NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
दिल्ली के इकलौते रोहिंग्या कैंप में बार-बार आग लगने से उठते सवाल
यह कोई अकेली घटना नहीं है। पिछले 9 सालों में शिविर में हुआ यह पांचवां भीषण आग हादसा है।
तारिक़ अनवर
14 Jun 2021
Translated by महेश कुमार
दिल्ली के इकलौते रोहिंग्या कैंप में लगी भीषण आग

नई दिल्ली: जाहिद हुसैन के लिए यह आम रात की तरह थी। उसे नहीं मालूम था कि उसके और अन्य लोगों के साथ आज रात क्या घटने वाला है, दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कंचन कुंज में स्थित रोहिंग्या शिविर में अपने बर्मी शरणार्थी साथियों की तरह, 23 वर्षीय ज़ाहिद 12 जून की रात 10 बजे रात का खाना खाने के बाद सोने चला गया था। जब वह गहरी नींद में सो रहा था, तो उसने लोगों की चीखें सुनीं।

वह अपनी झोंपड़ी से बाहर निकला और अस्थायी शिविरों को आग की बड़ी लपटों में झुलसते देखा - जहां लगभग 250 रोहिंग्या शरणार्थी रह रहे थे। आग इतनी तेज़ थी कि वह केवल अपनी पत्नी और डेढ़ साल के बेटे को बचा सकता था।

रात के 11:55 बजे भीषण आग के लगने से शरणार्थी शिविर में मौजूद सभी 56 झोंपड़ियां मिनटों में जल कर राख हो गई। सभी ने अपना सब कुछ खो दिया। तेज हवाओं ने आग को बढ़ाने का काम किया। 

रोहिंग्या शिविर के दिहाड़ी मजदूर निर्माण श्रमिकों के रूप में काम करते हैं, छोटी दुकानें चलाते हैं और ई-रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करते हैं। वे अपनी सारी बचत नकदी में रखते हैं। शनिवार की रात को लगी आग ने कपड़े, बर्तन, खाद्य सामग्री और फर्नीचर इत्यादि के साथ अन्य सामानों के अलावा उनकी सारी नक़दी को भी नष्ट कर दिया। आग में भष्म हुए खंडहर विनाश की गवाही दे रहे हैं।

हुसैन ने अपने बेटे को गोद में लिए रोते हुए न्यूज़क्लिक से कहा, “एक निर्माण स्थल पर मजदूर के रूप में काम करने और महीनों की मेहनत के बाद, मैंने 46,000 रुपये की बचत की थी। मैं जीवन को थोड़ा बेहतर बनाने के लिए ईएमआई पर ई-रिक्शा खरीदने की योजना बना रहा था। आग इतनी तेजी से फैली कि मुझे परिवार को बचाने के लिए दौड़ते समय नकदी उठाने का भी समय नहीं मिला। हम सभी को नए सिरे से जीवन की शुरुआत करनी होगी, ठीक वैसे ही जैसे हमने 2012 में पहली बार दिल्ली आने पर की थी।”

एक लुंगी पहने और कमर से ऊपर नंगे अपने बच्चे के साथ, जिसके शरीर पर कोई कपड़े नहीं थे, ने कहा, "हमारे पास पहनने के लिए कपड़े भी नहीं हैं।"

इस हादसे में अधिकांश परिवारों ने अपनी सारी बचत खो दी है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी छोटी दुकानों के स्वाह होने के बाद अपनी आजीविका का एकमात्र स्रोत ही खो दिया है, जहां वे खाद्य पदार्थ और अन्य सामाग्री बेचते थे, ज्यादातर शरणार्थियों की उम्मीदें राख में स्वाह हो गई हैं। 

तीन बच्चों की मां यासमीन ने बिलखते हुए बताया, “मेरे पति एक निर्माण मजदूर के रूप में काम करते हैं, लेकिन उन्हें हर दिन काम नहीं मिलता है। इसलिए परिवार की आय में योगदान करने के लिए मैं एक छोटी सी दुकान चला रही थी।  चूंकि मैं सिलाई में कुशल हूं, इसलिए मैं अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए कपड़े सिलाई का काम भी करती हूँ। लेकिन दुकान से लेकर सिलाई मशीन तक सब कुछ अब आग की चपेट में चला गया।”

अपने जीवन को नए सिरे से शुरू करने के अलावा, रोहिंग्याओं को अब एक और बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है: उन्हे शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) से फिर से कार्ड हासिल करने होंगे - एकमात्र पहचान पत्र जो उन्हें राजधानी और देश में अपने कानूनी प्रवास को साबित करने के लिए जरूरी है। 

हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है, लेकिन आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग पर काबू पाने में दो घंटे से अधिक समय लेने वाले दमकल कर्मियों ने बताया कि आग को "मध्यम श्रेणी" की आग माना जाएगा, और प्रथम दृष्टया यह "आकस्मिक" घटना लगती है।

केवल दुर्घटना या एक साज़िश?

मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने किसी भी किस्म की संदिग्ध गड़बड़ी के बारे में पूछे जाने पर सवाल को टाल दिया, और कहा कि फोरेंसिक टीम को अभी तक आग के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, स्थानीय लोगों और शरणार्थियों ने आरोप लगाया कि यह एक आकस्मिक घटना नहीं थी, बल्कि एक गढ़ी हुई घटना थी।

“यमुना प्राधिकरण और यूपी सिंचाई विभाग के कुछ अधिकारी जो विभाग इस जमीन के मालिक हैं, आग लगने से पहले शाम को शिविरों का दौरा करने आए थे, और वहां रहने वालों को जगह खाली करने के लिए कहा था। उन्होंने हमें साफ-साफ कह दिया था कि हमें यह जगह किसी भी कीमत पर छोड़नी होगी। उनके जाने के कुछ घंटे बाद जब सब सो गए थे, तब अचानक से  भयानक आग लग गई," न्यूज़क्लिक से बात करते हुए सभी शरणार्थियों ने आरोप लगाया। 

“हम ऐसे समुदाय हैं जिन्हें लगातार सताया जाता रहा है और अपनी मातृभूमि से भागने के लिए मजबूर किया गया था। हमने भारत में शरण ली जैसा कि हमने फिल्मों में सुना और देखा भी था कि भारतीय बहुत दयालु होते हैं। हम रहने की जगह के अलावा कुछ नहीं मांग रहे हैं। हम भी इंसान हैं और हमारे बच्चे भी हैं। मनुष्य और शरणार्थी के रूप में हमारे भी अधिकार हैं। हम आपकी जमीनों पर अतिक्रमण नहीं कर रहे हैं, न ही हम यहां अवैध रूप से रह रहे हैं। हमारे यहां रहने को यूएनएचआरसी ने मान्यता दी है, जिसने हमें इस बाबत एक शरणार्थी कार्ड भी जारी किया है। हमारे अस्थायी तंबू में आग लगाने से आपको क्या मिलेगा?” शरणार्थियों में से एक सवाल करते हुए कहा।

यह ध्यान देने की बात है कि पिछले नौ वर्षों में शिविर में यह पांचवां हादसा है। अप्रैल 2018 में भी रोहिंग्या शरणार्थियों के दिल्ली के एकमात्र शिविर में भोर होने से पहले भीषण आग लगी था और सब नष्ट कर दिया था।

“इसे आकस्मिक आग कहा जाता है, और ऐसी दुर्घटनाएँ बार-बार होती रहती हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के एक स्थानीय नेता मिन्नातुल्लाह खान ने आरोप लगाया कि इन लोगों को डराने के लिए इस घटना की योजना बनाई गई थी ताकि वे शहर छोड़ दें, निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

ओखला के विधायक अमानतुल्ला खान से जब फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे  घटनास्थल नहीं जा सके क्योंकि वे फिलहाल शहर से बाहर हैं। उन्होंने कहा, “किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। पुलिस जांच करे और सच्चाई सामने लाए। अगर यह किसी की करतूत है, जिसकी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता तो उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। हमें उम्मीद है कि पुलिस निष्पक्ष और गैर-पक्षपाती जांच करेगी।"

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पीड़ितों को 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि देगी ताकि वे अपना जीवन फिर से शुरू कर सकें।

कंचन कुंज शिविर के अधिकांश रोहिंग्या जम्मू के शरणार्थी शिविरों में कम समय तक रहने के बाद दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्हें हिंदुत्व संगठनों ने बार-बार निशाना बनाया था। इस शिविर को अक्सर बांग्लादेशी शरणार्थियों की बस्ती के रूप में जाना जाता है, जिन्हें उनके प्रवास और इतिहास के बारे में बहुत कम जानकारी है।

शरणार्थी शिविर हाल ही में सुर्खियों में तब आया था जब दिल्ली पुलिस ने कई कथित अवैध शरणार्थियों को हिरासत में लिया था ताकि उन पर कानूनी कार्रवाई की जा सके। 

म्यांमार में तत्कालीन बौद्ध सरकार और उसके सुरक्षा बलों द्वारा जातीय उत्पीड़न के बाद, रोहिंग्या समुदाय पिछले कई वर्षों से रखाइन राज्य से अपनी जान बचाने के लिए पलायन कर रहा है। चरमपंथी समूहों को लक्ष्य बनाने के नाम पर अक्टूबर 2016 में इस समुदाय के खिलाफ एक सैन्य आक्रमण शुरू किया गया था। म्यांमार ने रोहिंग्याओं को नागरिकता देने से इनकार कर दिया है।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Massive Fire Destroys Delhi’s Only Rohingya Camp

Rohingya Muslims
Rohingya Refugees
Delhi
Myanmar
Religious Persecution
UNHCR
delhi police
migration
Displacement

Related Stories

मुंडका अग्निकांड: 'दोषी मालिक, अधिकारियों को सजा दो'

मुंडका अग्निकांड: ट्रेड यूनियनों का दिल्ली में प्रदर्शन, CM केजरीवाल से की मुआवज़ा बढ़ाने की मांग

दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल

धनशोधन क़ानून के तहत ईडी ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा

क्या पुलिस लापरवाही की भेंट चढ़ गई दलित हरियाणवी सिंगर?

बग्गा मामला: उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस से पंजाब पुलिस की याचिका पर जवाब मांगा

मुंडका अग्निकांड के लिए क्या भाजपा और आप दोनों ज़िम्मेदार नहीं?

मुंडका अग्निकांड: लापता लोगों के परिजन अनिश्चतता से व्याकुल, अपनों की तलाश में भटक रहे हैं दर-बदर

मुंडका अग्निकांड : 27 लोगों की मौत, लेकिन सवाल यही इसका ज़िम्मेदार कौन?


बाकी खबरें

  • sedition
    भाषा
    सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह मामलों की कार्यवाही पर लगाई रोक, नई FIR दर्ज नहीं करने का आदेश
    11 May 2022
    पीठ ने कहा कि राजद्रोह के आरोप से संबंधित सभी लंबित मामले, अपील और कार्यवाही को स्थगित रखा जाना चाहिए। अदालतों द्वारा आरोपियों को दी गई राहत जारी रहेगी। उसने आगे कहा कि प्रावधान की वैधता को चुनौती…
  • बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    एम.ओबैद
    बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    11 May 2022
    "ख़ासकर बिहार में बड़ी संख्या में वैसे बच्चे जाते हैं जिनके घरों में खाना उपलब्ध नहीं होता है। उनके लिए कम से कम एक वक्त के खाने का स्कूल ही आसरा है। लेकिन उन्हें ये भी न मिलना बिहार सरकार की विफलता…
  • मार्को फ़र्नांडीज़
    लैटिन अमेरिका को क्यों एक नई विश्व व्यवस्था की ज़रूरत है?
    11 May 2022
    दुनिया यूक्रेन में युद्ध का अंत देखना चाहती है। हालाँकि, नाटो देश यूक्रेन को हथियारों की खेप बढ़ाकर युद्ध को लम्बा खींचना चाहते हैं और इस घोषणा के साथ कि वे "रूस को कमजोर" बनाना चाहते हैं। यूक्रेन
  • assad
    एम. के. भद्रकुमार
    असद ने फिर सीरिया के ईरान से रिश्तों की नई शुरुआत की
    11 May 2022
    राष्ट्रपति बशर अल-असद का यह तेहरान दौरा इस बात का संकेत है कि ईरान, सीरिया की भविष्य की रणनीति का मुख्य आधार बना हुआ है।
  • रवि शंकर दुबे
    इप्टा की सांस्कृतिक यात्रा यूपी में: कबीर और भारतेंदु से लेकर बिस्मिल्लाह तक के आंगन से इकट्ठा की मिट्टी
    11 May 2022
    इप्टा की ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी है। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में गीतों, नाटकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया जा रहा है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License