बीजेपी ने 2002 के गुजरात नरसंहार के वक़्त गृह राज्यमंत्री रहे गोरधन झड़फिया को उत्तर प्रदेश का ज़िम्मेदार बना दिया है? आख़िर बीजेपी करना क्या चाहती है। न्यूज़चक्र में अभिसार शर्मा पेश कर रहे हैं एक बड़ी पड़ताल।
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) के उत्तर प्रदेश मे साथ आने की ख़बर और 2019 का लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने की सम्भावना के मजबूत होने के साथ ही सत्तारूढ़ बीजेपी में खलबली मच गई है। उसने एक तरफ कथित खनन घोटाले में समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, वहीं उसने एक और बड़ा दांव चला है जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया है। उसने 2002 के गुजरात नरसंहार के वक़्त गृह राज्यमंत्री रहे गोरधन झड़फिया को उत्तर प्रदेश का ज़िम्मेदार बना दिया है? आख़िर बीजेपी करना क्या चाहती है। न्यूज़चक्र में अभिसार शर्मा पेश कर रहे हैं एक बड़ी पड़ताल।
VIDEO