि श्री की मोदी…
  • भाषा
    धनशोधन क़ानून के तहत ईडी ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया
    30 May 2022
    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License