NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
संस्कृति
भारत
राजनीति
क्या सरकारी पैसे से चल रहा है बीजेपी का प्रचार ?
क्या बीजेपी सरकारी पैसे को अपने खिलाफ उठ रही आवाज़ों को दबाने और अपना प्रचार करने के लिए इस्तेमाल कर रही है ?
ऋतांश आज़ाद
25 Oct 2017
बीजेपी नकली ट्विटर ट्रेंड

बीजेपी की आई.टी. सेल पर काफी समय से फेक न्यूज़ बनाने और नकली ट्विटर ट्रेंड पैदा करने के आरोप लगते रहे हैं. NDTV की एक रिपोर्ट ने ना सिर्फ इस बात पर मुहर लगायी है, बल्की इस ओर भी इशारा किया है कि ट्विटर ट्रेंड पैदा करने के लिए सरकारी धन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ऐसे ही एक ट्विटर ट्रेंड की जाँच में ये पता चला कि उसके पीछे सिल्वरटच नामक कम्पनी का हाथ था. दरअसल, हरियाणा की खट्टर सरकार जब रामरहीम की गिरफ़्तारी के समय भड़की हिंसा को रोकने ने विफल रही थी तो उसपर उंगलियाँ उठाने लगी थी. इसके बाद ट्विटर पर #Harayanawithkhattar नामक एक ट्विटर ट्रेंड शुरू हुआ, जिसका मकसद सरकार का बचाव करना था . इस हैशटैग के साथ एक ही ट्वीट लगातार बीजेपी के समर्थक एकाउंट्स द्वारा ट्वीट किया गया और इनके बाद कुछ केंद्रीय मंत्रियों ने भी वही किया. इस पूरे ट्रेंड को पैदा करने में एक शख्स भार्गव जानी का नाम सामने आता है. ट्विटर पर इस शक्स ने खुदको बीजेपी का मीडिया मेनेजर बताया हुआ है . भार्गव जानी ने इस ट्रेंड को बढ़ाने के लिए 90 मिनट में 63 ट्वीट किये थे . भार्गव की प्रोफाइल पर ये भी लिखा है कि वह सिल्वरटच नामक कम्पनी में मैनेजर हैं . यहीं से ये खोज इस कम्पनी तक पहुंची .

उनकी खोज में ये सामने आया कि सिल्वरटच नामक ये कंपनी दरअसल एक आईटी कम्पनी है जो सरकारी वेबसाइटस बनाती रही हैं I साथ ही रिलायंस, अदानी और दूसरी प्राइवेट कंपनियों के लिए भी काम करती रही है . उनके ड्राफ्ट में लिखा है कि उन्हें 53% सरकारी कॉन्ट्रैक्ट मिलते हैं और इससे 62.5 करोड़ की आमदनी होती है . इसके साथ ही गुजरात सरकार के लिए ये लगातार काम करते रहे हैं . पर पूरी वेबसाइट पर कहीं भी ये नहीं लिखा है कि ये सोशल मीडिया मैनेज भी करते हैं . इससे ये सवाल उठते हैं कि फिर क्यों जानी भार्गव इस कम्पनी में मेनेजर हैं ?

जाँच में आगे पता चला कि न सिर्फ जानी भार्गव बल्की इस कम्पनी के एक और कर्मचारी हिमांशु जैन भी बीजेपी के समर्थन में ट्वीट करते हैं . हिमांशु जैन भी इसी तरह के ट्वीटर ट्रेंड्स पैदा करने के लिए अग्रसर रहते हैं . उदहारण के तौर पर वो #ModiTransformingIndia और #LiesAgainstShah जैसे ट्विटर ट्रेंड्स को आगे बढ़ाने में भूमिका निभाते रहे हैं .

जब रिपोर्टर ने उत्तर प्रदेश सरकार का व्यक्ति बनकर सिल्वरटच को कॉल किया तो इस मामले की असलियत कुछ और उजागर हुई. कम्पनी के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वो सोशल मीडिया पर “रेपुटेशन मैनेजमैंनट” करती हैं. इसका मतलब ये है कि जब भी सरकार गलत नीतियों की वजह से परेशानी में आती हैं तो ये सरकार और उससे जुड़े लोगों की साख बचाने के लिए सोशल मीडिया ट्रेंड पैदा करती है .इसके आलावा कम्पनी के एक अधिकारी ने रिपोर्टर को इस काम को करने की तरीका भी बताया. उनके अधिकारी मनोज ने बताया कि वो NIC, जो एक सरकारी आईटी संस्था है , के द्वारा ये काम करा सकते हैं . मनोज ने ये भी कहा कि वो ये काम बीजेपी के लिए ही करते हैं . इसका मतलब ये कम्पनी सीधे तौर पर बीजेपी के लिए ये काम नहीं करती, बल्की  ये दबे छुपे ढंग से किया जाता है .

बाद में जब आधिकारिक तौर पर सिल्वरटच से ये सवाल करने की कोशिश की तो उन्होंने इन आरोपों से इनकार कर दिया . सिल्वरटच का कहना था कि वो ये सोशल मीडिया का कोई काम नहीं करती और वो सिर्फ एक IT कंपनी ही है . हिमांशु जैन और भार्गव जानी के संदर्भ में कंपनी ने कहा कि उनके द्वारा किये गए ट्वीट उनके निजी विचार हैं . गौर करने वाली बात ये है कि ये दोनों ये काम ऑफिस के घंटों में करते हैं , जैसे हिमांशु ने 10 अक्टूबर को 10 बजे से 6 बजे तक बीजेपी के समर्थन में 59 ट्वीट करे थे . इसके आलावा भार्गव जानी ने 15 अक्टूबर को 3 से 4 बजे के बीच में #SwacchtaHiSewa को 55 ट्वीटस द्वारा ट्रेंड कराया .इसके बाद जब बीजेपी के आई.टी. सेल से इस बारे में सवाल किये गए तो उन्होंने कहा कि वो भार्गव जानी और सिल्वरटच नामक कंपनी को नहीं जानते हैं .

ये पूरा प्रकरण बहुत गंभीर सवाल खड़े करता है. क्या बीजेपी सरकारी पैसे को अपने खिलाफ उठ रही आवाज़ों को दबाने और अपना प्रचार करने के लिए इस्तेमाल कर रही है ? इसके साथ ही इस प्रकरण से ये भी उजागर होता है कि सोशल मीडिया पर नकली ट्रेंड बनाकर बीजेपी प्रतिरोध की आवाजें दबा रही है . ये बात गंभीर इसीलिए भी है क्योंकि आज  समाज के कुछ तबकों की धारणाएं सोशल मीडिया से बनती हैं. जब लोग सोशल मीडिया पर इस तरह के ट्रेंड देखते हैं तो इसे सर्वजन की धारणा मान लेते हैं . ये बात पिछडे इलाकों से आने वाले लोगों पर और भी ज्यादा लागू होती है जहाँ खबरों के लिए लोगों का सबसे बड़ा माध्यम सोशल मीडिया बनता जा रहा है . इसी की तरह नकली ख़बरें फैलाना और प्रतिरोध की आवाज़ों को दबाने के लिए ट्रोल करना इसी प्रक्रिया का हिस्सा है . ये प्रक्रिया लोगों की धारणा को बदलने और लोगों में तर्कसंगत सोच को ख़त्म करने की मुहीम का हिस्सा है . इस तरह लोगों को पैसे देकर नकली ट्रेंड खड़े करना और लोगों को गाली देने के लिए ट्रोल आर्मी बनाना हमें पोस्ट-टरुथ की ओर धकेल रहा है . जहाँ तथ्यों की बजाये सिर्फ लोगों की राय पर सब निरभर करेगा और वो राय दक्षिणपंथी ताक़तों द्वारा बनायीं जाएगी. 

फेक ट्विटर ट्रेंड
ट्रोल आर्मी
बीजेपी
सरकारी धन

Related Stories

नए साल का धर्म


बाकी खबरें

  • अनिल जैन
    भाजपा-विरोध की राजनीति पर राहुल गांधी ने गहरी चोट पहुंचाई है
    19 May 2022
    भाजपा के ख़िलाफ़ एक व्यापक और मज़बूत विपक्षी मोर्चा बने, इसके लिए विपक्ष में सबसे बड़ी और अखिल भारतीय पार्टी होने के नाते कांग्रेस ही नेतृत्वकारी पहल कर सकती है। लेकिन राहुल के बयान से लगता है कि वे ऐसे…
  • भाषा
    भाजपा में शामिल हुए पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़
    19 May 2022
    भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जाखड़ ने केंद्र की सत्ताधारी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।
  • श्रुति एमडी
    तमिलनाडु : विकलांग मज़दूरों ने मनरेगा कार्ड वितरण में 'भेदभाव' के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया
    19 May 2022
    विकलांग मज़दूरों को तय 4 घंटों की जगह 8 घंटे तक काम करने पर मजबूर किया जाता है।
  • संदीप चक्रवर्ती
    डीवाईएफ़आई ने भारत में धर्मनिरपेक्षता को बचाने के लिए संयुक्त संघर्ष का आह्वान किया
    19 May 2022
    कोलकाता में हुई डीवाईएफ़आई की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 26 राज्यों के 450 डेलीगेट शामिल हुए।
  • न्यूजक्लिक रिपोर्ट
    ज्ञानवापी अपडेट : ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट वाराणसी अदालत को सौंपी गयी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसे कल तक कार्यवाही रोकने को कहा
    19 May 2022
    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्थानीय अदालत को इस मामले में कोई भी आदेश पारित करने से बचना चाहिए। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले पर शुक्रवार की दोपहर तीन बजे सुनवाई होगी।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License