क्यों बीजेपी अपनी सहूलियत से श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करती है? यही सवाल उठा रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार नीलांजन मुखोपाध्याय न्यूज़क्लिक पर अपने नए कार्यक्रम ‘मेरी नज़र से इतिहास के पन्ने’ मेंI
अमित शाह ने संसद में इस बात की निंदा की कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत की तहकीकात नहीं हुईI लेकिन क्या यह कहते हुए वे भूल गये कि वाजपेयी सरकार और नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार ने भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया! क्यों बीजेपी अपनी सहूलियत से श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करती है? यही सवाल उठा रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार नीलांजन मुखोपाध्याय न्यूज़क्लिक पर अपने नए कार्यक्रम ‘मेरी नज़र से इतिहास के पन्ने’ मेंI इस कार्यक्रम में नीलांजन देश की राजनीति और राजनेताओं के सार्वजानिक जीवन की तहों के बीच दर्ज़ इतिहास के तमाम पहलुओं को हमारे सामने उजागर करेंगेI
VIDEO