NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
समाज
भारत
राजनीति
ख़ास रिपोर्ट: घाटी से लौटे बिहारी कामगारों की कश्मीरियों पर क्या राय है?
बिहार के कामगारों के लिए केरल के बाद जम्मू-कश्मीर पसंदीदा जगह है, जहां वे न केवल चैन से काम कर सकते हैं बल्कि उन्हें अच्छी मज़दूरी भी मिलती है। लेकिन आनेवाले दिनों में हालात के और संगीन होने की आशंका के मद्देनजर वे अपने घर लौटने लगे हैं।
उमेश कुमार राय
13 Aug 2019
jammu kashmir and bihari
बारामुला से लौटे प्रताप पासवान। वह वहां पिछले 30 बरस से रह रहे थे। फोटो : उमेश कु्मार राय

पटना (बिहार): जम्मू-कश्मीर को आर्टिकल 370 के तहत मिले विशेषाधिकारों को खत्म कर कर्फ्यू लगा देने से वहां का जीनजीवन पूरी तरह बेपटरी हो गया है। इंटरनेट और फोन तक काम नहीं कर रहा। इस पूरे घटनाक्रम का असर घाटी में बाहर से आए कामगारों पर भी पड़ रहा है। उनका काम चार अगस्त से ही ठप पड़ा है। दुकान-पाट बंद होने के कारण वे जरूरत का सामान भी नहीं खरीद पा रहे हैं। बाहर निकलने पर पाबंदियों के चलते उन्हें घरों में ही दुबक कर रहना पड़ रहा है।   

आनेवाले दिनों में हालात के और संगीन होने की आशंका के मद्देनजर दीगर सूबों से गए कामगार तमाम मुश्किलों से दो-चार होकर घर लौट रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में बिहारी कामगारों की भी अच्छी-खासी तादाद है। वे भी अपने घर लौटने लगे हैं।

bihar train.jpg

जम्मू तवी से आने वाली अर्चना एक्सप्रेस सोमवार की रात 8.50 बजे पटना जंक्शन पहुंची, तो ट्रेन के डिब्बे यात्रियों से ठसाठस भरे हुए थे। भीड़ इतनी थी कि रिजर्वेशन बोगी और जनरल डिब्बे में फर्क करना मुश्किल हो रहा था। सभी चेहरे थके हुए और आंखें उनींदी थीं।

22 साल के शिव नारायण सरदार मूल रूप से मधुबनी के रहनेवाले हैं। वह श्रीनगर के रामबाग में किराये के मकान में रहते थे। शिवनारायण दो महीने पहले ही श्रीनगर गए थे। वह वहां कंस्ट्रक्शन साइट पर ईंट-बालू ढोने का काम करते थे।

bihar 4.jpg

शिवनारायण कहते हैं, “चार अगस्त से ही काम बंद हो गया था और उसी रात से सिम कार्ड ने भी काम करना बंद कर दिया था। अगली सुबह से दुकान-पाट भी बंद हो गए। हमलोग घर से दाल लेकर गए थे, सो अब तक दाल-भात और आलू की चटनी खाकर पेट भर रहे थे।”
शिवनारायण आगे बताते हैं, “ठेकेदार के पास मेरा 9 हजार रुपये बकाया है। अभी केवल घर पहुंचने तक के लिए ही ठेकेदार ने पैसा दिया और बोला कि हालात कुछ ठीक होने पर बैंक खाते में पैसा भेज दिया जाएगा।”

कर्फ्यू के कारण उन्हें स्टेशन तक पहुंचने में भी बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शिवनारायण ने बताया, “हमलोग 4 किलोमीटर पैदल चल कर बस स्टैण्ड पहुंचे। वहां से टिकट लेकर बस में सवार हुए और भोर में स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर ही 14 घंटे गुजारने के बाद अर्चना एक्सप्रेस में सवार हुए।” 

क्या वे दोबारा घाटी जाएंगे ? इस सवाल पर वह कहते हैं, “बिहार में रोजगार का साधन नहीं है। अगर काम मिलता भी है, तो पैसा उतना नहीं मिलता है, इसलिए वापस जम्मू-कश्मीर ही जाएंगे, लेकिन तब जब वहां हालात सामान्य हो जाएंगे।”

जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया था, “धारा 370 के विभेदकारी प्रावधानों का हटना बिहार के लाखों युवाओं के लिए रोजगार का अवसर देगा।” मोदी ये ट्वीट करते हुए शायद ये भूल गए या फिर जान बूझकर स्वीकार नहीं कर सके कि जम्मू-कश्मीर में लाखों बिहारी कामगार काम कर रहे हैं। इन दिनों जम्मू से बिहार आनेवाली पांच एक्सप्रेस ट्रेनों के डिब्बों में वह झांक लेते, तो शायद ऐसा ट्वीट नहीं करते।

बिहार के कामगारों के लिए केरल के बाद जम्मू-कश्मीर पसंदीदा जगह है, जहां वे न केवल चैन से काम कर सकते हैं बल्कि उन्हें अच्छी मजदूरी भी मिलती है।  शिवनारायण को ईंट-बालू ढोने के एवज में रोजाना 500 रुपये मिलते थे। ओवरटाइम काम कर वह 22 से 25 हजार रुपए कमा लेते थे। अब बिहार लौटने पर क्या करेंगे, शिवनारायण कुछ सोच नहीं पा रहे हैं, क्योंकि काम नहीं मिलने के कारण ही वह जम्मू-कश्मीर गए थे।

bihar 3.jpg

33 वर्षीय जालेश्वर सरदार भी मधुबनी के ही रहनेवाले हैं। अर्चना एक्सप्रेस से ही वह भी लौटे हैं। वह कहते हैं, “बिहार में काम की कोई गारंटी नहीं रहती है। दिहाड़ी भी कम मिलता है। मजबूरी में लौटे हैं, अब दिक्कत-सिक्कत से रहना होगा। और क्या करेंगे। बिहार सरकार अगर नौकरी की व्यवस्था कर देती, तो हमें इस तरह इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता।”

बिहारी कामगारों का इस तरह दूसरे सूबों से अचानक पैसा-सामान छोड़ कर लौटना कोई नई घटना नहीं है। कुछ साल पहले मुंबई में जब उत्तर भारतीयों पर हमले हुए थे, तो बिहारी कामगारों को भागना पड़ा था। पिछले ही साल बिहारी कामगारों पर गुजरातियों की नफरत का कहर टूटा था, तो उन्हें वहां से लौटना पड़ा था। उस वक्त बिहार लौटे कई कामगारों से बात हुई थी, तो उन्होंने बताया था कि उन्हें गुजराती लोग मां-बहन की गालियां देते थे और मारते-पीटते थे।

लेकिन, गुजरात और महाराष्ट्र से लौटने और घाटी से लौटने में फर्क है। गुजरात और महाराष्ट्र से उन्हें इसलिए भागना पड़ा था, क्योंकि वहां के लोग उन्हें नफरत की नजर से देखते थे और उन्हें लगता था कि वे उनकी हक़मारी कर रहे हैं। इसके विपरीत घाटी से उन्हें सरकार के फैसले और उसके बाद उपजी स्थितियों के कारण लौटना पड़ा। स्थानीय लोगों में उनको लेकर कोई नफ़रत नहीं थी। घाटी से लौटने वाले ज्यादातर कामगारों ने वहां के स्थानीय लोगों के व्यवहार और मिलनसार प्रवृत्ति की खुल कर तारीफ की।       

जालेश्वर सरदार कहते हैं, “हमलोग जिस मकान मालिक के यहां किराये पर रहते थे, वे मुसलमान थे। उनका व्यवहार बहुत अच्छा था। उन्होंने कभी भी हमारे साथ बुरा व्यवहार नहीं किया।”

बिहार के अररिया के रहने वाले 72 वर्षीय प्रताप पासवान पिछले तीस साल से बारामुला में रह रहे हैं। वहां उन्होंने पत्थरबाजी भी देखी है और पुलिस का एक्शन भी, लेकिन उन्हें कभी भी स्थानीय लोगों ने परेशान नहीं किया। 

जिस कंपनी में वह काम करते थे, वहां उनका 30 हजार रुपये बकाया है। कंपनी ने कहा है कि माहौल ठीक हो जाएगा, तो आइएगा, पैसा मिल जाएगा। 

उन्होंने जो पैसा बचाकर रखा था, उसी के सहारे बारामुला से निकल गए। वह कहते हैं, “घाटी में पैसा कभी नहीं डूबता है। दिक्कत बस यही है कि अभी मुझे लौटने के लिए पैसे की सख्त जरूरत थी, लेकिन पैसा नहीं मिला। मेरी जेब में अभी महज 100 रुपये हैं और इसी में मुझे घर तक जाना है।”    

कर्फ्यू होने से वाहनों की बड़ी किल्लत थी, जिस कारण उन्हें स्टेशन तक पहुंचने में अतिरिक्त खर्च करना पड़ा। उन्होंने कहा, “40 से 50 प्रतिशत ज्यादा खर्च कर मैं स्टेशन पहुंचा। अभी जब तक वहां माहौल सामान्य नहीं हो जाता है, यहीं कुछ किया जाएगा।”

बारामुला में वह मुस्लिम मकान मालिक के घर में किराये पर थे। उन्होंने कहा, “मकान मालिक बहुत अच्छे थे। वहां खाने-पीने पर कोई पाबंदी नहीं थी। मकान मालिक ने कभी दुर्व्यवहार नहीं किया। कोई ये कहे कि घाटी के लोग बुरे हैं, तो मैं ये कभी नहीं मान सकता हूं।”

ऐसा नहीं है कि जम्मू-कश्मीर में रहनेवाले सभी बिहारी मजदूरी ही करते हैं। बहुत ऐसे भी हैं, जो वहां दुकानें लगाते हैं। मूल रूप से बांका रहनेवाले 40 वर्षीय कैलाश पासवान उन्हीं में से एक हैं। वह श्रीनगर में पिछले 20 सालों से आइसक्रीम और गोलगप्पे की दुकान चलाते हैं, लेकिन स्थानीय लोगों ने कभी भी उनका कोई नुकसान नहीं किया। हां, ये जरूर है कि पूर्व में भी कर्फ्यू लगने के कारण उपजे हालत की वजह से उन्हें कुछ दिन के लिए घर लौटना पड़ा। 

bihar 2_0.jpg

कैलाश पासवान आठ अगस्त को अर्चना एक्सप्रेस से लौटे। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में दुकान चला कर वह 25 से 30 हजार रुपये कमा लेते हैं। वह हजार रुपये किराये पर एक मुस्लिम दंपति के मकान में रहते थे। उन्होंने कहा, “जब हमलोग लौट रहे थे, तो दंपति ने हमें रोकने की कोशिश की और कहा कि हालात बहुत जल्द सामान्य हो जाएंगे। लेकिन एक आशंका तो थी ही, इसलिए लौट आए।”

स्थानीय लोगों को लेकर बिहारी कामगारों का ये नजरिया काफी हद तक सच भी है क्योंकि घाटी से पालायित बिहारियों के खिलाफ हिंसा की कोई भी घटना अब तक सामने नहीं आई है। अलबत्ता, इस साल जून में घाटी और बिहार से जुड़ी एक खबर सुर्खियों में आई थी, लेकिन इसमें कश्मीरी अवाम कहीं नहीं था। दरअसल, मई में कश्मीर के एक मिलिटेंड ग्रुप के कमांडर जाकिर मूसा की मौत के बाद दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के मुर्रान चौक पर प्रदर्शन शुरू हो गया था और पत्थरबाजी हुई थी।

उसी वक्त सुरक्षा बलों ने पैलेट गन चला दिए थे, जिसमें बिहार के अररिया का रहने वाला 17 वर्षीय मोहम्मद शाहनवाज आलम जख्मी हो गया था। पैलेट गन का छर्रा उसकी आंख में घुस गया था। इस घटना के बाद उसे अररिया लौट जाना पड़ा था। शाहनवाज आलम के बड़े भाई शाहवाज आलम ने बताया था कि वह खुद तीन साल से कश्मीर में काम कर रहे थे, लेकिन कई बार लॉक आउट के बावजूद कामगारों को कई दिक्कत नहीं आई। बल्कि, शाहनवाज आलम के जख्मी होने पर आम कश्मीरियों ने मदद का हाथ बढ़ाया और सोशल मीडिया के जरिए आर्थिक मदद की अपील की थी। 

बहरहाल, कैलाश पासवान भी घाटी से लौटे अन्य बिहारियों की तरह हालात सामान्य होने पर वापस जम्मू-कश्मीर ही जाना चाहते हैं। लाखों बिहारियों की तरह उन्हें भी इस बात का मलाल है कि अपने राज्य में उनके लिए रोजगार के अवसर नहीं हैं। 

(सभी फोटो उमेश कुमार राय)

Jammu and Kashmir
Bihari Labourers
Bihar
Article 370
phone and internet services stop
BJP
Modi government

Related Stories

कर्नाटक पाठ्यपुस्तक संशोधन और कुवेम्पु के अपमान के विरोध में लेखकों का इस्तीफ़ा

मनोज मुंतशिर ने फिर उगला मुसलमानों के ख़िलाफ़ ज़हर, ट्विटर पर पोस्ट किया 'भाषण'

बिहार पीयूसीएल: ‘मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा फहराने के लिए हिंदुत्व की ताकतें ज़िम्मेदार’

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने कथित शिवलिंग के क्षेत्र को सुरक्षित रखने को कहा, नई याचिकाओं से गहराया विवाद

समाज में सौहार्द की नई अलख जगा रही है इप्टा की सांस्कृतिक यात्रा

रुड़की से ग्राउंड रिपोर्ट : डाडा जलालपुर में अभी भी तनाव, कई मुस्लिम परिवारों ने किया पलायन

जहांगीरपुरी हिंसा में अभी तक एकतरफ़ा कार्रवाई: 14 लोग गिरफ़्तार

इस आग को किसी भी तरह बुझाना ही होगा - क्योंकि, यह सब की बात है दो चार दस की बात नहीं

उर्दू पत्रकारिता : 200 सालों का सफ़र और चुनौतियां

सद्भाव बनाम ध्रुवीकरण : नेहरू और मोदी के चुनाव अभियान का फ़र्क़


बाकी खबरें

  • hafte ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोदी सरकार के 8 साल: सत्ता के अच्छे दिन, लोगोें के बुरे दिन!
    29 May 2022
    देश के सत्ताधारी अपने शासन के आठ सालो को 'गौरवशाली 8 साल' बताकर उत्सव कर रहे हैं. पर आम लोग हर मोर्चे पर बेहाल हैं. हर हलके में तबाही का आलम है. #HafteKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार…
  • Kejriwal
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: MCD के बाद क्या ख़त्म हो सकती है दिल्ली विधानसभा?
    29 May 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस बार भी सप्ताह की महत्वपूर्ण ख़बरों को लेकर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन…
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष:  …गोडसे जी का नंबर कब आएगा!
    29 May 2022
    गोडसे जी के साथ न्याय नहीं हुआ। हम पूछते हैं, अब भी नहीं तो कब। गोडसे जी के अच्छे दिन कब आएंगे! गोडसे जी का नंबर कब आएगा!
  • Raja Ram Mohan Roy
    न्यूज़क्लिक टीम
    क्या राजा राममोहन राय की सीख आज के ध्रुवीकरण की काट है ?
    29 May 2022
    इस साल राजा राममोहन रॉय की 250वी वर्षगांठ है। राजा राम मोहन राय ने ही देश में अंतर धर्म सौहार्द और शान्ति की नींव रखी थी जिसे आज बर्बाद किया जा रहा है। क्या अब वक्त आ गया है उनकी दी हुई सीख को अमल…
  • अरविंद दास
    ओटीटी से जगी थी आशा, लेकिन यह छोटे फिल्मकारों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा: गिरीश कसारावल्ली
    29 May 2022
    प्रख्यात निर्देशक का कहना है कि फिल्मी अवसंरचना, जिसमें प्राथमिक तौर पर थिएटर और वितरण तंत्र शामिल है, वह मुख्यधारा से हटकर बनने वाली समानांतर फिल्मों या गैर फिल्मों की जरूरतों के लिए मुफ़ीद नहीं है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License